जांजगीर चाम्पा. छत्तीसगढ़ में माता शबरी की पुण्यभूमि और राम वनगमन पथ का अलौकिक स्थल शिवरीनारायण का अपना अलग ही महत्व है. महानदी, शिवनाथ और जोंक नदी के संगम के कारण इसे छत्तीसगढ़ का गुप्त प्रयाग भी कहा जाता है. यहां पर्व विशेष पर स्नान का अपना अलग ही महत्व है. प्राचीन ग्रंथों में इसे देवनगरी की भी उपाधि दी गई है. शिवरीनारायण को छत्तीसगढ़ के जगन्नाथपुरीके नाम से भी जाना जाता है. शिवनाथ, महानदी और जोंक नदी के संगम का यही वो स्थान है, जहां माता शबरी ने भगवान श्री राम को वनवास के दौरान जूठे बेर खिलाकर उनकी भूख को शांत किया था.
Super jankari sir🎉
यहां रहने का व्वस्था हैं
Haa
Jai ho Sabri maiya 🧡❤️
Ham to Shivrinarayan se hi Hain
जय शिवरीनारायण प्रभु 👍👍👍33 कोटि देवता
जय शिवरीनाराण
शबरी माता की जय 🙏🙏🙏🚩🥰
केवल 33 प्रकार के देवी देवता हैं,,
*जय श्री राम 🙏🇮🇳🚩🔱⚔️⚔️⚔️⚔️*
Shri Shri Narayan ki Jay 👏🙏🙏🙏🪔👏👏🪔👏👏
जांजगीर चाम्पा. छत्तीसगढ़ में माता शबरी की पुण्यभूमि और राम वनगमन पथ का अलौकिक स्थल शिवरीनारायण का अपना अलग ही महत्व है. महानदी, शिवनाथ और जोंक नदी के संगम के कारण इसे छत्तीसगढ़ का गुप्त प्रयाग भी कहा जाता है. यहां पर्व विशेष पर स्नान का अपना अलग ही महत्व है. प्राचीन ग्रंथों में इसे देवनगरी की भी उपाधि दी गई है.
शिवरीनारायण को छत्तीसगढ़ के जगन्नाथपुरीके नाम से भी जाना जाता है. शिवनाथ, महानदी और जोंक नदी के संगम का यही वो स्थान है, जहां माता शबरी ने भगवान श्री राम को वनवास के दौरान जूठे बेर खिलाकर उनकी भूख को शांत किया था.
जय जय श्री राम
लाजवाब रिपोर्टिंग सर जी अति सुंदर
Jai ho shabri mata ki...pranam
🙏🙏 jai ho sabri dai 🙏🙏
माता शवरी के भक्ती बेर को, प्रेम से खाए भगवान राम। छत्तीसगढ़ के जगन्नाथ बने, शिवरीनारायण धाम।।
नारायण दास मानिकपुरी खांड़ा सीपत बिलासपुर
शिवरी नहीं शबरीनारायण नाम हैँ लेकिन पता नहीं शबरीनारायण कब से शिवरी नारायण हो गया
शिव मंदिर बाबा लखमेश्वर तो खरौद में हैँ
शबरीनारायण में नहीं
सही कहा आपने ✔️
शबरीनारायण
खरौद का लक्ष्मणेश्वर महादेव मंदिर
जय भोलेनाथ 🙏 ॐ 🙏
हर-हर महादेव ॐ 🙏✊✊✊✊
Tughuth bola rahaho
कृप्या जानकारी सहज लेबे
मेला लगने वाला हैँ 15 दिन तक शासन ने आदेश दे दिया हैँ
तब पता चलेगा कि यह बौद्ध विहार हुआ करता था लेकिन अब इसके विरुद्ध कई तथाकथित बुद्धिजीवी वर्ग विशेष बदल दिए हैं
सही जानकारी क्यों नहीं बताते हैं???
क्या आपने इतिहसवेत्ताओं से ओतप्रोत अन्य मूर्तियां देखे हैं??
फ़ालतू बात नो 🙏🙏🙏 जो बात सही है उसको बता रहा है ठीक है ना 🙏🙏🙏
जय श्री राम 🚩🚩🚩