Sidhbali Baba Ki Aarti | Sidhbali temple Kotdwara

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 18 ก.ย. 2024
  • Sidhbali Baba Ki Aarti | Sidhbali temple Kotdwara
    #sidhbalimandir #sidhbali #sidhbalimandiraarti #uttarakhandgyanganga #kotdwara #khoriver
    कोटद्वार में खो नदी के किनारे पर स्थित सिद्धबली मंदिर वीर बजरंगी हनुमान जी को समर्पित है। इस वीडियो में हमने हर रोज सिद्धबली मंदिर में होने वाली हनुमान जी की संपूर्ण आरती को आपके साथ साझा किये है। पौराणिक कथा एंव स्कंद पुराण में केदारखण्ड के अनुसार उत्तराखंड में जिस स्थान पर वर्तमान में सिद्धबली मंदिर स्थापित है वहाँ गुरु गोरखनाथ और बजरंगबली का द्वंद्व युद्ध हुआ था। जब दोनों में से कोई पराजित नहीं हुआ तो हनुमानजी अपने वास्तविक रूप में प्रकट हुए और गुरु गोरखनाथ को दर्शन देकर वरदान माँगने को कहा। जिस पर उन्होंने हनुमानजी से यहीं रहने की प्रार्थना की थी। गोरखनाथ को दिए वचनानुसार हनुमान जी यहाँ पर प्रहरी के रूप में सदा के लिए विराजमान हो गए। गुरु गोरखनाथ व हनुमानजी के कारण ही इस स्थान का नाम ‘सिद्धबली’ पड़ा। आज भी ऐसा माना जाता है कि हनुमानजी प्रहरी के रूप में भक्तों की मदद को साक्षात रूप से यहाँ विराजमान हैं।
    सिद्धबाबा को साक्षात गोरखनाथ माना जाता है। इनको कलियुग में शिव का अवतार भी माना जाता है।अतः इस स्थान को गुरु गोरखनाथ का सिद्धि प्राप्त स्थान होने के साथ ही इसे सिद्धबली बाबा के नाम से जाना जाने लगा।
    ________________________________________
    'उत्तराखण्ड ज्ञान गंगा' का TH-cam चैनल, देवभूमि की संस्कृति, मिट्टी-पानी एंव यहाँ की खूबसूरत घाटियों में बसती शांति व सुकून को आप सब तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। हिमाच्छादित पर्वत शिखरों से घिरे, उत्तराखण्ड की पुण्य-भूमि का घर बैठे ही सुन्दर दर्शन करवाना ही हमारा उद्देश्य है। साथ ही हमारा यह चैनल हर उस विद्यार्थी को समर्पित है जो उत्तराखण्ड प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हैं। हमारी वेबसाइट uttarakhandgya... पर हम उत्तराखण्ड के सभी महत्वपूर्ण तथ्यों को विस्तारपूर्वक आपके साथ साझा करते हैं। हमारा विश्वास है कि उत्तराखण्ड की संपूर्ण जानकारी चाहने वाले सज्जनों के लिए "उत्तराखण्ड ज्ञान गंगा" एकमात्र ई-प्लेटफॉर्म है जहाँ उत्तराखण्ड के सभी पहलुओं को नजर में रखते हुए जानकारी उपलब्ध कराई जाती है।
    हमारा यह ई-प्लेटफॉर्म 'उत्तराखण्ड ज्ञान गंगा' अन्य सोशल मीडिया साईट्स पर भी उपलब्ध है। आप हमसे वहाँ पर भी जुड़कर जानकारी हासिल कर सकते हैं।
    Website - uttarakhandgya...
    Facebook -
    www.facebook.c...
    Instagram -
    / uttarakhandgyanganga_
    Twitter -
    ut...
    Pinterest -
    pin.it/2fZRQ2A

ความคิดเห็น • 64