भारतीय संगीत कला का विलक्षण उदाहरण है यह धुन...क्लेष कलुषित भावना के शुद्धि करण हेतु हरिनाम सुमिरन एवं संगीत में रुचि मानव जीवन को विकार मुक्त रखने मे बड़ा सहायक होता है..ऐसे कलाकारों का हृदय के अनंत गहरे भाव से सम्मान करना चाहिए..धन्य हैं ऐसे माता पिता जिनके कोख से ऐसे संतान जन्म लेते हैं...बहुत बहुत धन्यवाद..❤
खूब तारीफ करी आप ने वो विशुद्ध हिंदीभाषा में,मेरे नजर में कम से कम फिल्मी गीतों की धुनों की पकड़ ,हरमोनियम पर, जामभेकर जी से अधिक किसी के पास नही होगी।❤❤❤
क्या सुनाया सचिन भाई। इतनी बारीकी से मानो पिरोकर सभी धुनों को स्वर दे दिया आपने। ऐसा harmonium पर विशुद्ध स्वर का विशुद्ध उच्चारण पहली बार सुना। दिल को छु लिया।
अद्भुत , अद्वितीय , अकल्पनीय मैंने आज तक ऐसे हारमोनियम, वादक , ढोलक , शहनाई ,तबला महान् व्यक्तियों को पहली बार ध्यान से देखा।। 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 🚩🚩🚩🚩🚩🚩👌🏻👌🏻👌🏻👌🏻👌🏻👌🏻
मी फार खुश आहे की तुला लहानपणापासून ऐकतो आहे 5 वर्षाचा होतास तेव्हा तुझी पेटीवरची बोटे बघून सुधामवशीला सांगितले की याला पुस्तकी अभ्यासात अडकवू नकोस याच्या कलेला वाव दे व ईश्वराने तुझी कला फार वरच्या बुलीनदीवर नेली आहे आणि मला त्याशिवाय झोप येत नाही म्हणून खुश आहे
आप की ये अत्यन्त ऊँची कला और इतनी गहराई में डूबकर बजाना, बहुत ही अच्छा ऑर्केस्ट्रा, इन सबने उसी गाने में एक नई जान डाल दी है. पूरी टीम ही अत्यन्त लाजवाब है! बहुत ही मधुर और उच्चस्तरीय, हृदयस्पर्शी संगीत के लिए आप सबको हार्दिक बधाई, आभार और अनेक शुभकामनाएं. आप सबकी मेहनत सफ़ल हुई!!!
पर्दा है पर्दा... आपने इतनी सुन्दर धुन हारमोनियम से निकाली है कि मज़ा आ गया. आपकी हारमोनियम ने जो धुन निकाले, इसके साथ आपके चेहरे की भाव भंगिमा भी बयान कर रही थी कि स्वर देते हुए आप गीत की गहराई में भी खोये हुए हैं. आप और बुलंदी पर पहुंचें. ये प्रार्थना ईश्वर से है. धन्यवाद प्रस्तुति के लिए.
इतना perfection। ऐसा उम्दा कलाकार harmonium पर आजतक नहीं देखा। क्या टीम का combination है। बरबस मन आंदोलित हो उठता है। वाह रे भाई सचिन। कोटि कोटि दण्डवत नमन।
I am from Pakistan . Sachin is a living legend one and only on this earth. He is unbelievable . Mind blowing. I don't have words about his command on his job. He is a pure God gifted .
Aise h asli Music ke baadshah log Koi bhi ho Jo bhi sunta h in kalakaro ko dub jaata h. Aaj Kal ka music kab ayaa kab Gaya pata hi nahi chalta. Thanks Pyarelal sir Thanks Harmonium player And also thanks Hemantkumar musical group. For this loving tunes.
मुझे गर्व है की मेरा जन्म हिन्दुस्तान मे हुआ और मे बहुत खुशनसीब हू की ऐसे कलाकार मेरे भारत देश मे है दिल खुस हो गया सभी कलाकारों को मेरा सैल्यूट है 🙏🙏🙏
Sachin Sir you are a genius. Amazing performance. किसी की जान जाती है किसी को शर्म आती है कोई आँसू बहाता है तो कोई मुस्कुराता है सताकर इस तरह अक्सर मज़ा लेते हैं ये दिलबर हाँ यही दस्तूर है इनका सितम मशहूर है इनका ख़फा होके चेहरा छुपा ले मगर याद रख हुस्नवाले जो है आग तेरी जवानी मेरा प्यार है सर्द पानी मैं तेर गुस्से को ठंडा न कर दूं हाँ पर्दानशीं को बेपर्दा.
I have never listened to such an amazing Harmonium player. This is sheer magic with fingers on harmonium keys. The instrument is singing with great nuances every note of the Qawaali composition. SIMPLY AMAZING AND I AM SPEECHLESS!!!! God bless you and your talent. Greetings from Washington DC S Singh
519 people giving thumbs down are tone deaf.... This is amazing from Sachin Saab.... Because of so many accompaniments... It got a beautiful qawaali feel.... Rafi Saab and LP would never have imagined ...this song could be played so beautifully over harmonium. One of the best by sachin Bhai... After RD's Duniya mei logon ko.... And pyar Hume Kis mod pe Leya aaya
Esa music dekhne ko baar baar man karta he ajj ke music aur gane sunne ko man nai karta he kyu ki KAHA GANA KAHAA MUSIC AUR KAHA DANCE Gana to kya movie ka the end ho jayega lekin koi minig hi nai milega
Great musical team I have ever seen, & listened...... Congrats team... Keep it up & pls do entertain us with such melodious music in future...... I'm waiting for your next video.......
This is divine!! Each world of the song, aalaps and murkhiya's are expressed to the perfection! This is aslo a proof why M. Rafi saab is unmatched over the years. Great music and lyrics as well!! ... These dislikes will never understand the power of true music.
I love music of piano Banjo and harmonium but the song played by musician with harmonium and supporting team very nice performance not seen in my life or in future salute to all team members
SUPERB & STANDING OVATION is all what I can say for this performance. Sachin Jhambekar is a rare & a pure talent in our country. His show on RD at Pune, few years back was also memorable. Please give him more such performances. Orchestra superb too as always....
@@saisapan thank you sir...only very few talented people like him left in India. We should admire them. People who are trying very hard to reach these heights, we should encourage and support them
I prefer to hear often n often, its marvelous. His plaing Harmonium is as good as song being sung Md.Rafiji saab, Thnx Sachinbhai n Entire Musicians getting us the moments very very interesting, and relaxing in presence Scenario of Mumbai Life Running and Runnings daily. Its great.
बहुत सुंदर बेटा इसी तरह से आगे बढ़ती रहो।तबला वादन का भी जबाब नहीं और ताली बजाने वाला बच्चा भी ताल के साथ में ताली बजाता रहा सुन कर मंत्र मुग्ध हो गया।
Yes sir...sachin ji played excellent..even difficult difficult song played so well..having perfect command over harmonium...Harmonium is best pure sound compared to other instruments...
सचिन सर और पुरे संगीत कलाकारोंको को , मेरा प्यारभरा नमन , दिल को हर्षो उल्लासित कर दिया आप साभिने , सचिन सर , आपकी कितनी तारीफ करू उतनी कम है, मैं हमेश आपके अदाकारी का आनंद लेता हू, ग्रेट सर, और जिने मालूम नही है उन्हे बतादू की ये हार्मोनियम संगीत के बादशहा हमारे आपणे पंचम दा यांनी आर डी बर्मन साहब का है, और ये हार्मोनियम आशा ताई ने सचिन सर को तोहफे के रूप मे दिया है, धन्यवाद
सुर का एक एक पद, संगीत की हर लय को जिस तरह से आपने अपने अंगुलियों से छेड़ा है, मां सरस्वती साक्षात दर्शन हो गए। ऊपर से आपका एक्सप्रेस जैसे मानो पूरी की पूरी तस्वीर दिलों दिमाग पे छा गई। अनेकों बधाइयां आपको एवम् आपके समस्त सदस्यों को इस शानदार जबरदस्त प्रस्तुति के लिए। ❤❤❤❤❤❤❤
Imagine SINGING on a harmonium! That's precisely what Sachinji does. I mean it's so difficult to "express" certain notes on a keyed instrument which is ideally supposed to be staccato (no meends/ grace). So, to almost fill that void requires SUPREME skill. And that is where Sachinji simply puts his stamp of sheer class,. What articulation...what SKILL. It's something which is woefully missing in most musicians today who rely more on technology than inherent talent. I take a bow. Sir,...it's people like you who still keep the flame of QUALITY burning. You are a real inspiration to the present generation!
Wow... Wow... Wow.. Unbelievable.....God bless the Graceful, magical, fingers of the harmonium player more and more... Who is the great musician? Is it Sachin Jambhekar himself? Control on the volume of the instrument is unimaginable....
He is thoroughly engrossed in playing that harmonium. It is truly a joy to watch him perform. His facial expressions alone is worth the price of watching him perform.
Outstanding presentation, this reminds us The Golden Era. His facial expressions shows how this Great Artist is dedicated to his work.With Best Wishes.
Aag lagaa di yaaaaaar........suuuuuuuperb bu sachiiii yaar Moh. Rafi ki awaaz ki kami thii yaar....aisa lag raha tha jaise abhi Moh. RAFI ji aa ke gana shuru kar dengay.....
Lyrics 3:23 शबाब पे मैं ज़रा सी शराब फेकूंगा किसी हसीन की तरफ ये गुलाब फेकूंगा पर्दा है पर्दा है पर्दा है पर्दा है पर्दा है पर्दा है पर्दा है पर्दा है पर्दा है पर्दा पर्दा है पर्दा परदे के पीछे पर्दानशीं है पर्दानशीं को बेपर्दा ना कर दूँ तो (बेपर्दा) पर्दानशीं को बेपर्दा ना कर दूँ तो अकबर मेरा नाम नहीं है पर्दा है पर्दा पर्दा है पर्दा है परदे के पीछे पर्दानशीं है पर्दानशीं को बेपर्दा ना कर दूँ तो अकबर मेरा नाम नहीं है पर्दा है पर्दा पर्दा है पर्दा मैं देखता हूँ जिधर लोग भी उधर देखे कहाँ ठहरती है जाकर मेरी नज़र देखे मेरे ख़्वाबों की शहज़ादी मैं हूँ अकबर इल्लाहबादी मैं शायर हूँ हसीनों का मैं आशिक मेहजबनीं को तेरा दामन तेरा दामन तेरा दामन (दामन दामन) तेरा दामन ना छोडूँगा मैं हर चिलमन (चिलमन चिलमन) मैं हर चिलमन को तोडूंगा न डर ज़ालिम ज़माने से अदा से या बहाने से ज़रा अपनी सूरत दिखा दे समां खूबसूरत बना दे नहीं तो तेरा नाम लेके तुझे कोई इल्जाम देके तुझको इस महफ़िल में रुसवा न कर दूं तो रुसवा (रुसवा) तुझको इस महफ़िल में रुसवा न कर दूं हा पर्दानशीं को बेपर्दा ना कर दूँ तो (तो तो तो तो) अकबर मेरा नाम नहीं है पर्दा है पर्दा पर्दा है पर्दा परदे के पीछे पर्दानशीं है पर्दानशीं को बेपर्दा ना कर दूँ तो पर्दानशीं को बेपर्दा ना कर दूँ तो अकबर मेरा नाम नहीं है पर्दा है पर्दा पर्दा है पर्दा खुदा का शुक्र है चेहरा नज़र तो आया है हया का रंग निगाहों पे फिर भी छाया है किसी की जान जाती है किसी को शर्म (आ शर्म) आती है किसी की जान जाती है किसी को शर्म आती है कोई आँसू बहाता है तो कोई मुस्कुराता है सताकर इस तरह अक्सर मज़ा लेते हैं ये दिलबर हाँ यही दस्तूर है इनका सितम मशहुर है इनका सितम मशहुर है इनका सितम मशहुर है इनका ख़फा होके चेहरा छुपा ले मगर याद रख हुस्नवाले जो है आग तेरी जवानी मेरा प्यार है सर्द पानी मैं तेर गुस्से को ठंडा न कर दूं हाँ मैं तेर गुस्से को ठंडा न कर दूं हा पर्दानशीं को बेपर्दा ना कर दूँ तो (तो तो तो तो) अकबर मेरा नाम नहीं है पर्दा है पर्दा पर्दा है पर्दा परदे के पीछे पर्दानशीं है पर्दानशीं को बेपर्दा ना कर दूँ तो अकबर मेरा नाम नहीं है पर्दा है पर्दा पर्दा है पर्दा g.co/kgs/1GewJW
सामूहिक रूप से इस गीत को वाद्य यंत्रों से अद्भुत अप्रतिम विलक्षण बेहतरीन अत्यन्त हृदयस्पर्शी बेजोड़ प्रस्तुति दी गई है। समस्त महानुभाव प्रसंशनीय सराहनीय संगीत दिए हैं, जिसके कारण इसे बारम्बार सुनने की उत्कंठा बनी रहती है। साधुवाद🎉🎉जय श्री राम🚩🙏🌷
Great shri Sachin Jambekar ji and great musicians. Your playing of Harmonium and other instruments are highly appreciable. May God bless you with great success. Enjoyed your music. Jug jug jiyo.
क्या बात है !! Love you Sachin sir !! हारमोनियम का ऐसा वादक इस जीवन में न तो आज तक देखा है, ना ही ऐसी कोई उम्मीद है कि कोई दूसरा ऐसा कलाकार देख पाऊंगा ।🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗
सचिनजी आपने हारमोनियम बजाया नहीं, आपने हारमोनियम से गवाया है, आत्मा तृप्त हो गयी........NAMAN HAI AAPKO😍🙏
Sir bahut oonchi baat boldi aapne gaagar mai saagar bhar diya
भारतीय संगीत कला का विलक्षण उदाहरण है यह धुन...क्लेष कलुषित भावना के शुद्धि करण हेतु हरिनाम सुमिरन एवं संगीत में रुचि मानव जीवन को विकार मुक्त रखने मे बड़ा सहायक होता है..ऐसे कलाकारों का हृदय के अनंत गहरे भाव से सम्मान करना चाहिए..धन्य हैं ऐसे माता पिता जिनके कोख से ऐसे संतान जन्म लेते हैं...बहुत बहुत धन्यवाद..❤
खूब तारीफ करी आप ने वो विशुद्ध हिंदीभाषा में,मेरे नजर में कम से कम फिल्मी गीतों की धुनों की पकड़ ,हरमोनियम पर, जामभेकर जी से अधिक किसी के पास नही होगी।❤❤❤
हारमोनियम, तबला, शहनाई इत्यादि का अद्भुत एवं लाज़वाब तालमेल....बहुत ही मज़ा आया...
पूरी टीम को बहुत- बहुत शुकामनाएं ...🙏👍🙏
Man prafullit ho gaya . Poore tram ko dhanyawad .
Incredible amazing no words so beautiful all instrument as well as all the best harmoniums
Itne Bade Sabhi Mahan kalakar ko Mera Koti Koti Pranam🙏 bahut hi Sundar👏👏👏👏
1 no.
Vaa ji vaa
क्या सुनाया सचिन भाई। इतनी बारीकी से मानो पिरोकर सभी धुनों को स्वर दे दिया आपने। ऐसा harmonium पर विशुद्ध स्वर का विशुद्ध उच्चारण पहली बार सुना। दिल को छु लिया।
मैंने इतना अच्छा हारमोनियम बजाने वाला कलाकार आज तक न देखा और उम्मीद नहीं कोई दूसरा देखूंगा इस जन्म में। कमाल कर दिया। वाह, मज़ा आ गया।
Osman mir, search & listen friends.
@@mayurmahyavanshi2502 Wo bhi bahut acche kalakar h pr
Ye different hain
Right
Mast sir
farrukh Ali Khan ko bhool gye shyd aap
जिंदगी में पहली बार देखा की गायक का स्थान हारमोनियम निभा रहा है ।
संगीत के मसीहा को प्रणाम🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Salim ❤️🙏
Right sahi kaha bro appne salute all team 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🙏🙏🙏🙏
कमाल कर दिया... ये गाना भी हारमोनियम पर बज सकता है!!! आज पहली बार देख भी लिया.... आपको नमन 🙏🙏🙏
Harmonium pe kya nahi bazta hai ye bolo......
सचिन जी आप के हारमोनियम से जब भी सुर निकलते हैं, ऐसा लगता है कि सामने से गायक गाना गा रहा है ❤👌👏
अद्भुत , अद्वितीय , अकल्पनीय मैंने आज तक ऐसे हारमोनियम, वादक , ढोलक , शहनाई ,तबला महान् व्यक्तियों को पहली बार ध्यान से देखा।।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
🚩🚩🚩🚩🚩🚩👌🏻👌🏻👌🏻👌🏻👌🏻👌🏻
Hahahaja sahi kaha bhai dusre praant ke prani h
Sachin ji is really divine player
क्या खिंचा है जो समझता है वो जान गया ....वाह उस्ताद जी हारमोनियम
Jo samjta hai.........waaa
मी फार खुश आहे की तुला लहानपणापासून ऐकतो आहे 5 वर्षाचा होतास तेव्हा तुझी पेटीवरची बोटे बघून सुधामवशीला सांगितले की याला पुस्तकी अभ्यासात अडकवू नकोस याच्या कलेला वाव दे व ईश्वराने तुझी कला फार वरच्या बुलीनदीवर नेली आहे आणि मला त्याशिवाय झोप येत नाही म्हणून खुश आहे
आप की ये अत्यन्त ऊँची कला और इतनी गहराई में डूबकर बजाना, बहुत ही अच्छा ऑर्केस्ट्रा, इन सबने उसी गाने में एक नई जान डाल दी है. पूरी टीम ही अत्यन्त लाजवाब है!
बहुत ही मधुर और उच्चस्तरीय, हृदयस्पर्शी संगीत के लिए आप सबको हार्दिक बधाई, आभार और अनेक शुभकामनाएं.
आप सबकी मेहनत सफ़ल हुई!!!
पर्दा है पर्दा... आपने इतनी सुन्दर धुन हारमोनियम से निकाली है कि मज़ा आ गया. आपकी हारमोनियम ने जो धुन निकाले, इसके साथ आपके चेहरे की भाव भंगिमा भी बयान कर रही थी कि स्वर देते हुए आप गीत की गहराई में भी खोये हुए हैं. आप और बुलंदी पर पहुंचें. ये प्रार्थना ईश्वर से है. धन्यवाद प्रस्तुति के लिए.
ek dum sahi..
भाई बहोत बहोत खूब ।
Excellent
Nagesh koli
Mohit mistry
N ALLL teammates are wonderful support
Verryy nice
आपका अंदाज आपके चेहरे के हाव भाव देखकर ऐसा लगता है जैसे एक एक सुर आपकी आत्मा में अजर अमर है। बहुत आनंददायक।
लाजवाब .सच में पहले का संगीत और आज के संगीत कांच और मणि जैसा अंतर है
Wonderful lajabab fantastic no word to say jeo mere bhai
इतना perfection। ऐसा उम्दा कलाकार harmonium पर आजतक नहीं देखा। क्या टीम का combination है। बरबस मन आंदोलित हो उठता है। वाह रे भाई सचिन। कोटि कोटि दण्डवत नमन।
सुनते नहीं थकता हूं इस वादन को मै
इतनी बार तो असली गाना नहीं सुना मैंने जितनी बार इसे सुन चुका हूं
क्या हारमोनियम बजाया है वाह वाह वाह
😊😊😊😊
p
जब तक "सुर" आत्मसात न हों,ऐसा
वादन हो ही नहीं सकता ।
आप सुरों की गहराई तक पहुंचे हैं
आपको सादर नमन ।,🙏🙏
आपके हारमोनियम वादन से इतना प्रभावित
हो गया हूँ कि दिन में 2-4 बार जरूर आपका कोई भी वीडियो सुनता हूँ । आपको लाख-लाख बार सलाम🙏🙏🙏❤❤❤
Great playing of Harmoniu, by Sachisn.
Very true. Infact sachin ji you should have a channel on TH-cam
Dikha diya hai ke bejaan cheej mein bhi aatma niwas karti hai, magical fingers,made it feelable , great job
मुझे अभिमान है की मेरी भारत भूमी ऐसे होन्हार कलाकारों की जन्मभूमी है. और सचिन जी जैसे रत्न मेरे महाराष्ट्र की धरोहर है।
ओहो.....!👌👌👍👍great हरमोनियम कमांडर क्या कहूँ भाईसाब सलाम आपको दुवाएँ है ईश्वर से 👏👏
I am from Pakistan . Sachin is a living legend one and only on this earth. He is unbelievable . Mind blowing. I don't have words about his command on his job. He is a pure God gifted .
🤲
💯👏👏👏
Love from India.I am great fan of Ustad Farid Ayaz
Ustad Nusrat sahib ke brother bhi harmonium ke be-intha ustad thea
8T1.1
हृदय की गहराइयों से सचिन जी को नमन🙏अद्भुत कला,अविश्वसनीय एवं अकल्पनीय👌
Great harmonium playing by SACHIN SIR
शब्दो को समझने की जरूरत ही नही, अंतःकरण में पहुँचकर हारमोनियम की धुन खुदबखुद शब्द उत्पन्न कर रही है
मानो " मैं हूँ अकबर इलाहाबादी"😊
गजब से ऊपर
निःसंदेह माँ सरस्वती की असीम कृपा है आप पर सचिन भाई ! ",जय जय श्री राम "👍💐
Aise h asli Music ke baadshah log
Koi bhi ho Jo bhi sunta h in kalakaro ko dub jaata h.
Aaj Kal ka music kab ayaa kab Gaya pata hi nahi chalta.
Thanks Pyarelal sir
Thanks Harmonium player
And also thanks Hemantkumar musical group.
For this loving tunes.
मुझे गर्व है की मेरा जन्म हिन्दुस्तान मे हुआ और मे बहुत खुशनसीब हू की ऐसे कलाकार मेरे भारत देश मे है दिल खुस हो गया सभी कलाकारों को मेरा सैल्यूट है 🙏🙏🙏
Shayad aap bhi kalakar honge tabhi to .......... 👍
@@Deltafource-f7b kuch aeisha hi smajiye 🙏
@@abhisheknamdeo2212 AMA,z,zanxnds
Kfik
A living legend
Aap ka itna sunder comment aap ko serif serif 🙏🙏🙏🙏🙏mera Bharat aai Sai maha ni hai Mera Bharat isliye mahan hai 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
माँ सरस्वती जी आप कलाकारों के साथ स्वयं है लाजवाब कार्यक्रम होते है आपके मुझे गर्व है की मै संगीत प्रेमी हु
बिलकुल सही कहा .
@@a.s.617 m
क्या बात हे सर एक तो l P music और आप और उस पर भी आपकी उँगलीयो का जादु fantastic 👏 Bounti ..👌
आज कल ऐसे संगीतकार कहाँ मिलते हैं।
लाजवाब
वाह !
Raat k 3 bje dil khus kr diya aap logo nein..❣️❣️
Sachin Sir you are a genius. Amazing performance.
किसी की जान जाती है
किसी को शर्म आती है
कोई आँसू बहाता है
तो कोई मुस्कुराता है
सताकर इस तरह अक्सर
मज़ा लेते हैं ये दिलबर
हाँ यही दस्तूर है इनका
सितम मशहूर है इनका
ख़फा होके चेहरा छुपा ले
मगर याद रख हुस्नवाले
जो है आग तेरी जवानी
मेरा प्यार है सर्द पानी
मैं तेर गुस्से को ठंडा न कर दूं हाँ
पर्दानशीं को बेपर्दा.
जांभेकर साहब, आप हर्मोनियम से बाते का रहे थे, सुनकर दिल खुश हुआ! और बाकी सारे साथीयोने भी दिल खुश कर दिया❤❤❤
I have never listened to such an amazing Harmonium player. This is sheer magic with fingers on harmonium keys. The instrument is singing with great nuances every note of the Qawaali composition. SIMPLY AMAZING AND I AM SPEECHLESS!!!! God bless you and your talent.
Greetings from Washington DC S Singh
519 people giving thumbs down are tone deaf....
This is amazing from Sachin Saab....
Because of so many accompaniments... It got a beautiful qawaali feel....
Rafi Saab and LP would never have imagined ...this song could be played so beautifully over harmonium.
One of the best by sachin Bhai... After RD's Duniya mei logon ko.... And pyar Hume Kis mod pe Leya aaya
इन लोगों को देखकर आज की संगीत इंडस्ट्री पर तरस आता है।
Esa music dekhne ko baar baar man karta he ajj ke music aur gane sunne ko man nai karta he kyu ki KAHA GANA KAHAA MUSIC AUR KAHA DANCE Gana to kya movie ka the end ho jayega lekin koi minig hi nai milega
एकदम सही
True these days worst music ever
Kyo
Truly said
सचिनजी..आपल्या बोटात जादू आहे...आपण आपल्यातील असणाऱ्या कलेने भुरळ घालता...आपल्या त्याग..समर्पण..सातत्य..सरावला लाख लाख सलाम....
मैं बहुत खुशनसीब हूँ कि ईश्वर ने मुझे इतने महान कलाकार को सुनने का अवसर दिया। सचिन सर और इनकी पूरी टीम एक सेंसेशन है।
What a mellifluous recitation. I have never ever heard such a difficult song in harmonium with hundred percent perfection. Hats off you sir.
🤔
Wah kya baat Hain,,,
मान गए गुरु इतना रोमांच तो हमें ओरिजिनल सुनकर भी नहीं आया जितना आपका प्रोग्राम देख कर आया🙏🙏🙏💃💃👏👏👏
ना डर जालिम जमाने से।।।।।।।।।।
पर्दा है पर्दा।।।।।।❤❤❤❤ बहुत ही शानदार प्रदर्शन 🎉🎉🎉🎉 खुदा का शुक्र है।।।
Harmonium player's reaction is full feeling the music nd lyrics mzaaaa aa gya aa 😍😍😍😍😍😍😍😍😍
I think he is enjoying his performance more than audience he is legend is difficult to describe his beauty speechless amazing talent he have
Wahhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhrevvvvvvvva
u r ✔️🙏🎹
नंबर 1 nice👌👌
Wonderful
The rodrp
ये असली रजनीगंधा है, और आजकल के संगीतकार विमल हैं ।
सही कहा
Right
Excellent
Very nice
विशुद्ध केसर pure seffron
हरमोनियम एक बेहतरीन वाद्य यंत्र है, यह तब पता चलता है जब सचिन साहब ऐसे साधक की अंगुली इस पर थिरकती है!"जय माते सरस्वती!
It gives me a feel that RAFISAHAB is singing through his magical fingers! This man is unbelievable !👏
सचिन जांभेकर सर, ऐसा लगता है की , आपका बजाया हारमोनियम सुनकर , मैं तो, विश्व का सबसे बड़ा सुखी इंसान हो गया ! आप कमाल के कलाकार हो.
Jai Shri Ram
Very good bhai😊
Dhanyae hain sachinjjee
Sachin sir mai roj AAP ka gana parda hai roj sunata hu mere bacche bhi sangit sejudre hai gher me sare instrument hai❤
Great musical team I have ever seen, & listened...... Congrats team... Keep it up & pls do entertain us with such melodious music in future...... I'm waiting for your next video.......
Really good music.
जब भी अप्रसन्नता उदासी और तनाव महसूस होती है आपकी वीडियो सुन देख लेता हूँ।
तुरन्त एक नई ऊर्जा मिलती है।
जय हो प्रभु जी!🌹
This is divine!! Each world of the song, aalaps and murkhiya's are expressed to the perfection!
This is aslo a proof why M. Rafi saab is unmatched over the years. Great music and lyrics as well!! ... These dislikes will never understand the power of true music.
No one can play harmonium like Sachin jee 🙏. Next leval ... What a performance ... Great.... Proud of you sir
Magical fingers 👌& the harmonium of great magician 🎩 Panchamda 💐💐🙏 salute to L. P. & big round of applause 👏 👏👏👏👏Sachin bhau 👍🙏
God bless you sir and all team superb
I love music of piano Banjo and harmonium but the song played by musician with harmonium and supporting team very nice performance not seen in my life or in future salute to all team members
गूंज उठा हारमोनियम सचिन जी के उंगलियों से...
वहा वहा क्या साज है। दिल जीत लिया। सचिन जी" आप जियो हजारों साल " और देते रहिए ऐसे मास्टर पीस...
आज तो हारमोनियम को गाते हुए सुना😍👌🏽
अद्भुत👌🏽❤️
What I see, the harmonium is singing, the artist is enjoying, and the public... watching stunned.
Fabulous 🔥
Fabulous. Thanks.
Just right.
Sachin Jambhekar ji is always great
Yes. It is a great perfoormance to talk about.
Really!! seems like Harmonium is singing.. each and every word is soooooooo... clear..!!! amazing..
The harmonium player is just too good, so are the accompaniment by the mandolin, all of you as a team are number one!
ए है मेरे लालोंको मेरा सलाम है.मेरे लक्षीकांत प्यारेलाल great संगीत दिशा देने वाले.👌👌👍👍👏👏💐💐👏👏
SUPERB & STANDING OVATION is all what I can say for this performance.
Sachin Jhambekar is a rare & a pure talent in our country. His show on RD at Pune, few years back was also memorable. Please give him more such performances. Orchestra superb too as always....
बहुत ही सुन्दर संगीत साधना हृदय की गहराईयों से सलाम नमस्ते।
सब आरटिष्ट एकदम फिट!🌹🌹अतिशय छान,लय लय लयच् भारी!!सर्वांना शुभेच्छा आणि खूप खूप धन्यवाद!!अफलातून कलाकार आहेत हे,बहूत खूब!!🌺🌺💐💐
वाह उस्ताद बहुत ही सुन्दर ❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤ जय श्री राधे कृष्णा ❤️💕💕
ग्रेट सर ........जितनी तारीफ करू कम है सभी कलाकार एक से बढ़कर एक बहुत शानदार जुगलबंदी वाह जी एक बार फिर से सब को मेरा नमस्कार 🙏🙏💕💕💕💕💕💕👌👌👌👌👌👌🎹🎹🎹🎤🎤🎤🎤🙏
when an artist can talk to you with his instrument, he is on another level
Well said. He is not playing but his instrument is just like talking
Absolutely true..
wahhh
What a nice observation! Really.
@@saisapan thank you sir...only very few talented people like him left in India. We should admire them. People who are trying very hard to reach these heights, we should encourage and support them
I prefer to hear often n often, its marvelous. His plaing Harmonium is as good as song being sung Md.Rafiji saab,
Thnx Sachinbhai n Entire Musicians getting us the moments very very interesting, and relaxing in presence Scenario of Mumbai Life Running and Runnings daily. Its great.
बहुत सुंदर बेटा इसी तरह से आगे बढ़ती रहो।तबला वादन का भी जबाब नहीं और ताली बजाने वाला बच्चा भी ताल के साथ में ताली बजाता रहा सुन कर मंत्र मुग्ध हो गया।
This video deserves 1 billion views
True power of music ❤️❤️❤️❤️
Great harmonioum and other musicians
आपने तो मुझे आपका मुरीद बना लिया है सचिन सर ।आपको नमन करता हूँ ।
Yes sir...sachin ji played excellent..even difficult difficult song played so well..having perfect command over harmonium...Harmonium is best pure sound compared to other instruments...
ये है शुद्ध देसी घी.....जिसकी खुशबु से पूरा आंगन महक उठे..
सचिन सर और पुरे संगीत कलाकारोंको को , मेरा प्यारभरा नमन , दिल को हर्षो उल्लासित कर दिया आप साभिने , सचिन सर , आपकी कितनी तारीफ करू उतनी कम है, मैं हमेश आपके अदाकारी का आनंद लेता हू, ग्रेट सर,
और जिने मालूम नही है उन्हे बतादू की ये हार्मोनियम संगीत के बादशहा हमारे आपणे पंचम दा यांनी आर डी बर्मन साहब का है, और ये हार्मोनियम आशा ताई ने सचिन सर को तोहफे के रूप मे दिया है,
धन्यवाद
Sach
This is truly masterclass on Harmonium. Sachin Saab you are a genius. Amazing performance of the whole group 👏👏
It is something divine and different level of melody which takes me to the divine kingdom. Sir app sabhi artists ko mera दण्डवत प्रणाम।
सुर का एक एक पद, संगीत की हर लय को जिस तरह से आपने अपने अंगुलियों से छेड़ा है, मां सरस्वती साक्षात दर्शन हो गए। ऊपर से आपका एक्सप्रेस जैसे मानो पूरी की पूरी तस्वीर दिलों दिमाग पे छा गई। अनेकों बधाइयां आपको एवम् आपके समस्त सदस्यों को इस शानदार जबरदस्त प्रस्तुति के लिए। ❤❤❤❤❤❤❤
जितना हरमोनियम बजने मे अच्छा लगता हैं कहीं ज्यादा चेहरे से आवाज बुलंद हो ती हैं।जयसियाराम।🙏🙏
Dont know how many time I watched... hat's off to you guys... really talented dedicated musicians....
Imagine SINGING on a harmonium! That's precisely what Sachinji does. I mean it's so difficult to "express" certain notes on a keyed instrument which is ideally supposed to be staccato (no meends/ grace). So, to almost fill that void requires SUPREME skill. And that is where Sachinji simply puts his stamp of sheer class,. What articulation...what SKILL. It's something which is woefully missing in most musicians today who rely more on technology than inherent talent.
I take a bow. Sir,...it's people like you who still keep the flame of QUALITY burning. You are a real inspiration to the present generation!
Well Said.
अद्भुत , अद्वितीय , अकल्पनीय मैंने आज तक ऐसे हारमोनियम, वादक , ढोलक , शहनाई ,तबला महान् व्यक्तियों को पहली बार ध्यान से देखा।
Wow... Wow... Wow..
Unbelievable.....God bless the Graceful, magical, fingers of the harmonium player more and more... Who is the great musician? Is it Sachin Jambhekar himself? Control on the volume of the instrument is unimaginable....
रफी के कव्वालीे के स्वर हारमोनियम पर ! असाधारण सचिन !
03:30 "sharaab" word did anyone notice. Kya baat h 👌🏻
Yes... absoutely mesmeric...
बिल्कुल सही।
He is a genius....!
सचिन सर.तुम्हाला उदंड आयुष्य लाभोंहीच ईश्वरचरणी प्रार्थना करतो आणि खुप खुप शुभेच्छा साहेब.
He is thoroughly engrossed in playing that harmonium. It is truly a joy to watch him perform. His facial expressions alone is worth the price of watching him perform.
Outstanding presentation, this reminds us The Golden Era. His facial expressions shows how this Great Artist is dedicated to his work.With Best Wishes.
Well said bro
@@basantkaushik3432 Thanks bro. 🙏🙏
@@laxmanbhure4681 बहुत अच्छा लगा
@@DineshKumar-cp9fy 🙏🙏
वाह मजा आ गया भाई ऐसे रत्न कभी कभी धरती पर जन्म लेते है
क्या खूब पिरोया है हर एक नोट को... मंत्रमुग्ध हो गया
धन्यवाद इतनी सुंदर प्रस्तुति के लिए ❤
Awesome presentation in the great Melody of the Legend s Laxmikant Pyarelal.
Unbelievable teamwork. Salutes.
वाह वाह,,, कितना सुंदर बजा रहे हैं,,मन को प्रफुल्लित करने वाली संगीत ,,,बहुत खूब
He makes me speechless. Wish I could attend a live show!!!!!
I would also
सचिन सर आपण आमचे कान आणि मन तृप्त केलेत तुम्हा सर्वांना खूप खूप धन्यवाद 🙏💐💐💐💐💐
Aag lagaa di yaaaaaar........suuuuuuuperb bu sachiiii yaar Moh. Rafi ki awaaz ki kami thii yaar....aisa lag raha tha jaise abhi Moh. RAFI ji aa ke gana shuru kar dengay.....
Lyrics
3:23
शबाब पे मैं ज़रा सी शराब फेकूंगा
किसी हसीन की तरफ ये गुलाब फेकूंगा
पर्दा है
पर्दा है
पर्दा है
पर्दा है
पर्दा है
पर्दा है
पर्दा है
पर्दा है
पर्दा है पर्दा
पर्दा है पर्दा
परदे के पीछे पर्दानशीं है
पर्दानशीं को बेपर्दा ना कर दूँ तो (बेपर्दा)
पर्दानशीं को बेपर्दा ना कर दूँ तो
अकबर मेरा नाम नहीं है
पर्दा है पर्दा
पर्दा है पर्दा
है परदे के पीछे पर्दानशीं है
पर्दानशीं को बेपर्दा ना कर दूँ तो
अकबर मेरा नाम नहीं है
पर्दा है पर्दा
पर्दा है पर्दा
मैं देखता हूँ जिधर
लोग भी उधर देखे
कहाँ ठहरती है जाकर मेरी नज़र देखे
मेरे ख़्वाबों की शहज़ादी
मैं हूँ अकबर इल्लाहबादी
मैं शायर हूँ हसीनों का
मैं आशिक मेहजबनीं को
तेरा दामन
तेरा दामन
तेरा दामन (दामन दामन)
तेरा दामन ना छोडूँगा
मैं हर चिलमन (चिलमन चिलमन)
मैं हर चिलमन को तोडूंगा
न डर ज़ालिम ज़माने से
अदा से या बहाने से
ज़रा अपनी सूरत दिखा दे
समां खूबसूरत बना दे
नहीं तो तेरा नाम लेके
तुझे कोई इल्जाम देके
तुझको इस महफ़िल में रुसवा न कर दूं तो रुसवा (रुसवा)
तुझको इस महफ़िल में रुसवा न कर दूं
हा पर्दानशीं को बेपर्दा ना कर दूँ तो (तो तो तो तो)
अकबर मेरा नाम नहीं है
पर्दा है पर्दा
पर्दा है पर्दा
परदे के पीछे पर्दानशीं है
पर्दानशीं को बेपर्दा ना कर दूँ तो
पर्दानशीं को बेपर्दा ना कर दूँ तो
अकबर मेरा नाम नहीं है
पर्दा है पर्दा
पर्दा है पर्दा
खुदा का शुक्र है
चेहरा नज़र तो आया है
हया का रंग निगाहों पे फिर भी छाया है
किसी की जान जाती है
किसी को शर्म (आ शर्म) आती है
किसी की जान जाती है
किसी को शर्म आती है
कोई आँसू बहाता है
तो कोई मुस्कुराता है
सताकर इस तरह अक्सर
मज़ा लेते हैं ये दिलबर
हाँ यही दस्तूर है इनका
सितम मशहुर है इनका
सितम मशहुर है इनका
सितम मशहुर है इनका
ख़फा होके चेहरा छुपा ले
मगर याद रख हुस्नवाले
जो है आग तेरी जवानी
मेरा प्यार है सर्द पानी
मैं तेर गुस्से को ठंडा न कर दूं हाँ
मैं तेर गुस्से को ठंडा न कर दूं
हा पर्दानशीं को बेपर्दा ना कर दूँ तो (तो तो तो तो)
अकबर मेरा नाम नहीं है
पर्दा है पर्दा
पर्दा है पर्दा
परदे के पीछे पर्दानशीं है
पर्दानशीं को बेपर्दा ना कर दूँ
तो अकबर मेरा नाम नहीं है
पर्दा है पर्दा
पर्दा है पर्दा
g.co/kgs/1GewJW
Very Nice Orchestra.
sabhi Instruments bohot lajawab.
dil khush hogaya.
Mohit sir Trivar Vandan.
सामूहिक रूप से इस गीत को वाद्य यंत्रों से अद्भुत अप्रतिम विलक्षण बेहतरीन अत्यन्त हृदयस्पर्शी बेजोड़ प्रस्तुति दी गई है। समस्त महानुभाव प्रसंशनीय सराहनीय संगीत दिए हैं, जिसके कारण इसे बारम्बार सुनने की उत्कंठा बनी रहती है। साधुवाद🎉🎉जय श्री राम🚩🙏🌷
Mesmerizing Harmonium and great orchestration - pure bliss!
Whole team is brilliant...Epitom of melody....Love and respect for the entire team..
I don' t know why these people are not viral on net ........the real music 🎉🎉🎉🎉
मेरी ज़िन्दगी के यादगार १० मिनट, थैंक यू सचिनजी, and yes you balanced so well the Harmonium & your expressions
Great shri Sachin Jambekar ji and great musicians. Your playing of Harmonium and other instruments are highly appreciable. May God bless you with great success. Enjoyed your music. Jug jug jiyo.
Nice Sir; agar aaj Rafi Sahab hote to kitne khush hote, Imagine. ..
जितनी बार सुन रहा हूं उतना और सुनने का मन कर रहा है,
लाजवाब कलाकारी है महोदय आपको दिल से सलाम ।
क्या बात है !! Love you Sachin sir !! हारमोनियम का ऐसा वादक इस जीवन में न तो आज तक देखा है, ना ही ऐसी कोई उम्मीद है कि कोई दूसरा ऐसा कलाकार देख पाऊंगा ।🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗