Korea Palace Baikunthpur Koriya || कोरिया राजमहल बैकुंठपुर || रामानुज विलास कोरिया || korea palace
ฝัง
- เผยแพร่เมื่อ 8 ก.พ. 2025
- Korea Palace Baikunthpur Koriya || कोरिया राजमहल बैकुंठपुर || रामानुज विलास कोरिया || korea palace
जय जोहार संगवारी मैं हूं हर्ष आप सभी का स्वागत है छत्तीसगढ़ राइडर परिवार में दोस्तों आज हम लाए हैं कोरिया जिला छत्तीसगढ़ का कोरिया पैलेस या रामानुज विलास का वीडियो सन् 1923 में नागपुर की कंपनी ने महल का नक्शा बनाया था। इसके लिए उसने 7 हजार रुपए लिया था। डॉ. रामचंद्र सिंह देव ने बताया कि पहले राजपरिवार के सदस्य बैकुंठपुर स्थित धौराटीकरा में मिट्टी के बने घर में रहते थे। सन् 1924 में अकाल पड़ने पर आम जनता को रोजगार देने राजमहल का निर्माण तेज कर दिया गया। इसके कारण सैकड़ों लोगों को रोजगार मिल गया। पहली मंजिल का काम सन् 1930 में पूरा हो गया। इसके बाद राजपरिवार के सदस्य महल में रहने आ गए।
दूसरी मंजिल का काम सन् 1939 में शुरू हुआ। इसका नक्शा हिन्दुस्तान के जर्मन आर्केटिक ने बनाया था। उस समय राजमहल को लोग गढ़ी के नाम से पुकारते थे। महल के दो भाग बनाए गए जिसमें एक तरफ जनाना व दूसरी तरफ मर्दाना के रहवास बनाए गए। ऊपर का काम सन् 1939 में शुरू हुआ। सन् 1942 में फिर से अकाल पड़ गया। अकाल के समय बर्मा देश से चावल मंगाया गया जो कि कलकत्ता से ट्रेन में आया। दो मंजिला के बाद ऊपर में कुछ कमरे और बनाए गए। चार गुंबज बनाए गए जिसमें मुगल व राजस्थान शैली से मिश्रित कर बनाए गए। महल की खासियत यह थी कि छत के ऊपर बगीचा बनाया गया (गुप्त गार्डन) जो कि हिन्दुस्तान का पहला बगीचा था। ऊपर में फौव्वारा बनाया गया। ऊपर के गुबज व महल चूना व ईट के बुरादा के साथ-साथ बेल फल का गुदा मिलाकर बनाया गया। चूना से ही प्लास्टर किया गया। इटली से मार्बल आया और महल की नीवं को 12 फूट गहरा रखा गया। इन्हीं कारणों से बरसाें बाद भी महल की दीवारें पूरी तरह से सुरक्षित है।
दूसरा कानून न्यूनतम वेतन देने का बनाया गया था। इसमें कोयला खदान मजदूरों को जितना काम उतना वेतन, बोनस ग्रेज्युटी, प्रोविडंट फंड का ऐतिहासिक कानून बना। सन् 1954 में इसी को आधार मानकर केंद्र सरकार ने कोयला मजदूरों का न्यूनतम वेतन कानून बनाया था। इस कानून का नाम कोरिया एवार्ड रखा गया जो सन 1947 में लागू हुआ। ज्ञात हो कि सन् 1925 - 36 के अंतर्गत भू राजस्व संहिता के नियम बनाए गए और गावटियों को दिए जाने वाले पट्टों में शामिल कर दिया गया। 1931 में रियासत के शैक्षणिक विकास के लिए सभी स्कूलों में निर्धन छात्रों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने मध्याह्न भोजन अंतर्गत स्वल्पाहार का प्रबंध किया गया। 1946 में पंचायती राज की स्थापना और पौढ़ शिक्षा के लिए 64 केंद्रों की स्थापना की गई। साथ ही रियासत के सभी स्कूलों के लिए हेल्थ कार्ड बनाया गया। 1947 में श्रमिकों को कानूनी संरक्षण देने कोरिया एवार्ड से विख्यात न्यूनतम मजदूरी अधिनियम पारित करवाकर उसी अधिनियम के आधार पर 1954 में प्रथम भारत सरकार की वेज-वोर्ड-फार-कोल माईंस वर्कर्स की स्थापना की गई। 1948 में राज्य विलय के दौरान एक करोड़ बीस लाख रुपए की राशि केंद्रिय सरकारी कोष में जमा कराया गया।
राजा रामानुज प्रताप सिंहदेव ने 6 अगस्त सन् 1954 को जब कोरिया से दूर मुंबई के अस्पताल में आंखे बंद तब भी कोरिया के प्रगति के सपने उनकी आंखों में दिप्तिमान थे।
सन् 1931 में रेल लाइन से जुड़ा कोरिया - आर्थिक विकास के लिए यातायात के मार्गों को महत्व देकर चिरमिरी व मनेंद्रगढ़ में कोयला परिवहन के लिएं रेल लाईन से जोड़ा गया। राजा रामानुज प्रताप सिंहदेव ने रेल लाईन को जोड़ने के लिए भारत के वायसराय से भेंट की और बंगाल नागपुर रेलवे लाईन को बिजुरी से चिरमिरी तक बढ़ाए जाने के लिए अनुरोध किया और प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया। 1928 में रेल लाइन बिछाने का कार्य शुरू हुआ और 1931 में इस रेल लाइन को जोड़ दिया गया। साथ ही सड़क मार्ग को दुरूस्त करने के लिए बैकुठपुर से मनेंद्रगढ़ व चिरमिरी के लिए 1941 में पक्की सड़क बनाने का कार्य शुरू हुआ। 1946 के आस-पास सभी पुल-पुलियों का निर्माण करा दिया गया।
यह है कोरिया का इतिहास: कोरिया रियासत के नाम से पहचाना जाने वाला यह क्षेत्र कोरिया जिले के रुप में अस्तित्व में आया। रियासत काल में आदिवासी राजाओं का शासन काल सन् 1700 तक रहा।
सन् 1930 में तैयार कोरिया का राजमहल 85 वर्ष बाद भी इतिहास को समेट हुए मजबूती से खड़ा हुआ है।
Thanks to all for support & love. ☺
|--------------❤❤❤❤❤--------------|
🙏🙏जय जोहर🙏🙏
🙏जय छत्तीसगढ़🙏
🙏🙏मया दुलार बनाये रखहु 🙏🙏
|-----------------❤❤❤❤❤----------|
►Esme Bhi Hu (Follow My Page Yaroo.♥) लिंक नीचे में दे हवे संगवारी हो👇👇👇👇👇👇👇
|---------------------------❤❤❤❤❤------------------------|
✔"FOLLOW ME"
►Facebook :- / chhattisgarrider
►Twitter : - / chhattisgarridr
►Instagram :- / chhattisgarhrider
►My Blog : - chhattisgarhri...
#कोरिया #कोरियाराजमहल #koria #koriya #baikunthpur #koriyachhattisgarh #rajmahalkoriya #koriyarajmahal #koriachhattisgarh #cgrider #chhattisgarhrider
Tag - koriya jila chhattisgarh,
korea chhattisgarh,
koriya palace,
korea palace chhattisgarh,
baikunthpur koriya chhattisgarh,
chhattisgarh,korea,
chhattisgarh korea,
korea chhattisgarh map,
korea chhattisgarh wiki,
korea chhattisgarh jobs,
korea of chhattisgarh,
korea chhattisgarh latest news,
korea chhattisgarh pin code,
chhattisgarh korea news,
korea district chhattisgarh,
tourist places in korea district chhattisgarh,
koriya chhattisgarh facts,
koriya palace baikunthpur,
koriya mahal chhattisgarh,
कोरिया राजमहल बैकुंठपुर ,
koriya raj mahal chhattisgarh ,
koriya palce baikunthpur ,
rajmahal chhattisgarh,
Hamre chhattisgarh ke logo ko rajsthan se sikhna chahiye ki kaise purane mahlo ko maintain kare.
ya
waw Deepak patel bhaiya ke sath me hai aap dono vlogar ka video aa raha hai♥️♥️🙏👍
Na bhai mai alag hu
I most like your video s
Thank u
Bahut hi achha
tysm
Supr bhaiya
Tysm
bahut sundar🔥👌
Tysm
@@chhattisgarhrider well come,
Nice video bhai dron sut
Tysm
Nice bhaiya
Tysm
Jhhakas
Oh bhai mai n baikunthpur me hi rhti hu
Nice
Tysm
is mahel ke ander ka banao bhai, isme ander pahle sikar kiye huye janvaro ka sav latka hua hai......!!👍
Baikunthpur me mere Mama ka ghar h or me jb chota tha tb yah hamesha jata tha,bht din ho gye fir jane ka man h
Mera bhi mama ghar hai wha but aajtak kabhi nhi gyi mei to 😂🤣
Yaha anadr mai movie shoot kar sakte h kya
भईया आप जांजगीर चांपा जिले के हमारे सक्ती शहर के "जुड़गा" गांव का विडियो बनाईए , बारिश का टाइम चल रहा है तो मस्त मस्त व्यू देखने को मिलते हैं , वॉटर फाल्स और पहाड़ों का नज़ारा ,,,,,, ड्रोन शॉट में तो और भी मज़ा आ जाएगा , सनराइज और सन सेट के क्या ही कहने 😍😍😍 प्लीज यहां आएं और यहां का विडियो बनाईए । आपको इन्वाइट करती है और आपका स्वागत भी 💞🙏☺️☺️
Ok dear jald aunga and thank u for guideline 🙏
ok ji
Ganga shree hotel me ruk liye hote bhaiya ji
Pata nahi tha yar
Hi
Hlw
@@chhattisgarhrider ap permission liye the Jane ke liye
Ander ja sakte hai ya nhi
Ja sakte hai lekin 12 k pahle jana hoga
Ja skte hai but permission leke
@@chhattisgarhrider ooo
@@riyaz-yd7sg chalenge thikk naa
Nice Bhaiya
Tysm