चेतन डूडी एमएलए। रानीगांव में नाथूराम जी डूडी की मूर्ति अनावरण व उगमाराम जी का सेवानिवृत्ति समारोह

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 7 ต.ค. 2024
  • #ChetanDoody#MLA#StatueOf#NathuramJiDudi#Unveiled and retirement ceremony of Ugmaram ji in Ranigaon
    #UgmaRam#Ji#Dudi#retirementceremony#RanigaonMakrana#31july2022#
    रानीगांव (मकराना) में चौधरी नाथूराम जी डूडी एवं श्रीमती सोनी देवी की मूर्ति का अनावरण और उगमाराम जी डूडी का सेवानिवृत्ति समारोह के साथ आईएएस अधिकारी राजेंद्र चौधरी के पुत्र उत्पल अहान का दशोटण कार्यक्रम रविवार 31 जुलाई 2022 को संपन्न हुआ।
    इस अवसर पर विशेष मेहमानों के रूप में राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री रामेश्वर डूडी, डीडवाना विधायक चेतन डूडी, मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया, मकराना की प्रधान सुमिता भींचर, कांग्रेस जिला अध्यक्ष जाकिर हुसैन, मकराना के पूर्व विधायक भंवरलाल राजपुरोहित, जायल के पूर्व प्रधान रिद्धकरण लामरोड, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट रामेश्वर राम छाबा, जेवीपी मीडिया ग्रुप के चेयरमैन हरिराम किंवाड़ा, सरपंच संघ नागौर के जिला अध्यक्ष प्रकाश भाकर समेत आसपास के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य जन शामिल हुए। इस कार्यक्रम की खास बात यह थी कि यह चार पीढ़ियों का मिलन था, जिसमें परदादा जी और परदादी जी की प्रतिमा का अनावरण , दादाजी का सेवानिवृत्ति समारोह, बेटा का आईएएस में चयन और पोते का जन्मोत्सव शामिल है। समारोह में आए हुए सभी विशिष्ट मेहमानों का माला साफा से अभिनंदन किया गया । इस अवसर पर उगमाराम जी डूडी के 40 वर्षों की राजकीय सेवा कुशलतापूर्वक संपन्न होने पर आगंतुक महानुभावों ने उनका अभिनंदन किया । इससे पूर्व मकराना पंचायत समिति में भी उन्हें पंचायत समिति प्रधान और प्रशासन की तरफ से सरपंचों की उपस्थिति में फेयरवेल दिया गया और पंचायत समिति से रेलवे ट्रैक तक घोड़ी पर बिठाकर बिंदोरी निकाली। रानी गांव में भी विशेष रूप से विजय जुलूस निकाला और उनके सेवा कार्यों को सभी वक्ताओं ने मंच से विशेष रूप से अपने संबोधन में रखा । यह कार्यक्रम परिवार, समाज और देश के लिए शिक्षा और सेवा के रूप में समर्पण का कार्यक्रम था और सभी ने जीवन में कुछ न कुछ श्रेष्ठ करने का संकल्प भी लिया है। इस मौके पर तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट रामेश्वर राम छाबा द्वारा लिखित पुस्तक ऑटो स्टार्ट माइंड का भी विमोचन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों, अभिभावकों और आमजन के लिए प्रेरक सामग्री का समावेश है।

ความคิดเห็น • 12