नामांकन के बाद बिरला ने Media House को बताया चुनावी गणित |Loksabha Election 2024 Om Birla Kota Bundi

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 31 ธ.ค. 2024
  • कोटा-बूंदी लोक सभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया। इससे पहले उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। कोटा एयरपोर्ट के मसले पर कांग्रेस को घेरते हुए सीएम और बिरला ने कहा कि कोटा में एयरपोर्ट बनेगा, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‪@NarendraModi‬ की गारंटी है। भाजपा सरकार ने एयरपोर्ट निर्माण की सभी बाधाओं को दूर कर दिया है। डीपीआर बनते ही कोटा एयरपोर्ट का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा #mediahouserajasthan
    मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कार्यकर्ताओं से प्रत्येक बूथ पर कमल खिलाने और ओम बिरला को पांच लाख वोटों से जिताने का आह्वान करते हुए कहा कि कहा कि कोटा एयरपोर्ट के लिए वनभूमि डायवर्जन और अन्य औपचारिकताओं के लिए राज्य सरकार को पैसे जमा करवाने थे, लेकिन तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने पैसे जमा नहीं करवाए। राज्य में भाजपा सरकार बनते ही हमने न सिर्फ पैसे जमा करवाए बल्कि सभी बाधाओं को भी दूर कर दिया #Media_House
    उन्होंने कहा कि देश में भ्रष्टाचार की जननि कांग्रेस है। राजस्थान की पिछली कांग्रेस सरकार भी भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी हुई थी। कांग्रेस के राज में 19 में से 17 पेपर लीक हुए। हमने वादा किया था कि युवाओं की आंखों में आंसू लाने वालों को खून के आंसू रूलाएंगे। आज हर रोज पेपर लीक माफिया की गिरफ्तारी हो रही है ‪@inbministry‬
    ओम बिरला om birla ने देश को गौरवान्वित कियाः जोशी
    भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष के रूप में ओम बिरला ने देश को गौरवान्वित किया है। ऐसे अनेक अवसर हैं जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओम बिरला की सराहना की, इससे प्रत्येक प्रदेशवासी का हृदय गर्व से भर उठा। उन्होंने आह्वान किया कि 26 अप्रैल को भाजपा को अधिक से अधिक वोटो से जिता कर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री तथा ओम बिरला को तीसरी बार सांसद बनाएं।
    25 सीटों पर जीतेगी भाजपाः बैरवा
    उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि प्रदेश की जनता ने मानस बना लिया है कि वह भाजपा को वोट कर नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाएगी। 19 और 26 अप्रैल को जनता हर सीट पर कमल खिलाकर सभी 25 सांसद भाजपा के ही बनाएगी।
    पेपर लीक में शामिल थे कांग्रेस के एमएलए-मंत्रीः मीना
    ग्रामीण विकास मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि कांग्रेस के एमएलए और मंत्री पेपर लीक में शामिल थे। उन्होंने कई बार इसके सबूत दिए लेकिन कांग्रेस सरकार दोषियों को बचाती रही। अब भाजपा की सरकार में एक-एक कर सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान से मोदी की झोली में हमें कमल के 25 फूल भेंट कने के लिए जनता एकजुट हो चुकी है।
    राम भक्तों Ram Bhakt पर कांग्रेस ने चलवाई गोलियांः दिलावर
    शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि कांग्रेस सदैव से राम और सनातन संस्कृति से नफरत करती रही है। कांग्रेस ने राम मंदिर आंदोलन के दौरान राम भक्तों पर गोलियां चलवाईं, पूर्व में गोवध की रोक की मांग कर रहे संतों पर भी कांग्रेस ने ही गोलियां चलवाई थीं। ऐसी कांग्रेस को जनता को सबक सिखाने को तैयार है।
    यह प्रबुद्धजन रहे मौजूद
    ओम बिरला Om Birla के नामांकन से पूर्व आयोजित सभा में विधायक संदीप शर्मा, कल्पना देवी, पूर्व विधायक चंद्रकांता मेघवाल, अशोक डोगरा, भवानी सिंह राजावत, पूर्व सांसद इज्यराज सिंह, पूर्व मंत्री एवं प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभुलाल सैनी, शहर जिला अध्यक्ष राकेश जैन, देहात जिलाध्यक्ष प्रेम गोचर, बूँदी जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, लोकसभा चुनाव संयोजक सुनीता व्यास, पूर्व विधायक रामगोपाल बैरवा, कोटा दक्षिण महापौर राजीव भारती, नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी, व लव शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता पंकज मेहता, भाजपा प्रदेश मंत्री अनुसूईया गोस्वामी, पूर्व जिला अध्यक्ष देहात योगेंद्र नंदवाना अलकू, पूर्व महापौर महेश विजय, पूर्व उप महापौर योगेंद्र खींची गोविंद शर्मा सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन उपस्थित थे। संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा ने किया।
    उमड़ा जनसैलाब, अंदाजा लगाते रह गए लोग
    भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला की नामांकन रैली में शामिल होने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा। कोटा-बूंदी लोक सभा क्षेत्र की गांव-ढाणी से लोग उमड़ पड़े। नामांकन सभा के तय समय सुबह 11 बजे से पूर्व ही शहर की सड़कें जगह-जगह जाम हो गईं। हर सड़क, हर मार्ग से जनसमूह उम्मेद सिंह स्टेडियम की ओर बढ़ता गया। ट्रेफिक को नियंत्रित करने के लिए लगाए गए पुलिसकर्मी कम पड़ गए और यातायात को जगह-जगह से डायवर्ट करना पड़ा। उधर लोगों के लिए सभा स्थल पर लगाया पाण्डाल विशाल जनसमूह के सामने छोटा पड़ गया। सभा के बाद जैसे ही बिरला का कारवां कलेक्ट्री की ओर रवाना हुआ तो अग्रसेन चौराहे, विवेकानंद चौराहे से नवन चौराहा होते हुए कलक्ट्री की ओर जाने वाली सड़क पूरी तरह पैक हो गई। सड़क पर पांव रखने तक की जगह नहीं मिली। जिधर देखों उधर हाथों में भाजपा का झण्डा लहराते हुए लोग ही नजर आ रहे थे। रास्ते में जगह-जगह विभिन्न समाजों, संगठनों तथा संस्थाओं की ओर नामांकन रैली में आए लोगों का पुष्पवर्षा का स्वागत किया गया।
    Media House Rajasthan, MHR Digital Media News Network is providing Web Anchoring, News Broadcasting, Live Stream and Social services since the year 2016. Experienced startup teams of digital media professionals are doing useful work using technology and the Internet to convey information to the public and enhance web platforms, create video chat applications and advertisements, and communicate on social media sites.
    Copyright : Media House Rajasthan (MHR NEWS)
    ‪@mediahouserajasthan‬ @om birla

ความคิดเห็น • 15

  • @jeetmalregar5364
    @jeetmalregar5364 9 หลายเดือนก่อน +4

    गुंजन तीन लाख वोट से जीत रहे है

  • @mukeshmeena9587-t1p
    @mukeshmeena9587-t1p 9 หลายเดือนก่อน +4

    Congress jeetegi birla dhol bajayega

  • @aryangurjar6861
    @aryangurjar6861 9 หลายเดือนก่อน +5

    प्रहलाद गुंजल जिंदाबाद

  • @devmusicbheemganj4610
    @devmusicbheemganj4610 9 หลายเดือนก่อน +5

    गुंजल जिंदाबाद

  • @cpnayak6145
    @cpnayak6145 9 หลายเดือนก่อน +3

    बिला गया इस बार

  • @sureshgocher3025
    @sureshgocher3025 9 หลายเดือนก่อน +4

    Gunjal jindabaad

  • @bhanwarsinghrajawat8346
    @bhanwarsinghrajawat8346 9 หลายเดือนก่อน +3

    Gunjal will win

  • @Ramprasadgurjjar-tw5jc
    @Ramprasadgurjjar-tw5jc 9 หลายเดือนก่อน +3

    Gunjal kota

  • @kalugujjar9052
    @kalugujjar9052 9 หลายเดือนก่อน +3

    Parhlaad gunjal jindabaad

  • @harimohanpanchal4470
    @harimohanpanchal4470 9 หลายเดือนก่อน +1

    विजयी भव: ।

  • @anilmonu.panchal2867
    @anilmonu.panchal2867 9 หลายเดือนก่อน +2

    ओम बिरला जिदाबाज नरेंद्र मोदी जी जिदाबाज कहो दिल से ओम बिरला जी फिर से भाजपा जिदाबाज

  • @shankardaymagujjar598
    @shankardaymagujjar598 9 หลายเดือนก่อน

    Parhlad gunjal jindabad❤❤

  • @chouhansamundra7139
    @chouhansamundra7139 9 หลายเดือนก่อน +2

    प्रहलाद गुंजल जिंदाबाद

  • @jeetmalregar5364
    @jeetmalregar5364 9 หลายเดือนก่อน +3

    गुंजन तीन लाख वोट से जीत रहे है