देसूरी-कोलर में शिक्षक पंवार का सेवानिवृत्ति समारोह आयोजित हुआ।
ฝัง
- เผยแพร่เมื่อ 10 ก.พ. 2025
- #jknewssbsetez #latestnews #trendingshorts #desurinews #hindinews #rahulgandhi #news #arvindkejriwal #bjp
कोलर में शिक्षक पंवार का सेवानिवृत्ति समारोह आयोजित हुआ।
देसूरी। क्षेत्र के कोलर गांव में वरिष्ठ शिक्षक श्री भंवरलाल पंवार के सेवानिवृत्ति समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर समाजसेवी, शिक्षाविद् एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने उनकी शैक्षिक सेवाओं की सराहना करते हुए सम्मानित किया।समारोह में मौजूद पूर्व मंत्री श्री अचलाराम जी मेघवाल ने श्री भंवरलाल पंवार,पत्नी श्रीमती जसोदा और उनके वयोवृद्ध पिताजी श्री गीगाराम पंवार व माताजी का सम्मान किया। कार्यक्रम में मौजूद पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रमोद पाल सिंह ने श्री पंवार के सुखद एवं स्वस्थ भविष्य की कामना की। शिक्षक श्री पंवार को उनकी समर्पित सेवा के लिए सम्मानित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि उनकी शिक्षण शैली और मार्गदर्शन ने न केवल विद्यार्थियों बल्कि समस्त विद्यालय परिवार को प्रेरित किया है। समारोह के दौरान भावुक क्षणों में शिक्षकों और विद्यार्थियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर समाजसेवी श्री रामलाल मोबारसा,गोमाराम मोबारसा, पूर्व सरपंच श्री भूपेंद्रसिंह मगरतलाव,डॉ.अम्बेडकर वेलफेयर सोसायटी के जिला कोषाध्यक्ष श्री ललितेश मोबारसा, मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान के शाखा अध्यक्ष श्री महेंद्र लोंगेशा, कोषाध्यक्ष श्री नेमाराम राठौड़ सहित श्री हिम्मतराम गौड़, श्री गेनाराम राठौड़, श्री नारायण लोंगेशा, श्री चंपालाल लोंगेशा, श्री विरमचंद रमैया, श्री सुकनराज इनकिया, श्री सवाराम बोस, मोडाराम माधव, शंकर माधव, श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री प्रकाश मोबारसा, श्री बस्तीमल सोनल,वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर श्री नारायणलाल तंवर, शिक्षक श्री रमेश भाटी, श्री तुलसीराम बोस, श्री ताराचंद भादरू, डॉ. अंबेडकर परिसंघ के अध्यक्ष श्री टेकाराम रैगर सहित कई गणमान्य नागरिक, पदाधिकारी और शुभचिंतक शामिल हुए।