माननीय मंगल यादव जी मेरे प्रिय कवि -गायक हैं। वे लोक और शास्त्र--दोनों के जानकार हैं। काव्य उपादानों और विषयानुकूल भाषा का वे बखूबी इस्तेमाल करते हैं। उनकी कविताई चन्द्रिका यादव और परशुराम यादव के समकक्ष है। उनकी गायकी में एक खास तरह की मिठास है और वह प्रसाद गुण से युक्त है। यह बिरहा आधुनिक बिरहा से भिन्न एक विषय केंद्रित लंबा गीत है। बनारस के सजीव वर्णन और शानदार गायकी के लिए मैं श्री मंगल यादव जी को सादर प्रणाम करता हूॅं। इस गीत को मैंने पहली बार नौवें दशक के प्रारंभ में वाराणसी रेडियो से सुना था।
कवि मंगल सबसे ज्यादा बिरहा जगत में पढ़े लिखे हैं उनके शब्दों और उनके बातों से पता चल जाता है और असम में मास्टर भी हो गए थे लेकिन वहां पर इंटर कॉलेज में पढ़ने नहीं गए नौकरी को छोड़ दिया
Mangal kavijee swargiy ramdev yadav jee ka jivan darshan Gaye bahut aachha laga dhanya hai kavi aap
जय गुरू कबि मंगल यादव जी मैं आज से लगभग 40 पहले ये गीत सुना गोरखपुर रेडियो द्वारा बिशेषकर काशी की झांकी को सुनकर मन प्रफुल्लित हो गया 🙏🙏🙏🚩
माननीय मंगल यादव जी मेरे प्रिय कवि -गायक हैं। वे लोक और शास्त्र--दोनों के जानकार हैं। काव्य उपादानों और विषयानुकूल भाषा का वे बखूबी इस्तेमाल करते हैं। उनकी कविताई चन्द्रिका यादव और परशुराम यादव के समकक्ष है। उनकी गायकी में एक खास तरह की मिठास है और वह प्रसाद गुण से युक्त है। यह बिरहा आधुनिक बिरहा से भिन्न एक विषय केंद्रित लंबा गीत है। बनारस के सजीव वर्णन और शानदार गायकी के लिए मैं श्री मंगल यादव जी को सादर प्रणाम करता हूॅं।
इस गीत को मैंने पहली बार नौवें दशक के प्रारंभ में वाराणसी रेडियो से सुना था।
Jaha n pahunche Ravi vaha pahunche Mangal kavi shat shat pranam
बहुत ही सुंदर गीत कवी जी सादर प्रणाम
बहुत सुन्दर गीत कवि जी प्रणाम
काशी का अतीव सुंदर समेकित शब्दचित्रण। हार्दिक नमन अभिनन्दन..👌👍💐💐
बहुत सुन्दर कवि जी प्रणाम
Kavi Mangal yadav ji ko shat shat naman
bahut sunder
चाचा जी यह गीत बचपन से हम रेडियो में सुनते चले आ रहे हैं 80 साल की उम्र में क्याआज भी आपकी गजब की आवाज है आपको सादर प्रणाम
बहुत अच्छा लगा रामा यादव बं
Ati sundar. Aap ki gayki bahut acchi hai
शानदार गीत
बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति
कविकुल भूषण, मां सरस्वती जी के मानस पुत्र विरहा विधा को वैश्विक मानचित्र पर अंकित करने वाले आदरणीय कवि जी नवोदित कलाकारों को आप से
सीख लेनी चाहिए
👏👏
बहुत सुन्दर
Jay Ho
हर हर महादेव
Very nice song
Very good song
Bayhut aycha yah Gana mujaya baybut priya hai 1985 maya Mumbai Kandivali Gadvaght Ashram maya sunaya thaya. ❤
Har har Mahadev
Har Har Mahadev 🙏🏻
Har har mahadev
👍🎉🎉🎉🎉🎉🙏🙏👌👌
कवि मंगल सबसे ज्यादा बिरहा जगत में पढ़े लिखे हैं उनके शब्दों और उनके बातों से पता चल जाता है और असम में मास्टर भी हो गए थे लेकिन वहां पर इंटर कॉलेज में पढ़ने नहीं गए नौकरी को छोड़ दिया
🙏🙏
Bahut bahut dhanyawad aapko
😮
😊😊😊
1970.ke.dashak.me.😂RADIO😂Se.sunate.the💯.prtishat.Satya😂🎉😂RAM RAJ PATEL😂ELECTRICIAN😂U P.Se😂