॥ श्री ।। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ - संगठन श्रेणी गीत : बने कार्यकर्ता :- स्वयंसेवकों का यही एक सपना । बनें कार्यकर्ता, जगे धर्म अपना ।।धृ।। कोई मुक्तमौजी, कोई हो मनस्वी । कोई क्रोध-कर्मी, कोई शांतभावी ।। सभी मित्र बनकर करें काम मिलकर || कोई हो नवागत, तो कोई पुराना ।। 1 ।। बनें कार्यकर्ता ........ २ न पूर्वाग्रही हो, न हो आत्मभावी । हृदय मन खुला हो, विवेकी स्वभावी ।। विचारों में स्थिरता वचन में मधुरता ।। परायों व अपनों की निंदा से बचना ।। 2 || बनें कार्यकर्ता ...... २ उमंगी रहे हम, उमंगी हो साथी । गति भी रहे, आपसी मेल खाती ।। अकेले न हो हम यही ध्यान हरदम ।। कदम से कदम को,मिलाकर ही चलना ।। 3 ।। बनें कार्यकर्ता .... २ हो चिंतन हमारा, सदा दूरगामी । मगर कार्यशैली, हो एक-एक कदमी ।। सभी काम भारी हो परिणामकारी ।। सफलता मिलेगी, यही भाव भरना ।। 4 || बनें कार्यकर्ता ........ २ वाचन, मनन और अनुभव कथन से । रखें अद्यतन ज्ञान,बौद्धिक जतन से।। सदा स्वस्थ हो हम रहे व्यस्त भी हम ।। समय-दान-क्षमता, बढ़ाते ही रहना ।। 5 ।। बनें कार्यकर्ता ........ २
Wonderful 👍🏼👍🏼👏 very very congratulations
अति उत्तम भाई साहब।
सुंदर ☀️
Gajab
Niceee ji👍
Very nice
संघ में सचमुच गुरु का कितना महत्व है,, सता के लिए गुरु गोलवलकर आउट,, मुस्लिम मंच इन..
Best
Jay Sri Ram
भाव एवं स्वर दोनों ही बहुत अच्छे है।
॥ श्री ।।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ -
संगठन श्रेणी गीत : बने कार्यकर्ता :-
स्वयंसेवकों का यही एक सपना ।
बनें कार्यकर्ता, जगे धर्म अपना ।।धृ।।
कोई मुक्तमौजी, कोई हो मनस्वी ।
कोई क्रोध-कर्मी, कोई शांतभावी ।।
सभी मित्र बनकर करें काम मिलकर ||
कोई हो नवागत, तो कोई पुराना ।। 1 ।।
बनें कार्यकर्ता ........ २
न पूर्वाग्रही हो, न हो आत्मभावी ।
हृदय मन खुला हो, विवेकी स्वभावी ।।
विचारों में स्थिरता वचन में मधुरता ।।
परायों व अपनों की निंदा से बचना ।। 2 ||
बनें कार्यकर्ता ...... २
उमंगी रहे हम, उमंगी हो साथी ।
गति भी रहे, आपसी मेल खाती ।।
अकेले न हो हम यही ध्यान हरदम ।।
कदम से कदम को,मिलाकर ही चलना ।। 3 ।।
बनें कार्यकर्ता .... २
हो चिंतन हमारा, सदा दूरगामी ।
मगर कार्यशैली, हो एक-एक कदमी ।।
सभी काम भारी हो परिणामकारी ।।
सफलता मिलेगी, यही भाव भरना ।। 4 ||
बनें कार्यकर्ता ........ २
वाचन, मनन और अनुभव कथन से ।
रखें अद्यतन ज्ञान,बौद्धिक जतन से।।
सदा स्वस्थ हो हम रहे व्यस्त भी हम ।।
समय-दान-क्षमता, बढ़ाते ही रहना ।। 5 ।।
बनें कार्यकर्ता ........ २