दोना पत्तल बनाने का व्यवसाय। कम लागत में शुरू करे घर से खुद का उद्योग। आज ही कॉल करें +91 9792006889

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 5 ก.ย. 2024
  • पेपर प्लेट बनाने के लिए मशीनों की आवश्यकता(Paper Plate making machine)
    इस व्यापार का अधिकतर काम मशीनों पर निर्भर करता है. इसे बनाने के स्वचालित मशीन भारत के किसी भी हिस्से में मिल सकती है. यदि बड़ी मशीन ख़रीदना चाहते हो, तो कीमत अधिक लग सकती है. वैसे कम कीमत पर हस्तचालित मशीन भी मिल सकती है, जो व्यापार को छोटे पैमाने पर शुरू करने के लिए एक अच्छा विकल्प है. व्यापार का स्तर बढ़ाने के बाद स्वचालित मशीन अपने लाभ के अनुसार ली जा सकती है. हस्तचालित मशीन की शुरुआत रू 9,000 से रु 25,000 तक होती है. सिंगल डाई स्वचालित मशीन की कीमत रू 30,000 से शुरू होती है. डबल डाई के पेपर प्लेट मेकर मशीन की कीमत कम से कम रू 55,000 के आस पास होती है.
    पेपर प्लेट बनाने की प्रक्रिया (Paper Plate making process)
    पेपर तैयार करने के मुख्यतः तीन चरण हैं. इन तीनों चरणों को पूरा करते हुए पेपर प्लेट आराम से बनाया जा सकता है. यहाँ तीनों चरण के विषय में बताया जा रहा है.
    सबसे पहले पेपर को आवश्यक आकार में काट लें. इसके बाद अपने हस्तचालित मशीन का मोटर ओन कर लें. कटे हुए गोल प्लेट का आकार मशीन की डाई पर निर्भर करता है. डाई के आकार से पेपर का आकार अधिक होने पर प्लेट में अतिरिक्त पेपर बच सकता है, जो कि पेपर की सुन्दरता के लिए सही नहीं है. अतः आकार सही से काट लें । पेपर की क्वालिटी इसके जीएसएम पर निर्भर करती है. अधिक जीएसएम के लिए अधिक पैसा लगता है और क्वालिटी में बढ़ोत्तरी होती है. इस कटे हुए पेपर को डाई के नीचे दी गयी जगह पर रखना होता है. एक साधारण हस्तचालित मशीन के एक तरफ की डाई में एक साथ अधिकतम ग्यारह पेपर लगाए जा सकते हैं. एक मशीन में दो डाई होते हैं और इस तरह एक साथ बाईस की संख्या तक पेपर प्लेट बनाया जा सकता है ।प्रक्रिया के तीसरे चरण में पेपर प्लेट का आधार और किनारा बन कर तैयार हो जाता है. इसी चरण में मशीन से संलग्न हैण्ड लीवर गिराने पर दोनों डाई उससे नीचे रखे गये पेपर पर गिर जाती है और प्लेट की डिजाईन तैयार हो जाती है.
    पेपर प्लेट बनाने के व्यापार में मुनाफा (Paper Plate making business profit)
    यदि आप एक प्लेट की कीमत 80 पैसे रखते हैं और एक पैकेट में 100 प्लेट्स देते हैं तो इसकी कीमत 80 रू की होगी. यही प्लेट खुदरे में 1 रू में बिकेगी और दुकानदार को 20 पैसे का लाभ होगा. आप इसे खुदरे की शक्ल में भी बेच सकते हैं. यदि आप दो - तीन क्वालिटी के प्लेट्स बना रहे हों, तो उसे अपनी सुविधानुसार नाम देकर बेच सकते हैं.

ความคิดเห็น •