Sri Uddharana Dutta Thakur and Sri Mahesh Pandit, 12 sakha of krishna।।Shripad krishna das Prabhuji
ฝัง
- เผยแพร่เมื่อ 10 ม.ค. 2025
- 1. श्री नित्यानन्द प्रभु के ब्रज में जो प्रधान द्वादश सखा है,उन्हें ही द्वादश गोपाल कहा जाता है । भगवान जब इस जगत में लीला करते है तो अपने परिकर के संग ही आते है।
2. महाप्रभु की लीला में जो अभिराम ठाकुर की अद्भुत महिमा है,वे ब्रज लीला में श्रीदाम है,उनके हाथ में एक जय मंगल चाबुक था, वो जिसको भी मार देते, उसको प्रेम प्राप्त हो जाता था।
3. महाप्रभु की लीला में सुंदरानंद ठाकुर ब्रज लीला में सुदाम सखा है।
4. महाप्रभु की लीला में धनंजय पण्डित ब्रज लीला में वसुदाम सखा है।
5. महाप्रभु की लीला में गौरी दास पण्डित ब्रज लीला में सुबल सखा है । इनके भाई सूर्य दास सरखेल की दो पुत्रियां श्री जाह्नवा देवी और वसुधा देवी के साथ श्री नित्यांन्द प्रभु का विवाह हुआ था।
6. महाप्रभु की लीला में कमलाकर पीपलई ब्रज लीला में गोपाल महाबल है।
7. महाप्रभु की लीला में उद्धारण दत्त ठाकुर ब्रज लीला में सुबाहु सखा है।
8. महाप्रभु की लीला में जो महेश पण्डित हैं वो ब्रज लीला में महाबाहु सखा हैं।
9. महाप्रभु की लीला में पुरुषोतम दास ब्रज लीला में स्तोक कृष्ण हैं।
10. महाप्रभु की लीला में नागर पुरुषोतम ब्रज लीला में दाम सखा हैं।
11. महाप्रभु की लीला में काला कृष्ण दास ब्रज लीला में लवंग सखा हैं।
12. महाप्रभु की लीला में खोला बेचा श्रीधर ब्रज लीला में कुसुमास्व सखा है।
13. महाप्रभु की लीला में परमेंश्वरी दास ब्रज लीला में अर्जुन सखा है।
14. श्री उद्धारण दत्त ठाकुर, श्री रघुनाथ दास गोस्वामी एवं झड़ू ठाकुर का जन्म सप्त ग्राम में है।
15. श्री नित्यांन्द प्रभु के पुत्र श्री वीरचन्द्र प्रभु कोई साधारण नही , वे क्षीरोदकशायी विष्णु हैं और उनकी पुत्री गंगा देवी, साक्षात गंगा है।
16. शास्त्रों में धर्म, काम, मोक्ष, अर्थ और भोग को ही कपट कहा गया है। गुरुदेव की सेवा हमेशा निष्कपट भाव से करनी चाहिए।
17. श्रील प्रभुपाद को गति-वंचित-वंचकाचिंत्य पदम् क्यों कहा गया?
#gaudiya #gaudiyavaishnav #mahaprabhuji #gaurparshad #mahaprabhuparikar #uddharan #uddharandutta #maheshpandit #srivas #srivaspandit #vakreshwar #namapradh #apradh #iskcon #nabadwip #gaudiyamath #12sakha #vraj
श्री श्री उदाहरण दत ठाकुर जी की जय श्री महेश पंडित जी की जय द्वादश गोपाल बाल सखाऔ की जय❤❤🙏🙏🙏
Very good explanation Thanks Gurubhai
श्रील सदगुरुदेव महाराज जी के अनुगत्य मैं श्रील महेश पंडित और श्रील उद्धारणदत्त ठाकुर जी की शुभ विरह तिथि की जय हो .
🌸🌻💦🍀🪔🙏🙏🪔🍀💦🌻🌸
Jai Srila Prabhupada..Jai Nitai Gauranga..Hare Krishna prabhuji dandavat pranam..
Hari bol