अंधभक्तों ने पर की हदें। ऐडवोकेट जय भीम प्रकाश को धमकी। भाई पर वीडियो मत बनाओ।

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 20 ส.ค. 2024
  • #dhammpathindia#ऐडवोकेट_जय_भीम_प्रकाश#चंद्रशेखर_आजाद_रावण#अंधभक्त#मंडल#जोहार#संविधान#बाबा_साहब#
    dhammapathtrust.com
    भारत को बौद्धमय करने के लिए सिर्फ एक ही चीज की आवश्यकता है, धम्म प्रशिक्षण।
    धम्म पथ संघ ने प्रथम, द्वितीय तृतीय वर्ष के कोर्स बनाए हैं। प्रथम वर्ष का कोर्स सभी बौद्धों और अंबेडकरवादियों को करना आवश्यक है। द्वितीय वर्ष का कोर्स संस्कारकर्ता, तृतीय वर्ष का कोर्स बौद्ध विद्वान बनने का।
    अब बताइए बौद्धमय भारत की सटीक योजना है या नही?
    धम्म पथ संघ ने ये कोर्स कराने के लिए विश्व अशांति निवारण स्कूल की स्थापना की है , जो कि ऑनलाइन और ऑफ लाइन दोनो चल रहे हैं।
    धम्म पथ संघ को बाबा साहब के सपने को पूरा करने के लिए आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है। लेकिन धम्म पथ संघ आपसे सीधे आर्थिक सहयोग का निवेदन नहीं करते, क्योंकि दान के लिए पात्रता का होना आवश्यक है। इसलिए आप पहले संघ की कार्यशैली, उद्देश व उसकी योजना की गंभीरता से जांच करें। यदि आप धम्म पथ संघ को दान पारमीता के अभ्यास के लिए पात्र समझे तो दान अवश्य मिलेगा। दान परमिता से चित्त की शुद्धता का पुण्य अर्जित होता है। यह भी ध्यान दें कि केवल चीवर में ही योग्यता नहीं होती, बल्कि चीवर में कपट भी होता है। लेकिन क्योंकि हमारी दृष्टि नाना प्रकार के विकारों से बाधित होने के कारण सत्य व उचित की पहचान नहीं कर पाती।
    भवतु सब्ब मंगलं
    धम्म पथ ट्रस्ट का बैंक अकाउंट विवरण:
    DHAMMA PATH TRUST
    PUNJAB NATIONAL BANK
    अकाउंट न 1852100100022888
    IFSC code PUNB0185210
    गूगल मीट पर
    ⭐सुबह 5:30 से 8 बजे तक,
    ⭐दोपहर धम्म महिला चौपाल 2:30 से 5:00 तक और
    ⭐सायं 8:00 से 11 बजे तक जुड़े। 🙏🙏🙏
    meet.google.co...
    प्रत्येक शनिवार: संविधान वाचन (भारत के लोगों का शनिचर उतारने का दिन)
    रविवार व मंगलवार: बाबा साहब का साहित्य अध्ययन
    बुधवार: पवारणा विधि का आयोजन
    अन्य सभी दिन: बुद्ध और उनका धम्म का वाचन
    महीने में एक दिन अनिवार्य कार्य व परिणाम समीक्षा
    Join on Facebook
    www.facebook.c...
    विश्व अशांति निवारण अभियान
    सांस्कृतिक परिवर्तन कार्यक्रम
    देश का पहला संघ जो सांस्कृतिक परिवर्तन के लिए प्रयास कर रहा है।
    सांस्कृतिक परिवर्तन क्या है?
    हमारे चारो ओर का वातावरण जो हमारे चित्त के निर्माण के लिए जिम्मेदार है, वह संस्कृति है।
    अभी वर्तमान में भारत में जिस संस्कृति ने हमारे वातावरण पर कब्जा कर रखा है उसके विषैला होने के कारण, प्रत्येक भारतीय का चित्त भी विषैला हो गया है। हिंदू संस्कृति के विषैले प्रभाव के कारण हमारा चित्त लगातार राग और द्वेष की खान बनता जा रहा है।
    भारत के लोगों को बौद्ध संस्कृति के प्रभावकारी गुणों के माध्यम से भारत के भीतर की विषैली संस्कृति से निजात दिलाकर चित्त को राग द्वेष से मुक्त कराना धम्म पथ ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य है।
    इस कार्य को सम्पन्न करने के लिए धम्म पथ ट्रस्ट ने 3 वर्ष के कोर्स का निर्माण किया है, जिसे सुबह, दोपहर व शाम की गूगल मीट की मीटिंग के माध्यम से ही सफलतापूर्वक पूर्ण किया जा सकता है।
    पिछले लगभग 1 साल की कड़ी तपस्या से इस कार्य को करने के लिए लगभग 35 प्रथम वर्ष के आचार्य तैयार हो गए हैं और अब वे दूसरे लोगों को धम्म आचार्य बना रहे हैं, जिससे अब इस कार्य की गति कई गुना हो गई है। दूसरे वर्ष का स्कूल भी शुरू हो गया है, जिसमें लगभग 20 आचार्य प्रशिक्षण ले रहे हैं।
    धम्म पथ संघ से जुड़िए और जानिए हमारे लिए बाबा साहब अम्बेडकर ने क्या दिशा निर्धारित की थी और मान्यवर ने उसे किस तरह से आगे बढ़ाया और आज किस आंदोलन की सबसे ज्यादा जरूरत है?
    धम्म पथ ट्रस्ट का बैंक अकाउंट विवरण:
    DHAMMA PATH TRUST
    PUNJAB NATIONAL BANK
    अकाउंट न 1852100100022888
    IFSC code PUNB0185210
    किसी व्यक्ति, या संगठन पर अहसान के लिए नही बल्कि स्वयं अनुभव कर स्वयं के कल्याण के लिए जुड़ें। फायदे की 100 % गारंटी। नुकसान न होने की भी 100% गारंटी है।
    बाबा साहब अम्बेडकर ने समाज को धम्म की दवा 100% गारंटी के साथ दी थी, समाज अभी भी रोग ग्रस्त है। कारण क्या है? क्या बाबा साहब की दवाई में खोट है? या दवा खाने वाले ने दवा खाई ही नही?
    हर रोज सीधे लिंक पाने के लिए आप इस लिंक के जरिए सीधे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ सकते है -
    केंद्रीय:
    chat.whatsapp....
    महिला धम्म चौपाल:
    chat.whatsapp....
    हिमाचल व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए:
    chat.whatsapp....
    पंजाब व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए:
    chat.whatsapp....
    राजस्थान व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए:
    chat.whatsapp....
    उत्तर प्रदेश व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए:
    chat.whatsapp....

ความคิดเห็น • 2

  • @pranavbaudh48
    @pranavbaudh48 หลายเดือนก่อน +1

    धम्म संघ जिंदाबाद, एडवोकेट भीम प्रकाश जी जिंदाबाद

  • @MahaManavWorld
    @MahaManavWorld หลายเดือนก่อน

    Jay bheem🙏🙏🙏🙏