भोजपुरी गायिका अनुपमा यादव को बेतिया कोर्ट से मिली जमानत लगा था आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का आरोप

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 16 ก.ย. 2024
  • बेतिया। बता दे कि भोजपुरी गायिका अनुपमा यादव शनिवार को बेतिया न्यायालय पहुंची। जहां आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में उनका मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी भारती कुमारी के न्यालय में पेशी हुआ। अदालत ने दोनों पक्षों के दलील सुनने के बाद अनुपमा यादव को जमानत दे दी है। जमानत मिलने के बाद अनुपमा यादव ने कहां की वर्ष 2022 में नगर निकाय चुनाव के दौरान मैं बेतिया महापौर गरिमा देवी सिकारिया के एक कार्यक्रम में शामिल हुई थीं। जिसमें लाउडस्पीकर इस्तेमाल करने एवं भीड़ इकट्ठा करने के आरोप में मेरे विरुद्ध बेतिया पुलिस-प्रशासन द्वारा नगर थाने में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का एफआईआर दर्ज किया गया था। जबकि मेरे द्वारा कोई कानून का उल्लघंन नहीं किया गया था और न हीं आजीवन किया जाएगा। अनुपमा के वकील अभिषेक तिवारी ने बताया कि भारतीय दंड विधान के धारा 188/171, के तहत बेतिया नगर थाने में अनुपमा यादव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। उक्त मामले में उन्हें आज कोर्ट में उपस्थित होने के बाद जमानत मिली है।

ความคิดเห็น • 4

  • @rajivkr0103
    @rajivkr0103 หลายเดือนก่อน +2

    Anupma the best❤️🚩

  • @nirmalayadav7747
    @nirmalayadav7747 หลายเดือนก่อน +1

    Anupama is best singer ❤

  • @ChandanSingh-kk6gs
    @ChandanSingh-kk6gs หลายเดือนก่อน

    ये मुँह कौन छुपा रहा है । क्या पता है लोगों को इसका नाम। ये बोलती बहुत हैं लेकिन यही इनकी सच्चाई है । इसलिये विककू इनको छोड़ दिया या ये विककू को छोड़ दी । लड़की होने के कारण नाम तो उजागर नहीं करूँगा । लेकिन एक दिन सच्चाई बाहर आ ही जाएगी।

  • @voiceofjanadesh2176
    @voiceofjanadesh2176 หลายเดือนก่อน

    बाकी कुछ गा दीजिए