Nawada Dalit Basti Fire: नवादा हिंसा को लेकर Manjhi पर भड़के Lalu Yadav | Tejashwi | CM Nitish
ฝัง
- เผยแพร่เมื่อ 9 พ.ย. 2024
- Bihar Crime: बिहार के नवादा में महादलित टोला में दबंगों ने बुधवार को फायरिंग करते हुए लगभग 80 घरों में आग लगा दी जिसके बाद बड़ी संख्या में मौके पर पुलिस कैंप कर रही है. पूरा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है. इस घटना में कई मवेशी भी जलकर मर गई. पीड़ित ग्रामीणों ने गोलीबारी व मारपीट करने का भी आरोप लगाया है. यह पूरी घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देदौर कृष्णा नगर की है. नदी किनारे बिहार सरकार की जमीन पर बसे लोगों के घरों को आग के हवाले किया गया है. गांव में आक्रोश और व्याप्त हो गया है. घटना की जानकारी मिलने पर फायर बिग्रेड की टीम वहां पहुंची और कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया.
वहीं, सदर एसडीओ अखिलेश कुमार, एसडीपीओ अनोज कुमार, एसडीपीओ सुनील कुमार समेत मुफस्सिल, नगर, बुंदेलखंड सहित कई थानों की पुलिस वहां पहुंच गई. घटना के संदर्भ में पीड़ित ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि प्राण बिगहा के नंदू पासवान सैकड़ों लोगों के साथ बुधवार की शाम करीब 7:30 बजे गांव पहुंचा और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दीं. इस बीच कई ग्रामीणों के साथ मारपीट की. इसके बाद 80-85 घरों में आग लगा दी.
कई मवेशी मरे
पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि आगजनी में कई मवेशी आदि जलकर मर गईं. घर का सामान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया है. लोगों के समक्ष खाने-पीने, रहने-सहने की समस्या हो गई है. ग्रामीणों ने बताया कि अचानक हुई घटना के कारण लोग कुछ भी नहीं समझ पाए. अचानक गांव पहुंच कर दनादन गोली चलाना शुरू कर दी जिसके बाद अफरातफरी मच गई. गोली चलने की आवाज सुनकर लोग सहम उठे. जान बचाने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे. इसी बीच घरों में आग लगा दी गई. इस दौरान वाहनों को भी क्षतिग्रस्त किया गया है.
एक साल पहले भी हुई थी गोलीबारी
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि गत साल नवंबर महीने में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था तब पुलिस ने मामले में कोई ध्यान नहीं दिया. कोर्ट में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. इसके बावजूद पुलिस पूरी तरह निष्क्रिय बनी रही जिसका नतीजा है कि आज गांव को आग के हवाले कर दिया गया है.
इन लोगों की घरों में लगाई आग
घटना में गोरेलाल, झपसी मांझी, संजय मांझी, नितय मांझी, रामचंद्र मांझी, भोला मांझी, तारा मांझी, ललिता देवी, अवधेश मांझी, मनोज मांझी, डोमा मांझी, डोमा रविदास, गेंदो मांझी, सुरेश मांझी, विजय रविदास, शोभा देवी, सरिता देवी, सुरुप मांझी, नवल मांझी, निलेश मांझी, रंजीत मांझी, साहेब मांझी, रंगुना मांझी, भोला मांझी, धर्मेंद्र मांझी, अनिल मांझी, रामवृक्ष रविदास, सूरज रविदास, किशोरी रविदास, सिया रविदास, राजेंद्र मांझी आदि के घरों को फूंक दिया गया. तकरीबन 80-85 लोगों के घरों में आग लगाने की बात कही जा रही है.
फायर बिग्रेड ने आग पर पाया काबू
घटना की जानकारी होते ही फायर बिग्रेड की टीम कृष्णा नगर में घटनास्थल पर पहुंच. कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया. हालांकि तब तक घर में रखे सामान जलकर रख हो गए. अधिकांश घर फूस व खपरैल से निर्मित थे.
बड़ी संख्या में गांव पहुंची पुलिस
आगजनी की जानकारी मिलते ही एसडीएम-एसडीपीओ समेत बड़ी संख्या में पुलिस गांव पहुंच गई. अधिकारियों ने ग्रामीणों से घटना की जानकारी प्राप्त की और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया. सदर एसडीएम अखिलेश कुमार ने कहा कि जमीन विवाद में आगजनी की बात सामने आ रही है. क्षति का आकलन किया जा रहा है.
सदर एसडीपीओ सुनील कुमार ने कहा कि ग्रामीणों से मिली जानकारी के आधार पर आरोपितों के घरों पर छापेमारी शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि गोलीबारी की भी जानकारी मिली है. इस बाबत भी जांच की जा रही है. पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आएगी.
#NawadaFire #NawadaDalitBastiFire #CMNitish #TejashwiYadav
#hindinews #Hindinewslive #abpnews #latestnews #abpnewslive #abpnewslivetv #livenewsstreaming #livenews #livenewshindi #abpnewslive #newslive #newslivehindi #hindinews #abpnews #livehindinews
Click Here to Subscribe our TH-cam Channel: / @abpnews
Follow Us On:
Instagram: / abpnewstv
FB: / abpnews
Twitter: / abpnews
Website: news.abplive.com/
Watch Live on:
www.abplive.co...
ABP Hindi: www.abplive.com/
ABP English: news.abplive.com/
Watch ABP NEWS LIVE 24*7 - • ABP NEWS LIVE 24*7: | ...
ABP News is a news hub which provides you with comprehensive up-to-date Hindi news coverage from all over India and World. Get the latest Hindi top stories, Hindi Breaking Stories, Hindi live news ,current affairs news in Hindi, Sports News in Hindi, business News in Hindi, entertainment News in Hindi, politics News in Hindi, astrology News in Hindi, spirituality News in Hindi, and many more here only on ABP News
ABP News is a popular Hindi News Channel that made its debut as STAR News in March 2004 and was re-branded to ABP News from 1st June 2012. The vision of the channel is 'Aapko Rakhe Aagey' -the promise of keeping each individual ahead and informed. ABP News is best defined as a responsible channel with a fair and balanced approach that combines prompt reporting with insightful analysis of news and current affairs. ABP News maintains the repute of being a people's channel. Its cutting-edge formats, state-of-the-art newsrooms command the attention of 48 million Indians weekly.
Jai lalu Tay lalu❤❤
❤❤❤❤❤
Ghatna ka mukhay karan Nayayalay h.95 se kes chal Raha h.jaj so Rahe h kya
BJP vale aur jdu vale batay ki ye Mangal raj chal raha hai
Pul gire to tejasvi aag lage to tejasvi pepar like ho to tejasvi tum log ki sarkar aur janta ko bumbrah kar rahe ho janta jag chuki hai
Judva ka bolega
Paltu chacha ki sarkar hai