बारिश में फूल गोभी की खेती कब और कैसे करें? Cauliflower farming in rainy season 🌿🌳🌲

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 15 ก.ย. 2024
  • बारिश में फूल गोभी की खेती कब और कैसे करें? Cauliflower farming in rainy season 🌿🌳🌲
    ======================================
    नमस्कार की किन साथियों आप देख रहे हैं कृषि दर्शन XYZ और मैं हूं दिनेश रावत।
    किसान साथियों वीडियो में आप फूल गोभी की फसल देख रहे हैं जो प्लांटेशन के बाद 15 दिनों की हुई है। 30 दिनों की भी है और 60 दिनों की भी है आज हम फूलगोभी की खेती से संबंधित महत्वपूर्ण बातचीत करेंगे। साथियों अभी बारिश का समय चल रहा है और बारिश में हम फूल गोभी को अगस्त के आखिरी सप्ताह और सितंबर के प्रथम सप्ताह में लगा सकते हैं। इस समय पर गोभी लगाने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि गोभी का उत्पादन बंपर होता है, अच्छी क्वालिटी का होता है और मार्केट में दाम बहुत अच्छा मिलता है। दाम अच्छा मिलने का कारण यह है कि गोभी प्लांटेशन के 55 से 60 दिनों में हार्वेस्टिंग योग्य हो जाती है और इस समय लगाने से नवंबर में गोभी चालू हो जाती है। नवंबर में हल्की ठंड पड़ने लगती है और सब्जियों की आवक कम रहती है। जिससे गोभी का दाम अच्छा मिल जाता है। फूलगोभी का रोप 35 से 45 दिनों में तैयार हो जाता है और इसे हम खेत में प्लांट कर सकते हैं।प्लांट करते समय पौधे से पौधे की बीच की दूरी 1.5 फीट और एक लाइन से दूसरी लाइन के बीच की दूरी 1.5 से 2 फीट रखते हैं ।इसे आप बेट बनाकर भी लगा सकते हैं और सामान्य विधि से भी लगा सकते हैं और खेत की नमी को देखते हुए समय समय पर सिंचाई करते रहना है। एक एकड़ खेत में करीब 15000 से 18000 पौधे लगते हैं।फूलगोभी की ग्रोथ के लिए नाइट्रोजन की अत्यंत आवश्यकता होती है जिसके लिए आप यूरिया एनपीके डीएपी खाद का प्रयोग कर सकते हैं। यदि कंपोस्ट खाद का प्रयोग करते हैं तो सोने पर सुहागा होगा। इसकी फसल में कई प्रकार की सांसें खरपतवार के रूप में उगती है तो इसके लिए मजदूरों से समय समय पर निंदाई-गुढ़ाई करवाते रहे इससे मिट्टी और फसल दोनों की गुणवत्ता बनी रहती है। फूलगोभी के पौधों में मिठास होती है जिससे इल्लिया और रस चूसक मक्खियों का प्रकोप हो सकता है तो जरूरत के अनुसार दवाओं का स्प्रे एक से दो बार कर सकते है। फूलगोभी की ग्रोथ बहुत अच्छी होती है और अर्ली वैरायटी का गोभी 60 दिनों में हार्वेस्ट हो जाता है। अर्ली वैरायटी का गोभी एवरेज 1.25 से 1.5 किलोग्राम तक का होता है। तो ठीक है साथियों आज के लिए इतना ही मिलते हैं एक और नई जगह पर नई वीडियो के साथ धन्यवाद जय हिंद जय भारत।।
    =======================================
    Presented & Edited By : Dinesh Rawat Dewas MP
    ••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
    सहयोग : विकास रावत, रवि रावत, बबलू रावत और समस्त रावत परिवार।।
    ••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
    खेत लोकेशन : आगराखुर्द जिला देवास मध्य प्रदेश
    ••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
    If you have any quaries please mail me on
    dineshrawat2609@gmail.com
    toursandvlog2020@gmail.com
    ••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
    Follow me on Facebook Page 👇👇
    / toursandvlog2020
    / dinesh.rawat.1840070
    ••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
    Tags : #CauliflowerFarming #CauliflowerHarvesting #PhoolGobhiKheti
    ••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
    दोस्तों वीडियो अच्छा लगा हो तो इसे लाइक कीजिए, कमेंट कीजिए और चैनल को सब्सक्राइब जरूर कीजिए।। धन्यवाद।।

ความคิดเห็น • 20