कुत्ते की हुई शाही शादी... सैकड़ों लोग बने बाराती

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 18 ก.ย. 2024
  • स्लग --टॉमी बना दूल्हा, जैली बनी दुल्हन, पालनहार बने बाराती, बारात चढ़ी, मंडप सजा, जयमाला और दावत भी हुई : अनोखी शादी।
    एंकर --शादी समारोह तो आपने खूब देखे होंगे। लेकिन, अलीगढ़ में एक अनोखी शादी समारोह होने का मामला सामने आया है। क्योंकि इस शादी समारोह में टॉमी दूल्हा बना और जैली दुल्हन बनी। आपको बता दें, टॉमी और जैली कोई इंसान नहीं, बल्कि कुत्ता और कुतिया है। इस शादी समारोह में टॉमी जैली के पालनहार घराती और बाराती बने। बकायदा बारात चढ़त हुई, ढोल नगाड़ों पर टॉमी और जैली के पालनहारों (परिवरिजनों) ने जमकर डांस किया। बारात के लिए मंडप-पांडाल भी सजा। देसी घी से भोज भी तैयार हुआ। जिसमें सब्जी-पूड़ी, बूंदी का रायता, हलवा व अन्य व्यंजन के साथ सभी ने दावत का लुफ्त भी उठाया। टॉमी और जैली की अनोखी शादी समारोह का कार्यक्रम इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
    दरअसल, अलीगढ़ शहर से सटे रामघाट रोड स्थित पीएसी-आरएएफ के पीछे बसे गांव सुखरावली के पूर्व प्रधान दिनेश चौधरी का 11 वर्षीय बेटा करीब 8 माह पूर्व सड़क पर खेलते एक पिल्ले को घर ले आया। देखने में आकर्षक नस्ल के इस कुत्ते को परिजनों ने घर पर ही रख लिया। जिसका नाम प्यार से टॉमी रखा गया। दिनेश के रिश्ते के समधी अतरौली के गांव रायपुर टीकरी के डॉ० राम प्रकाश के घर भी अंग्रेजी नस्ल की रॉड विलर ब्रीड कुतिया थी। जिसका नाम जैली है।
    एक दिन दोनों परिवारों के बीच बातों ही बातों में टॉमी और जेरी की शादी की चर्चा हुई और उस चर्चा ने मूर्त रूप ले लिया। खुद रामप्रकाश सुखरावली आकर टॉमी कुत्ते को देखने आए और मकर संक्रांति के शुभ दिन शादी तय हुई। इसी क्रम में दिनेश चौधरी ने अखिलेश नलकूप के पास आर्य समाज पद्धति से सुबह हवन यज्ञ का कार्यक्रम रखा इस दौरान दावत में पूरी सब्जी रायता वह हलवा भी बनवाया।
    दोपहर में जैली की ओर से टीकरी रायपुर से वधू पक्ष सुखरावली पहुंचे। यहां आचार्य जितेंद्र शर्मा ने पूजन कराया। फिर टॉमी का तिलक कराया। जैली की ओर से आए लोगों ने टॉमी को तिलक किया। उसके बाद टॉमी और जैली की शादी की तैयारियां शुरू हो गई। टॉमी को फूल माला पहनाकर दूल्हा बनाया गया। ढोल-नगाड़ों के बीच टॉमी की धूमधाम से बारात चढ़ी। दूल्हा बना टॉमी आगे-आगे चल रहा था। पीछे बारातियों में महिला, पुरुष और बच्चों ने जमकर डांस किया। बारात चढ़कर विवाह स्थल पर पहुंची। बारात चढ़ने के बाद टॉमी और जैली के गले में फूल माला पहनाकर वर-वधु पक्षों ने दोनों को दुलारा। दोनों के सात फेरे हुए। इसके बाद विदाई की रस्म अदा की गई। विदाई से पहले सभी आर्शीर्वाद देते हुए फ़ोटो व सेल्फी सेसन भी हुआ।
    सुखरावली के पूर्व प्रधान दिनेश चौधरी ने 1 साल बाद अगली मकर संक्रांति पर दोनों की शादी की सालगिरह धूमधाम से मनाने की घोषणा की। जिसमें गांव के कुत्तों को दूध पिलाया जाएगा और केक कटेगा। प्रधान के भतीजे देवेश चौधरी ने बताया कि अब जैली को रायपुर से विदा करा कर लाया जाएगा। हालांकि, जैली पक्ष की महिला नीलम ने टॉमी को घर जमाई बनाने की बात भी कही। इस अनोखी शादी में पारिवारिक सदस्यों समेत कुछ अन्य रिश्तेदार व गांव के लोग शामिल हुए।

ความคิดเห็น •