स्वर्वेद महामंदिर धाम वाराणसी | Swarved Mahamandir Dham Varanasi | Biggest Meditation Centre | 4k v

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 21 ส.ค. 2024
  • Swarved Mahamandir Dham Varanasi | PM के आगमन की तैयारी तेज | Biggest Meditation Centre | Akash Bigvlog 💯
    Friends, as you know, Narendra Modi himself is going to inaugurate the biggest historical moment of Varanasi i.e. Shri Kashi Vishwanath Dham on 13th December and in the same time period another event is going to be held in Kashi, whose witnesses are also going to become Prime Minister.
    We give important information about the development work and religious development works conducted in India, in this sequence today we are going to give you information about the largest meditation center i.e. meditation center Swarved Mahamandir, in which you will know:-
    1. What is Swarved Mahamandir?
    2. Where is this great temple being built?
    3. What are the features of Swarved Mahamandir?
    4. Know about the cost and construction of Swarved Mahamandir and
    5. Will see the current situation of the Mahamandir and
    6. Know the presence of the Prime Minister in the event to be held here
    मित्रों जैसा की आप जानते हैं की वाराणसी के सबसे बड़े ऐतिहासिक पल अर्थात श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण स्वयं नरेंद्र मोदी जी 13 दिसंबर को करने वाले हैं तथा इसी समयावधि में काशी में एक और आयोजन होने वाला है जिसके साक्षी भी प्रधानमंत्री बनने वाले हैं।
    भारतवर्ष में संचालित विकास कार्य तथा धार्मिक विकास कार्यों की महत्वपूर्ण जानकारी देते हैं, इसी क्रम में आज हम आपको विशालतम् मेडिटेशन सेंटर अर्थात ध्यान केंद्र स्वर्वेद महामंदिर की जानकारी देने वाले हैं, जिसमें की आप जानेंगे:-
    1. क्या है स्वर्वेद महामंदिर?
    2. कहाँ पर बन रहा है यह महामंदिर?
    3. क्या हैं स्वर्वेद महामंदिर की विशेषताएँ?
    4. जानेंगे स्वर्वेद महामंदिर की लागत व निर्माण की जानकारी तथा
    5. देखेंगे महामंदिर की वर्तमान परिस्थिति एवं
    6. जानेंगे प्रधानमंत्री की यहाँ पर होने वाले आयोजन में उपस्थिति
    मित्रों जैसा की हम जानते हैं कि उत्तर प्रदेश में ऐसे कई स्थान हैं जोकी धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं जैसे की अयोध्या, मथुरा व काशी, तथा काशी की बात करें तो यह अपने आप में और भी विशेष है। काशी विश्व की प्राचीनतम जीवित नगर तो है ही एवं माना जाता है कि यह भगवान शिव की प्रीय नगरी है जोकी भोलेनाथ के त्रिशूल पर विराजमान है तथा गंगा नदी किनारे द्वादश ज्योतिर्लिंग के अतिरिक्त सारनाथ में भगवान बुद्ध की प्रथम उपदेश स्थली भी है, परंतु बाबा की नगरी में एक और उपलब्धि जुड़ रही है और वो है विशालतम् मेडिटेशन सेंटर अर्थात स्वर्वेद महामंदिर।
    हिमालय की गुफाओं में तप साधना के माध्यम से अनुभूत ज्ञान को स्वर्वेद के रूप में अभिव्यक्त करने वाले महर्षि सदाफलदेव महाराज जी के विहंगम योग संस्थान की ओर से वाराणसी के उमरहा में महामंदिर का निर्माण हो रहा है।
    यह स्थान वाराणसी नगर से लगभग 14 किलोमीटर दूर गाजी़पुर हाइवे पर उमरहा नामक क्षेत्र में स्थित है।
    विश्व में अद्वितीय स्वर्वेद महामंदिर की अधिक जानकारी के लिए आपको बता दें की गाजी़पुर हाइवे पर उमरहां स्थित लगभग 78,800 वर्ग फीट के विस्तारित परिसर में बन रहे महामंदिर का निर्माण 68,000 वर्गफीट के क्षेत्रफल में किया जा रहा है। तथा इस महामंदिर की ऊँचाई है 180 फीट एवं 268 पिलरों पर खड़े इस महामंदिर में सात तल हैं अर्थात 7 मंजिला है यह महामंदिर, तथा इसमें चार लिफ्ट भी हैं।
    स्वर्वेद महामंदिर के शीर्ष पर 125 पंखुड़ियों वाले कमल भी लगे हैं। जिन्हें की गुजरात के नौसारी से मंगाया गया है। महामंदिर के ऊपरी भाग में कुल 9 कमल पुष्प की बनी आकृति मनुष्यों के शरीर के 9 चक्रों प्रदर्शित करते हैं।
    सबसे महत्वपूर्ण है कि विहंगम योग संस्थान की स्वर्वेद महामंदिर नामक इस साधना स्थली में एक साथ 20 हजार लोग साधना कर सकेंगे। महामंदिर की बाहरी दीवारों पर गज समूह, ऋषिकाएं व साधक होंगे तो महामंदिर के भीतर पांच तलों की दीवारों पर स्वर्वेद के दोहे उकेरे जाएंगे। इसे भीतरी दीवारों पर श्वेत मकराना मार्बल से उकेरा जाना है जिनमें से कुछ पूर्ण भी हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त दो तलों पर वेद की ऋचाएं, उपनिषद, गीता के श्लोक और मानस की चौपाइयां और कबीर की वाणी भी होगी। इसकी अधिक जानकारी के लिए बता दें की मंदिर के मार्बल पत्थरों पर अंकित महर्षि सदाफल देव जी के महाग्रंथ के 3000 से अधिक दोहे लगाए जाएंगे। तथा इसके आर्किटेक्ट बोकारो के रहने वाले सुभाष नेत्र गावरकर हैं। मकराना से आए मार्बल पत्‍थरों में दोहों को मशीन से काटकर उकेरा गया है तथा ओमान से आए विशेष पत्थर से अक्षरों को काटकर भरा गया है।
    *********************************************
    IF YOU WANT YOU CAN HELP ME FINANCIALLY TO BOOST MY EFFICIENCY:
    UPI:- 9616972668@paytm
    *********************************************
    और यदि बिना पैसे के ही सहायता करना चाहें तो वीडियो को लाइक, कमेंट और शेयर अवश्य करें।
    चैनल पर नये हो चैनल सबस्क्राइब करें:
    / @officialakash16
    हमारे अन्य सोशल मीडिया के लिंक्स चैनल के डिस्क्रिप्शन में उपलब्ध हैं।
    विचार:- जीवन में सदैव आशावादी रहें।
    क्योंकि आशा ही जीवन है, और निराशा मृत्यु।।
    [ THANKS FOR WATCHING THIS VIDEO ]
    Akash Bigvlog
    Tags:-
    #RamMandir
    #ayodhya
    #RamTemple
    #राममंदिर
    #अयोध्या
    #राममन्दिरनिर्माण
    #RamMandirLatestUpdate
    #AyodhyaRammandir
    #RamMandirConstructionStatus
    #AyodhyaRamTemple
    #BiggestTemple
    #KashiVishwanathCorridor
    #Varanasi
    #Kashi
    #KashiMathuraBakiHai
    #SwarvedMahamadir
    #TempleFoundation
    #VihangamYoga
    #BiggestMeditationCentre
    #Umraha
    #BiggestTempleConstruction
    #NewTemple
    #SpritualCentre
    #TallestTemple
    #स्वर्वेद
    #महामंदिर
    #मथुरा
    #Mathura
    #PMModiinVaranasi

ความคิดเห็น •