स्वर जो हमारे होठों पे है उसमें छुपी है स्वामी तेरे ही धुन तेरे दरवाजे पर आते हैं हम पग पग गाते हुए तेरे ही गुण । जब जब हम गायेंगे तेरा यश गायेंगे महिमा तेरी सदा सबको सुनाएंगे जब जब हम गायेंगे तेरा यश गायेंगे महिमा तेरी सदा सबको सुनाएंगे। सृष्टि में गुंजे तराने तेरे जीवों ने तेरी ही तारीफ की तेरी ही चमक से सुहाना लगे चांद सितारों का प्रकाश भी । सारी दुनियां में चारों पहर स्वर्ग के राजा तेरा सम्मान हो युग युग तेरी ही कीर्ति चले जीवन हमारा तेरी पहचान हो ।
Sundar, heart touching song.
Augustnie amen
Lyrics please
स्वर जो हमारे होठों पे है
उसमें छुपी है स्वामी तेरे ही धुन
तेरे दरवाजे पर आते हैं हम
पग पग गाते हुए तेरे ही गुण ।
जब जब हम गायेंगे तेरा यश गायेंगे
महिमा तेरी सदा सबको सुनाएंगे
जब जब हम गायेंगे तेरा यश गायेंगे
महिमा तेरी सदा सबको सुनाएंगे।
सृष्टि में गुंजे तराने तेरे
जीवों ने तेरी ही तारीफ की
तेरी ही चमक से सुहाना लगे
चांद सितारों का प्रकाश भी ।
सारी दुनियां में चारों पहर
स्वर्ग के राजा तेरा सम्मान हो
युग युग तेरी ही कीर्ति चले
जीवन हमारा तेरी पहचान हो ।