बबाईचा में सांप्रदायिक तनाव फैलाने का मामला पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार घर में घुसकर की

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 17 มิ.ย. 2024
  • गेगल थाना पुलिस ने बबाइचा ग्राम में समुदाय विशेष के लोगों द्वारा एक व्यक्ति के घर में घुसकर मारपीट करने व महिलाओं से बदसलूकी करने वाले 5 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश में जुटी है। साथ ही झगड़ा दोबारा न हो, इसलिए गांव में अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया है।
    थानाप्रभारी भवानी सिंह ने बताया कि 17 जून को सूचना मिली थी कि बबाइचा गांव में कुछ लोग कमजोर परिवार के घर में घुसकर मारपीट कर रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए मय दल के वह मौके पर पहुंचे। जहां पर उक्त आरोपित झगड़ा व मारपीट कर माहौल खराब करते पाए गए। जिन्हें तुरंत शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
    इस दौरान एडिशनल एसपी दीपक कुमार व सीओ रामचन्द्र चौधरी भी पहुंचे। जिन्होंने भी दोनों पक्ष के लोगों से समझाइश कर मामले को शांत करवाया। मामले में परिवादी ग्राम बबाइचा निवासी नरेश फुलवारी पुत्र मियालचन्द फुलवारी की ओर से आरोपितों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने सहित अन्य आरोप में शिकायत दी गई।
    जिस पर पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं व एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच सीओ रामचन्द्र चौधरी को सौंपी। इस मामले में अब पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है और अन्य की तलाश जारी है।
    इन पांचों को किया गिरफ्तार
    नसरूद्दीन पुत्र कायमअली उम्र 25 साल जाति मुसलमान निवासी ग्राम बबाईचा थाना गेगल जिला अजमेर
    ईकबाल मोहम्मद पुत्र सरिफ मोहम्मद उम्र 30 साल, जाति मुसलमान निवासी ग्राम बबाईचा थाना गेगल जिला अजमेर
    मोहम्मद रमजान पुत्र सरिफ मोहम्मद उम्र 34 साल, जाति मुसलमान निवासी ग्राम बबाईचा थाना गेगल जिला अजमेर
    गफ्फार मोहम्मद पुत्र सरिफ मो. उम्र 22 साल व जाति मुसलमान निवासी ग्राम बबाईचा थाना गेगल जिला अजमेर
    सराज पुत्र सरीफ मोहम्मद उम्र साल जाति मुसलमान निवासी ग्राम बबाईचा थाना गेगल जिला अजमेर

ความคิดเห็น • 2

  • @deepakmaurya8119
    @deepakmaurya8119 หลายเดือนก่อน

    Happy birthday रिपोर्टर bhai

  • @urmilagulabani325
    @urmilagulabani325 หลายเดือนก่อน

    जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं❤❤❤❤