दोना पत्तल बनाने वाली मशीन । Call +91 9792006889 Fully automatic paper plate making machine

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 27 ธ.ค. 2020
  • दोना और पत्तल बनाने वाली मशीन।
    अधिक जानकारी के लिए आज ही काल करें।
    Futurix - +91 9792006889
    Fully automatic Paper plate making machine
    3.5" dona to 13" plate
    Production- 1500 plate to 3000 plates/ hour
    3000 to 6000 dona per hour
    single die machine
    double die paper plate making machine
    low power consumption
    high production
    single phase power supply
    1hp motor
    crank based
    centered pulley
    ============
    पेपर प्लेट बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें | How to start Paper Plate Manufacturing business in hindi
    पेपर प्लेट एक ऐसी वस्तु है, जो विभिन्न तरह के त्योहारों और मौकों पर प्रसाद देने से लेकर भोज खिलाने तक के लिए इस्तेमाल किया जाता है. बहुत हलके होने की वजह से इसे पिकनिक वगैरह के लिए भी ले कर जाया जा सकता है. साथ ही इस्तेमाल के बाद इसे सरल तरीके से नष्ट किया जा सकता है, ताकि प्रदुषण न फैले. एक साथ इन सभी लाभकारी गुणों को रखने वाला पेपर प्लेट का उद्योग कम पैसे में आसानी से शुरू किया जा सकता है. पेपर प्लेट आवश्यकतानुसार कई अलग अलग आकर और डिजाईन में आते हैं. अतः किसी भी तरह का पेपर प्लेट का व्यापार बहुत आसानी से शुरू किया जा सकता है.
    पेपर प्लेट बनाने के लिए मशीनों की आवश्यकता(Paper Plate making machine)
    इस व्यापार का अधिकतर काम मशीनों पर निर्भर करता है. इसे बनाने के स्वचालित मशीन भारत के किसी भी हिस्से में मिल सकती है. यदि बड़ी मशीन ख़रीदना चाहते हो, तो कीमत अधिक लग सकती है. वैसे कम कीमत पर हस्तचालित मशीन भी मिल सकती है, जो व्यापार को छोटे पैमाने पर शुरू करने के लिए एक अच्छा विकल्प है. व्यापार का स्तर बढ़ाने के बाद स्वचालित मशीन अपने लाभ के अनुसार ली जा सकती है. हस्तचालित मशीन की शुरुआत रू 9,000 से रु 25,000 तक होती है. सिंगल डाई स्वचालित मशीन की कीमत रू 30,000 से शुरू होती है. डबल डाई के पेपर प्लेट मेकर मशीन की कीमत कम से कम रू 55,000 के आस पास होती है.
    पेपर प्लेट बनाने की प्रक्रिया (Paper Plate making process)
    पेपर तैयार करने के मुख्यतः तीन चरण हैं. इन तीनों चरणों को पूरा करते हुए पेपर प्लेट आराम से बनाया जा सकता है. यहाँ तीनों चरण के विषय में बताया जा रहा है.
    सबसे पहले पेपर को आवश्यक आकार में काट लें. इसके बाद अपने हस्तचालित मशीन का मोटर ओन कर लें. कटे हुए गोल प्लेट का आकार मशीन की डाई पर निर्भर करता है. डाई के आकार से पेपर का आकार अधिक होने पर प्लेट में अतिरिक्त पेपर बच सकता है, जो कि पेपर की सुन्दरता के लिए सही नहीं है. अतः आकार सही से काट लें.पेपर की क्वालिटी इसके जीएसएम पर निर्भर करती है. अधिक जीएसएम के लिए अधिक पैसा लगता है और क्वालिटी में बढ़ोत्तरी होती है. इस कटे हुए पेपर को डाई के नीचे दी गयी जगह पर रखना होता है. एक साधारण हस्तचालित मशीन के एक तरफ की डाई में एक साथ अधिकतम ग्यारह पेपर लगाए जा सकते हैं. एक मशीन में दो डाई होते हैं और इस तरह एक साथ बाईस की संख्या तक पेपर प्लेट बनाया जा सकता है.प्रक्रिया के तीसरे चरण में पेपर प्लेट का आधार और किनारा बन कर तैयार हो जाता है. इसी चरण में मशीन से संलग्न हैण्ड लीवर गिराने पर दोनों डाई उससे नीचे रखे गये पेपर पर गिर जाती है और प्लेट की डिजाईन तैयार हो जाती है.
    पेपर प्लेट बनाने के व्यापार में मुनाफा (Paper Plate making business profit)
    यदि आप एक प्लेट की कीमत 80 पैसे रखते हैं और एक पैकेट में 100 प्लेट्स देते हैं तो इसकी कीमत 80 रू की होगी. यही प्लेट खुदरे में 1 रू में बिकेगी और दुकानदार को 20 पैसे का लाभ होगा. आप इसे खुदरे की शक्ल में भी बेच सकते हैं. यदि आप दो - तीन क्वालिटी के प्लेट्स बना रहे हों, तो उसे अपनी सुविधानुसार नाम देकर बेच सकते हैं.
    पेपर प्लेट बनाने के व्यापार में चुनौतियाँ (Paper Plate making business challenges)
    पेपर इंडस्ट्री में कई तरह की चुनौतियाँ पेश आती हैं, जो कि बहुत गंभीर समस्याओं में भी परिणत हो सकती है. तात्कालिक समय में अर्थव्यवस्था तेज़ी से बदल रही है, ऐसे में इस क्षेत्र में पैसा लगाना थोडा सोचने पर मजबूर कर सकता है. हालाँकि ये व्यापार एक लम्बे भविष्य का व्यापार है, अतः एक समय के बाद ये चुनौती खुद ब खुद ख़त्म हो जाती है. इसकी सबसे बड़ी चुनौती है पर्यावरण. इस उद्योग में कई तरह के केमिकल और पाउडर का इस्तेमाल किया जा सकता है. ये पाउडर नदी वगैरह में मिल कर उसे प्रदूषित करता है, जैसा कि इस उद्योग के बड़े पैमाने पर होने पर अधिक से अधिक जल की आवश्यकता पड़ती है नदी का इस्तेमाल किया जाता है. अतः पोल्यूशन कण्ट्रोल बोर्ड की तरफ से ऐसे उद्योगों का विरोध होता है. साथ ही कई जगह पर ‘पेपर बचाओ पेड़ बचाओ’ की मुहीम चलाई जाती है. अतः पर्यावरण का ध्यान रखना अतिआवश्यक है.
    इस तरह चंद बातों का ख़याल रखते हुए कम पैसे में इस व्यापार की स्थापना की जा सकती है. ये व्यापार यदि अपनी धाराप्रवाह गति में आ जाये तो बेहद कम समय में अच्छा लाभ दे सकता है.

ความคิดเห็น •