Paudhe Mein Chune Ka Istemal Kaise Karen: एग्रीकल्चर साइंटिस्ट की राय

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 18 ต.ค. 2024
  • #Paudhemein #chunekaistemal #kaisekaren
    चूने का उपयोग पौधे में करने से पहले सावधान हो जाएं और आपको एक बार अपने सॉइल का पीएच को जरुर चेक करवाना चाहिए। इस वीडियो में वह तमाम बातों को बताया गया है जो आपके लिए जानना बहुत ही जरूरी है। पूरी जानकारी नीचे है:
    1- चुना क्या है?
    कैल्शियम कार्बोनेट, घुलनशील चुनाव का ही उपयोग पौधे में किया जाता है जो हम लोग खाने में भी उपयोग करते हैं.
    2 - पौधों में, चुने इस्तेमाल में क्यों किया जाता है?
    अम्लीय PH को क्षारीय बनाने में मदद करता है.
    कैल्शियम की कमी दूर करता है. सबसे सस्ता कैल्शियम चुना में मिलता है.
    फास्फोरस की अब्जॉर्प्शन को बढ़ाता है
    मिट्टी के कोणों को आपस में जोड़ता है, जिससे वॉटर होल्डिंग कैपेसिटी बढ़ता है.
    मिट्टी में कीट को नियंत्रित करता है, क्योंकि यह एसिडिक PH को बेसिक में बदल देता है.
    3 - कैसे समझेंगे कि, आपका पौधों को चूना की आवश्यकता है?
    नई पत्तियाँ पीला पड़ना और पुरानी पत्तियाँ गहरे हरे या बैंगनी रंग का होना
    पत्तियों के किनारे और युक्तियों पर जलने के निशान
    फलों में समस्याएं: जैसे कि टमाटर में ब्लॉसम एंड रोट (Blossom End Rot) , फूल और फलों का कम आना
    तने और डंठल कमजोर का होना
    4 - क्या चुने का उपयोग करने से पहले कोई मिट्टी का टेस्ट करना चाहिए?
    चूने का उपयोग करने से पहले आपको मिट्टी का पीएच चेक करने की सलाह दी जाती है. अगर आपके खेत या गार्डन की मिट्टी ज्यादा एसिडिक है तो उसे समय इसका उपयोग करना चाहिए.
    मिट्टी का ph चेक कैसे किया जाता है इसके लिए मैं अलग से वीडियो बनाया है, इसका लिंक नीचे है.
    • Mitti Ka PH & TDS Leve...
    5 - किन पौधों में, कब चुना का उपयोग करना चाहिए?
    लगभग सभी पौधों में चूने का उपयोग किया जा सकता है. अगर पौधे का पीएच एसिडिक हो इसके अलावा कैल्शियम और फास्फोरस के कमी के लक्षण हो.
    सबसे अच्छा माना जाता है कि जिस समय आप पौधे लगा रहे हैं या बीज को बर हैं उसे समय आप छूने का उपयोग करें.
    उसके बाद दूसरा मौका तब आता है जब आपके पौधों में कैल्शियम और फास्फोरस की कमी वाले लक्षण आते हो.
    या आपको समय भी डाल सकते हैं जब पौधे में फूल और फल लग रहे हो.
    6 - चूने का डोज क्या होना चाहिए?
    सामान्य मात्रा:
    हल्की अम्लीय मिट्टी (पीएच 5.5 - 6.0): 1 से 2 टन (2000 से 4000 पाउंड) चूना प्रति एकड़।
    मध्यम अम्लीय मिट्टी (पीएच 5.0 - 5.5): 2 से 3 टन (4000 से 6000 पाउंड) चूना प्रति एकड़।
    अत्यधिक अम्लीय मिट्टी (पीएच 4.5 - 5.0): 3 से 4 टन (6000 से 8000 पाउंड) चूना प्रति एकड़।
    7 - चूने का उपयोग पौधे में कैसे किया जाता है?
    चूने का उपयोग दो प्रकार से किया जा सकता है.
    पहला तरीका मिट्टी में डालें बुवाई के समय
    दूसरा तरीका पानी में मिलाकर के पौधों के जड़ में डाल सकते हैं.
    8 - अगर गलती से ज्यादा चुना मिट्टी में पड़ जाए तो, सुधार करने का क्या विकल्प हैं?
    मिट्टी में चुनाव ज्यादा पड़ गया है, इसको जानने के लिए आप मिट्टी का पीएच चेक कर सकते हैं. मिट्टी का पीएच अगर 7 से अधिक हो तो, इसका मतलब है कि चुना ज्यादा पड़ गया है.
    सुधार के लिए आप फिटकरी का उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए मैं अलग से एक वीडियो बनाया है इसका लिंक पर क्लिक कर कर देख सकते हैं.
    • Fitkari / Alum Ka Use ...
    Desi Terrace Gardening India
    @DesiTerraceGardeningtips whatsapp.com/c...
    / desiterracegardening
    Thanks
    Md Sarfaraz Nashtar

ความคิดเห็น • 14

  • @rajanisinha4619
    @rajanisinha4619 2 หลายเดือนก่อน +1

    Acchi jankari

  • @alizaaleenatwins8458
    @alizaaleenatwins8458 2 หลายเดือนก่อน +1

    Super

  • @shivajigaikwad2852
    @shivajigaikwad2852 2 หลายเดือนก่อน +1

    जय हो 😊😊😊

  • @SurendraSinghSirohi
    @SurendraSinghSirohi 2 หลายเดือนก่อน +3

    Nice sharing

  • @rajanisinha4619
    @rajanisinha4619 2 หลายเดือนก่อน +2

    Fruit plant ke proper growth ka tarika bataye like apple pear banana

  • @sonisinghsingh6078
    @sonisinghsingh6078 2 หลายเดือนก่อน +1

    Hana

  • @sonisinghsingh6078
    @sonisinghsingh6078 2 หลายเดือนก่อน +2

    Sir, mitti ki janch kaha par karvayen

    • @DesiTerraceGardeningtips
      @DesiTerraceGardeningtips  2 หลายเดือนก่อน +2

      मिट्टी की जांच खुद आप अपने से कीट खरीद करके कर सकते हैं, इसके अलावा आप अपने प्रखंड या जिला हेडक्वार्टर में कृषि विभाग केन्द्र से जांच करवा सकते हैं. PH के अलावा और कई जानकारी भी, आपको इस जांच में पता चलेगा. अगर आपके पास और भी कोई प्रश्न हो तो कृपया पूछिए.

  • @KtPikachu
    @KtPikachu 2 หลายเดือนก่อน +1

    Use 1.75x.. Thanks me later

    • @DesiTerraceGardeningtips
      @DesiTerraceGardeningtips  2 หลายเดือนก่อน

      क्या आप वीडियो की स्पीड बढ़ाने की बात कर रहे हैं?

  • @punamSharma-gy2ix
    @punamSharma-gy2ix 2 หลายเดือนก่อน +1

    ह न

    • @DesiTerraceGardeningtips
      @DesiTerraceGardeningtips  2 หลายเดือนก่อน +1

      आपके पास कोई भी प्रश्न हो तो आप किसी भी भाषा में लिख सकते हैं.

  • @shivajigaikwad2852
    @shivajigaikwad2852 2 หลายเดือนก่อน

    जय हो 😊😊