NEET 2024 COUNSELING : कॉउंसलिंग के दौरान क्या रखे सावधानियां ? ― PUBLIC VARTA

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 11 ต.ค. 2024
  • NEET COUNSELING : मध्यप्रदेश में 12 अगस्त से नीट-2024 की काउंसलिंग होगी शुरू, ऐसे में क्या रखनी है सावधानियां?
    देखिए वीडियो - नीट एक्सपर्ट डॉ. राकेश कुमावत से काउंसिलिंग टिप्स!
    पब्लिक वार्ता - रतलाम,
    जयदीप गुर्जर। मध्यप्रदेश के वे विद्यार्थी जो नीट 2024 की परीक्षा दे चुके है और अब मेडिकल कॉलेज मिलने का इंतजार कर रहे है, तो उनका इंतजार अब खत्म होने वाला है। 12 अगस्त से मध्यप्रदेश के विद्यार्थियों के लिए नीट की काउंसिलिंग शुरू हो रही है। ऐसे में विद्यार्थियों को क्या सावधानियां बरतनी है, इस पर आज हम चर्चा करेंगे। रतलाम के शास्त्री नगर स्थित अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर व नीट एक्सपर्ट डॉ राकेश कुमावत ने नीट काउंसिलिंग को लेकर कुछ टिप्स बताए है। साथ ही उन्होंने सावधानियों के बारे में भी बताया है।
    डॉ कुमावत ने बताया की मध्यप्रदेश के विद्यार्थियों के लिए नीट 2024 की काउंसलिंग 12 अगस्त से शुरू हो रही है। काउंसलिंग में प्रदेश के मूल निवासी जिनके पास डिजिटल मूल निवास सर्टिफिकेट होगा, वही रजिस्ट्रेशन करने की पात्रता रखेंगे। प्रदेश के 26 एमबीबीएस एवं 16 बीडीएस कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। डॉ कुमावत ने बताया काउंसलिंग से पहले सारे आवश्यक दस्तावेज समय पर तैयार रख ले ताकि अनावश्यक परेशानी ना हो। साथ ही काउंसलिंग में कॉलेज चॉइस फिलिंग का भी खास ध्यान रखना होगा। वही कॉलेज को प्राथमिकता से भरे जिसमें आप अपना प्रवेश लेना चाहते हो। काउंसलिंग की प्रक्रिया 12 अगस्त से प्रारंभ होगी जिसमें आपको रजिस्ट्रेशन करवाना होगा एवं 21 अगस्त को एमपी की मेरिट लिस्ट जारी होगी जिसमें आप अपनी रैंक के आधार पर कॉलेज चुन सकते है। काउंसलिंग से संबंधित अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट पर भी संपर्क कर सकते है।
    आवश्यक दस्तावेज़
    10th, 11th, 12th मार्कशीट
    मूल निवास प्रमाण पत्र
    जाति प्रमाण पत्र
    नीट का स्कोर कार्ड
    नीट का रजिस्ट्रेशन फ़ार्म
    नीट का एडमिट कार्ड
    आधार कार्ड
    गेप सर्टिफ़िकेट
    SLC एवं माइग्रेशन सर्टिफ़िकेट
    आय प्रमाण पत्र
    प्रक्रिया
    12 अगस्त को रजिस्ट्रेशन
    21 अगस्त को MP की मेरिट लिस्ट
    22 से 26 अगस्त तक चॉइस फ़िलिंग
    29 अगस्त को कॉलेज अलॉटमेंट रिज़ल्ट
    31 अगस्त से 7 सितंबर तक रिपोर्टिंग एवं एडमिशन प्रोसेस
    सावधानियां
    अपनी रैंकिंग के हिसाब से पहले गवर्मेंट कॉलेज भरने हैं । यदि आप सिर्फ़ MBBS चाहते हैं तो MBBS के ही कॉलेज भरे BDS के नहीं क्योंकि यदि आपको कोई भी कॉलेज अलॉट होता है तो आपको उसमें 1 बार एडमिशन लेना ही रहेगा तभी आप अपग्रेड कर पाएंगे।
    आपको अपनी इच्छा अनुसार कॉलेज नहीं मिलने पर अपग्रेड करवाना होगा जो की एडमिशन के समय ही संभव होगा ।
    #neet2024 #neetcounsellingprocessstepbystep #neetcounseling #abhyascareerinstitute #ratlam #educationalvideo #publicvartanews #mpnews #news

ความคิดเห็น • 1