नदी के नजदीक 12.5 एकड़ जमीन.Cheap agricultural land

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 4 ต.ค. 2024
  • यह जमीन मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में स्थित है. यह घंसौर तहसील के अंतर्गत आती है, जमीन का 12.5 एकड़ है,जमीन के 3 रकवे हैं. जो कि अलग अलग दूरी पर हैं.पहला रकवा 7 एकड़ में है जो कि गांव के नजदीक है, इस 7 एकड़ की मिट्टी काली है,और लगभग 90 % में खेती हो रही है, 7 एकड़ से कुछ दूरी पर 3 एकड़ का रकवा है जिसकी मिट्टी मटमैली रंग की है और बहुत महीन कंकड़ ह़ै जिनसे खेती पर किसी तरह का प्रभाव नहीं पड़ सकता है. इस जमीन का भूभाग उंचा नीचा है, इसके बावजूद भी इसमें खेती होती है और की भी जा सकती , हमारे द्रष्टिकोण से 3 एकड़ के रकवे में यदि शब्जी लगाई जाए तो किसान अच्छी खाशी आमदनी कर सकता है,3 एकड़ जमीन के बिलकुल सामने ही ट्रासफार्मर लगा हुआ है जिसिसे बिजली की आपूर्ति की परेशानी नहीं होगी, 3 एकड़ तक पहुंचने पर सड़क सकरा हो जाता है,आगे बढने पर यह पगडण्डी में तबदील हो जाता है ,इसके बाद आता है आखरी का रकवा जिसमें भी मिट्टी कली और कुछ मटमैली रंग लिए हुए है, यह जमीन भी ढालान लिए हुए है, इस जमीन में पहुंचने के लिए पगडण्डी के बाद एक दूसरे किसान का खेत आ जाता है,उसके बाद यह आखरी का रकवा आता है, यह टुकड़ा नदी से लगा हुआ है,इस जमीन में भी शब्जी की खेती सार्थक होगी,अब सड़क की बात कर लेते हैं. गांव से जो रास्ता जमीन के सामने से गुजरा है वह सरकारी रास्ता है जो कि नदी में जाकर मिलता है,नदी से आगे निकलने पर यही रास्ता फिर मिलता है और सामने दिख रहे गांव में मिलता है, और वहाँ से भी डामर रोड मिल जाता है,ट्रांसफार्मर के सामने से जो रास्ता गुजराता है उसे आसपास के किसानो ने बखर दिया है, कारण यह है की इन खेतों से आवागमन कम ही होता है. यदि सीमांकन हो जाए तो रास्ता साफ नजर आ जाएगा. हालांकि रास्ते को लेकर कोई वाद विवाद नहीं है,इस जमीन के खरीदार और नजदीकी किसानो के साथ मिलकर सब व्यवस्थित हो सकता है,आसपास के किसान भी यही चाहते हैं की आगे तक का रास्ता दुरूस्त हो जाए,बहरहाल भविष्य में नदी के उपर पुल बनने पर सरकार ( पंचायत ) स्वयं ही इन दोनो गांवों को आपस में जोड़ेगी ।अब पानी की बात की जाए ,पहले सात एकड़ के रकवे से लेकर गांव के आसपास पानी का लेवल बहुत अच्छा समझ आया है ,और जो नदी के किनारे का रकवे हैं वहाँ तो नदी ही लगी हुई है, जब हम खेतों में भृमण कर रहे थे तब आसपास के किसानो का आगमन हुआ और उन्होंने गांव की बोली में बताया की इस क्षेत्र में एक आदमी के बराबर ( 6फिट ) खोदने पर बहुत पानी निकल जाता है और उन्होंने बाताया की यह सालभर पानी रहता है,गांव भी लगा हुआ है जमीन से जिससे मजदूर और दैनिक सामंग्री सहजता से उपलब्ध हो सकती है,गांव में एंसा कोई भी वर्ग के लोग या समाज नहीं रहते हैं जिससे किसी को जानमाल की हानी हो सके,इसके अलावा यह जमीन 2 तहसीलों के मध्य है, जहाँ से हम किसी भी शहर को निकल सकते हैं, जमीन से नजदीकी रेलवे स्टेशन मात्रा 13 किलोमीटर की दूरी पर है, तो सभी परिस्थितियों को देखते हुए यह जमीन बेहतर है और इस खरीदना सार्थक सिद्ध होगा ,जमीन का मूल्य 5 लाख 50 हजार प्रति एकड़ है,आशा है आप सभी जानकरियों से आप संतुष्ट हुए होंगे,
    ➖➖➖➖➖➖➖
    सबस्क्राइब करें 👇
    / @user-nk6sf1kt2d
    इसक पेज के भी संपर्क में रहें 👇
    www.facebook.c...
    जमीन देखने के लिए 3 दिन
    पूर्व जानकारी दें.
    जमीन देखने के लिए स्वयं के साधन से ही आएं.
    जमीन देखते समय इस तरह की हरकत ना करें जिससे आपका सम्मान कम हो जैसे की आजूबाजू के लोगों के फोन नम्बर मांगना या अपना नम्बर साथ खड़े लोगों को चुपके से देना आदि.
    जिसको माध्यम बनाया गया है उसे ही माध्यम बनाकार रखें.
    फोन ना लगने पर वाट्सऐप करें.
    जमीन पसंद आए या ना आए ,आपको दैनिक शुल्क संबंधित व्यक्ति को उसके बिना मांगे आपको देना होगा .
    आपके क्षेत्र में ब्रोक्रेज या विजिट चार्ज को लेकर क्या नियम लगू होते हैं हमें उससे कोई लेनादेना नहीं है,
    आपको जमीन के तत्कालीन अवस्था के कागजी मान्य रिकार्ड दिखाया या बताया जाएगा. यदि आपको 50 या 100 साल पुराना रिकार्ड पता करना है तो आप स्वयम के खर्चे से निलवाएं.
    जबतक जमीन की रजस्ट्री नहीं हो जाती है, तब तक आपके स्हयोग के लिए ततपर रहेंगे,
    जमीन खरीदने के बाद ,बोर ,गाड़ी ,मेकैनिक, लेवर ,पुलिस,अधिकारियों के नम्बर जरूरत पड़ने पर आपको उपलब्ध करा दिये जाऐंगे.
    रजस्ट्री को लेकर आपके क्षेत्र में क्या मांप दंड होते हैं उससे यहाँ अधिकारी और किसानो को कोई लेना देना नहीं है. आपको यहाँ के नियमो को फालो करना होगा
    जमीने की जानकारी हर व्यक्ति को अलग से नहीं दी जा सकती है . इस लिए चैनल को सबस्क्राइब जरुर करें तकि आपको जानकारी मिलती रहे,
    चैनल पर यदि कोई जमीन उचित लगती है तो वीडियो कापी करके हमें वाट्सऐप कीजिएगा .
    Whatsapp - 7566224716

ความคิดเห็น • 50