इस तरह की लेखनी और गायन अब कहाँ देखने सुनने को मिलेगा आपकी लेखनी हमेशा अद्धभुत रही है प्रहलाद जी। जिस तरह का ज्ञान था आपको गीत संगीत का उस स्तर का सम्मान नही मिल सका आपको। पपू कार्की जी जैसे लोग आपको सुन देख कर इस तरह का मुकाम हासिल करके गये है इससे पता चलता है आप किस स्तर के कलाकार थे पर अफसोस आपको आपके रहते हुए वो सम्मान नही मिल सका जिसके आप हक़दार थे। आपकी रचनाएँ गीत गायान हमेशा जीवित रहेगा। नमन 🙏🏻 My all time favorite singer #Papu #Karki ji #Prahlad #Mehra ji🙏🏻
प्रह्लाद दा का बहुत बहुत आभार!जिन्होंने की इतना सुंदर अमर गीत बनाया मैंने ये गीत कमसे कम २०० बार सुना है ऐसे अमर गीत बार बार नहीं बनते! सत सत् नमन हमारी देव भूमि उत्तराखंड को पूरी टीम को बहुत बहुत शुभकामनाएँ
सच बताऊं मित्रो,इस गाने को मैंने एक ऐसी जगह ऐसी परिस्थिति मैं सुना जहां से मैं अपने घर दानपुर से हजार कोलोमीटर दूर पर अति विचारो में खोया था और जब गाने को सुना तो में इतना भावुक हो गया की मैने दो दिन के अंदर घर आकर दश di pure masti मैं दोस्तो के साथ बिताए।कहने का अर्थ यह हमारे वहां का क्लचर जो हम भौतिक chijo में खो दिए है इसकी करोड़ो गुना कीमत है।जो ये कलाकार हम और आप लोगो को अपने गांव की तरफ मुड़ा रहे है।कलाकार,गायक कार संगीतकार और समस्त टीम वर्क को मेरा कोटि कोटि नमन।
दानपुर अपने आप में ही स्वर्ग हैं । दानपुर की बोली और सभ्यता बिल्कुल अलग हैं । इससे लोगों के समक्ष रखने के लिये टोलिया जी का आभार सभी ने वीडियो में बहुत मेहनत किया हैं आप सभी कलाकारों को बहुत बहुत शुभकामनाएं
वाह क्या गाना रच दिया प्रह्लाद मेहरा जी सम्पूर्ण देवभूमि को एक गाने से समझाने का प्रयास किया गया , खासकर हमारे दानपुर क्षेत्र का तो सम्पूर्ण समावेश , धनुलि कंघी टुटली अफि टुटली धनुलि ख्वर कूटैरिया रोज नैनुवा पैस लागला अफी लागला फोन करिया रोज ....... अहा शब्दो का चयन। जितनी तारीफ की जाय उतनी कम
गोपाल बाबु गोस्वामी जी के बाद हीरा सिंह राणा जी फिर उस खालीपन को भरने का काम प्रहलाद सिंह जी द्वारा किया गया है,आपकी हर कुमाऊँनी गाने में पहाड़ की खूबसूरती और आँचल का रहन सहन लोक कला देखने सुनने को मिलती है dajyu आपको बार बार नमस्कार है
ऐजा मेरा दानपुरा यह सिर्फ गीत नहीं है, यह हमारे उत्तराखण्ड के दानपुर क्षेत्र की संस्कृति, संस्कार, धार्मिक स्थल, पयर्टन स्थल, समाज के रहन-सहन, वेशभूषा, बोली को दर्शाता हुवा एक ऐतिहासिक कार्य है, जिसको संकलित करने में न् जाने कितना समय और मेहनत लगी होगी। में बहुत बहुत धन्यवाद करता हूँ इस गीत के मुख्य किरदार श्री प्रहलाद मेहरा जी का जिन्होंने इस गीत के माध्यम से आने वाली पीड़ी के लिए एक इतिहास लिखा और गाया एवं संकलित किया है। इस ऐतिहासिक कार्य के लिए आने वाली नई पीड़ी को आप पर गर्व होगा। बहुत बहुत बधाई गीत की ओडियो - वीडियो पुरी टीम को💐💐💐
आपने बिल्कुल सत्य कहा है।👍👍👍 परन्तु अपनी संस्कृति को जीवित रखना केवल गायक और कलाकारों की ही जिम्मेदारी नहीं है.... वरन् हम सब का फर्ज और जिम्मेदारी भी है.....जिसे हम दैनिक जीवन में अपना कर जीवित रख सकते हैं.... अन्यथा हमारी संस्कृति केवल पैसों और दिखावे की ही मोहताज बन कर रह जाएगी।🙏🏻
बहुत समय बाद इतना शानदार कुमाऊनी गीत और उतनी ही बढ़िया सिनेमैटोग्राफी बहुत ही बहुत ही शानदार गीत अद्भुत अविश्वसनीय बाकी आजकल जो गीत हैं, उनसे तो इस गाने को 200% ऊपर रखना चाहिए।
दानपुर ही नहीं इस गीत में पूरे उत्तराखंड की झलक दिखाई देती है , बहतरीन, बहतरीन पूरी टीम को बधाई, बहुत ही खूबसूरत प्रस्तुति प्रह्लाद सर द्वारा... From garhwal💓
बहुत ही बढ़िया song or जो कुमाऊं का वर्णन इस गाने में किया गया है बहुत ही अधभूत बागेश्वर का बहुत ही खूबसूरत वर्णन पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई Love 😍 this songs Thanks for making such a beautiful song
सच कहूं तो ये गाना जितनी बार भी सुनता हूं उतना अच्छा लगता है। जब भी कहीं आना जाना होता है तो कान में ईयर फोन लगा के सुनने में बहुत मजा आता है। मेहरा जी की इतनी मधुर आवाज और उसके बाद इतनी सुंदर अपने पहाड़ों की शीन देखकर बहुत अच्छा लगता है। और कलाकाओं ने भी बहुत बढ़िया अभिनय किया है। वाह जी वाह ❤❤❤❤
Literally.. aj tak ka sbse jyada pasnd aane wala pahadi song... i can't Express my feelings... m v danpoor ki hu sikhar bhnar se..... bhut bhut khusi hui ki apne ganw pane pahad ka itta axxa explanation dekh ke.... so proud of uh .. thanks to all artists. .and many many congratulations for the song ye song bhut suppr duppr hitt jane wala h.... ..
मेहरा जी का ये गाना सुनकर ऐसा लगता है, एक दिन अपने गांव पहाड़ जाऊँगा, और फिर वही बचपन वाली जिंदगी जिऊँगा, वही हमारे त्यौहार, हरेला, घुघुती, बग्वाली, अष्टमी मेला, देवतों की बैसी,होली, दीपावली, पता नही कितने त्यार मनाते थे, सब छूट गया, जब भी गांव की याद आती है ये गाना सुनता हूं, आज पता चला मेहरा जी चल बसे हैं, बहुत दुख हुआ, आप तो हमें हमारे पहाड़ से जोड़े रखने का काम करते हैं, भगवान आपकी आत्मा को शान्ति प्रदान करें।।।😢
बहुत खूबसूरत गीत में रचना अति सुंदर देवों दौने हया गीत सुनकर हमारे उत्तराखंड की पहचान वह संस्कृति का भी पता चलता है कि हमारी धरो वर बहुत कुछ है आपके सभी गीत उत्तराखंड की एक अलग ही पहचान देते हैं मैंआदरणीय श्री पहलाद सिंह मेहरा जी को कोटि कोटि प्रणाम करता हू🙏🙏 जय देव भूमि उत्तराखंड 🙏🙏
अति सुन्दर गीत भावनाओं को झकझोर देने वाला, अपनी मातृभूमि की याद दिलाने वाला गीत। हमारी देवभूमि पर आजकल विधर्मियो की नजर लग गई है और देव भूमि में इन विधर्मियो द्वारा अवैध घुसपैठ और जमीन कब्जाने की साजिशें हो रही हैं। इसलिए देवभूमि के स्थानीय निवासियों से निवेदन हैं कि इन घुसपैठियों से सावधान रहें और एक होकर रहें।क्योंकि एकता ही इन घुसपैठियों के विरुद्ध सशक्त माध्यम होगा। प्रवासी उत्तराखंडी भाई भी इसमें अपने देवभूमि के स्थानीय निवासियों की अपने अपने तरीके से मदद करें। जय देवभूमि उत्तराखंड। जय हिन्द।
अति सुन्दर प्रस्तुति जी । चाहे गीत के बोल हों या फिल्म को फिल्माने की कला या हो अभिनय की प्रस्तुति ,हो चाहे संगीत सभी इस पहाड़ी गीत में मिश्रित कर एक लोक कला का परिचय लेखक,निदेशक और फोटोग्राफ द्वारा बहुत अच्छा दिया गया है जो उत्तराखंड के लिए एक शुभ संकेत है। मेरी हृदय से बधाई है इस संगठन के सदस्यों के लिए ,चाहे कलाकार हो या अन्य सदस्य । भोले नाथ और मां भगवती की कृपा आप सभी पर बनी रहे। जय भोलेनाथ।
हमें गर्व है अपने उत्तराखंडी होने पर और हमें गर्व है कि हम इतने सभ्य संस्कृति से जुड़े हुए हैं आपने पूरे उत्तराखंड की संस्कृति को एक गाने में पिरो कर उत्तराखंड की बहुत ही सुंदर छवि को प्रस्तुत किया है बहुत-बहुत धन्यवाद आपका और इस गाने की सभी कलाकारों का जिन्हें हमारे उत्तराखंड को हमारी संस्कृति को इतने शानदार तरीके से दुनिया के सामने प्रस्तुत किया है🙏🙏🙏🙏
अद्भुत... इस गीत ने सम्पूर्ण उत्तराखण्ड को अपने में समेटा हुआ है। संस्कृति, तीर्थ त्यौहार,भोजन, देवी देवता, फल फूल आदि सब कुछ....❤ प्रह्लाद दा ने गीत रच कर स्वयं को अमर कर दिया। विनम्र श्रद्धांजलि...
*परदेश मैं बसे किसी पहाड़ी को पूछो?? जिस का दिल कही पहाडों मैं ही रह गया हो,जब भी ऐसे किसी गीत को सुनता है तो उस के मन पर क्या बीतती है ?? एक "आह"के सिवा कुछ नही कर पाता और आंखे सिर्फ रोने के सिवा कुछ नही कर पाती।* *बचपन की यादों मैं बसा पहाड़, हिसालू,किरमोड,ककडी,काफल,नारंगी, केले, बाँज ,बुराँस,का जंगल,घट,पानी का धारा,हरा भरा पहाड़,सीढ़ी दर खेत,दूर दूर छिटके छिटके घर,खुली वादियां और बर्फ से ढके पहाड़, खेल लगाती औरतें,देवताओं के थान,नांगरा निशान,ढ़ोल बजाते लोग, रुई की तरह बरसता हिम,जलती धूनी, पिडों की सब्जी,भाँग,भंगिरो वाला नून ,मडुवा की रोटी,फूलदेई मनाते बच्चे, गर्म चाय का ग्लास,तम्बाखु भरी हुक्का,दुत्या,घी त्यार,गमरा, खाजा,विरुड़ा, कनका भात-बाखुड़ी भैसी की छांस,थंडी हवा का अहसास,यानी पूरा उत्तराखंड आ के खड़ा हो गया आंखों के आगे।दाज्यू आज तो आप ने बहुत रुला दिया हो !* *गीत को लिखने वाले,गाने वाले,संगीत देने वाले और अति सुन्दर चित्रण करने वाले सभी जनों का मन से धन्यवाद 🙏🙏*
ये रचना गांव की याद तारो ताजा कर देती है आप हमारे बीच नहीं हैं फिर भी समस्त उत्तराखण्ड वासियों के ह्रदय में अमर रहोगे। ईश्वर से यही प्रार्थना है आपको श्री हरि चरणों में स्थान मिले
कई साल से इस गाने को सुनता रहा हूं पर मन नहीं भरता है,,, प्रह्लाद मेहरा जी ने मील का पत्थर स्थापित किया है,, जब जब भी आने वाली पीढ़ी इस गाने को सुनेंगी,, अपने पुराने रीति रिवाजों का हूबहू आभास करेंगे,, प्रणाम प्रहलाद दा को 🙏🙏
कुछ गीत,कुछ स्वर, कुछ स्मृतियां और कुछ कंपन्न जब हृदय को आवेशित करते हैं तो बरबस नेत्रों से अश्रु धारा निर्झर बहनी शुरू हो जाती है। ऐसे ही प्रभाव है इस गीत का।
प्रहलाद मेहरा जी क्या सुंदरगाना गाया है तुमने पहाड़ी की वादियों में ऐसा लग रहा कि हमारा पहाड़ कितना खूबसूरत और इतनी रंग बिरंगी चीजों से बिखरा हुआ है अपने पहाड़ की याद में सब कुछ कितना सुंदर दृश्य हर चीज दर्शाया गया है इस गाने में आपका बहुत-बहुत धन्यवाद से🎤🌹🎵👌🙏🙏🙏👍👍👍💯
मुझे ईश्वर पर बहुत बहुत गुस्सा आ रहा है प्रह्लाद जी जैसे लोगों को अपने पास कैसे बुला देते हैं ल देते हैं इनकी आवाज और ग लोकगीत अपने आप के साथ अमर कर दिया अब तो ऐसी आवाज सुनाई नहीं देगी❤❤
उतराखंड का सुपरहिट कुमाऊँनी लोक गीत जिस मै पहाडी संस्कृति को बहुत सुन्दर प्रेरणादायक सन्देश को बयान किया गया है।आप हमेशा याद आओगे और हम आप को कभी नही भूल पायंगे।अश्रुपूर्ण श्रध्दांजलि। ❤❤🙏🙏
वर्तमान में कुमाऊं के एकमात्र अपनी संस्कृति और मिट्टी से जुड़े लोकगायक श्री प्रहलाद सिंह मेहरा जी के पूर्ण रूप से विशुद्ध कुमाऊनी गीत की शानदार प्रस्तुति। आशा है मेहरा जी आगे भी ऐसी ही सुन्दर प्रस्तुति देते रहेंगे। शुभकामनाएं।
Prahlad mehra jaise log hi humari uttarakhand ki sanskriti me bhut bada yogdan de rahe hai. Bus aise hi badiya geet lekar ate rahe.Apko jaise kalakaro ko mera naman🙏🙏
दानपुर हमेशा से ही प्राकृतिक सौंदर्य और अपनी धरोहर को संजोकर रखने का कार्य किया परन्तु आज लोग शहरों के चकाचौंक ज़िन्दगी और कुछ आगे बढ़ने की चाहत में अपना अमूल्य पहाड़ छोड़ आए आज भी दानपुर हमेशा से ही अतिथिदेवो भव का सबसे बड़ा उदाहरण है आज भी दानपुर हमेशा से परिस्थितियों से परे लोग अपने धरोहर को संजोकर रखने वाले लोग हैं। इस संगीत के जरिए मेहरा जी ने जो दरसाने कार्य किया है उस कार्य को आज तक कोई नहीं किया हिमालय पर्वत के नीचे बसें उन लोगों की आवाज और सांस्कृतिक विरासत को जिंदा रखने का कार्य करने वाले मेहरा जी को सादर प्रणाम आप हमेशा ही हमारे दिलों में रहोगे ❤
दिल को छू जाने वाला song..गाने को बड़े मन से गया गया है और उतनी ही ख़ूबसूरती से दर्शया भी गया है..मे तो सच मे गाने देखते- देखते उसी मे खो गया!बहुत ही सुन्दर तरीके से अपनी संस्कृती को प्रस्तुत किया गया है.. अपने जीवन मे बहुत कम ऐसे दिल को छू जाने वाले गाने देखे और सुने है 🙏
सर आप हमारे उतराखण्ड की संस्कृति के ध्वज वाहक है हम सभी कलाकार हमेशा आप की इस तपस्या के आभारी रहेगे पूरा उत्राखण्ड हमेशा याद रखेगा जै उतराखण्ड🙏🙏🙏🙏❤️❤️❤️❤️❤️
Dil nhi bharta jitni baar bhi sunu is Geet ko, bar bar sunne ko man karta hai, lajawaab 👌👌is Geet ka koi tod nhi Shayad hi koi bana payega aisa Geet, or Ranjeet Singh ji ka Music ka kya kehna mazaa hi aagayaa.... 🙏🙏🙏🙏👌👌👌👌
मैं अकेले में बहुत बार इस गीत को सुनता हूं,लोक की आवाज से बरसों पहले पहाड़ के जीवन की अनुभूति होती है,आज इस गीत के गायक प्रह्लाद दा के निधन से निशब्द हूं
राधे राधे बहुत ही सुंदर गाना और गाने के बोल तो और भी खूब जब भी मुझे पहाड़ा की याद आती है तो में इसी वीडियो और गाने को सुनता हूं और अपने मन को शांत कर लेता हू अगर बात करे आज के गानों की तो ना तो उनमें कोई सुर होते हैं और ना गाने की ताल हा कोई कोई गायक हे जिनके गाने के बोल बहुत अच्छे लगते है पर कुछ तो पता नहीं क्यों गाते होगे मेरी एक गुजारिश है इसी तरह एक और गाना होना चाहिए
100% Original, True story. Ye song sunte hi dil khush ho jata he or din me ek baar jarur ise dekhta hu. Thank you Prahlad sir & your team. Aaise he songs or Video banate rhe jisjeje hamare jaise pidi ko kuch sandesh jarur jaye.
अगर आप बिना पैसे खर्च किए पहाड़ के मंदिर, मेले, पकवान, रीतिरिवाज़ का आनंद लेना चाहते हैं.. तो प्लीज इस गाने को जरुर सुनें.. और अपने सभी दोस्तों को सरकाये.. धन्यवाद ❣️🙏
बहुत सुंदर प्रस्तुति प्रहलाद भाई आपने मन मोह लिया।भगवान से प्रार्थना है की इसी प्रकार की प्रस्तुति देने के लिए आप हमेशा सलामत रहे और इसी प्रकार उत्तराखंडियो का आजीवन मनोरंजन करते रहे।जय हो उत्तराखंड 🙏🙏🙏जय देवभूमि🙏🙏🙏🙏
उत्तराखंड के महान लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी जी ने इस गीत की तारीफ अपनी फेसबुक पोस्ट पर की तब जाकर आये हम भी यहाँ. हर तरफ से काबिल ए तारीफ वर्क किया गया
Vo din kb aaega jb hum sab pahd honge real life 🥺 log palayan kar rahe seher gye h gau ke gau khali ho rahe h ... Aese song mai sab ke bads acha lgta h apni sanskriti love from kumaon proud Be kumaion 🥰🥰🥰💯
🙏जै माता दी🙏 हमारा सौभाग्य है कि हमें स्वर्ग से भी सुंदर धरती पर हम जन्मे हैं जरूरत है तो बस हम सभी को कि अपनी संस्कृति और संस्कारों को इसी प्रकार एक सूत्र में बांधे रखने की । और बचाए रखने की।जै हिंद जै भारत जै उत्तराखंड ।। धन्यवाद।।
क्या ज़बरदस्त फि़ल्माया है... एक एक फ्रेम, कन्टिन्युटी.. सब कुछ गज़ब... दोनों आर्टिस्ट मेरे पसंदीदा हैं..गीत , संगीत , गायन, और पोस्ट प्रोडक्शन वर्क तक... एक पैसा भी कमी नही ढुंड पाया... बहुत बहुत शुभकामनाएं पूरी टीम को
Thanks to entire team for focusing towords our kaumauni culture and showing the world where we come from and adding all our culture in one frame made me watch this Vedio back to back mesmerising shot by the camera team & VFX together. Hats off to voice. Great job keep making songs related to our culture / nature / gods / food / animals& birds. Good luck
बहुत ही दुखद खबर उत्तराखण्ड गीत संगीत जगत के वरिष्ठ लोक गायक सुरों के सम्राट बुलन्द आवाज के धनी आने वाले नये कलाकारों के प्रेरणास्रोत आदरणीय प्रह्लाद मेहरा जी अब हमारे बीच नहीं रहे भगवान उनको अपने श्रीचरणों मैं स्थान दें ॐ शांति ॐ 🙏
इस गाने को जब भी सुनती हूं।जी भर के रोती हूं। अपने ईजा,बाबू दीदी छोटी बहन अपने पति को याद करती हूं। बहुत याद आती है सबकी।ये जीवन बहुत दर्द देता है।ना जाने कहां चले जाते हैं सब लोग 😭😭😭😭😭😭😰😰😰
Mam hum ye to nahi kahte ki aap kyu rote ho lekin Insaan ke jeevan main har chhote bade dard aate rahte hai Ye gana sun ke hame bhi bahut kuch yaadein aati h
इससे अच्छा वीडियो मैंने आज तक नहीं देखा 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 बाकियो को सीखने की जरूरत है । सिर्फ गाना कॉपी करने से नहीं होता । Lyrics 10/10 Singing 10/10 Artist 10/10 Cenematography 10/10 इस गाने की पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई ।
इस गीत को सुनकर भीतर से पूरे ज़ज्बात निकल आते हैं 😢😢😢😢😢। । वो बचपन वो पहाड़ याद आता है जिससे आजकल की पीढ़ी दूर भाग रही है और समझने की कोशिश नहीं कर रही है 😢। मिस यू प्रहलाद दा😢🙏🙏🌺🌺
इस तरह की लेखनी और गायन अब कहाँ देखने सुनने को मिलेगा आपकी लेखनी हमेशा अद्धभुत रही है प्रहलाद जी। जिस तरह का ज्ञान था आपको गीत संगीत का उस स्तर का सम्मान नही मिल सका आपको। पपू कार्की जी जैसे लोग आपको सुन देख कर इस तरह का मुकाम हासिल करके गये है इससे पता चलता है आप किस स्तर के कलाकार थे पर अफसोस आपको आपके रहते हुए वो सम्मान नही मिल सका जिसके आप हक़दार थे। आपकी रचनाएँ गीत गायान हमेशा जीवित रहेगा। नमन 🙏🏻 My all time favorite singer #Papu #Karki ji #Prahlad #Mehra ji🙏🏻
प्रह्लाद दा का बहुत बहुत आभार!जिन्होंने की इतना सुंदर अमर गीत बनाया मैंने ये गीत कमसे कम २०० बार सुना है ऐसे अमर गीत बार बार नहीं बनते! सत सत् नमन हमारी देव भूमि उत्तराखंड को पूरी टीम को बहुत बहुत शुभकामनाएँ
सच बताऊं मित्रो,इस गाने को मैंने एक ऐसी जगह ऐसी परिस्थिति मैं सुना जहां से मैं अपने घर दानपुर से हजार कोलोमीटर दूर पर अति विचारो में खोया था और जब गाने को सुना तो में इतना भावुक हो गया की मैने दो दिन के अंदर घर आकर दश di pure masti मैं दोस्तो के साथ बिताए।कहने का अर्थ यह हमारे वहां का क्लचर जो हम भौतिक chijo में खो दिए है इसकी करोड़ो गुना कीमत है।जो ये कलाकार हम और आप लोगो को अपने गांव की तरफ मुड़ा रहे है।कलाकार,गायक कार संगीतकार और समस्त टीम वर्क को मेरा कोटि कोटि नमन।
इस गाने का दर्द वही समझ सकते हैं जो लोग अपने घरों से दूर शहरों या विदेश में रहकर जॉब करते हैं😢
Hm ❤😢
दानपुर अपने आप में ही स्वर्ग हैं । दानपुर की बोली और सभ्यता बिल्कुल अलग हैं । इससे लोगों के समक्ष रखने के लिये टोलिया जी का आभार सभी ने वीडियो में बहुत मेहनत किया हैं आप सभी कलाकारों को बहुत बहुत शुभकामनाएं
उत्तराखंड मे दानपुर कहा पडता है ,किस जिले मे कृपया बताए।
वाह क्या गाना रच दिया प्रह्लाद मेहरा जी सम्पूर्ण देवभूमि को एक गाने से समझाने का प्रयास किया गया , खासकर हमारे दानपुर क्षेत्र का तो सम्पूर्ण समावेश , धनुलि कंघी टुटली अफि टुटली धनुलि ख्वर कूटैरिया रोज नैनुवा पैस लागला अफी लागला फोन करिया रोज ....... अहा शब्दो का चयन। जितनी तारीफ की जाय उतनी कम
माँगू यह मन्नत कि फिर यही मिट्टी व पहाड़ मिले,
फिर यही गाँव मिले, फिर यही शिखर-भनार-सनगाड़ मिले 🙏❤
अद्भुत प्रस्तुति ☺😍👌
❤️
बडे दाज्यू का एक ही गीत मा कुमाऊँ- गढ़वाल की धरोहर समा दी
शायद ही ऐसा गीत गाया और लिखा होगा किसी ने बहुत ही सुंदर रचना और गीत गाया है और लिखा है।।।जय उत्तराखंड जय देव भूमि
Very melodious song of UK
बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति दी है, पूरे कुमाऊं मण्डल की संस्कृति को समेट लिया है, सबसे अच्छी बात यह है कि स्वर और संगीत कर्णप्रिय है।🙏🙏🙏
गोपाल बाबु गोस्वामी जी के बाद हीरा सिंह राणा जी फिर उस खालीपन को भरने का काम प्रहलाद सिंह जी द्वारा किया गया है,आपकी हर कुमाऊँनी गाने में पहाड़ की खूबसूरती और आँचल का रहन सहन लोक कला देखने सुनने को मिलती है dajyu आपको बार बार नमस्कार है
Palak
अति सुंदर गीत को कतुर भला लगना
धन्य हैं प्रह्लाद मेहरा इस पहाड़ी गाने ने अमर बना दिया. ऐसी आवाज इस गाने को कोइ नहीं दे सकता था.❤❤
धन्य है पर्हलाद मेहरा जी 🙏 और धन्य हो हमारी देव भूमि
जिसने इतने खुबशुरत, सुरीले गायक देव भूमि को दिये!!
ऐजा मेरा दानपुरा
यह सिर्फ गीत नहीं है, यह हमारे उत्तराखण्ड के दानपुर क्षेत्र की संस्कृति, संस्कार, धार्मिक स्थल, पयर्टन स्थल, समाज के रहन-सहन, वेशभूषा, बोली को दर्शाता हुवा एक ऐतिहासिक कार्य है, जिसको संकलित करने में न् जाने कितना समय और मेहनत लगी होगी।
में बहुत बहुत धन्यवाद करता हूँ इस गीत के मुख्य किरदार श्री प्रहलाद मेहरा जी का जिन्होंने इस गीत के माध्यम से आने वाली पीड़ी के लिए एक इतिहास लिखा और गाया एवं संकलित किया है। इस ऐतिहासिक कार्य के लिए आने वाली नई पीड़ी को आप पर गर्व होगा।
बहुत बहुत बधाई गीत की ओडियो - वीडियो पुरी टीम को💐💐💐
आपने बिल्कुल सत्य कहा है।👍👍👍
परन्तु अपनी संस्कृति को जीवित रखना केवल गायक और कलाकारों की ही जिम्मेदारी नहीं है.... वरन् हम सब का फर्ज और जिम्मेदारी भी है.....जिसे हम दैनिक जीवन में अपना कर जीवित रख सकते हैं.... अन्यथा हमारी संस्कृति केवल पैसों और दिखावे की ही मोहताज बन कर रह जाएगी।🙏🏻
@@divineshelter3561 good
बहुत समय बाद इतना शानदार कुमाऊनी गीत और उतनी ही बढ़िया सिनेमैटोग्राफी बहुत ही बहुत ही शानदार गीत अद्भुत अविश्वसनीय बाकी आजकल जो गीत हैं, उनसे तो इस गाने को 200% ऊपर रखना चाहिए।
Op
Humre sanskriti ki jalak h is gaane m.. Jai ho devbhoomi..
Proud h mujhe m uttrakhand se hu..
Jai maa bhagwati..
दानपुर ही नहीं इस गीत में पूरे उत्तराखंड की झलक दिखाई देती है , बहतरीन, बहतरीन पूरी टीम को बधाई, बहुत ही खूबसूरत प्रस्तुति प्रह्लाद सर द्वारा... From garhwal💓
ऐसीखबररोओओ
ओ
प्रहलाद दा को मिस करने वाले लाईक करें
मिस यू प्रहलाद दा आप हमारे दिलों में हमेशा जिन्दा रहेंगे 💐💐💐😢😢😢
बहुत ही बढ़िया song or जो कुमाऊं का वर्णन इस गाने में किया गया है बहुत ही अधभूत बागेश्वर का बहुत ही खूबसूरत वर्णन पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई
Love 😍 this songs
Thanks for making such a beautiful song
सच कहूं तो ये गाना जितनी बार भी सुनता हूं उतना अच्छा लगता है। जब भी कहीं आना जाना होता है तो कान में ईयर फोन लगा के सुनने में बहुत मजा आता है।
मेहरा जी की इतनी मधुर आवाज और उसके बाद इतनी सुंदर अपने पहाड़ों की शीन देखकर बहुत अच्छा लगता है। और कलाकाओं ने भी बहुत बढ़िया अभिनय किया है। वाह जी वाह ❤❤❤❤
कुमाऊंनी संस्कृति के हर रंगों को हूबहू दिखाया है। यह गीत और वीडियो हमारी धरोहर है।🌼
Literally.. aj tak ka sbse jyada pasnd aane wala pahadi song... i can't Express my feelings... m v danpoor ki hu sikhar bhnar se..... bhut bhut khusi hui ki apne ganw pane pahad ka itta axxa explanation dekh ke.... so proud of uh .. thanks to all artists. .and many many congratulations for the song ye song bhut suppr duppr hitt jane wala h.... ..
Dhanyawad Aapka...😊
आखिरकार इंतजार समाप्त हुआ
जितना सुंदर यह गीत है उससे ज्यादा सुंदर इसका सजीव चित्रण किया गया है।
धन्यवाद इस प्यारे गीत के लिए
जय उत्तराखंड
मेहरा जी का ये गाना सुनकर ऐसा लगता है, एक दिन अपने गांव पहाड़ जाऊँगा, और फिर वही बचपन वाली जिंदगी जिऊँगा, वही हमारे त्यौहार, हरेला, घुघुती, बग्वाली, अष्टमी मेला, देवतों की बैसी,होली, दीपावली, पता नही कितने त्यार मनाते थे, सब छूट गया, जब भी गांव की याद आती है ये गाना सुनता हूं, आज पता चला मेहरा जी चल बसे हैं, बहुत दुख हुआ, आप तो हमें हमारे पहाड़ से जोड़े रखने का काम करते हैं, भगवान आपकी आत्मा को शान्ति प्रदान करें।।।😢
बहुत खूबसूरत गीत में रचना अति सुंदर देवों दौने हया गीत सुनकर हमारे उत्तराखंड की पहचान वह संस्कृति का भी पता चलता है कि हमारी धरो वर बहुत कुछ है आपके सभी गीत उत्तराखंड की एक अलग ही पहचान देते हैं मैंआदरणीय श्री पहलाद सिंह मेहरा जी को कोटि कोटि प्रणाम करता हू🙏🙏 जय देव भूमि उत्तराखंड 🙏🙏
Vidio grafor ko to Bahut -bahut koti koti pranaam.
🙏🙏☺️
वाह अद्भुत ।।। चमत्कारी आवाज के धनी ।।। माँ सरस्वती की असीम अनुकंपा से सुसज्जित प्रहलाद जी को नमन ।।। पैलाग
अति सुन्दर गीत भावनाओं को झकझोर देने वाला, अपनी मातृभूमि की याद दिलाने वाला गीत। हमारी देवभूमि पर आजकल विधर्मियो की नजर लग गई है और देव भूमि में इन विधर्मियो द्वारा अवैध घुसपैठ और जमीन कब्जाने की साजिशें हो रही हैं। इसलिए देवभूमि के स्थानीय निवासियों से निवेदन हैं कि इन घुसपैठियों से सावधान रहें और एक होकर रहें।क्योंकि एकता ही इन घुसपैठियों के विरुद्ध सशक्त माध्यम होगा। प्रवासी उत्तराखंडी भाई भी इसमें अपने देवभूमि के स्थानीय निवासियों की अपने अपने तरीके से मदद करें। जय देवभूमि उत्तराखंड। जय हिन्द।
दुःखद ॐ शांति😓
प्रह्लाद दा को दिल से धन्यवाद..आपने लोकगीतों को एक नया आयाम दिया । आप सदैव हमारे दिलों मैं अमर रहेंगे 😓🙏
Abhi abhi mere ko pata chala ki parhlad mehra ji ka abhi nidhan ho gya sunte hi main sidha youtub pe unke gane sunne a gya 😢jai ho 🙏🏻
अति सुन्दर प्रस्तुति जी । चाहे गीत के बोल हों या फिल्म को फिल्माने की कला या हो अभिनय की प्रस्तुति ,हो चाहे संगीत सभी इस पहाड़ी गीत में मिश्रित कर एक लोक कला का परिचय लेखक,निदेशक और फोटोग्राफ द्वारा बहुत अच्छा दिया गया है जो उत्तराखंड के लिए एक शुभ संकेत है। मेरी हृदय से बधाई है इस संगठन के सदस्यों के लिए ,चाहे कलाकार हो या अन्य सदस्य । भोले नाथ और मां भगवती की कृपा आप सभी पर बनी रहे। जय भोलेनाथ।
मेहरा जी आपका ये गीत आँखों में आसूँ ला देता है ! पहाड़ों की याद अपने गाँव तक ले जाती है ! आपको नमन है ! बहुत बहुत शुभकामनाएँ 🙏🏼🙏🏼
ओह ॐ शांति ईश्वर भी क्या करता है ।इतने हँसमुख व सुरीली आवाज का जाना सम्पूर्ण उत्तराखंड व देश के लिए दुखद है।
हमें गर्व है अपने उत्तराखंडी होने पर और हमें गर्व है कि हम इतने सभ्य संस्कृति से जुड़े हुए हैं आपने पूरे उत्तराखंड की संस्कृति को एक गाने में पिरो कर उत्तराखंड की बहुत ही सुंदर छवि को प्रस्तुत किया है बहुत-बहुत धन्यवाद आपका और इस गाने की सभी कलाकारों का जिन्हें हमारे उत्तराखंड को हमारी संस्कृति को इतने शानदार तरीके से दुनिया के सामने प्रस्तुत किया है🙏🙏🙏🙏
th-cam.com/video/KrctJnjw__c/w-d-xo.html
Waah
Really beautiful voice similarly beautiful acting and direction
@@dk6362 the 9
Jai uttarakhand
अद्भुत... इस गीत ने सम्पूर्ण उत्तराखण्ड को अपने में समेटा हुआ है। संस्कृति, तीर्थ त्यौहार,भोजन, देवी देवता, फल फूल आदि सब कुछ....❤ प्रह्लाद दा ने गीत रच कर स्वयं को अमर कर दिया। विनम्र श्रद्धांजलि...
*परदेश मैं बसे किसी पहाड़ी को पूछो?? जिस का दिल कही पहाडों मैं ही रह गया हो,जब भी ऐसे किसी गीत को सुनता है तो उस के मन पर क्या बीतती है ?? एक "आह"के सिवा कुछ नही कर पाता और आंखे सिर्फ रोने के सिवा कुछ नही कर पाती।*
*बचपन की यादों मैं बसा पहाड़, हिसालू,किरमोड,ककडी,काफल,नारंगी, केले, बाँज ,बुराँस,का जंगल,घट,पानी का धारा,हरा भरा पहाड़,सीढ़ी दर खेत,दूर दूर छिटके छिटके घर,खुली वादियां और बर्फ से ढके पहाड़, खेल लगाती औरतें,देवताओं के थान,नांगरा निशान,ढ़ोल बजाते लोग, रुई की तरह बरसता हिम,जलती धूनी, पिडों की सब्जी,भाँग,भंगिरो वाला नून ,मडुवा की रोटी,फूलदेई मनाते बच्चे, गर्म चाय का ग्लास,तम्बाखु भरी हुक्का,दुत्या,घी त्यार,गमरा, खाजा,विरुड़ा, कनका भात-बाखुड़ी भैसी की छांस,थंडी हवा का अहसास,यानी पूरा उत्तराखंड आ के खड़ा हो गया आंखों के आगे।दाज्यू आज तो आप ने बहुत रुला दिया हो !*
*गीत को लिखने वाले,गाने वाले,संगीत देने वाले और अति सुन्दर चित्रण करने वाले सभी जनों का मन से धन्यवाद 🙏🙏*
बिल्कुल❤
ये रचना गांव की याद तारो ताजा कर देती है आप हमारे बीच नहीं हैं फिर भी समस्त उत्तराखण्ड वासियों के ह्रदय में अमर रहोगे। ईश्वर से यही प्रार्थना है आपको श्री हरि चरणों में स्थान मिले
सिनेमेटोग्राफी लाजवाब है, प्रहलाद मेहरा जी बहुत बहुत धन्यवाद इस शानदार प्रस्तुति के लिए। ये विश्व में आज तक का बेस्ट वीडियो लगा मुझे। जय उत्तराखंड 🙏🙏🙏
@@meghabisht5401 troll ha
@@rameshbhatt3225 are nhi bhai... Morning walk krte waqt type ho gya, I was listening this song on headphone. Just saw with your notification 😜
@@meghabisht5401 ok, saw prahladji interview somewhere, such a genuine persons should get what they deserve.
कई साल से इस गाने को सुनता रहा हूं पर मन नहीं भरता है,,, प्रह्लाद मेहरा जी ने मील का पत्थर स्थापित किया है,, जब जब भी आने वाली पीढ़ी इस गाने को सुनेंगी,, अपने पुराने रीति रिवाजों का हूबहू आभास करेंगे,, प्रणाम प्रहलाद दा को 🙏🙏
बहुत सुंदर गीत मेहरा जी हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई ❤️❤️
Jitna Suno Utna kam Ye song kumaoni Traditional Vibes se bharpoor hai highly soothing ❤
कुछ गीत,कुछ स्वर, कुछ स्मृतियां और कुछ कंपन्न जब हृदय को आवेशित करते हैं तो बरबस नेत्रों से अश्रु धारा निर्झर बहनी शुरू हो जाती है। ऐसे ही प्रभाव है इस गीत का।
Hi
मै हल्द्वानी डिस्टिक नैनीताल बठी छू , बहुत भल गीत छ हमर कुमाऊ गड़वाल जौनसार तीनों संस्कृति य म समाय छ
हम उत्तराखंडी छा 🙏🙏
Bilkul BHAI👏👏👏👏 Best song
प्रहलाद मेहरा जी क्या सुंदरगाना गाया है तुमने पहाड़ी की वादियों में ऐसा लग रहा कि हमारा पहाड़ कितना खूबसूरत और इतनी रंग बिरंगी चीजों से बिखरा हुआ है अपने पहाड़ की याद में सब कुछ कितना सुंदर दृश्य हर चीज दर्शाया गया है इस गाने में आपका बहुत-बहुत धन्यवाद से🎤🌹🎵👌🙏🙏🙏👍👍👍💯
आज हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे प्रहलाद दा आपने पुरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया है भगवान आपकी आत्मा को शांति दे ❤😊
कुमाऊँ का आज तक का सबसे सुंदर गाना लगा मुझे ❤❤
जितनी बार सुनो उतनी ही बार काम लग रहा हे दाजु जय हो आप की सूंदर जय कुमाओ जय उत्तराखंड 🙏🙏🙏
बहुत सुन्दर पहलाद मेहरा जी की आवाज दिल छू जाती है ऐसे गाने सुन के अपने पहाड के प्रति प्रेम प्रकट ऐसे करते है love u पहाड ❣
Sahi kaha apne👍
@@aartimilansar3417 000000000⁰⁰⁰00⁰0000000000000000⁰a1a1
Right
मुझे ईश्वर पर बहुत बहुत गुस्सा आ रहा है प्रह्लाद जी जैसे लोगों को अपने पास कैसे बुला देते हैं ल देते हैं इनकी आवाज और ग लोकगीत अपने आप के साथ अमर कर दिया अब तो ऐसी आवाज सुनाई नहीं देगी❤❤
दा ये सुरीली आवाज जब भी कानों में आती है आंखें अश्रुपूर्ण हो जाती हैं
Bhut proud hota h mujhe kyuki m Devbhumi se hu Jai Uttarakhand.. 🙏🙏🙏🙏
यदि पहाड़ी हो तो एक like और एक शेयर तो बनता है भाई...
उतराखंड का सुपरहिट कुमाऊँनी लोक गीत जिस मै पहाडी संस्कृति को बहुत सुन्दर प्रेरणादायक सन्देश को बयान किया गया है।आप हमेशा याद आओगे और हम आप को कभी नही भूल पायंगे।अश्रुपूर्ण श्रध्दांजलि। ❤❤🙏🙏
उत्तराखंड लोक संस्कृति के इतिहास की अब तक की सबसे सुन्दर प्रस्तुति. प्रहलाद जी आप उत्तराखंड की शान हो! ऐसे ही मनमोहक प्रस्तुति लाते रहिये 👍🏻👌
भैजी क्या गजब गानू च।।।। वीडियो संगीत गजब।।। कुछ बोलने लायक ही नहीं हूं।।। निशब्द ।।।। धन्यवाद मेहरा जी
वर्तमान में कुमाऊं के एकमात्र अपनी संस्कृति और मिट्टी से जुड़े लोकगायक श्री प्रहलाद सिंह मेहरा जी के पूर्ण रूप से विशुद्ध कुमाऊनी गीत की शानदार प्रस्तुति। आशा है मेहरा जी आगे भी ऐसी ही सुन्दर प्रस्तुति देते रहेंगे। शुभकामनाएं।
Bahut bahut
प्रह्लाद दा जैसा लोकगायक। अब कहां मिलेगा। आपके हर गीत हमें पहाड़ की याद दिलाते रहेंगे। आपको शत शत नमन बड़े भाई। 😢
😢😢
सच्चे पहाड़ी गितार 👌
हमारे बड़े बुजुर्ग हमेशा गायकों को गितार कहा करते थे । बहुत सुंदर अति सुंदर 👌👌👌👌
पहलाद दा इस दुनिया में नही रहे लेकिन यह गाना अमर हो गया
😢😢😢😢
कोई शब्द नहीं सिर्फ आँखों में आंसू हैं कैसे पिरोया है आपने आपको चरणों में प्रणाम करता हूँ 🙏🙏
बहुत ही खूबसूरत ❤❤
Prahlad mehra jaise log hi humari uttarakhand ki sanskriti me bhut bada yogdan de rahe hai. Bus aise hi badiya geet lekar ate rahe.Apko jaise kalakaro ko mera naman🙏🙏
दानपुर हमेशा से ही प्राकृतिक सौंदर्य और अपनी धरोहर को संजोकर रखने का कार्य किया परन्तु आज लोग शहरों के चकाचौंक ज़िन्दगी और कुछ आगे बढ़ने की चाहत में अपना अमूल्य पहाड़ छोड़ आए आज भी दानपुर हमेशा से ही अतिथिदेवो भव का सबसे बड़ा उदाहरण है आज भी दानपुर हमेशा से परिस्थितियों से परे लोग अपने धरोहर को संजोकर रखने वाले लोग हैं। इस संगीत के जरिए मेहरा जी ने जो दरसाने कार्य किया है उस कार्य को आज तक कोई नहीं किया हिमालय पर्वत के नीचे बसें उन लोगों की आवाज और सांस्कृतिक विरासत को जिंदा रखने का कार्य करने वाले मेहरा जी को सादर प्रणाम आप हमेशा ही हमारे दिलों में रहोगे ❤
दिल को छू जाने वाला song..गाने को बड़े मन से गया गया है और उतनी ही ख़ूबसूरती से दर्शया भी गया है..मे तो सच मे गाने देखते- देखते उसी मे खो गया!बहुत ही सुन्दर तरीके से अपनी संस्कृती को प्रस्तुत किया गया है.. अपने जीवन मे बहुत कम ऐसे दिल को छू जाने वाले गाने देखे और सुने है 🙏
जितनी तारीफ की जाए कम होगी हमारी संस्कृति को बढ़ावा देने मैं प्रहलाद मेहरा जी का बहुत बड़ा योगदान है ।।।🙏🙏🙏🙏❤️❤️❤️❤️❤️❤️
Mai ranikhet si hu par ye gana mujhi bhut accha lagta hai roj ak bar sunta hu
बहुत ही सुंदर गीत वीडियोग्राफी ने तो चार चांद लगा दिये बहुत ही सुंदर अभिनय मॉं बाराही का आशीर्वाद हमेशा बना रहे 🙏🙏🙏🙏
❤
Ew2 as
सर आप हमारे उतराखण्ड की संस्कृति के ध्वज वाहक है हम सभी कलाकार हमेशा आप की इस तपस्या के आभारी रहेगे पूरा उत्राखण्ड हमेशा याद रखेगा
जै उतराखण्ड🙏🙏🙏🙏❤️❤️❤️❤️❤️
मंगल दा तुमले ल्यावो के...
मंगल दा के त लाओ नई
Tumari jai jai kaar ho
The Dhanuli .....misunderstanding problems have been solved by the Coments of Manoj Bhatt ji. Thanks to him.
1lmmp9
Dil nhi bharta jitni baar bhi sunu is Geet ko, bar bar sunne ko man karta hai, lajawaab 👌👌is Geet ka koi tod nhi Shayad hi koi bana payega aisa Geet, or Ranjeet Singh ji ka Music ka kya kehna mazaa hi aagayaa.... 🙏🙏🙏🙏👌👌👌👌
right bhai ji
मैं अकेले में बहुत बार इस गीत को सुनता हूं,लोक की आवाज से बरसों पहले पहाड़ के जीवन की अनुभूति होती है,आज इस गीत के गायक प्रह्लाद दा के निधन से निशब्द हूं
राधे राधे बहुत ही सुंदर गाना और गाने के बोल तो और भी खूब जब भी मुझे पहाड़ा की याद आती है तो में इसी वीडियो और गाने को सुनता हूं और अपने मन को शांत कर लेता हू अगर बात करे आज के गानों की तो ना तो उनमें कोई सुर होते हैं और ना गाने की ताल हा कोई कोई गायक हे जिनके गाने के बोल बहुत अच्छे लगते है पर कुछ तो पता नहीं क्यों गाते होगे मेरी एक गुजारिश है इसी तरह एक और गाना होना चाहिए
रंगीलो कुमाऊँ , छबीलो गढ़वाल
जय उत्तराखंड,❤
100% Original, True story. Ye song sunte hi dil khush ho jata he or din me ek baar jarur ise dekhta hu. Thank you Prahlad sir & your team. Aaise he songs or Video banate rhe jisjeje hamare jaise pidi ko kuch sandesh jarur jaye.
ye aawaj hamesha hamare dilon me jinda rahegi Prahlad Daa....bahut yaad aaoge....vishwash nahi ho raha ki ab aap nahi rahe😪😪😭😭😭
Puri team ko unke is madhur geet ko banane ke liye bahoot 2 dhanyawad. 🙏
अगर आप बिना पैसे खर्च किए पहाड़ के मंदिर, मेले, पकवान, रीतिरिवाज़ का आनंद लेना चाहते हैं.. तो प्लीज इस गाने को जरुर सुनें.. और अपने सभी दोस्तों को सरकाये.. धन्यवाद ❣️🙏
पवन दा थल की तरफ भी आओ कभी
Aaj to sath mai ja rahe pawan Bhai Ji...
@@pankajbisht7100 m
th-cam.com/video/KrctJnjw__c/w-d-xo.html
True
जियो प्रह्लाद दा❤❤। क्या आवाज है ❤❤❤ साक्षात् लक्ष्मी का वास है
प्रह्लाद भाई इस गाने में आपने पूरे पहाड़ की रीति रिवाज तिथि त्योहार को दिखाया है धन्य हैं आप भाई
ये गाना जितनी बार सुनो उतना ही कम लगता हूँ ,दरअसल ये कोई गाना नही बल्कि हमारे उत्तराखंड का कल्चर , संस्कृति को प्रदर्शित करता है जय देवभूमि उत्तराखंड।
Sahi kaha. Beautiful song
👌
Nice song
adorable song 🙂
❤
लाजवाब मनमोहक।
आपका यह गाना जितना कानों को सुकून देता है उतना ही आंखों को। इस अभूतपूर्व रचना के लिए धन्यवाद🙏
th-cam.com/video/KrctJnjw__c/w-d-xo.html
बहुत सुंदर प्रस्तुति प्रहलाद भाई आपने मन मोह लिया।भगवान से प्रार्थना है की इसी प्रकार की प्रस्तुति देने के लिए आप हमेशा सलामत रहे और इसी प्रकार उत्तराखंडियो का आजीवन मनोरंजन करते रहे।जय हो उत्तराखंड 🙏🙏🙏जय देवभूमि🙏🙏🙏🙏
यह मखमली आवाज कहां चली गई कुछ पता नहीं मधेपुरा उत्तराखंड आपको याद करेगा❤❤❤❤
उत्तराखंड के महान लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी जी ने इस गीत की तारीफ अपनी फेसबुक पोस्ट पर की तब जाकर आये हम भी यहाँ. हर तरफ से काबिल ए तारीफ वर्क किया गया
bahut karnpriya संगीत
Vo din kb aaega jb hum sab pahd honge real life 🥺 log palayan kar rahe seher gye h gau ke gau khali ho rahe h ... Aese song mai sab ke bads acha lgta h apni sanskriti love from kumaon proud Be kumaion 🥰🥰🥰💯
🙏जै माता दी🙏 हमारा सौभाग्य है कि हमें स्वर्ग से भी सुंदर धरती पर हम जन्मे हैं जरूरत है तो बस हम सभी को कि अपनी संस्कृति और संस्कारों को इसी प्रकार एक सूत्र में बांधे रखने की । और बचाए रखने की।जै हिंद जै भारत जै उत्तराखंड ।। धन्यवाद।।
Wah wah kya song hai..ye uttrakhand ki soils mai ve ky dam hai... proud to be a uttarakhandi kumauni...dajau kay bhal lagra..
सिर्फ प्रलाद जी कै लिए देखता हूं वीडियो आई लव यू दा ☺️♥️♥️
दिल को छू गया ये गाना। धन्यवाद प्रह्लाद जी ऐसा गीत पब्लिक मे लाने के लिए।
क्या ज़बरदस्त फि़ल्माया है... एक एक फ्रेम, कन्टिन्युटी.. सब कुछ गज़ब... दोनों आर्टिस्ट मेरे पसंदीदा हैं..गीत , संगीत , गायन, और पोस्ट प्रोडक्शन वर्क तक... एक पैसा भी कमी नही ढुंड पाया... बहुत बहुत शुभकामनाएं पूरी टीम को
धन्यवाद आपका...💐💐
आपकी याद मे ये गाना देख रहा हूँ 😭😭
Mai bhi😢
Really missing ❤❤❤❤❤❤
सूंदर शब्द, सर्वोत्तम अभिनय, सूंदर चित्रण और सुंदरता से गाया गया गीत वसजीव संगीत ...
इस पहाड़ी गाना सुनने से अपने घर की याद आ जाती है ।
मेरी ससकृति मेरा पहाड़।
Thanks to entire team for focusing towords our kaumauni culture and showing the world where we come from and adding all our culture in one frame made me watch this Vedio back to back mesmerising shot by the camera team & VFX together.
Hats off to voice.
Great job keep making songs related to our culture / nature / gods / food / animals& birds.
Good luck
बहुत ही दुखद खबर उत्तराखण्ड गीत संगीत जगत के वरिष्ठ लोक गायक सुरों के सम्राट बुलन्द आवाज के धनी आने वाले नये कलाकारों के प्रेरणास्रोत आदरणीय प्रह्लाद मेहरा जी अब हमारे बीच नहीं रहे भगवान उनको अपने श्रीचरणों मैं स्थान दें
ॐ शांति ॐ 🙏
इस गाने को जब भी सुनती हूं।जी भर के रोती हूं। अपने ईजा,बाबू दीदी छोटी बहन अपने पति को याद करती हूं। बहुत याद आती है सबकी।ये जीवन बहुत दर्द देता है।ना जाने कहां चले जाते हैं सब लोग 😭😭😭😭😭😭😰😰😰
Aisa kya ho gaya . Aap aisa kyun bol rahi ho
Kaha se ho aap kavita
Mam hum ye to nahi kahte ki aap kyu rote ho lekin
Insaan ke jeevan main har chhote bade dard aate rahte hai
Ye gana sun ke hame bhi bahut kuch yaadein aati h
Kya hua mam
apnu ko khone ka dard esha hi hota h pura rula deta hai ye song🙏
मुझे गर्व है है कि मेरा जन्मभारतवर्ष में देवभूमि उत्तराखंड में हुआ।
जय बाबा बागनाथ🚩🚩🚩🇮🇳🇮🇳🇮🇳
इससे अच्छा वीडियो मैंने आज तक नहीं देखा 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
बाकियो को सीखने की जरूरत है । सिर्फ गाना कॉपी करने से नहीं होता ।
Lyrics 10/10
Singing 10/10
Artist 10/10
Cenematography 10/10
इस गाने की पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई ।
Dhanyawad Aapka...😊
इस गीत को सुनकर भीतर से पूरे ज़ज्बात निकल आते हैं 😢😢😢😢😢। ।
वो बचपन वो पहाड़ याद आता है जिससे आजकल की पीढ़ी दूर भाग रही है और समझने की कोशिश नहीं कर रही है 😢।
मिस यू प्रहलाद दा😢🙏🙏🌺🌺
जय हो मूलनारायन देवता 🙏 अपना आशीर्वाद हमेशा बनाये रखना प्रभु 🙏 🙏💐 ऑर bhut bhut बधाई पूरे टीम को
बहुत ही सुंदर ध्वनि के साथ।
प्रलाहद मेहरा।
पहाड़ी की शान।
🙏🙏🙏
जय देवभूमि।
जय उत्तराखंड।
Etne intezar ke bad xune ke bad bhut acha laga ek second bhi mere face se smile ni hti nycc..song♥️🙏🙏🙏🙏👌👌
क्या आवाज है अब कभी नही मिलेगी सुनने को ,,पता नही क्यों ऐसा होता है ,,😢😢😢😢