#Jhunjhunu

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 11 ต.ค. 2024
  • उदयपुरवाटी से कैलाश बबेरवाल की संक्षिप्त रिपोर्ट
    झुंझुनू. जिले के उदयपुरवाटी नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मालकेत बाबा की झुंझुनूं-सीकर जिला सीमा पर चल रही 24 कोसी परिक्रमा अर्थात 72 किलोमीटर के इस पांच दिवसीय भ्रमण के दौरान आने वाली घाटियों का दृश्य इस वीडियो के माध्यम से दिखाया जा रहा है। जो अकल्पनीय है मिनी हरिद्वार के नाम से प्रसिद्ध तीर्थ स्थल लोहार्गल से परिक्रमा शुरू होकर माल के बाबा के दर्शन करते हुए चिराणा, किरोड़ी की घाटी, किरोड़ी धाम, कोट सुरजू सागर बांध कोट, शाकंभरी धाम, भगोवा, नागकुंड, टपकेश्वर महादेव मंदिर, शोभावती, नीमड़ी की घाटी, खाकी-अखाड़ा, डाब-पनोरा, रघुनाथगढ़ गणेश धाम होते हुए इन हरियाली की चादर से ढ़की हुई अरावली की पहाड़ियों के दुर्गम रास्तों से मालकेत बाबा के जयकारे लगाते हुए श्रद्धालु लोहार्गल सूर्य कुंड में स्नान कर वापस अपने घर की ओर प्रस्थान करते हैं।

ความคิดเห็น • 2