अभिव्यक्ति का अधिकार लेकिन... Court ने क्या कहकर Dhruv Rathee vs Dabur विवाद सुलझा दिया? Update

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 24 มิ.ย. 2024
  • अभिव्यक्ति का अधिकार लेकिन... Court ने क्या कहकर Dhruv Rathee vs Dabur विवाद सुलझा दिया
    Update
    Dhruv Rathee vs Dabur's REAL Juice in Kolkata High Court
    #dhruvrathee #dabur #issue #CalcuttaHighCourt # RealJuice
    In a significant development in the ongoing dispute between Dabur India Limited and renowned TH-cam influencer Dhruv Rathee, youtuber has proposed to the Calcutta High Court to resolve the matter amicably. Rathee has agreed to modify the packaging in his disputed video, opting to blur or replace the packaging resembling Dabur's 'Real' juice with a generic fruit juice packaging.
    यूट्यूबर ध्रुव राठी कानूनी पचड़े से बाहर निकल आये हैं। उनके और डाबर के बीच समझौता हो गया है। समझौते में तय हुआ है कि राठी अपने वीडियो में डाबर के दिखाये गये प्रोडक्ट को ब्लर कर देंगे। इसके बाद कंपनी केस वापस लेने पर सहमत हो गई है। इस कानूनी विवाद के निपटने पर राठी ने राहत की सांस ली है।
    ध्रुव राठी ने कलकत्ता हाईकोर्ट मंक कहा कि वह अपने वीडियों में डाबर के जूस जैसी दिखने वाली पैकेजिंग को ब्लर कर देंगे। इस पर कंपनी भी तैयार हौ गई, इसके बाद कोर्ट ने भी इस मामले को खत्म करने पर सहमति दे दी। इससे पहले अदालत ने ध्रुव राठी को वीडियो हटाने का आदेश दिया था।
    ध्रुव राठी और डाबर के बीच विवाद
    यूट्यूबर ध्रुव राठी ने सोशल मीडिया पर बंद पैकेट जूस वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें ध्रुव राठी ने कहा था कि रियल फ्रूट जूस (Real Fruit Juice) का लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है, खासकर बच्चों के स्वास्थ्य पर भी. डाबर, इन्हीं वीडियो के खिलाफ कोर्ट पहुंचा था। अब जाकर इस विवाद में दोनों पक्षों के बीच सहमति बन पाई है, जिसके बाद ये मामला सुलझ चुका है।

ความคิดเห็น •