Rohtasgarh fort | रोहतासगढ़ क़िला | (Bihar)अनेक रहस्य और रोमांच से भरा हुआ //

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 20 ก.ย. 2024
  • कैमूर पहाड़ी पर स्थित रोहतासगढ़ किला (Rohtasgarh Fort) आज भी इतिहासकारों के लिए रहस्यमय बना हुआ है। इस किले के बारे में कई किवदंतियां हैं, तो कई प्रमाणिक साक्षय। कैमूर पहाड़ी की शीर्ष पर स्थित यह किला आदिकाल से साहस, शक्ति व सर्वोच्चता के प्रतीक के रूप में खड़ा है। स्थानीय लोग जहां इस किले का निर्माण त्रेतायुगीन राजा हरिश्‍चंद्र के पुत्र रोहिताश्‍व का कराया गया मानते हैं। वहीं आदिवासी इसे अपनी मातृभूमि करार देते हैं। कुल 28 वर्गमील क्षेत्र में फैले इस किले में 83 दरवाजे हैं। ऐतिहासिक कथाओं के अनुसार सातवीं सदी में बंगाल के शासक शशांक देव ने यहीं से अपना शासन चलाया था। उनका मुहर भी प्राप्त हुआ है। वहीं अकबर के शासन में राजा मान सिंह इसी किले से बिहार-बंगाल पर शासन चलाते थे। इसे प्रांतीय राजधानी घोषित किया था
    ********************************************
    #rohtasgarhfort #bihartouristplace #explore #rohtas #vlog
    Follow me on Instagram- / crazy__travel__vlogger
    *****************************************
    Music credit - Kevin Macleod [Martian Cowboy] (Ambient)
    ​⁠‪@1HMNC‬

ความคิดเห็น • 5