Wah wah Ye gazal bhi padhiye miya Ghazal बांधो ना किसी से भी , पैमान मोहब्बत के मालूम नहीं तुमको , नुकसान मोहब्बत के तन्हाई व रुस्वाई , महरूमी व लाचारी हम पर हुए हैं इतने , एहसान मोहब्बत के इन राहों पे राही को मिलती नहीं मंज़िल होते हैं सभी रस्ते , अनजान मोहब्बत के कुछ खास दिलों पर ही होते हैं , अयाँ ये राज़ खुलते नहीं हैं सब पर , इरफ़ान मोहब्बत के दरया ए मोहब्बत में , रखना ना क़दम हरगिज़ रोके नहीं रुकते हैं , तूफ़ान मोहब्बत के इन फूलों में खुशबु कम , और कांटे ज़ियादा हैं टेबल पे सजाओ ना , गुलदान मोहब्बत के तुलती है यहाँ हर शै , दौलत के तराज़ू में महंगे हैं बहोत साजिद , मीज़ान मोहब्बत के देशमुख साजिद मक़सूद , buldana, maharashtra
Wah wah
Ye gazal bhi padhiye miya
Ghazal
बांधो ना किसी से भी , पैमान मोहब्बत के
मालूम नहीं तुमको , नुकसान मोहब्बत के
तन्हाई व रुस्वाई , महरूमी व लाचारी
हम पर हुए हैं इतने , एहसान मोहब्बत के
इन राहों पे राही को मिलती नहीं मंज़िल
होते हैं सभी रस्ते , अनजान मोहब्बत के
कुछ खास दिलों पर ही होते हैं , अयाँ ये राज़
खुलते नहीं हैं सब पर , इरफ़ान मोहब्बत के
दरया ए मोहब्बत में , रखना ना क़दम हरगिज़
रोके नहीं रुकते हैं , तूफ़ान मोहब्बत के
इन फूलों में खुशबु कम , और कांटे ज़ियादा हैं
टेबल पे सजाओ ना , गुलदान मोहब्बत के
तुलती है यहाँ हर शै , दौलत के तराज़ू में
महंगे हैं बहोत साजिद , मीज़ान मोहब्बत के
देशमुख साजिद मक़सूद , buldana, maharashtra
Very good❤
7:58