मैं सामान्य वर्ग से हूँ मुझे भी आरक्षण देना भेद भाव जैसा लगता था जब से आपका video देखा है तब से बहुत सी बातों की clearity हुई है, अब मैंने movie देखने के बजाय आपके वीडियो देखना prefer किया है,,,u r great sir,,,
भाई आरक्षण देना गलत नहीं है। लेकिन अयोग्य, कामचोर, और सक्षम को आरक्षण नहीं मिलना चाहिए। वास्तव मैं आरक्षण का लाभ उसे मिल ही नहीं रहा जिसको इसकी जरूरत है। कितनी ऐसी जनजातियां हैं आज भी झारखंड, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों में जिनकी संस्कृति, भाषा और समाज बहुत अधिक पिछड़ा है, उनकी आर्थिक स्थिति भी दयनीय है उनको आरक्षण की जरूरत है। न की सक्षम लोगों को । आरक्षण केवल उन्हें मिले जिन्हे आरक्षण का लाभ n मिला है। चाहे वह sc, obc, St, ews .etc कोई भी हो।
मैं 52 वर्ष का सरकारी कर्मचारी हूँ। UPSC या किसी भी exam की तैयारी का मतलब ही नहीं। फिर भी आपकी सभी विडीओ देखता हूँ क्योंकि एक तो किसी विषय पर जानकारी प्राप्त करने की इच्छा रहती है और तिस पर आपका खुलकर विस्तार में समझाना और समझाने का अंदाज बहुत प्रभावित करता है। आपकी वक्तव्य शैली सरल और समझ में सीधी उतरने वाली है।
Also. Sir if government want social justice then why reservation, instead of this u have to give those candidates, all that facilities and environment that we will give him/her equal apportunity
@@knowledgelevel4233 good afternoon sir. With all due respect to your suggestion, I have a question - we fail to grab a lot of seats as we come from the general category. so we have complaints against the govt and their policies which is obvious on our part. but do we have a solution to this thing. a solution that will give us what we want and not deprive the people in need from a chance of improving their lives. what i mean to ask is that cant we all think and work towards an inclusive solution whick works towards the well being of every section of our society (as much as possible). why to leave everything on the govt and why not think of a practically feasible solution and suggest our govt to try and work on that front. and to have a solution means we should have an action plan. aisa kar lo waisa kar lo can be a suggestion but not a solution. sorry if I offended you in any way. Thank you
आरक्षण पर मेरे नजरिए को, आपके ज्ञान से संबल मिला और नए तर्क उपलब्ध हुए, सवर्ण और पुरुष होते हुए भी मैं आरक्षण के पक्ष में सहानुभूति पूर्वक समर्थन रखता था, मेरे पक्ष को आपने दृढ़ता प्रदान की। आभार
Sir, अभी मैं ग्यारहवीं कक्षा में हूं आप जितने बढ़िया तरीके से समझाया मुझे लगभग सारे concept समझ में आ गया है मैं भविष्य में UPSC जैसे परीक्षा भी दूंगा। अंततः यही मेरा सपना है। आप जैसे व्यक्तित्व के गुरुकृपा से यह सब संभव है 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️🙏🙏🙏🙏
Great 👍🙏 salute sir , आपको आरक्षण नहीं मिलता है फिर भी आप तथ्यों के साथ समर्थन करते हो, ये अपने आप में पहला इंसान है, जिसे मैं सम्मानित करना चाहता हूं।
सर आप एक शिक्षक के रुप में ना होते तो सिर्फ एक IAS ही बनकर रह जाते , लेकिन शिक्षक के रूप में पता नही कितने लोगों का अंधेरा दूर कर दिया होगा । सर आपके इस पेशे के आगे IAS का मतलब बहुत सीमित सा लगता है। अंधेरे से प्रकाश की ओर ले जाने के लिए अनन्त व अशेष शुभकामनाऐं।
आदरणीय गुरुदेव..! आपने जो कहानी सुनाई, त्रावणकोर और नडार जाति की,..मेरे तो हाथ पैर ठंडे पड गये... फिर सोचा,कैसे हम अपने आप को महान कहलवाना पसंद करते है??
Timeline 05:46 Why Topic of Reservation is so acute 12:43 How to develop an appropriate understanding on this issue 16:48 Dimensions of this debate 23:54 Example to gain perspective 40:58 Equality (Negative vs Positive) and Discrimination (Exploitative vs Protective) 54:03 Social Discrimination and Social Justice 01:02:03 Examples of Social Discrimination 01:16:17 Means of Social Justice - Affirmation Action 01:18:54 Methods of Affirmative action - Reservation is of many Affirmative action 01:42:52 Affirmative action - USA 01:49:31 Affirmative action - Other countries 01:51:36 Affirmative action - India 01:54:05 Arguments for and against Reservation 02:02:07 Meritocracy - Is it the best approach 02:16:39 Possible best Approach
सर मैं ईश्वर को नही देखा किंतु मेरी कल्पना है कि ईश्वर आपके जैसा ही होगा।मेरी ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वो आपको सर्वथा स्वस्थ रखें,आप दीर्घायु हो, जिससे कि लाखों लोगों का कल्याण आपके मधुर वाणियों से हो सके।🙏🙏🙏
Aj mujhe Frist time Reservation smjh aya aur ak society me balance reservation ki kitni jarurat hai ...... Reservation ke liye aj mind me ak position thinking develop Hui Thankyou so much sir you are super......
मै दृष्टि का कर्मचारी तो नहीं परन्तु मै दृष्टि संस्था का एक विद्यार्थी होने के नाते मैं अपने सभी भाइयों और बहनों से ये अनुरोध करना चाहता हूं कि इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें जिससे लोगों के अंदर आपसी भाईचारे की भावना जागृत हो सके और राष्ट्र अपने शिखर पर निरंतर आगे बढ़ता रहे । धन्यवाद।🇮🇳🇮🇳🇮🇳
इसे कहते हैं प्रतिबद्धता , सर ने कहा था कि मार्च में एक भाग जरूर देंगे और मैं मार्च के अंत में आते आते थोड़ा संकोच करने लगा था सर के वचन पर, लेकिन यही होता है अध्यापक और एक महान व्यक्ति। जय हो आपकी सर। 🙏🙏
Most respected sir......... आप आरक्षण का लाभ ना पाते हुए भी बिना किसी पछपात के वर्णन किया..... इसके लिए धन्यवाद और आप ऐसे ही अन्य आरक्षण संबंधी मुद्दों पर अपनी चर्चा साझा करेंगे जिससे दोनों पक्षों के लोगों मे प्रगतिशीलता का उदय होगा और उदारता का नवनिर्माण होगा.........❣️
आप के पढ़ाने का जो तरीका है वो हमें बहुत अच्छा लगता है। लेकिन सर जी एक सवाल है की आज के समय में आरक्षण उस व्यक्ति मिलना चाहिए जो उसका पूर्णत हकदार हो न की किसी जाति धर्म के हिसाब से क्योंकि हर समाज में गरीब कमजोर व्यक्ति होते है बहुत बहुत धन्यवाद आपका 👏👏
सर आप बहुत महान व्यक्ति है मे ये नही की आपकी बड़ाई कर रहा हू आप इस योग्यता के सबसे हक़दार है... आज आपने हमारे मन मे भरा हुआ कचरा को निकाल फेका है इससे ये स्पष्ट होता है की सबको साथ लेकर आगे बढ़ना चाहिए kyuki इंसान ही इंसान के आम आता है... जय हिन्द जय भारत.
मैने आपकी 2 घन्टा 27 मिनट की पूरी क्लास ली है सर एक-एक बात अच्छे से समझ मैं आई मैं आपकी बातों से सहमत हूँ सर्। आपकी तारीफ के लिए शव्द कम पड़ जाएंगे सर् आपका बहुत - बहुत धन्यवाद 🙏🙏
काश ये नं 1 ट्रेंडिंग पर चले जाए तो सभी भारतीयों की रिजर्वेशन को लेकर सारी संकाएं दूर हो जायेगी इस विषय पर वीडियो देने के लिए आभार आपका सर 🙏 ह्रदय की गहराइयों से❣️
इतिहास याद रखेगा सर आपको कितना ही बड़ा मुद्दा क्यों ना परंतु उसको सरल और आसान शब्दों में बयां कर देते हो.... मुझे गर्व है अपने देश आप जैसे अध्यापक भी है जय हिन्द सर......
हमारे देश के 10 प्रतिशत नेता भी अगर आप जैसे हो जाएं तो सही में मेरा भारत महान हो जायेगा, भारत को विश्वशक्ति बनने के लिए आपके जैसा व्यक्ति प्रधानमंत्री के तौर पर चुना जाना आवश्यक है। एक इच्छा है सर कि आप सांसद के तौर पर सदन में पहुंच कर नेताओ को जागृत करें और पूरा देश ये देख पाए कि संत विवेकानंद के बाद एक बार फिर से कोई व्यक्ति आया है जो देश के युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा का जागरण कर रहा है, आपको साधुवाद🙏🏻 ।
विकास सर आपका हृदय से आभार व्यक्त करता हुं।आप एक टीचर के रूप में भगवान हो।अगर आप जैसा टीचर इस देश के हर स्कूल कॉलेज में हो जाए तो इस देश को विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता है।
आपसे पढ़ने व सुनने वाला हर विद्यार्थी सिविल सेवा परीक्षा में सफल हो या न हो पर जीवन में एक अच्छे मूल्यों को ग्रहण करके एक अच्छा और सफल इंसान जरूर बनता हैं 🙏🙏🙏
सर आप जो you Tube पर क्लास ले रहे है यह देश और समाज के विकास के लिए जरूरी है क्योंकि हर विद्यार्थी आप के यहां आ नहीं सकता और समाज को तो एक शिक्षक ही बना सकते हैं, धन्यवाद् 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
Sir ye video dekhne ke baad samjh aaya ki jo pdhe likhe log reservation par larte h unme jo kmi h vo proper knowledge ki h. School or college me bhi teacher sahi nahi bta paate teacher's ka jhukav ek taraf hota h shayad proper knowledge na hone ke karan. So thanks for clear our doubt.❤❤❤❤🎉
यार कुछ समझ नही आता ये आदमी(विकास सर)किस तत्व के बने है।आम आदमी पंच तत्व के बने है bt विकास सर पंचतत्व के अलावा इथिक्स और मोरल वैल्यू के बराबर मिश्रण से भी बने है। इतनी सटीकता व तार्किकता एकदम निष्पक्षता से लाजबाब।।।।।🙏🙏🙏
धन्यवाद विकास सिर जी में एक आम आदमी हु ज्यादा पढ़ा लिखा नही मगर मेरे देश और समाज के इस जटिल मुद्दे को आज तक में सही से समझ नही पा रहा था, आज आरक्षण की जरूरत हो या नहीं वह समझा और काफी सारी अफवाहों से बचके सच्चा ज्ञान पाया। आप की महानता को व्यक्त करने के लिए मेरे पास पर्याप्त शब्द या ज्ञान नही । आप को प्रणाम।
सर अपने जिस प्रकार से उदाहरण देकर समझाया है । स्पष्ट है ,मूर्ख व्यक्ति भी बड़ी आसानी से समझ जायेगा । सर 2nd time इस विडियो को देख रही हूं बड़े सहज और सरल रूप में समझाया है।🙏
सर मेरा यूपीएससी से कोई लेना-देना तो नहीं है किंतु जब भी मैं आपको सुनता हूं तो बहुत अच्छा लगता है और हर बार नई नई जानकारी मिलती है आपकी इन सभी जानकारी के लिए मैं आप को दिल से सलाम करता हूं और उम्मीद करता हूं आपको एक दीर्घायु मिले ताकि आपका ज्ञान लोगों की सोच को बदल सके और उनको शिक्षित कर सके🙏🙏🙏🙏
सर मैं एक गृहिणी हूं और मेरी उम्र पचास साल की है। मैं देश की ज्वलंत मुद्दों को जानने की उत्सुकता रखती हूं और आपके विश्लेषण को बहुत सुनती हूं।मेरा बहुत ज्ञानवर्धन होता है। आपके लिए बहुत बहुत धन्यवाद।आज का विश्लेषण सुनकर मेरा नज़रिया भी स्पष्ट हुआ है
Aapko is vedio dekhne ke baad 14 million logo ko ye baat jarur samjh me aayi hogi ki puri duniya me aage badhne ke liye kamjor logo ko bhi aage sath lekar chalna pdega vrna hm duniya se piche ho jaayenge. Aapka bhut bhut dhanyawad aapne bilkul nispaksh hokar btaya 👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
मैंने अपने व्यक्तिगत जीवन में आपके मागर्दशन को सर्वोपरि रखा है। चूँकि काफी महीनों से मैं आपकी कांसेप्ट टॉक सीरीज का फ़ॉलोअर और समर्थक हूँ। मैं आपके इस यूट्यूब चैनल के माध्यम से ही बहुत कुछ सीख रहा हूँ। इन्हीं आशाओं और उम्मीदों के साथ सादर आभार व शुक्रिया सर जी।🙏🙏🙏🙏🙏
I am doctor and started my journey from childhood labour because my family reserve cast and I understood all difficulties faced in my life. I think self motivation is very essential to get success in spite of advantage of reservation. Because nobody was carrying my finger to guide me. Now days still this theory going on whoever got this advantage are become more affluent and forget to those who are still poor and backward and awaiting the person who brings them in main stream by holding finger. Dr arya
भाग्यशाली है वो मां जिसे आप जैसा बेटा मिला, भाग्यशाली है वो पत्नि जिसे आप जैसा पति मिला, भाग्यशाली है वो बहन जिसे आप जैसा भाई मिला, भाग्यशाली हैं वो बेटी जिसे आप जैसा पिता मिला, और भाग्यशाली हैं हम लोग जो आप जैसा गुरु मिला सर आप सच में मनुष्य के रूप मे अवतार है। 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 संजीव कुमार मीणा अलवर राजस्थान
सर बहुत कोशिश करता हूं कि आपके पढ़ाने के बाद कुछ doubt पूछूं पर जो भी doubts होते हैं क्लास खत्म होते - होते सब खत्म हो जाते हैं । You are a great teacher 🙏🙏🙏
सर आरक्षण की बात होते ही कितना भी तटस्थ रहने की कोशिश करता था लेकिन कहीं न कहीं मेरी सामान्य प्रतिक्रिया आरक्षण के विरोध में ही रहती थी | परंतु आपका समझाने का तरीका और आपका विश्लेषण ऐसा है कि सोचने पर मजबूर हो जाते हैं | ऐसा लगता है आगे के वीडियों देखकर में भी किसी को समझाने लायक हो जाऊंगा | शेष वीडियो जरूर लाना सर 🙏
@@ankitverma4834 OBC are not included in "oppressed" rather they used to be oppressor few years ago. Obc was pushed by Few Sawarna to gain votes. Stop playing victim
सर धन्यवाद, आज का व्याख्यान बहुत ही रोचक तथ्यों से भरा था मैं काफी खुश और संतुष्ट हूं। एक छोटा सा निवेदन है कि आरक्षण का जो लाभ ले चुके हैं और अब उनकी अगली पीढ़ी भी उसी आधार पर ले रही है जिससे वास्तविक हकदार व्यक्ति छूट रहे हैं उसे कैसे दूर किया जाए ताकि आरक्षण का सही उपयोग हो सके पर व्याख्यान दिया जाना चाहिए। सादर नमस्कार ❤
अगर आप जैसी मानसिकता भारत के प्रत्येक नागरिक में हो तो भारत एक उन्नति के पथ पर बढ़ चलेगा। दलित वंचित और उच्च वर्ग के बीच एक ऐसी मानसिकता होगी की आरक्षण k मामले में किसी को बहस करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। धन्य है ऐसे शिक्षक जो वास्तविकता से अवगत करवाते है।🙏🙏❤️
इतिहास याद रखेगा सर आपको कितना ही बड़ा मुद्दा क्यों ना परंतु उसको सरल और आसान शब्दों में बयां कर देते हो.... मुझे गर्व है अपने देश आप जैसे अध्यापक भी है जय हिन्द सर......
सर जी अपना फ़र्ज़ पूरा पूरा निभा रहे है दोस्तों ।पर अपना भी फ़र्ज़ बनता हैं हम ज्यादा से ज्यादा वायरल करे हर एक वीडियो को। जब ही तो गुरुदेव की मेहनत सफल होएगी। इतना अथाह ज्ञान बिना शुल्क के घर बैठे उपलब्ध हो रहा है। बहुत बहुत धन्यवाद सर जी लव यू।
सर मैं निशब्द हूं आपके द्वारा दिया गया जानकारी न जाने कितनों का दिमाग खोल देगा और न जाने कितने व्यक्ति सही रास्ते की ओर चल पड़ेंगे भले वह व्यक्ति आईएएस की तैयारी करें या ना करें लेकिन एक समाज सुधारक के रूप में कार्य करने के लिए प्रेरित हो उठेंगे!
काश ऐसा वीडियो 10-15 साल पहले आ जाता तो करोड़ों लोग बेवजह नफरत करने से और करोड़ों लोग बेवजह नफरत झेलने से बच जाते... इतने जटिल मुद्दे को इतनी सहजता और ग्राह्यता के साथ समझाने की हिम्मत करने के लिए ये जनरेशन आपकी ऋणी है विकास सर
beta ji jb 1 number se ur ki cutoff clr ni hogi aur kisi obc sc st amir bete ka ho jayega tb pta chlega exam me aao phle ye sb bate books aur pdhne me acha lgta h
@@DHIRAJKUMAR-qo1jm बाबा जी, जिसकी एक नंबर से कट ऑफ क्लियर नहीं हुई, क्या उसके वर्ग में बाकी की भी क्लियर नहीं हुई? हुई ना? सामान्य 50% सीटों पर बाकी की क्लियर हो गयी मगर तुम्हारी नहीं हुई तो और तैयारी करो, न कि दूसरों को कोसो...आरक्षण का मतलब समझ नहीं आ रहा तो ये तुम्हारी शिक्षा का दोष है। दसवीं क्लास की एसएसटी की बुक पढ़ो, पावर शेयरिंग वाला चैप्टर1 पढ़ लो फिर वापस आकर लिखना
Just want to say THANK YOU SIR , Yesterday night I had a debate with my neighbour ( Bhaiya ) while walking and we are just talking and the topic came out is RESERVATION. We are three his wife ,He, and i . They are OBC Category and im general , yesterday he want me to clear my way of thinking but at that time im not ready to listen him and when we came back home in the last he suggested me to watch your this video and just because of you im fully clear what is reservation, why it is , and how it work . Today again when we go for walk i will thanks to my neighbour also . THANK YOU 🙏🏻😊
ऐसे मामलों पर आज तक केवल राजनीति ही हुई है आप जैसे महान शिक्षको की वजह से ही हमारा समाज स्वस्थ हो सकता है । बहुत-बहुत धन्यवाद गुरूजी आप चर्चा जारी रखिये।
मेरे अंतस में आरक्षण को लेकर धूल की एक परत जमी हुई थी, आपने बहुत ही सलीके से उसे हटाया। अगले वीडियो का बेसब्री से इंतेजार है.. आपका कोटिशः धन्यवाद दिव्यकीर्ति सर 🙏
25:20 अगर हमारे पास 10 ग्लास दूध है. 5 A को और 5 B को देने के अलावा हमने सशक्त A के 3 ग्लास कम कर के B को 5+3=8 ग्लास दूध से दियों क्यों कि वो सशक्त नहीं था. ये तो ठीक है. Agreed But उसके बाद 8 ग्लास से थोड़ा थोड़ा कम नहीं किया गया दूध(आरक्षण) ,बल्कि politics ने ग्लास और बढ़ा दिए. तो अब A बच्चा सशक्त नहीं रहा फिर उसके भी ग्लास अबतक कम ही है. और 33:15 अब A type सुविधा वाले आरक्षण वाले भी है. और B type के सुविधा वाले general भी . 2:07:29 ऐसे लोग तो पिछड़े जाती मे भी है. 2:09:08 ऐसे लोग general मे भी है.
@@sanjaydhanuk1706 agr achhe mark wale dalit ko koi dalit hone k vajah se admission de nhi raha to uss college pr karavai ho skti hai. Uss chij ko strict kro. Kam marks lake achhe mark wale garib general ki jagah kyo le rahe ho ?
@@shubhamingale3901 Gareeb general ko bhi reservation milta hai dost.....uski jagah koi nhi le raha. Me bss ye batane ki koshish kr rha hu ki ye jo equalisation hai ye tumko discrimination lag rha hai....socho agr asli discrimination ho jaye tumhare sath....jo sc st walo ke sath hua hai....to tum seh paoge? Tumse sirf humara 50 % reservation nhi dekh jaa rha....kya hi dekhoge tum log humko age uthte hue
सर्वप्रथम सर जी आपको सादर प्रणाम 🙏 सर मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं और सर मैं ही नही आज का हर युवा आपका फैन हैं आपको सुनना और देखना हमारे लिए बहुत गर्व की बात होती है क्या कहा जाए सर आपकी तारीफ में कुछ भी कहने के लिए शब्द नहीं होते हमारे पास हम आपके प्रत्येक वीडियो को बिना बोर हुए बड़ी आसानी से सुनते हैं बहुत-बहुत धन्यवाद सर आपका 🙏🙏 सर आप जैसे महान व्यक्तियों की हमारे इस समाज राष्ट्र को बहुत आवश्यकता है आने वाले समय में आप फिल्मी हीरो से भी पॉपुलर होने वाले हो। पुनः प्रणाम सर जी 🙏
आप की कोई भी वीडियो हो एक ही बार मे देखते है क्यूंकि आप का बताने और समझने का तरीका इतना रोचक और सरल है की 2:30 घंटा लगा तर मन मे कुछ नहीं आया...... सादर प्रणाम आप को सुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश ) से और प्रणाम उस माँ को जिन्होंने आप जैसा पुत्र दिया इस देश को.....🙏🙏
सर ने बहुत ही अच्छे से समझाया है एक परिवार का एग्जांपल देकर के आरक्षण के बारे में। इतनी बारीकी से समझने के लिए घर को मैं बहुत बहुत धन्यवाद करता हूं।💝🙏💝
सही अर्थों में शिक्षित वो व्यक्ति होता है जो तटस्थ रहकर मुद्दे को तर्क की कसौटी पर तोलकर निर्णय लेता है। आपने जटिल गुत्थी को उच्च दृष्टिकोण व तर्क के आधार पर स्पष्ट कर दिया। निस्संदेह आप एक महान शिक्षक है।आपको कोट कोटि प्रणाम।
सर आपने एक संवाद के माध्यम तैयार किया है जो बहुत ही सराहनीय है । अब जिम्मेदारी है आरक्षण के पक्ष वाले तथा आरक्षण के विरोध वाले एक साथ बैठ कर सामाजिक बराबरी पर बात करे ।धन्यबाद
मैं भारत से बाहर रहता हूं, किसी परीक्षा की तैयारी अब नहीं कर रहा हूं पर आपके सारे वीडियो समय निकाल कर देखने की कोशिश करता रहता हूं। आपके आरक्षण जैसे गंभीर और संवेनशील विषय पर तर्कपूर्ण और निष्पक्ष विचार सराहनीय है, लोगों को इस विषय पर अपनी राय इन तथ्यों को समझकर ही बनाना चाहिए। बहुत बहुत धन्यवाद।
आपका यह व्याख्यान इतना प्रभावशाली है कि मुझें पूरी उम्मीद है कि इसको पूरा सुनने और समझने के बाद हम सभी में आरक्षण को लेकर एक तठस्थ नज़रिया विकसित हो सकेगा, समाज पर बौद्धिक उपकार करने के लिए आपका धन्यवाद। आशा करता हूँ की इस विषय पर आप और आगे बढ़कर हमारी मानसिकता को और समृद्ध करेंगें।
आपसे ये विषय समझकर जो भी रूढ़ीवादिता दिमाग में थी सब दूर हो गई🙏 और उम्मीद करते हैं की जल्द ही आप आरक्षण का दूसरा पार्ट लेकर आएंगे। ईश्वर आपको सदैव स्वस्थ रखे❤️🙏
शानदार एपिसोड गुरु जी🙏 बहुत अच्छे तरीके से उचित तर्क देते हुए आपने इतने विवादास्पद विषय को कवर किया,आपकी लगभग सभी बातों से मैं पूर्णत: सहमत हूं ,आरक्षण एक गंभीर,विवादास्पद और महत्वपूर्ण मुद्दा है इस पर आगे और अच्छे से चर्चा होनी चाहिए इसलिए मैं उम्मीद करता हूं की इस कड़ी में आप आगे इसका भाग 2 बनाना सुनिश्चित करेंगे जिसमे आप आरक्षण देने के उचित परिमापों की चर्चा करेंगे हमे इंतजार रहेगा, बहरहाल ये बुनियादी चर्चा एक मुक्कमल समझ विकसित करने के नजरिए से सफल प्रयोग है आपकी मेहनत सफल हुई शुभकामनाएं स्वीकार करें🙏 धन्यवाद।
मैं सामान्य वर्ग से हूँ मुझे भी आरक्षण देना भेद भाव जैसा लगता था जब से आपका video देखा है तब से बहुत सी बातों की clearity हुई है,
अब मैंने movie देखने के बजाय आपके वीडियो देखना prefer किया है,,,u r great sir,,,
I appreciate your thinking
Soch badliye nazar khud b khud badal jayega mere bhai
General वाले कमजोर है लेकिन lower class के तुलना में कम है लेकिन उसके लिए भी ews लाया गया है @@Riyasmartkitchen
@@Riyasmartkitchen इसमें भी उतना बराबर थोड़ी देगा
भाई आरक्षण देना गलत नहीं है।
लेकिन अयोग्य, कामचोर, और सक्षम को आरक्षण नहीं मिलना चाहिए।
वास्तव मैं आरक्षण का लाभ उसे मिल ही नहीं रहा जिसको इसकी जरूरत है।
कितनी ऐसी जनजातियां हैं आज भी झारखंड, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों में जिनकी संस्कृति, भाषा और समाज बहुत अधिक पिछड़ा है, उनकी आर्थिक स्थिति भी दयनीय है उनको आरक्षण की जरूरत है।
न की सक्षम लोगों को ।
आरक्षण केवल उन्हें मिले जिन्हे आरक्षण का लाभ n मिला है।
चाहे वह sc, obc, St, ews .etc कोई भी हो।
मैंने वीडियो चालू करने से पहले सोचा कि अभी समय कम है तो आज आधा ही देखूगा लेकिन बिना पूरा देखे फोन नही रख पाया। Thanks sir you are grate
Grate ??
didi galti se likh gya hoga iska arth ye nhin h ki bhai ko english nhi aati
मैं 52 वर्ष का सरकारी कर्मचारी हूँ। UPSC या किसी भी exam की तैयारी का मतलब ही नहीं। फिर भी आपकी सभी विडीओ देखता हूँ क्योंकि एक तो किसी विषय पर जानकारी प्राप्त करने की इच्छा रहती है और तिस पर आपका खुलकर विस्तार में समझाना और समझाने का अंदाज बहुत प्रभावित करता है। आपकी वक्तव्य शैली सरल और समझ में सीधी उतरने वाली है।
मै भी
Sir you're the best..please continue educating us..
Also. Sir if government want social justice then why reservation, instead of this u have to give those candidates, all that facilities and environment that we will give him/her equal apportunity
@@knowledgelevel4233 good afternoon sir. With all due respect to your suggestion, I have a question - we fail to grab a lot of seats as we come from the general category. so we have complaints against the govt and their policies which is obvious on our part. but do we have a solution to this thing. a solution that will give us what we want and not deprive the people in need from a chance of improving their lives. what i mean to ask is that cant we all think and work towards an inclusive solution whick works towards the well being of every section of our society (as much as possible). why to leave everything on the govt and why not think of a practically feasible solution and suggest our govt to try and work on that front. and to have a solution means we should have an action plan. aisa kar lo waisa kar lo can be a suggestion but not a solution.
sorry if I offended you in any way.
Thank you
Mujhe v job nhi karni. but meri age hai 23. Mai aapki har videos dekhta hun. Jo ki samaj ke kalyankari ke liye sidhdh hota hai.aapki jai ho.
आरक्षण पर मेरे नजरिए को, आपके ज्ञान से संबल मिला और नए तर्क उपलब्ध हुए, सवर्ण और पुरुष होते हुए भी मैं आरक्षण के पक्ष में सहानुभूति पूर्वक समर्थन रखता था, मेरे पक्ष को आपने दृढ़ता प्रदान की। आभार
आरक्षण उस दिन हट जाएगा जिस दिन सवर्ण अपने जातिगत पेशे और जाति छोड देगें ।
जो feeling परिवार को लेकर आती हैं, अगर वो समाज के लिये भी आ जाय तो समस्या ही खतम हो जाय क्या सुन्दर व्याख्या की है आप ने ।
सौ बातों की एक बात!!!
गुरु जी को प्रणाम। 35 वर्ष की उम्र है और mnc में जॉब, IAS तो नही लेकिन एक अच्छे इंसान की सोच विक्सित करने में सहायक होती है आपकी वीडियो
Nice...and details explanation..thank you sir..
Sir,
अभी मैं ग्यारहवीं कक्षा में हूं आप जितने बढ़िया तरीके से समझाया मुझे लगभग सारे concept समझ में आ गया है
मैं भविष्य में UPSC जैसे परीक्षा भी दूंगा। अंततः यही मेरा सपना है। आप जैसे व्यक्तित्व के गुरुकृपा से यह सब संभव है 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️🙏🙏🙏🙏
Great 👍🙏 salute sir , आपको आरक्षण नहीं मिलता है फिर भी आप तथ्यों के साथ समर्थन करते हो, ये अपने आप में पहला इंसान है, जिसे मैं सम्मानित करना चाहता हूं।
सर आप एक शिक्षक के रुप में ना होते तो सिर्फ एक IAS ही बनकर रह जाते , लेकिन शिक्षक के रूप में पता नही कितने लोगों का अंधेरा दूर कर दिया होगा । सर आपके इस पेशे के आगे IAS का मतलब बहुत सीमित सा लगता है। अंधेरे से प्रकाश की ओर ले जाने के लिए अनन्त व अशेष शुभकामनाऐं।
आदरणीय गुरुदेव..!
आपने जो कहानी सुनाई, त्रावणकोर और नडार जाति की,..मेरे तो हाथ पैर ठंडे पड गये...
फिर सोचा,कैसे हम अपने आप को महान कहलवाना पसंद करते है??
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों मे आप हैं
आपके विडिओ मे ऐड नहीं आते है यह भी बहुत अच्छी बात है.
*तभी तो आगे बड़ रहै है नहीं तो आजकल कोई चैनल देखो तो खाली add ही आते रहते हैं*
ये सही बात बोली आपने
@@Amritsingh-di2qd video kam dekhte hai add zyada😂
Sir khrcha kr k channl chla rhe n 😎❤️
@Unanimously Anonymous ज्ञान की प्राप्ति हुई.
2022के upsc टॉपर आप ही हैं
Timeline
05:46 Why Topic of Reservation is so acute
12:43 How to develop an appropriate understanding on this issue
16:48 Dimensions of this debate
23:54 Example to gain perspective
40:58 Equality (Negative vs Positive) and Discrimination (Exploitative vs Protective)
54:03 Social Discrimination and Social Justice
01:02:03 Examples of Social Discrimination
01:16:17 Means of Social Justice - Affirmation Action
01:18:54 Methods of Affirmative action - Reservation is of many Affirmative action
01:42:52 Affirmative action - USA
01:49:31 Affirmative action - Other countries
01:51:36 Affirmative action - India
01:54:05 Arguments for and against Reservation
02:02:07 Meritocracy - Is it the best approach
02:16:39 Possible best Approach
Gd 👍🏻
❤
*Bhai number do G pay kr deta hu Is kaam k liye* 😂😂😂😂
सर मैं ईश्वर को नही देखा किंतु मेरी कल्पना है कि ईश्वर आपके जैसा ही होगा।मेरी ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वो आपको सर्वथा स्वस्थ रखें,आप दीर्घायु हो, जिससे कि लाखों लोगों का कल्याण आपके मधुर वाणियों से हो सके।🙏🙏🙏
Aj mujhe Frist time Reservation smjh aya aur ak society me balance reservation ki kitni jarurat hai ......
Reservation ke liye aj mind me ak position thinking develop Hui
Thankyou so much sir you are super......
ऐसे शिक्षक अगर समाज में व्यापक स्तर पर हों, तोह कई ऐसे मुद्दे हैं जिनपर हम लड़ना छोड़ कर, सहज भाव से एक दूसरे का सम्मान करने लग जाएं।
मैं पहले कुछ कारणों से आरक्षण के खिलाफ नहीं था, लेकिन इस विडियो को देखने के बाद समझा कि जिसको आरक्षण की जरूरत है, उसे आरक्षण मिलना कितना जरूरी है।👍❤️
मै दृष्टि का कर्मचारी तो नहीं परन्तु मै दृष्टि संस्था का एक विद्यार्थी होने के नाते मैं अपने सभी भाइयों और बहनों से ये अनुरोध करना चाहता हूं कि इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें जिससे लोगों के अंदर आपसी भाईचारे की भावना जागृत हो सके और राष्ट्र अपने शिखर पर निरंतर आगे बढ़ता रहे । धन्यवाद।🇮🇳🇮🇳🇮🇳
सर आप कितने सुलझे हुए है। हमें ऐसे ही मार्ग दर्शन की जरूरत है। इस लेक्चर को सिर्फ यूपीएससी के छात्रों को ही नही बल्कि पूरे समाज को दिखाना चाहिए
इसे कहते हैं प्रतिबद्धता , सर ने कहा था कि मार्च में एक भाग जरूर देंगे और मैं मार्च के अंत में आते आते थोड़ा संकोच करने लगा था सर के वचन पर, लेकिन यही होता है अध्यापक और एक महान व्यक्ति। जय हो आपकी सर। 🙏🙏
Sir i am 17 years old...
And this video completely changed my way of thinking ..... please sir upload part 2 as soon as possible sir ❤
Beeja piho chotu
Mein bhi😊
United college se BCA krte ho na tum
Vimal sadan mein first year mein reh ho
सोचता हूं कि आप जैसी सोच वाला इंसान इस देश का नीतिकार हो तो हम निश्चित ही सार्वभौमिक विकास की ओर उन्मुख होंगे।। बहुत बहुत शुक्रिया सर आपका।।
L lol pop
Kya gajab comments
गलती से विरोध में बोल दिये होते सर तो आप ही गाली दे रहे होते
Great thought bro 👍..............baki comments krne walo ka dimag damage
Rt
Most respected sir.........
आप आरक्षण का लाभ ना पाते हुए भी बिना किसी पछपात के वर्णन किया.....
इसके लिए धन्यवाद और आप ऐसे ही अन्य आरक्षण संबंधी मुद्दों पर अपनी चर्चा साझा करेंगे जिससे दोनों पक्षों के लोगों मे प्रगतिशीलता का उदय होगा और उदारता का नवनिर्माण होगा.........❣️
Sir Mera UPSC se koi vasta nhi h fir bhi aapko sunkar samajkar ek jimmedar nagrik ban rha hu. Thank you sir...
Same here.
Same here!
Mai v😊
Same here
Same here
आप के पढ़ाने का जो तरीका है वो हमें बहुत अच्छा लगता है।
लेकिन सर जी एक सवाल है
की आज के समय में आरक्षण उस व्यक्ति मिलना चाहिए जो उसका पूर्णत हकदार हो
न की किसी जाति धर्म के हिसाब से क्योंकि हर समाज में गरीब कमजोर व्यक्ति होते है
बहुत बहुत धन्यवाद आपका 👏👏
Answer is given in the end of video kindly you need to understand.
सर आप बहुत महान व्यक्ति है मे ये नही की आपकी बड़ाई कर रहा हू आप इस योग्यता के सबसे हक़दार है...
आज आपने हमारे मन मे भरा हुआ कचरा को निकाल फेका है इससे ये स्पष्ट होता है की सबको साथ लेकर आगे बढ़ना चाहिए kyuki इंसान ही इंसान के आम आता है... जय हिन्द जय भारत.
प्राण जाए पर वचन न जाये।इस बात को आज गुरुजी ने चरितार्थ किया है।आज एक लंबा इंतजार खत्म हुआ।चरण स्पर्श गुरुजी आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
मैने आपकी 2 घन्टा 27 मिनट की पूरी क्लास ली है सर एक-एक बात अच्छे से समझ मैं आई मैं आपकी बातों से सहमत हूँ सर्। आपकी तारीफ के लिए शव्द कम पड़ जाएंगे सर् आपका बहुत - बहुत धन्यवाद 🙏🙏
सरको विश्लेषण एकदमै मन पर्छ । म नेपालमा बस्छु हिन्दी बुझ्न सक्छु । धेरै ज्ञानबर्धक छ । धन्यवाद !!
काश ये नं 1 ट्रेंडिंग पर चले जाए तो सभी भारतीयों की रिजर्वेशन को लेकर सारी संकाएं दूर हो जायेगी
इस विषय पर वीडियो देने के लिए
आभार आपका सर 🙏 ह्रदय की गहराइयों से❣️
इतिहास याद रखेगा सर आपको कितना ही बड़ा मुद्दा क्यों ना परंतु उसको सरल और आसान शब्दों में बयां कर देते हो.... मुझे गर्व है अपने देश आप जैसे अध्यापक भी है जय हिन्द सर......
U are Right sir 👏
@@Rakeshmina88 p
Jai bhim sar
हमारे देश के 10 प्रतिशत नेता भी अगर आप जैसे हो जाएं तो सही में मेरा भारत महान हो जायेगा, भारत को विश्वशक्ति बनने के लिए आपके जैसा व्यक्ति प्रधानमंत्री के तौर पर चुना जाना आवश्यक है। एक इच्छा है सर कि आप सांसद के तौर पर सदन में पहुंच कर नेताओ को जागृत करें और पूरा देश ये देख पाए कि संत विवेकानंद के बाद एक बार फिर से कोई व्यक्ति आया है जो देश के युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा का जागरण कर रहा है, आपको साधुवाद🙏🏻 ।
ये वीडियो देखने के बाद मेरा यह मानना है की हम सब को जाति प्रथा के कारण हो रहे भेद भाव को खत्म करना चाहिए इसी मैं हम सब का साथ भी है और विकास भी ।।।
विकास सर आपका हृदय से आभार व्यक्त करता हुं।आप एक टीचर के रूप में भगवान हो।अगर आप जैसा टीचर इस देश के हर स्कूल कॉलेज में हो जाए तो इस देश को विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता है।
Thank you so much sir.. aapne .. aarkshan ke sahi mayneee .. btaye....u are great sir.
बहुत अच्छा लगा सर जी, कृपया पदोन्नति में आरक्षण टॉपिक पर भी एक क्लास कभी हो जाए, तहे दिल से शुक्रिया आपका सर जी
बहुत शानदार, प्रस्तुति,कोई भी टापिक हो, विकास जी का मुकाबला नहीं,समझाने का तरीका very splendid
@@umamaida778 i8j ko
@@samajiknyayvicharak7866 ll
आपसे पढ़ने व सुनने वाला हर विद्यार्थी सिविल सेवा परीक्षा में सफल हो या न हो पर जीवन में एक अच्छे मूल्यों को ग्रहण करके एक अच्छा और सफल इंसान जरूर बनता हैं 🙏🙏🙏
सर आप जो you Tube पर क्लास ले रहे है यह देश और समाज के विकास के लिए जरूरी है क्योंकि हर विद्यार्थी आप के यहां आ नहीं सकता और समाज को तो एक शिक्षक ही बना सकते हैं, धन्यवाद् 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
Sir ye video dekhne ke baad samjh aaya ki jo pdhe likhe log reservation par larte h unme jo kmi h vo proper knowledge ki h. School or college me bhi teacher sahi nahi bta paate teacher's ka jhukav ek taraf hota h shayad proper knowledge na hone ke karan. So thanks for clear our doubt.❤❤❤❤🎉
टीम दृष्टि कृपया इसके आगे के तथ्यों को भी जल्दी लाए। ताकि इस विषय पर हमारे ज्ञान में वृद्धि हो ।
काश कोई आपके जैसा विद्वान हमारा मुख्य मंत्री या प्रधानमंत्री हो। 🙏🙏🙏
आरक्षण को इतने अच्छे उदाहरण के माध्यम से समझाना बस आप के सब की ही बात है सर जी
मैं आप का बहुत बड़ा फैन हूं।
ज्ञान से बड़ा कोई दान नहीं, और गुरु से बड़ा कोई दानी नहीं I"
आप हमेशा ख़ुश रहिए ।🙏
यार कुछ समझ नही आता ये आदमी(विकास सर)किस तत्व के बने है।आम आदमी पंच तत्व के बने है bt विकास सर पंचतत्व के अलावा इथिक्स और मोरल वैल्यू के बराबर मिश्रण से भी बने है। इतनी सटीकता व तार्किकता एकदम निष्पक्षता से लाजबाब।।।।।🙏🙏🙏
धन्यवाद विकास सिर जी
में एक आम आदमी हु ज्यादा पढ़ा लिखा नही मगर मेरे देश और समाज के इस जटिल मुद्दे को आज तक में सही से समझ नही पा रहा था, आज आरक्षण की जरूरत हो या नहीं वह समझा और काफी सारी अफवाहों से बचके सच्चा ज्ञान पाया।
आप की महानता को व्यक्त करने के लिए मेरे पास पर्याप्त शब्द या ज्ञान नही ।
आप को प्रणाम।
Great sir
🙏
Very nice. Ji. sir. Ji. Very very. Thanks. Ji.
जिस अंदाज में आपने इस जटिल मुद्दे को समझाया है,, शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जो आपकी बातों से असहमत हो,,प्रशंसा के लिए शब्द नहीं है मेरे पास🙏
लगता तो है। मगर.......
I m 75 year old. I watch all your video. Learnt many things
वैसे तो गुरु हर दिन ही पूज्यनीय होते हैं। लेकिन गुरु पूर्णिमा के दिन दिव्यकीर्ति गुरुदेव के चरणों में बारम्बार प्रणाम।
मैं बहुत खुशकिस्मत हूं, की अभी 10+2 का छात्र हूं और इतनी गंभीर बिसय पर ऐसी स्पष्ट व्याख्या सुनने को मिली।🥰🥰
बहुत बहुत धन्यवाद.....
बेटा अब रगड़ने की तैयारी कर ले। कभी भी govt job की मत सोचना। अच्छी पड़ाई करो और बड़े buissness houses को join करो तभी तुम्हरा विकास और तरक्की होगी।
@@harshbhatnagar6703
Aisa kyu lg rha h ki aap ko stya se prhej h
@@harshbhatnagar6703 Tumhe kabhi nahi hogi government job kyoki tumhe aisa lagta hai
Matlab tera brainwash hogya he
ये बात भी गलत है कि वो 10+2 का छात्र है😊
सच कहने की हिम्मत आप में है और आपने वह करके दिखाया, अगर आप जैसे गुरु इस धरती पर रहेंगे तो कोई समाज गलत फहमी का शिकार नहीं होगा, बहुत बहुत धन्यवाद सर।
8c7x
सर अपने जिस प्रकार से उदाहरण देकर समझाया है । स्पष्ट है ,मूर्ख व्यक्ति भी बड़ी आसानी से समझ जायेगा । सर 2nd time इस विडियो को देख रही हूं बड़े सहज और सरल रूप में समझाया है।🙏
सर मेरा यूपीएससी से कोई लेना-देना तो नहीं है किंतु जब भी मैं आपको सुनता हूं तो बहुत अच्छा लगता है और हर बार नई नई जानकारी मिलती है आपकी इन सभी जानकारी के लिए मैं आप को दिल से सलाम करता हूं और उम्मीद करता हूं आपको एक दीर्घायु मिले ताकि आपका ज्ञान लोगों की सोच को बदल सके और उनको शिक्षित कर सके🙏🙏🙏🙏
Now my age is 16. but I am listening vikash divykirti sir from last 2 years Because i feel that i am talking to my father 😊☺🥰.
सर मैं एक गृहिणी हूं और मेरी उम्र पचास साल की है। मैं देश की ज्वलंत मुद्दों को जानने की उत्सुकता रखती हूं और आपके विश्लेषण को बहुत सुनती हूं।मेरा बहुत ज्ञानवर्धन होता है। आपके लिए बहुत बहुत धन्यवाद।आज का विश्लेषण सुनकर मेरा नज़रिया भी स्पष्ट हुआ है
Aapko is vedio dekhne ke baad 14 million logo ko ye baat jarur samjh me aayi hogi ki puri duniya me aage badhne ke liye kamjor logo ko bhi aage sath lekar chalna pdega vrna hm duniya se piche ho jaayenge. Aapka bhut bhut dhanyawad aapne bilkul nispaksh hokar btaya 👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
मैंने अपने व्यक्तिगत जीवन में आपके मागर्दशन को सर्वोपरि रखा है। चूँकि काफी महीनों से मैं आपकी कांसेप्ट टॉक सीरीज का फ़ॉलोअर और समर्थक हूँ। मैं आपके इस यूट्यूब चैनल के माध्यम से ही बहुत कुछ सीख रहा हूँ। इन्हीं आशाओं और उम्मीदों के साथ सादर आभार व शुक्रिया सर जी।🙏🙏🙏🙏🙏
कुछ तो अच्छे कर्म किए होंगे हमने जिंदगी में.... जो आप जैसे गुरु का साथ मिला...🙏🏻🙏🏻🙏🏻
सर आपने इस विषय को उठाकर आरक्षण के विरोधियों और आरक्षण के समर्थकों के बीच एक सार्थक संवाद हो सके इसकी संभावना बढ़ा दी है। धन्यवाद
I am doctor and started my journey from childhood labour because my family reserve cast and I understood all difficulties faced in my life. I think self motivation is very essential to get success in spite of advantage of reservation. Because nobody was carrying my finger to guide me. Now days still this theory going on whoever got this advantage are become more affluent and forget to those who are still poor and backward and awaiting the person who brings them in main stream by holding finger.
Dr arya
सर आज आपने जो किया मुझे नहीं लगता कि पूरे विश्व में कोई ऐसा शिक्षक होगा जो इतनी तटस्थता से एक ऐसे मुद्दे को समझा दिया जो सालों से कोई नहीं समझा पाया
भाग्यशाली है वो मां जिसे आप जैसा बेटा मिला, भाग्यशाली है वो पत्नि जिसे आप जैसा पति मिला, भाग्यशाली है वो बहन जिसे आप जैसा भाई मिला, भाग्यशाली हैं वो बेटी जिसे आप जैसा पिता मिला,
और भाग्यशाली हैं हम लोग जो आप जैसा गुरु मिला
सर आप सच में मनुष्य के रूप मे अवतार है।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
संजीव कुमार मीणा अलवर राजस्थान
@@Optimisticgirl111 😅😅
@@Optimisticgirl111 😢😢😢😢
Thanks sir for you providing knowledge me ❤❤
भाग्यशाली हैं हमलोग जिन्हे विकास दिव्यकीर्ति सर जैसे शिक्षक मिला|
सर बहुत कोशिश करता हूं कि आपके पढ़ाने के बाद कुछ doubt पूछूं पर जो भी doubts होते हैं क्लास खत्म होते - होते सब खत्म हो जाते हैं । You are a great teacher 🙏🙏🙏
काश मुझे भी आप जैसे टीचर से शिक्षा मिली होती 🙏🙏
😂@@savanstudy
इतना इंतजार तो संजय लीला भंसाली ने पद्मावत के लिए नहीं किया होगा जितना हम लोगों को इस मुद्दे पर सर के वीडियो का करना पड़ा है !
Thanks Sir
😊🙏❤
सर प्रणाम
हंस को तो केवल दूध और पानी को अलग करने का गुण होता है....
आप तो परमहंस है आपको कोटि-कोटि प्रणाम
सर आरक्षण की बात होते ही कितना भी तटस्थ रहने की कोशिश करता था लेकिन कहीं न कहीं मेरी सामान्य प्रतिक्रिया आरक्षण के विरोध में ही रहती थी | परंतु आपका समझाने का तरीका और आपका विश्लेषण ऐसा है कि सोचने पर मजबूर हो जाते हैं | ऐसा लगता है आगे के वीडियों देखकर में भी किसी को समझाने लायक हो जाऊंगा | शेष वीडियो जरूर लाना सर 🙏
बहुत शानदार सर
Bs sir ham apne bare me sochte h tb hi.
Bahut acha sir🙏🙏🙏
SUKRIYA HUM LOGO KO SAMJHNE K LIYE .
So u agree general is a and dalit is b?
@@ankitverma4834 OBC are not included in "oppressed" rather they used to be oppressor few years ago.
Obc was pushed by Few Sawarna to gain votes. Stop playing victim
सर धन्यवाद,
आज का व्याख्यान बहुत ही रोचक तथ्यों से भरा था मैं काफी खुश और संतुष्ट हूं।
एक छोटा सा निवेदन है कि आरक्षण का जो लाभ ले चुके हैं और अब उनकी अगली पीढ़ी भी उसी आधार पर ले रही है जिससे वास्तविक हकदार व्यक्ति छूट रहे हैं उसे कैसे दूर किया जाए ताकि आरक्षण का सही उपयोग हो सके पर व्याख्यान दिया जाना चाहिए।
सादर नमस्कार ❤
अगर आप जैसी मानसिकता भारत के प्रत्येक नागरिक में हो तो भारत एक उन्नति के पथ पर बढ़ चलेगा। दलित वंचित और उच्च वर्ग के बीच एक ऐसी मानसिकता होगी की आरक्षण k मामले में किसी को बहस करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
धन्य है ऐसे शिक्षक जो वास्तविकता से अवगत करवाते है।🙏🙏❤️
Sir बहुत से IAS हुए हैं अगर उनमें से अगर आप उसी राह पर चल देते तो हम क्या खो देते हम सोच भी नहीं सकते
बहुत बहुत धन्यवाद
भारतवर्ष को आपके जैसे ही शिक्षकों की आवश्यकता है ।🙏🙏🙏
इतिहास याद रखेगा सर आपको कितना ही बड़ा मुद्दा क्यों ना परंतु उसको सरल और आसान शब्दों में बयां कर देते हो.... मुझे गर्व है अपने देश आप जैसे अध्यापक भी है जय हिन्द सर......
बहुत-बहुत धन्यवाद सर आपके जैसा इतना तटस्थ व्यक्ति मैंने आज तक नहीं देखा मुझे इस बात की खुशी है कि मैं आपका शिष्य हूं प्रणाम सर🙏🙏
सर.... आगे की जितनी भी चर्चा है उसको हम लोगों तक जल्द से जल्द पहुचाये ताकि हम लोगों मे जो भ्रम बना है उसको दूर कर सके... धन्यवाद आपका 🙏
सर जी अपना फ़र्ज़ पूरा पूरा निभा रहे है दोस्तों ।पर अपना भी फ़र्ज़ बनता हैं हम ज्यादा से ज्यादा वायरल करे हर एक वीडियो को। जब ही तो गुरुदेव की मेहनत सफल होएगी। इतना अथाह ज्ञान बिना शुल्क के घर बैठे उपलब्ध हो रहा है। बहुत बहुत धन्यवाद सर जी लव यू।
Samajh me yeh nahi aata,
Ke aap Bina padhe likhe logo ko bhi apni baat itni asani se kese samjh dete h,,❤❤❤❤❤❤
मै upsc छात्र नहीं हूं पर विभिन्न विषयों पर आपके दृष्टिकोण का हमेशा इंतजार रहता है । आपकी पूरी टीम का हम दिल से आभारी हैं विकास सर . धन्यवाद🙏❤️🙏
भारतीय सिनेमा और मीडिया को सर जैसा होना चाहिए जो किसी का पक्ष लिए बिना चीजों को समझाए
ताकि समाज में सकारात्मक परिवर्तन आ सके
प्रणाम गुरुदेव 🙏🙏
आपके द्वारा प्राप्त व्याख्यान से कई लोगो की मानसिकता में उचित परिवर्तन लाजिमी है👍
Sir main aapka samman karta hu jo aapne es reservation ke issue ko itte ache se logo ko samjhane ka prayas kiya🙏🙏
सर मैं निशब्द हूं आपके द्वारा दिया गया जानकारी न जाने कितनों का दिमाग खोल देगा और न जाने कितने व्यक्ति सही रास्ते की ओर चल पड़ेंगे भले वह व्यक्ति आईएएस की तैयारी करें या ना करें लेकिन एक समाज सुधारक के रूप में कार्य करने के लिए प्रेरित हो उठेंगे!
सच कहूं तो आप जैसे शिक्षक हर स्कूल कॉलेज में होने चाहिए अनेक धन्यवाद
काश ऐसा वीडियो 10-15 साल पहले आ जाता तो करोड़ों लोग बेवजह नफरत करने से और करोड़ों लोग बेवजह नफरत झेलने से बच जाते... इतने जटिल मुद्दे को इतनी सहजता और ग्राह्यता के साथ समझाने की हिम्मत करने के लिए ये जनरेशन आपकी ऋणी है विकास सर
Samajhte Sabhi hai lekin kuchh log purani rajbyastha ko banaye rakhna chahte hai isliye hajam nahi hota
beta ji jb 1 number se ur ki cutoff clr ni hogi aur kisi obc sc st amir bete ka ho jayega tb pta chlega exam me aao phle
ye sb bate books aur pdhne me acha lgta h
@@DHIRAJKUMAR-qo1jm बाबा जी, जिसकी एक नंबर से कट ऑफ क्लियर नहीं हुई, क्या उसके वर्ग में बाकी की भी क्लियर नहीं हुई? हुई ना? सामान्य 50% सीटों पर बाकी की क्लियर हो गयी मगर तुम्हारी नहीं हुई तो और तैयारी करो, न कि दूसरों को कोसो...आरक्षण का मतलब समझ नहीं आ रहा तो ये तुम्हारी शिक्षा का दोष है। दसवीं क्लास की एसएसटी की बुक पढ़ो, पावर शेयरिंग वाला चैप्टर1 पढ़ लो फिर वापस आकर लिखना
Ye neta kabhi ye sab khatam hone nahi denge. We have to try from ourselves and spread awareness ☺
Abhi Kya Hua hai
Just want to say THANK YOU SIR , Yesterday night I had a debate with my neighbour ( Bhaiya ) while walking and we are just talking and the topic came out is RESERVATION. We are three his wife ,He, and i . They are OBC Category and im general , yesterday he want me to clear my way of thinking but at that time im not ready to listen him and when we came back home in the last he suggested me to watch your this video and just because of you im fully clear what is reservation, why it is , and how it work . Today again when we go for walk i will thanks to my neighbour also . THANK YOU 🙏🏻😊
Best line 2:18:10 :-
और इतना आगे बढ़ना ठीक नहीं है कि देश पिछे छूट जाए।👍
ऐसे मामलों पर आज तक केवल राजनीति ही हुई है आप जैसे महान शिक्षको की वजह से ही हमारा समाज स्वस्थ हो सकता है । बहुत-बहुत धन्यवाद गुरूजी आप चर्चा जारी रखिये।
आप सही कह रहे हैं सर जिसके घर में गार्डन नहीं होते उन बच्चों की स्थिति बिगड़ जाती है
@Aman Khanduri
M8
@Aman Khanduri both are necessary. Intercaste as well as reservation.
मेरे अंतस में आरक्षण को लेकर धूल की एक परत जमी हुई थी, आपने बहुत ही सलीके से उसे हटाया। अगले वीडियो का बेसब्री से इंतेजार है.. आपका कोटिशः धन्यवाद दिव्यकीर्ति सर 🙏
25:20 अगर हमारे पास 10 ग्लास दूध है. 5 A को और 5 B को देने के अलावा हमने
सशक्त A के 3 ग्लास कम कर के
B को 5+3=8 ग्लास दूध से दियों क्यों कि वो सशक्त नहीं था.
ये तो ठीक है. Agreed
But उसके बाद 8 ग्लास से थोड़ा थोड़ा कम नहीं किया गया दूध(आरक्षण) ,बल्कि politics ने ग्लास और बढ़ा दिए.
तो अब A बच्चा सशक्त नहीं रहा फिर उसके भी ग्लास अबतक कम ही है.
और
33:15 अब A type सुविधा वाले आरक्षण वाले भी है. और B type के सुविधा वाले general भी .
2:07:29 ऐसे लोग तो पिछड़े जाती मे भी है.
2:09:08 ऐसे लोग general मे भी है.
@@shubhamingale3901 best explanation sir
@@shubhamingale3901 General wale gareeb ke sath kabhi discrimination nhi hota.....jabki ek gareeb sc st wale ke sath jarur hota hai.
@@sanjaydhanuk1706 agr achhe mark wale dalit ko koi dalit hone k vajah se admission de nhi raha to uss college pr karavai ho skti hai. Uss chij ko strict kro. Kam marks lake achhe mark wale garib general ki jagah kyo le rahe ho ?
@@shubhamingale3901 Gareeb general ko bhi reservation milta hai dost.....uski jagah koi nhi le raha.
Me bss ye batane ki koshish kr rha hu ki ye jo equalisation hai ye tumko discrimination lag rha hai....socho agr asli discrimination ho jaye tumhare sath....jo sc st walo ke sath hua hai....to tum seh paoge?
Tumse sirf humara 50 % reservation nhi dekh jaa rha....kya hi dekhoge tum log humko age uthte hue
Ab se Mai bhi ye man ne laga hun I believe vikash sir . Mai pehli bar uppsc ki preparing kar raha hun sir se Asha hai ki mujhe positive guidance mile.
मैं सिविल सेवा की तैयारी नहीं कर रहा फिर भी आपके विडिओज बड़े उत्साह से देखता हूँ....बहुत बहुत धन्यवाद सर 🙏🙏🙏💐💐💐
सर्वप्रथम सर जी आपको सादर प्रणाम 🙏
सर मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं और सर मैं ही नही आज का हर युवा आपका फैन हैं
आपको सुनना और देखना हमारे लिए बहुत गर्व की बात होती है क्या कहा जाए सर आपकी तारीफ में कुछ भी कहने के लिए शब्द नहीं होते हमारे पास हम आपके प्रत्येक वीडियो को बिना बोर हुए बड़ी आसानी से सुनते हैं बहुत-बहुत धन्यवाद सर आपका 🙏🙏 सर आप जैसे महान व्यक्तियों की हमारे इस समाज राष्ट्र को बहुत आवश्यकता है आने वाले समय में आप फिल्मी हीरो से भी पॉपुलर होने वाले हो। पुनः प्रणाम सर जी 🙏
आप की कोई भी वीडियो हो एक ही बार मे देखते है क्यूंकि आप का बताने और समझने का तरीका इतना रोचक और सरल है की 2:30 घंटा लगा तर मन मे कुछ नहीं आया...... सादर प्रणाम आप को सुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश ) से और प्रणाम उस माँ को जिन्होंने आप जैसा पुत्र दिया इस देश को.....🙏🙏
सर ने बहुत ही अच्छे से समझाया है एक परिवार का एग्जांपल देकर के आरक्षण के बारे में। इतनी बारीकी से समझने के लिए घर को मैं बहुत बहुत धन्यवाद करता हूं।💝🙏💝
सही अर्थों में शिक्षित वो व्यक्ति होता है जो तटस्थ रहकर मुद्दे को तर्क की कसौटी पर तोलकर निर्णय लेता है। आपने जटिल गुत्थी को उच्च दृष्टिकोण व तर्क के आधार पर स्पष्ट कर दिया। निस्संदेह आप एक महान शिक्षक है।आपको कोट कोटि प्रणाम।
दूसरा खण्ड भी लोड कीजिए सर
सर हम जैसे विद्यार्थियों के लिए आप ही आधुनिक युग के विचारक के रूप में आए है।🙏👍
Most awaited video like KGF- 2 😊
आप जैसे महान गुरु की दे श को बहुत आवश्यकता है आप जैसे गुरु ही देश के नागरिकों की सोच बदल सकते है
मैं एक अध्यापक हूँ सर आपको सुनना बड़ा अच्छा लगता है बहुत सी तर्क वितर्क की बाते सीखता हूँ आप मेरे अध्यापक है ।प्रणाम
@@gsg261988 आप कहाँ से हैं श्रीमान
@@krishnasingh1572 महाराष्ट्र से जी, सर आप कहाँ से हो ?...🙏
@@gsg261988 मैं आगरा उत्तर प्रदेश से हु श्रीमान
सर आपने एक संवाद के माध्यम तैयार किया है जो बहुत ही सराहनीय है । अब जिम्मेदारी है आरक्षण के पक्ष वाले तथा आरक्षण के विरोध वाले एक साथ बैठ कर सामाजिक बराबरी पर बात करे ।धन्यबाद
मैं भारत से बाहर रहता हूं, किसी परीक्षा की तैयारी अब नहीं कर रहा हूं पर आपके सारे वीडियो समय निकाल कर देखने की कोशिश करता रहता हूं। आपके आरक्षण जैसे गंभीर और संवेनशील विषय पर तर्कपूर्ण और निष्पक्ष विचार सराहनीय है, लोगों को इस विषय पर अपनी राय इन तथ्यों को समझकर ही बनाना चाहिए। बहुत बहुत धन्यवाद।
Bahut bahut danywad sir bhut achha knowledge diya sir❤
आपका यह व्याख्यान इतना प्रभावशाली है कि मुझें पूरी उम्मीद है कि इसको पूरा सुनने और समझने के बाद हम सभी में आरक्षण को लेकर एक तठस्थ नज़रिया विकसित हो सकेगा, समाज पर बौद्धिक उपकार करने के लिए आपका धन्यवाद। आशा करता हूँ की इस विषय पर आप और आगे बढ़कर हमारी मानसिकता को और समृद्ध करेंगें।
वहु त बेस्ट sir आपकी ऑब्जेक्टविटी
@Jagriti V Kaur aur ha ab jakar padhai kar lo kyoki 2-4 number to lane padege na 😁😁
आपसे ये विषय समझकर जो भी रूढ़ीवादिता दिमाग में थी सब दूर हो गई🙏
और उम्मीद करते हैं की जल्द ही आप आरक्षण का दूसरा पार्ट लेकर आएंगे।
ईश्वर आपको सदैव स्वस्थ रखे❤️🙏
सर, आप ने रिजर्वेशन का मार्गदर्शन का रास्ता साफ़ किया है| समाज की आँखों से, आपका यह योगदान सर्वोपरि है|
शानदार एपिसोड गुरु जी🙏
बहुत अच्छे तरीके से उचित तर्क देते हुए आपने इतने विवादास्पद विषय को कवर किया,आपकी लगभग सभी बातों से मैं पूर्णत: सहमत हूं ,आरक्षण एक गंभीर,विवादास्पद और महत्वपूर्ण मुद्दा है इस पर आगे और अच्छे से चर्चा होनी चाहिए इसलिए मैं उम्मीद करता हूं की इस कड़ी में आप आगे इसका भाग 2 बनाना सुनिश्चित करेंगे जिसमे आप आरक्षण देने के उचित परिमापों की चर्चा करेंगे हमे इंतजार रहेगा,
बहरहाल ये बुनियादी चर्चा एक मुक्कमल समझ विकसित करने के नजरिए से सफल प्रयोग है आपकी मेहनत सफल हुई
शुभकामनाएं स्वीकार करें🙏
धन्यवाद।