इस भजन में रफ़ी साहब का भक्ति भाव ,समर्पण हर कोई महसूस कर सकता है ,रफ़ी साहब एक मुसलमान से पहले एक पवित्र इंसान थे, बन्दगी उनकी फ़ितरत थी ईश्वर-अल्लाह के भेद से वो ना आशना थे ,गोया के वे नमाज़ी थे ,और मुमकिन है कि मुल्ला मौलवियों की सख़्त इस्लामी गिरफ़्त और तास्सुर से वो बाहर थे ....शायद इसीलिए वो भजन कीर्तन प्रार्थना ईश स्तुति गायन में आकंठ डूब जाते थे अपने वजूद से बे ख़बर होकर। उनका पवित्र उच्चारण और स्वर मन मोह लेता है ....और हम ईश्वर को महसूस करने लगते हैं .....ये कैफ़ियत है उस खुदादाद आवाज़ की है जिसकी रूह में पनाह लेने को फ़रिश्ते भी तरसते हैं जिनका नाम है "मो रफ़ी" ।
सुनो सुनो ऐ दुनियावालों राम नाम का इतना सुंदर भजन, कैसी नित दिन नयी उर्जा, चेतना देता हैं.... बचपन में सुना था.... ६० साल बीत गयें... अभी भी वैसा ही मीठा हैं!
मो.रफी ने मात्र एक श्लोक व गीत गाया है, ऐसा नहीं है, जय रघुनंदन जयसियाराम की ऐसी लयबद्ध, मधुर, मार्मिक इबादत कर दी, जिससे हर नेक दिल व ईमानदार शख्स की रगों में संगीत समा जाता है। ऐसे महान गायक के गीत गाने का मैं ने भी असीम आनंद लिया है। सैंकड़ों बार गाया व गुनगुनाया है।जय हो, रफी साहब की। हरिओम्।
रफी साहब कम उम्र में दुनिया से चले गये इसका हमे अफ़सोस रहता है काश कुछ और 20,30 वर्ष जिवित रहते तो और भी दिल को छू लेने वाले गाने और भजन गाये होते। रफी और लता अमर है।
जय रघुनंदन, जय सियाराम❤आदरणीय दिवंगत रफीसाहब आपको कोटी कोटी प्रणाम।इश्वर आपकी आत्मा को हमेशा सखशांती दे।आप आवाज के माध्यम से अजरामर है।भगवान करे फिरसे आप इस धरती पर फिर से जनम ले,और आपके जो भी अधूरे सपने हो वे सब इस जनम में पूरे हो।❤❤
कितने सुन्दर सुन्दर, कर्ण प्रिय,भजनों को पहले ही रचा जा चुका हे,,वो भी आज से, 50,,60,साल, पहले,, कितने दूरदर्शी और विद्वान रहे होंगे,,इनके रचियता ओर गायक,,,,💕🌺🌷🌿
🙏🚩🌷🌺❤️🕉️जय श्री सीताराम जय श्री राधेकृष्ण जय श्री श्याम जय श्री संकट मोचन जी श्री हनुमान जी महाराज जी ॐ नमः पार्वती पते हर हर महादेव जय जय श्री मां लक्ष्मीनारायण जी की जय हो🙏🌷🌺❤️🕉️🚩
I grew up listening to this song, 61 years later it still has never erased my memories of it, it is like old wine, it gets better with time. So happy to hear it again and again. Gods gift to us who loves it.
भाई साहब, आत्मा कभी दिवंगत नहीं होती। भागवत गीता के अनुसार 'आत्मा अजर (जो जल नहीं सकती) अमर ( जो कभी नहीं मरती) है। शरीर मरता ( दिवंगत) होता है । नैनं kshindanti shastraani , नैनम दहती पावक : , न चैनम cledyantyapo, न shoshyati मारूत: । आत्मा को शस्त्र नहीं भेद ( छेद करना) सकते, इसे आग नहीं जला सकती, न पानी उसे भिगो सकता है और न तो हवा उसे सुखा सकती है ।
*जासु कृपा अज सिव सनकादी। चहत सकल परमारथ बादी॥ ते तुम्ह राम अकाम पिआरे। दीन बंधु मृदु बचन उचारे॥ भावार्थ:-ब्रह्मा, शिव और सनकादि सभी परमार्थवादी (तत्ववेत्ता) जिनकी कृपा चाहते हैं, हे प्रभु श्री राम जी! आप वही निष्काम पुरुषों के भी प्रिय और दीनों के बंधु भगवान हैं, जो इस प्रकार कोमल वचन बोल रहे हैं॥ श्री राम चरित मानस से...... जय जय श्री सीता राम जी ।। मेरे राम ।।
I miss you Rafi sahab aap farishta the har ruhu me utar jana ek farishta ko hi ata hai wo Rafi sahab hai ye majab jitni baar bhi suna man nhi bhara subha subha me jarur sunnta hu ye Bajan
What a beautiful song. I always sung it in our big club house at night when no one is the. Unfortunately in our festival there are valgar, DJ songs but today's generation didn't like these auspicious music. These songs create spiritual atmosphere at home. By birth Rafi Sahab was a sunni religious Muslim who's day starts with Fazar Namaj in early morning their after reciting the holy kuraan from 7 to 8 in morning. This bhajan written by Shakeel Badayuni in urdu and Rafi Sahab [Who was just 4rth standard pass out at Punjab] reads only urdu and those Sanskrit sholkas sung by rafi sahab was in urdu it's unbelievable the way he sung these Sanskrit shoka in fluently Sanskrit It's miracle...Rafi Sahab n Asha ji Also...
अब ऐसी फिल्म कहां बन रही हैं जो जीवन को भगवान के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित करें। सच में अगर जीवन में सुख चाहिए तो भगवान का आश्रय लेकर ही चलना पड़ेगा पुरुषार्थ करते हुए भी
मोहम्मद रफी साहब भारतीय फिल्मों के सर्वोत्तम गायक ही नहीं बल्कि एक देवता तुल्य व्यक्ति भी थे । उन्होंने केवल भजन ही नहीं गाये , उन्होंने बम्बई के एक चर्च के आग्रह पर फन्ड इकट्ठा करने के लिए चर्च में भी गाया था। उनकी आवाज़ अलौकिक थी।
ये गीत आकाशवाणी में ,आज सुनकर ,बचपन में सुना हुआ यह गाना ,इतना आनंद और सुखानुभूति देने के बाद ,यूट्यूब में सर्च किया,मोहम्मद रफी साहब ने भजनों को, इतना खूबसूरत सुरों में गाया कि सारे अन्य गायक, फीके लगते हैं।वे मुस्लिम और पक्के नमाज़ी थे ,लेकिन हिंदुओं के प्रति प्रेम, आदर स्नेह रखने में भी उनका कोई सानी नहीं,बहुत कठिन ग़ज़लों को आसान तरीकों से ऐसा गा दिया है कि भारत में ही लाखों लोग ,उनकी कापी भी आसान होकर, कर लेते हैं ,एक संजीदा और हंसमुख इंसान मोहम्मद रफी से ,आज के मुस्लिमों को, अपनी फिजूल कट्टर पंथी छोड़कर, समझदार बन जाना ही उनके लिए श्रेयस्कर होगा,मोहम्मद रफी साहब को भी , कट्टर पंथियों ने नहीं बख्शा ,उन्हें हज जाने की पेशकश तो की गयी, लेकिन उसके बाद, हद भी करदी ,फिल्मों के गाने न गायें ,ऐसा दबाव डाला गया और लगभग दो साल तक वे गाने न गा सके।इस बीच किशोर कुमार, बहुत गाने मिलते रहने से खुलकर गाने भी लगे।किशोर कुमार तो टैलेंटेड गायक थे ,बिना किसी गुरू के गायक बन जाना एक बड़ा करिश्मा ही है।किशोर दा के गाने को प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक भीमसेन जोशी जी को सुनते देखकर किसी ने उत्सुकतावश जब पूछा तो भीमसेन जोशी जी ने जवाब दिया, कि यदि यह किशोर कुमार विधिवत संगीत सीखता, तो हम लोगों के लिये अपना रास्ता बनाने में एक कठिन गायक से ,मुकाबला करना पड़ सकता था। लता मंगेशकर जी ने रायल्टी के मुद्दे को लेकर भी मोहम्मद रफी से अनबन कर बैठी, इस समय के गाने किशोर दा और लता तथा आशा भोसले के युगल स्वरों में गाये गये। संगीतकार ओ पी नय्यर के रिश्ते आशा भोसले से भी बिगड़ गये थे कारण था उनका बेपनाह मोहम्मद आशा जी के साथ इसके पहले ओ पी नय्यर गायिका गीता दत्त को ही अपनी प्रमुखता में रखते थे ,उनसे भी रिश्ते आशा भोसले के साथ संबंधों के चलते ,खराब हो ही गये थे,अब मोहम्मद रफी और आशा जी के युगल स्वरों में हम लोगों को गीत सुनने को मिले लेकिन उनमे संगीतकार ओ पी नहीं थे । मोहम्मद रफी किसी से भी बात करते तो लोगों को बड़े ध्यान लगाकर सुनना पड़ता था वे बहुत ही धीरे बोलते थे गला संभालकर । रफी साहब की मृत्यु के समय पूरी बंबई (मुंबई) बारिश के वजह से सड़कों को भिगो रही थी बारिश जैसे उन्हें स्नान करा रही हो ,वो एक रहम दिल खुश मिजा़ज़ इंसान थे झूठे और फरेबी लोगों से वे नाराज भी रहे लेकिन क्रोधी नहीं थे।भारत में उनके चाहने वालों की बहुत बड़ी तादाद है।जानी वाकर,शकील बदायुनी ,नौशाद जी के साथ ये चौकड़ी थी। मोहम्मद रफी के गाये ,भजनों की एक लंबी लिस्ट है, उन्होंने कव्वाली में भी ,महारत दिखाई ।अमर अकबर एंथनी की कव्वाली" पर्दा है पर्दा "और "शिर्दी वाले सांई बाबा" जैसी के अलावा पुरानी फिल्मों में भी, एक से बढ़कर एक, कव्वालियां गायीं।इतना सब, लिखने का मकसद, सिर्फ आज के उन मुसलमानों से,यही कहना है कि भगवान का नाम उनके पुरखे लेते रहे ,इस्लाम के आने से क्या मुसलमान ,इंसान नहीं रहे, अगर वे सनातन धर्म को ,छोड़ चुके।
यह आपका बड़ा दिल है आपका धर्म है आपके माता पिता और गुरु की शिक्षा है जो आप सब की अच्छाइयां ही देखते है। लेकिन इस्लाम मजहब( cult) बहुत अलग है. इसके बारे में reference ke saath जानने के लिए श्री साहिल, एडम सीकर और Shri Sachwala के लेक्चर You tube पर सुनना चाहिए।
It is our fortune that we, Bharatiyas that we got Lord Ram, Mother Sita and have their glory to be sung in the Divine voice of Mohammad Rafi. It is God's own voice that He gifted this noble soul called Rafi.
श्री रामचन्द्रश्रित पारिजातः समस्तकल्याण गुणाभिरामः। सीतामुखांबोरुह चंचलीको निरंतरं मंगलमातनोतु।।❤🙏 अर्थ - हे कोसल के शुभ शासक! शानदार गुणों के भंडार, सम्राट (दशरथ) की संतान, सार्वभौमिक और प्रमुख भगवान, वेदों और वेदांत के युगीन विशेषज्ञ, गहरे-भूरे रंग के मेघ-रंग वाली छवि, उत्तम- पुरुषों के बीच आकर्षक, गुणकारी भजनों से स्तुत, शाश्वत पारिजात, श्री राम, सभी शुभ गुणों के भंडार, मनभावन व्यक्तित्व, सीता के कमलरूपी मुख पर आनंद का अद्भुत कारण - वे हमेशा समृद्धि की वर्षा करें। Meaning - O auspicious ruler of Kosala, repository of the magnificent qualities, the off-spring of the emperor (Dasaratha), the universally & dominant Lord, the erudite expert of the Vedas and Vedanta, the dark-grey cloud-complexioned idol, the exquisitely-attractive amongst men, extolled by virtuous hymns, the eternal Parijata, Sri Rama, the depository of all auspicious qualities, the pleasing personality, the amazing reason for the pleasure on the lotus face of Sita - may he shower prosperity eternally. कौशल(कोसल) प्राचीन भारत के १६ महाजनपदों में से एक था। इसका क्षेत्र आधुनिक गोरखपुर के पास था। इसकी प्रथम राजधानी अयोध्या और द्वितीय राजधानी श्रावस्ती थी।
Jai Raghunandan Jai Siya Ram.❤❤🌹🌹 I Love this Very Beautiful & Devotional Bhajan since my childhood, now I am retired from govt job. ,but I Love to sing this Very heart touching Bhajan every day, Many THANKS to Great Rafishabji & Asha ji with Lyricist to provide such a Marvelous forever listening Bhajan. Jai Raghunandan 🌹🙏🙏 Jai Siya Ram ji 🕉️🌹🌹🙏 DEEPAWALI Ki SUBAH KAMNAY❤🎉🎉🕉️🌹🌹🙏🙏🙏🙏🙏
Rafi Saheb ke Kanth/Mukh se nikli sadhi Hui pavitra awaz jo seedhe Ishwar se milati hai. Wakai Rafi Saheb jaisa insaan aur Gayak abb iss Dharti pe kabhi paida nahi hoga. We will never have another Rafi Saheb in next billion years. 🙏🙏
Rafi sahab ki aawazme bhajan sunker God ke lia prem dikhta hai ..Jai ho Rafi Sahab wah WahRafi sahab kya baat hai jiwahVery Nice Rafi Sahab kamal kertehai ji wah wah wah wah
when i was ८ years old i saw this movie and i still remember today that this song comes in movie starting the old man in the movie who is singing a prayer song before singing says all is in this home except peace of mind
Jai siyaram jai veer hanuman ji🌹🙏🔥❤💐⭐🚩🚩⭐💐❤🔥🔥🔥🙏🌹🌹🙏🔥🔥❤❤💐💐⭐🚩🚩⭐💐💐❤🔥🔥🙏🙏🌹🌹🙏🔥❤❤💐🚩⭐💐❤🔥🔥🙏🌹🌹🌹🙏🔥❤❤💐⭐⭐💐💐❤🔥🙏🙏🌹🌹🌹🙏❤💐⭐⭐🚩⭐💐❤❤🔥🔥🙏🙏🌹🙏🔥❤💐⭐🚩💐💐❤🔥🔥🙏🙏🙏🙏🙏🌹🌹🙏🔥❤🔥🔥🙏🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Shri Prakash Baliya ji, आपने स्वo मोहम्मद रफ़ी के बारे मे जानकारी दी उसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद। मेरी समझ से हर व्यक्ति में अच्छाइयां और बुराइयां होती हैं। इस्लाम मजहब को ठीक से समझने हेतु जनसाधारण ने Shri saahil,Shri Aadam Seeker तथा Shri Sachwala के lectures You tube पर सुनना चाहिए
Rafi saheb was true sufi his voice is pure and god gifted true human being so many bhajans sung by rafi saheb pure magic miss your golden voice pure gentleman
इस भजन में रफ़ी साहब का भक्ति भाव ,समर्पण हर कोई महसूस कर सकता है ,रफ़ी साहब एक मुसलमान से पहले एक पवित्र इंसान थे, बन्दगी उनकी फ़ितरत थी ईश्वर-अल्लाह के भेद से वो ना आशना थे ,गोया के वे नमाज़ी थे ,और मुमकिन है कि मुल्ला मौलवियों की सख़्त इस्लामी गिरफ़्त और तास्सुर से वो बाहर थे ....शायद इसीलिए वो भजन कीर्तन प्रार्थना ईश स्तुति गायन में आकंठ डूब जाते थे अपने वजूद से बे ख़बर होकर।
उनका पवित्र उच्चारण और स्वर मन मोह लेता है ....और हम ईश्वर को महसूस करने लगते हैं .....ये कैफ़ियत है उस खुदादाद आवाज़ की है जिसकी रूह में पनाह लेने को फ़रिश्ते भी तरसते हैं जिनका नाम है "मो रफ़ी" ।
Bhaijaan bhut achha likha dil se shukrriya ji
Bahut Khoob bhai very nice 👌
Sahi kaha aap ne
Jai shri Ram 🙏🏻
Sahi hai Jay shree ram ji 🙏🙏
सुनो सुनो ऐ दुनियावालों राम नाम का इतना सुंदर भजन, कैसी नित दिन नयी उर्जा, चेतना देता हैं.... बचपन में सुना था.... ६० साल बीत गयें... अभी भी वैसा ही मीठा हैं!
The Greatest Mohammad Rafi Sahab please come back 😭🙏
मो.रफी ने मात्र एक श्लोक व गीत गाया है, ऐसा नहीं है, जय रघुनंदन जयसियाराम की ऐसी लयबद्ध, मधुर, मार्मिक इबादत कर दी, जिससे हर नेक दिल व ईमानदार शख्स की रगों में संगीत समा जाता है। ऐसे महान गायक के गीत गाने का मैं ने भी असीम आनंद लिया है। सैंकड़ों बार गाया व गुनगुनाया है।जय हो, रफी साहब की। हरिओम्।
The Greatest Mohammad Rafi Sahab please come back 😭🙏
रफी साहब कम उम्र में दुनिया से चले गये इसका हमे अफ़सोस रहता है काश कुछ और 20,30 वर्ष जिवित रहते तो और भी दिल को छू लेने वाले गाने और भजन
गाये होते। रफी और लता अमर है।
The Greatest Mohammad Rafi Sahab please come back 😭🙏
जय रघुनंदन, जय सियाराम❤आदरणीय दिवंगत रफीसाहब आपको कोटी कोटी प्रणाम।इश्वर आपकी आत्मा को हमेशा सखशांती दे।आप आवाज के माध्यम से अजरामर है।भगवान करे फिरसे आप इस धरती पर फिर से जनम ले,और आपके जो भी अधूरे सपने हो वे सब इस जनम में पूरे हो।❤❤
कितने सुन्दर सुन्दर, कर्ण प्रिय,भजनों को
पहले ही रचा जा चुका हे,,वो भी आज से,
50,,60,साल, पहले,, कितने दूरदर्शी
और विद्वान रहे होंगे,,इनके रचियता
ओर गायक,,,,💕🌺🌷🌿
इस भजन को सुनकर आखों से आसू आने लगे, क्या गाया है! प्रभु आनंद आ गया सुनकर। जय श्री राम, जय रघुनंदन जय सिया राम 🙏🙏🙏🙏🙏🙏
जय श्री राम
Bhiya apki dp simiriya जीके हनुमान जी की मूर्ति है bhiya Jai shree Ram ❤
रफी साहब के आवाज मे जो सुर है उसे वर्णन नही किए जा सकते,स्वर मे मिठास और शब्दों के संकलन का अंत नही है ।
The Greatest Mohammad Rafi Sahab please come back 😭🙏
ऐसी श्रद्धा आप के भजन में ही हो सकती है ❤❤
🙏🚩🌷🌺❤️🕉️जय श्री सीताराम जय श्री राधेकृष्ण जय श्री श्याम जय श्री संकट मोचन जी श्री हनुमान जी महाराज जी ॐ नमः पार्वती पते हर हर महादेव जय जय श्री मां लक्ष्मीनारायण जी की जय हो🙏🌷🌺❤️🕉️🚩
वाह सा किया बात हैं बहुत सुंदर 👌👌
I grew up listening to this song, 61 years later it still has never erased my memories of it, it is like old wine, it gets better with time. So happy to hear it again and again. Gods gift to us who loves it.
कितना प्यारा भजन है ,और बच्चे भी कितने प्यारे हैं जय श्रीराम ।
Wo बच्चे भी हम सब से बड़े होगे😊 जय श्री राम अब tk
@nikhiljaiswal8903 unko mrityu bhi ho chuki hai bahut pehle😢🙏
रफी साहब का यह सुन्दर भजन भक्ति के दीपकों में जग मग कर रहा है। जय श्री राम। श्री गुरु शरणम् 🙏🙏
बहुत सुन्दर गीत गाया.है रफी साहब को नमन।लता जी को भी नमन।
आज रफीसाब के जन्मदिन पर उनकी दिवंगत आत्मा को नमन।
भाई साहब, आत्मा कभी दिवंगत नहीं होती। भागवत गीता के अनुसार 'आत्मा अजर (जो जल नहीं सकती) अमर ( जो कभी नहीं मरती) है। शरीर मरता ( दिवंगत) होता है ।
नैनं kshindanti shastraani , नैनम दहती पावक : ,
न चैनम cledyantyapo, न shoshyati मारूत: ।
आत्मा को शस्त्र नहीं भेद ( छेद करना) सकते, इसे आग नहीं जला सकती, न पानी उसे भिगो सकता है और न तो हवा उसे सुखा सकती है ।
The Greatest Mohammad Rafi Sahab please come back 😭🙏
*जासु कृपा अज सिव सनकादी। चहत सकल परमारथ बादी॥
ते तुम्ह राम अकाम पिआरे। दीन बंधु मृदु बचन उचारे॥
भावार्थ:-ब्रह्मा, शिव और सनकादि सभी परमार्थवादी (तत्ववेत्ता) जिनकी कृपा चाहते हैं, हे प्रभु श्री राम जी! आप वही निष्काम पुरुषों के भी प्रिय और दीनों के बंधु भगवान हैं, जो इस प्रकार कोमल वचन बोल रहे हैं॥
श्री राम चरित मानस से......
जय जय श्री सीता राम जी
।। मेरे राम ।।
रफी साहब और शकील बदायूंनी साहब (भक्ति गीत के रचयिता) गंगा-जमुनी तहजीब की नायाब मिसाल हैं।
The Greatest Mohammad Rafi Sahab please come back 😭🙏
I miss you Rafi sahab aap farishta the har ruhu me utar jana ek farishta ko hi ata hai wo Rafi sahab hai ye majab jitni baar bhi suna man nhi bhara subha subha me jarur sunnta hu ye Bajan
The Greatest Mohammad Rafi Sahab please come back 😭🙏
Very melodious Bhajan by Rafi sab aur asha ji. Hats off ❤❤❤❤❤
जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय वीर हनुमान जी ❤
जय श्री सीताराम 🙏🚩 जय हनुमान जी।।
Jai Shree SitaRam 💖🙏
Jai Shree Radhe Radhe 💖🙏
My childhood is not complete without this bhajan...my parents used to play it on cassettes almost daily in the morning. ..voice also good with word
My father used to sing this Bhajan very often...Today when I listen remembering you Papaji.
Kash Rafi Sahib jaisi soch sare muslim jagat kee hoti.
What a beautiful song. I always sung it in our big club house at night when no one is the. Unfortunately in our festival there are valgar, DJ songs but today's generation didn't like these auspicious music. These songs create spiritual atmosphere at home.
By birth Rafi Sahab was a sunni religious Muslim who's day starts with Fazar Namaj in early morning their after reciting the holy kuraan from 7 to 8 in morning.
This bhajan written by Shakeel Badayuni in urdu and Rafi Sahab [Who was just 4rth standard pass out at Punjab] reads only urdu and those Sanskrit sholkas sung by rafi sahab was in urdu it's unbelievable the way he sung these Sanskrit shoka in fluently Sanskrit
It's miracle...Rafi Sahab n Asha ji Also...
अब ऐसी फिल्म कहां बन रही हैं जो जीवन को भगवान के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित करें। सच में अगर जीवन में सुख चाहिए तो भगवान का आश्रय लेकर ही चलना पड़ेगा पुरुषार्थ करते हुए भी
मोहम्मद रफ़ी स्वयं संगीत का अवतार हैं ❤
Wish I could go in this time period. ❤❤❤
Jai raghunandan ji aisa madhur gana kahi nhi milega
Bahut hi sundar bhajan hai aur ise Rafiji aur Ashaji ne apane sundar awaaj me bahut hi sundar tarike se gaaya hai
Swar Samrat ko Shat Shat Naman Duniya ki Sabse Khubsurat Awaz Suro ke Shahenshah Awaz ke Jadugar Voice of God Jai Jai Mohammad Rafi Sahab
The Greatest Mohammad Rafi Sahab please come back 😭🙏
Dil ko hila denewala madhur Bhajan
My childhood is not complete without this bhajan...my parents used to play it on cassettes almost daily...
The Greatest Mohammad Rafi Sahab please come back 😭🙏
Super...no challenge Rafi Sahab...who said Hindu Muslim unity is not there...We are son Soil of our country
🙏ॐ जय जय श्री राम 🙏जय महान सनातन धर्म 🙏हे राम आपको निरंतर शत शत प्रणाम 🙏🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
🌹🌹🌹🙏🏼🙏🏼🙏🏼🕉️🕉️🕉️💌 जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राधे मां
Very nice bhajan. Thanks to Mohammad Rafi Sahab, Asha Bhosle, Ravi Sahab and Shakil badauni.
मोहम्मद रफी साहब भारतीय फिल्मों के सर्वोत्तम गायक ही नहीं बल्कि एक देवता तुल्य व्यक्ति भी थे । उन्होंने केवल भजन ही नहीं गाये , उन्होंने बम्बई के एक चर्च के आग्रह पर फन्ड इकट्ठा करने के लिए चर्च में भी गाया था। उनकी आवाज़ अलौकिक थी।
ये गीत आकाशवाणी में ,आज सुनकर ,बचपन में सुना हुआ यह गाना ,इतना आनंद और सुखानुभूति देने के बाद ,यूट्यूब में सर्च किया,मोहम्मद रफी साहब ने भजनों को, इतना खूबसूरत सुरों में गाया कि सारे अन्य गायक, फीके लगते हैं।वे मुस्लिम और पक्के नमाज़ी थे ,लेकिन हिंदुओं के प्रति प्रेम, आदर स्नेह रखने में भी उनका कोई सानी नहीं,बहुत कठिन ग़ज़लों को आसान तरीकों से ऐसा गा दिया है कि भारत में ही लाखों लोग ,उनकी कापी भी आसान होकर, कर लेते हैं ,एक संजीदा और हंसमुख इंसान मोहम्मद रफी से ,आज के मुस्लिमों को, अपनी फिजूल कट्टर पंथी छोड़कर, समझदार बन जाना ही उनके लिए श्रेयस्कर होगा,मोहम्मद रफी साहब को भी , कट्टर पंथियों ने नहीं बख्शा ,उन्हें हज जाने की पेशकश तो की गयी, लेकिन उसके बाद, हद भी करदी ,फिल्मों के गाने न गायें ,ऐसा दबाव डाला गया और लगभग दो साल तक वे गाने न गा सके।इस बीच किशोर कुमार, बहुत गाने मिलते रहने से खुलकर गाने भी लगे।किशोर कुमार तो टैलेंटेड गायक थे ,बिना किसी गुरू के गायक बन जाना एक बड़ा करिश्मा ही है।किशोर दा के गाने को प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक भीमसेन जोशी जी को सुनते देखकर किसी ने उत्सुकतावश जब पूछा तो भीमसेन जोशी जी ने जवाब दिया, कि यदि यह किशोर कुमार विधिवत संगीत सीखता, तो हम लोगों के लिये अपना रास्ता बनाने में एक कठिन गायक से ,मुकाबला करना पड़ सकता था।
लता मंगेशकर जी ने रायल्टी के मुद्दे को लेकर भी मोहम्मद रफी से अनबन कर बैठी, इस समय के गाने किशोर दा और लता तथा आशा भोसले के युगल स्वरों में गाये गये।
संगीतकार ओ पी नय्यर के रिश्ते आशा भोसले से भी बिगड़ गये थे कारण था उनका बेपनाह मोहम्मद आशा जी के साथ इसके पहले ओ पी नय्यर गायिका गीता दत्त को ही अपनी प्रमुखता में रखते थे ,उनसे भी रिश्ते आशा भोसले के साथ संबंधों के चलते ,खराब हो ही गये थे,अब मोहम्मद रफी और आशा जी के युगल स्वरों में हम लोगों को गीत सुनने को मिले लेकिन उनमे संगीतकार ओ पी नहीं थे ।
मोहम्मद रफी किसी से भी बात करते तो लोगों को बड़े ध्यान लगाकर सुनना पड़ता था वे बहुत ही धीरे बोलते थे गला संभालकर ।
रफी साहब की मृत्यु के समय पूरी बंबई (मुंबई) बारिश के वजह से सड़कों को भिगो रही थी बारिश जैसे उन्हें स्नान करा रही हो ,वो एक रहम दिल खुश मिजा़ज़ इंसान थे झूठे और फरेबी लोगों से वे नाराज भी रहे लेकिन क्रोधी नहीं थे।भारत में उनके चाहने वालों की बहुत बड़ी तादाद है।जानी वाकर,शकील बदायुनी ,नौशाद जी के साथ ये चौकड़ी थी।
मोहम्मद रफी के गाये ,भजनों की एक लंबी लिस्ट है, उन्होंने कव्वाली में भी ,महारत दिखाई ।अमर अकबर एंथनी की कव्वाली" पर्दा है पर्दा "और "शिर्दी वाले सांई बाबा" जैसी के अलावा पुरानी फिल्मों में भी, एक से बढ़कर एक, कव्वालियां गायीं।इतना सब, लिखने का मकसद, सिर्फ आज के उन मुसलमानों से,यही कहना है कि भगवान का नाम उनके पुरखे लेते रहे ,इस्लाम के आने से क्या मुसलमान ,इंसान नहीं रहे, अगर वे सनातन धर्म को ,छोड़ चुके।
यह आपका बड़ा दिल है आपका धर्म है आपके माता पिता और गुरु की शिक्षा है जो आप सब की अच्छाइयां ही देखते है।
लेकिन इस्लाम मजहब( cult) बहुत अलग है.
इसके बारे में reference ke saath जानने के लिए श्री साहिल, एडम सीकर और Shri Sachwala के लेक्चर You tube पर सुनना चाहिए।
It is our fortune that we, Bharatiyas that we got Lord Ram, Mother Sita and have their glory to be sung in the Divine voice of Mohammad Rafi. It is God's own voice that He gifted this noble soul called Rafi.
श्री रामचन्द्रश्रित पारिजातः
समस्तकल्याण गुणाभिरामः।
सीतामुखांबोरुह चंचलीको निरंतरं मंगलमातनोतु।।❤🙏
अर्थ - हे कोसल के शुभ शासक! शानदार गुणों के भंडार, सम्राट (दशरथ) की संतान, सार्वभौमिक और प्रमुख भगवान, वेदों और वेदांत के युगीन विशेषज्ञ, गहरे-भूरे रंग के मेघ-रंग वाली छवि, उत्तम- पुरुषों के बीच आकर्षक, गुणकारी भजनों से स्तुत, शाश्वत पारिजात, श्री राम, सभी शुभ गुणों के भंडार, मनभावन व्यक्तित्व, सीता के कमलरूपी मुख पर आनंद का अद्भुत कारण - वे हमेशा समृद्धि की वर्षा करें।
Meaning - O auspicious ruler of Kosala, repository of the magnificent qualities, the off-spring of the emperor (Dasaratha), the universally & dominant Lord, the erudite expert of the Vedas and Vedanta, the dark-grey cloud-complexioned idol, the exquisitely-attractive amongst men, extolled by virtuous hymns, the eternal Parijata, Sri Rama, the depository of all auspicious qualities, the pleasing personality, the amazing reason for the pleasure on the lotus face of Sita - may he shower prosperity eternally.
कौशल(कोसल) प्राचीन भारत के १६ महाजनपदों में से एक था। इसका क्षेत्र आधुनिक गोरखपुर के पास था। इसकी प्रथम राजधानी अयोध्या और द्वितीय राजधानी श्रावस्ती थी।
मुहम्मद रफ़ी साहब ....... एक दैवी आवाज आपको मेरा प्रणाम
⛳ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः🙏
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
@@MAMTAKUMARI-ok7vw 🙏♥️🙏
Jab Bollywood Sach me sabhi Dharm samaan me wiswas rakhta tha Shyad isse ley Rafi Shab Itne famous hai Ajj bhi ❤❤❤❤❤❤
Hey bhagwan Rafi ji awaz me maa saraswati ka wass hai.
आज तक किसी भी साउथ वालो से कभी भी रफीक की आवाज की तारीफ नही सुनी
Jai Raghunandan Jai Siya Ram.❤❤🌹🌹 I Love this Very Beautiful & Devotional Bhajan since my childhood, now I am retired from govt job. ,but I Love to sing this Very heart touching Bhajan every day, Many THANKS to Great Rafishabji & Asha ji with Lyricist to provide such a Marvelous forever listening Bhajan. Jai Raghunandan 🌹🙏🙏 Jai Siya Ram ji 🕉️🌹🌹🙏 DEEPAWALI Ki SUBAH KAMNAY❤🎉🎉🕉️🌹🌹🙏🙏🙏🙏🙏
Jai siyaram
Devotional song for the people who are in love with God.
The Greatest Mohammad Rafi Sahab please come back 😭🙏
हे प्रभु आपके गुण गान में जीवन का सच्चा आंनद है 🙏
जय रघुनंदन जय सियाराम 🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Mohammad Rafi showed devotion and love to God in all religious songs. There were no religious barrier.
इन्डियाके गायक मोहमद रफि हि दुनियाका सबसे अच्छा गायक है । Every singing of Mohamad Rafi is very melodious
Rafisahab sang so beautifully I salute him🙏
जय श्री राम 🎉🎉🎉❤
Jai jai shree ram 😍❣️😀😍❣️🥰🤗😍😀❣️
❤🎉dil se pranam rafi saheb
I seriously don't find much peace in today's song much.. this is so blissful ❤
M to legend. MD Rafi ji ka sare gane sunti hu sikhti hu muje old song behad pasnd h..
Jay raghunandan jay siyaram. Jay ho rafi bava ki.naman hain rafi sahab aap ko.
श्री रामचन्द्राश्रितपारिजातः
समस्तकल्याणगुणाभिरामः।
सीतामुखाम्बुरुहचञ्चरीकः
निरन्तरं मङ्गलमातनोतु॥
Jai Sita Raam
Rafi Saheb ke Kanth/Mukh se nikli sadhi Hui pavitra awaz jo seedhe Ishwar se milati hai. Wakai Rafi Saheb jaisa insaan aur Gayak abb iss Dharti pe kabhi paida nahi hoga. We will never have another Rafi Saheb in next billion years. 🙏🙏
Jai shree ram ♈
Ek rafi sahab the aur aaj mula kebab. Kitana fark hai
Rafi sahab ki aawazme bhajan sunker God ke lia prem dikhta hai ..Jai ho Rafi Sahab wah WahRafi sahab kya baat hai jiwahVery Nice Rafi Sahab kamal kertehai ji wah wah wah wah
Ati sumudur Asha Bhosal
Canta swar Bhajan
when i was ८ years old i saw this movie and i still remember today that this song comes in movie starting the old man in the movie who is singing a prayer song before singing says all is in this home except peace of mind
Such amazing vibe by listening to this beautiful bhajan.😊
रफीसाहबको सलाम.
गीत की रचना आदरणीय श्री शकील बदायूंनी जी एक मुस्लिम का ! अविश्विसनीय !!
Jai Shree Ram _ ❤️
Classical music and trained with that can’t be compared to current Bollywood crap
मखमली आवाज के बादशाह ❤❤
जय श्री सीता राम 🙏🙏🙏🙏
Jai siyaram jai veer hanuman ji🌹🙏🔥❤💐⭐🚩🚩⭐💐❤🔥🔥🔥🙏🌹🌹🙏🔥🔥❤❤💐💐⭐🚩🚩⭐💐💐❤🔥🔥🙏🙏🌹🌹🙏🔥❤❤💐🚩⭐💐❤🔥🔥🙏🌹🌹🌹🙏🔥❤❤💐⭐⭐💐💐❤🔥🙏🙏🌹🌹🌹🙏❤💐⭐⭐🚩⭐💐❤❤🔥🔥🙏🙏🌹🙏🔥❤💐⭐🚩💐💐❤🔥🔥🙏🙏🙏🙏🙏🌹🌹🙏🔥❤🔥🔥🙏🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
इस गीत के फिल्मांकन में निर्देशक ने बच्चों को मिष्ठान के लिए ललचाती दृष्टि को मनोरंजन एवं मसाले के रूप में प्रस्तुत किया है और यहीं कबाड़ा कर दिया है
Such a sweet melodious and devosional song sung by rafi saab. Rafi saheb amar rahe. Clear pronounsation by both asha deedi and great rafi 🙏🙏🙏🌺🌻💐🙏🙏🙏
Jai Jai Shree Ram 🚩🙏🙏🙏
सीता राम ❤ जय श्री राम
જય શ્રી રામ..
રફી,આશઆજઈ ને વંદન...
મધુર અવાજ...
kya bat h lajwab singing and lovely voice Mohamad jiki
The Greatest legendary blockbuster versatile veteran evergreen Play back singers, Mohammad Rafi ji and Kishore Kumar ji 🙏🙏🙏😭😭😭😭😭😭😭😭🥰🥰
🙏🌹🌹 Jai Raghunandan Jai SIYARAM Ji 🌹 🌹 🙏 Bahut sundar Bhajan 🙏🌹🙏🌹
ये 😮 इतना पुराना भजन है, जय श्री राम
।। जय रघुनंदन जय सियाराम।।👏👏
अप्रतीम श्रध्दा और भक्ती
से औतपौत सुरीला भजन
Shri Prakash Baliya ji,
आपने स्वo मोहम्मद रफ़ी के बारे मे जानकारी दी उसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद।
मेरी समझ से हर व्यक्ति में अच्छाइयां और बुराइयां होती हैं। इस्लाम मजहब को ठीक से समझने हेतु जनसाधारण ने Shri saahil,Shri Aadam Seeker तथा Shri Sachwala के lectures You tube पर सुनना चाहिए
Bemisaal lajawab ji koi shabd nahi ji Kohinoor desh ke aap hain
जय जय राम कृष्ण हरी❤🎉
जय श्री राम ❤
❤❤❤ Tears flow naturally continuously seeing Your Divine Voice is so melodious soothing balm tranquility for me.❤❤❤
जय श्री राम
Jai Shree Sitaram जी 🙏🙏🌺🌺
जय श्री हनुमान जी 🙏🙏🌺🌺
Rafi saheb was true sufi his voice is pure and god gifted true human being so many bhajans sung by rafi saheb pure magic miss your golden voice pure gentleman
जय सियाराम ❣️ जय सियाराम
Very best Bhajan of film Gharana.
I always hear my dad sing this song 😢🌹🙏🏻
Maryada Purushottam Sri Ram Chandra Ki Jai Jai Jai 🙏 ❤️ ♥️ 💙 ✨️ ❤❤❤❤
Jaii Raghunandan. Jai Siya Ram🙏🏻
Kon Ho bhai