जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 15 ม.ค. 2025
  • बैहाटोला में जिला स्तरीय खेल का आयोजन
    ग्राम बैहाटोला में जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम मुख्य अतिथि श्रीमान जिलाधीश श्री चन्द्रकां वर्मा , विक्रांत सिंह जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजनांदगांव, विधायक डोंगरगढ़ श्री मति हर्षिता बघेल व अध्यक्षता घम्मन साहू जिलापंचायत सदस्य , सरपंच श्री राधेलाल ऊके ग्राम पंचायत बैहाटोला, श्री उमेंद्र ऊके , शासकिय हाईस्कूल के अध्यक्ष घनश्याम वर्मा, श्री रामकुमार माध्यमिक शाला अध्यक्ष व गणमान्य नागरिकों द्वारा किया गया ।
    कार्यक्रम के आरम्भ में अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्वलित कर क्रीड़ा का शुभारंभ किया गया ततपश्चात मार्चपास्ट कर विधिवत खेल को आगे बढ़ाया गया । ततपश्चात प्रतिभागियों द्वारा स्वागत गीत एवँ सरस्वती वंदना एवं रास्त्रग और राजकीय गीत प्रस्तुत किया गया । उक्त कार्यक्रम में के सी जी जिले को माध्यमिक व प्राथमिक शाला को चार जोन में विभाजित कर क्रीड़ा कराया गया था विजय प्रतिभागियों द्वारा जिला स्तर पर अपना प्रदर्शन किया गया ।माननीय कलेक्टर महोदय ने जीवन मे खेलों के महत्व पर प्रकाश डाल कर बच्चों को प्रोत्साहित किये वही श्री सिंह द्वारा समापन समारोह में विजयी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए अपना अनुभव शेयर करते हुए आगे बढ़ने की सीख दिए । इस अवसर पर जिलाशिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी , व विकास खण्ड शिक्षाधिकारी नीलम राजपूत, श्री डड़सेना जी विकास खण्ड शिक्षाधिकारी छुईखदान, शिरीष पांडेय और खैरागढ़ बी आर सी सुजीत चौहान व छुईखदान बी आर सी दुष्यंत कुमार शर्मा सहित दोनो ब्लॉक के संकुल समन्यवक उपस्थित रहे ।
    खो-खो बालक में प्रथम स्थान माध्यमिक शाला बैहाटोला रहा वही बालिका योगा में भी उर्वशी व साथी माध्यमिक शाला का विजय परचम लहराया तो रिलेरेस बालक में दूसरा स्थान खिलेश्वर व साथी माध्यमिक शाला का विजय रथ बढ़ते हुए 100 मीटर में प्रथम भारती व लम्बीकुद में दूसरा स्थान रहा ।बालक बालिका खो खो विजेता प्राथमिक शाला बैहाटोला ।
    कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजन में संकुल केन्द्र बैहाटोला के संकुल समन्यवक के मार्गदर्शन में सभी शिक्षकों - शिक्षिकाओं पूनम पांडेय प्रिंसपल हाईस्कूल ,समयलाल धुर्वे समन्यवक , संज्ञा शुक्ला, गुप्ता मेडम, ईश्वर रजक, कर्महे सर ,धुर्वे सर माध्यमिक शाला प्रधान पाठक किशोर शर्मा , कल्याण दास वर्मा, सत्यकुमार गावड़े, तीरथ साहू, सन्तोषी वर्मा, विजय वर्मा, रुपेश निषाद प्रधान पाठक प्राथमिक भगवती सिन्हा, रवि सिंह , गहिरा टोला योग में प्रथम, सहित संकुल के सभी सम्मानित शिक्षकों का तन, मन और धन से सहयोग रहा । संकुल अंतर्गत शिक्षकों व अन्य शिक्षकों , समन्यवक का सफल आयोजन में भरपूर सहयोग रहा । जिला क्रीड़ा अधिकारी कन्हैया पटेल के साथ उनकी टीम क्रीड़ा का अमूल्य योगदान शिक्षकों में रामकुमार वर्मा, मोरेश्वर वर्मा व साथी ।बच्चों के रहने के लिए माध्यमिक शाला और हाईस्कूल का चयन किया गया व भोजन व्यवस्था प्राथमिक शाला में किया गया था ।
    ग्रामवासियों द्वारा जिला स्तरीय खेल के आयोजन को लेकर काफी उत्साह रहा उनके अधक मेहनत का ही परिणाम रहा कि गांव का नाम पूरे जिले में गौरव हासिल किया ।
    अनेक शिक्षकों का अमूल्य योगदान को नही भुलाया जा सकता उनके प्रति संकुल के शिक्षकों जिला प्रशासन व ग्राम वासियों के तरफ से धन्यवाद ज्ञापित करते है ।

ความคิดเห็น •