ये कोई साधारण पुरुष के स्वर हो ही नहीं सकते हैं। जब सुनता हूँ तब भाव -विह्वल होके रोता हूँ। सादर प्रणाम पूज्य श्री इंद्रेश जी। आपके द्वारा गाया हर एक भजन मेरे लिए औषधि है।
"दर्शन को नैना तपे, बचन सुनन को कान। मिलिवबे को हियरा तपे, हिय की जीवन प्राण।।" इस भजन को सुनते वक्त शायद ही कोई ऐसी ऑंखों होंगी जो कृष्ण की विरह में छलकीं न हो।
श्री कृष्ण प्रेमियों के लिए बहुत ही काम की बात:-) तुम्हारे इस पद का कम से कम एक वर्ष तक भाव से नित्य पाठ व गायन करने वाले को मेरे दर्शन अवश्य होंगे ही :- हमारे प्यारे श्री कृष्ण का अष्ट छाप के कवियों मे चर्तुभुज दास जी को ये वचन दिया है ऐसा नाभा जी ने इनकी जीवनी मे लिखा है क्यों न लाभ लिया जाय ! "जय श्री राधे" गोवर्धनवासी सांवरे तुम बिन रह्यो न जाये । - हे गोवर्धनवासी श्री कृष्ण, अब मैं आपके बिना नही रह सकता बंकचिते मुसकाय के सुंदर वदन दिखाय । लोचन तलफें मीन ज्यों पलछिन कल्प विहाय ॥१॥ - आपकी इस सुन्दर छवि ने मेरा मन मोह लिया है औ र आपकी मुस्कान में मेरा चित्त अटक गया है । जैसे मछली बिना पानी के तडपती है वैसे ही मेरी आँखौ को आपसे बिछडने की तडपन हो रही है र मेरा एक एक पल कल्प के समान बीत रहा है । सप्तक स्वर बंधान सों मोहन वेणु बजाय । सुरत सुहाई बांधि के मधुरे मधुर गाय ॥२॥ - हे मोहन आपकी वंशी की धुन सेकडौ संगीत स्वरौ से अोतप्रोत मधुर गीत गा रही है। रसिक रसीली बोलनी गिरि चढ गाय बुलाय । गाय बुलाई धूमरी ऊंची टेर सुनाय ॥३॥ - आप जब पर्वत पर चढकर गायौं को बुलाते हो,औ र उस धूमल गाय को ऊचे स्वर से बुलाते हो, वह छवि मेरे हृदय में बस गयी है । दृष्टि परी जा दिवस तें तबतें रुचे नही आन । रजनी नींद न आवही विसर्यो भोजन पान ॥४।। - औ र जिस दिन से मैंने आपकी इन छवियौं का दर्शन किया है, मुझे किसी भी अन्य वस्तु में रुचि नही रही औ र नाही मुझे रात को नीद आती है, यहाँ तक कि मैं खाना पीना भी भूल गया हूँ । दरसन को नयना तपे वचनन को सुन कान । मिलवे को हियरा तपे जिय के जीवन प्रान ॥५॥ - हे साँवरे, मेरे जीवनप्राण, तेरे नित्य दर्शन के लिये मेरे नयन, तेरी बोली के लिये मेरे कान एंव तुझसे मिलने के लिये मेरा हृदय तडपता रहता है । मन अभिलाखा यह रहे लगें ना नयन निमेष । इक टक देखौ आवतो नटवर नागर भेष ॥६॥ - अब मेरे मन की यही अभिलाषा है कि मेरे नयन एक क्षण के लिये भी बन्द न हौं औ र तुम्हारे नटवर नागर रूप का ही एकटक दर्शन करते रहैं । पूरण शशि मुख देिख के चित चोट्यो वाहि ओर । रूप सुधारस पान को जैसे चन्द चकोर ॥७॥ - जैसे चकोर पक्षी पूर्णमासी के चन्द्रमा को एकचित होकर देखता रहता है वैसे ही आपके दिव्य स्वरूप का अम्रतमयी पान करने को मेरा चित्त व्याकुल रहता है । लोक लाज कुळ वेद की छांड्यो सकल विवेक । कमल कली रवि ज्यों बढे छिन छिन प्रीति विशेष ॥८॥ - मैं समाज, परिवार अौर शास्त्र की लाज नही कर पा रहा हूँ अौर मेरा पूरा विवेक नष्ट ही हो गया है । हर क्षण मेरी व्याकुलता अापके प्रति विषेश प्रेम को एसे ही बढा रही है जैसे कि सूर्य के उगते ही कमल की कलियाँ बढने लगती हैं । मन्मथ कोटिक वारने निरखत डगमगी चाल । युवति जन मन फंदना अंबुज नयन विशाल ॥९॥ - जैसे युवतिया अपने विशाल नैनौ से साधारण जन के मन को फँसा देती हैं वैसे ही आपकी डगमगाती चाल को देखकर मेरा मन बंध गया है औ र इस चाल पर मैं करोडौं मन्मथ (कामदेव) न्यौछावर कर दू । कुंज भवन क्रीडा करो सुखनिधि मदन गोपाल । हम श्री वृंदावन मालती तुम भोगी भ्रमर भुवाल ॥११॥ - हे सुखौं के भण्डार, मदन गोपाल, आ प कुन्ज भवन में वैसी ही क्रीडा करो जैसे वृन्दावन की पुष्प लताऔ पर हर पुष्प का भोग करते हैं । यह रट लागी लाडिले जैसे चातक मोर । प्रेमनीर वरखा करो नव घन नंद किशोर ॥१०॥ - जैसे चातक अौर मोर वर्षा के लिये व्याकुल होकर रट लगाते रहते हैं वैसे ही लाडले मुझे ये रट लग गयी है तो हे नंद किशोर आप नये नये रूप में प्रेम रूपी जल की वर्षा करो । युग युग अविचल राखिये यह सुख शैल निवास । गोवर्धनधर रूप पर बलिहारी चतुर्भुज दास ॥१२॥ - हे गोवर्धन नाथ, अगर मुझे युगौं युगौं तक भी पृथ्वी पर जन्म मिले तो गोवर्धन पर्वत ही मेरा निवास हो क्यौंकि आपके गोवर्धनधारी रूप पर चतुर्भुजदास हमेशा बलिहारी है ।🙏🙏🌹🙏🙏👣🌿
गुरुजी का सबसे बड़ा धरोहर ठाकुर जी नाम की आवाज दी है इतनी मीठी वाणी जिसे कभी नहीं कभी नहीं सुनी आत्मा तृप्त हो जाती है शरीर का रोम रोम तृप्त हो जाता है ऐसा लगता है बस सुनते ही जो सुनते ही जाओ बस ऐसा लगता साक्षात परम ब्रह् म की आवाज है
राधे राधे , आज कथा में , श्री हित साहेब ( पूज्य अंबरीशजी ) ने इस पद के लिए कहा कि यह पद श्री कुंभनदासजी के सातवें पुत्र श्री चतुर्भुजदासजी ने श्रीनाथजी के विरह मेऐसा रचा कि ठाकुरजी ने प्रत्यक्ष दरशन सद्य ही देकर वरदान दिया कि कोई भी भक्त भाव से एक साल भी गा ले तो अनुभूति अवश्य प्राप्त करेगा
अहो भाग्य है हमारी श्री राधारानी और श्री कृष्ण जी और गोपिया विरह प्रेम श्री गुरुजी अप्पनि अमृत सुमधुर गीत गाकर परमात्मा के दर्शन जय हो गुरुदेव राधे राधे
गुरु जी आप एक अलग ही दिव्य रत्न हो प्रभु के आप सबसे अलग ही कुछ पद गाते हो और एक बार सुन लेता हूं तो कम से कम उस को 50 बार कंटीन्यू सुनने का मन करता हैं जय राधा माधव
आपके गाजे बाजे वाले संगी साथियों को शत शत नमन वायलिन, तबला, सारंगी वाह क्या बजाया है बहुत सुंदर गायकी को बहुत ही सुंदर बनाए दिया। आदर सहित आप सबको नमन❤😊🙏🙏
श्री प्रेमानंद जी महाराज के दिव्य वचन और श्री इंद्रेश जी महाराज की सुमधुर कथा एवं भजन से ही दोबारा भक्तिकाल आ गया है❤ एक gp श्री इंद्रेश जी महाराज के चाहने वालों का बन जाए। जिसमे ठाकुरजी की ही चर्चा हो।
जो आंसु संसार से मिलते है उनसे दुख ही मिलते है परंतु जो आंसु श्री कृष्ण को याद करके मिलते है उनसे सुख की प्राप्ति होती है .............जय श्री कृष्णा 👏🌹.............
श्री इंद्रेश जी आपकी मधुर ध्वनि और मन को शांति प्रदान करने वाले शब्द की विशेषता ऐसी है की इसकी व्याख्या कर पाना हि असम्भव है। अतुलनीय भक्ति रस भजन है आपके राधे राधे ❤❤
@@branavasorubysivabalaratna7819I can give a complete explanation but typing so long is tedious 🥲 This song is basically talking about Prabhu Krishna..who lives near where govardhan mountain is...and talks about his gracefulness in short. Vanakkam akka😊🤝
Indrishji maharaj aap is tarah gayenge to pura india Bollywood chodkar sirf vrindavan rasik jan ko hi sunega....you are changing the mindset of people and making them pure...I admire your work thoroughly.❤
True jitna anand inki vani mein hai kahi ni hai mera to mann hi ni karta kisi aur ko sunne ka itna prem aur ras hai itni pyari awaaz hai bus sunte hi jao .
महाराज जी अपने इतनी मधुरता से इस पद को गाया है, कि अगर मेरी आत्मा में ईश्वर का अंश है तो वो आपके गायन से भाव विभोर हो उठे हैं। मुझे जब भी समय मिलता है ,मैं जरूर सुनती हूं और जब से पता चला ही की बिहारी जी की अनुभूति होती है तब से बहुत उत्साह है मन में🙏🙏🙏मेरे प्यारे बिहारी जी❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
कितने प्यारे भाव हे,,आंसू रुकते ही नहीं है,,मन बेचैन हो जाता है,,,आत्मा में सीधा प्रवेश करती है यह वाणी भाव,,नमन है आप सभी को क्या म्यूजिक है,क्या ग्राफिक्स हे,क्या सूर हे,क्या आवाज हे,,नमन बार बार,, जय हो राधे माधव की🙏🙏🙏
क्या खूब गाया है आपने गुरुवर। आज तक ना जाने कितने ही भक्ति संगीत का आनन्द लिया है। किंतु आपके संगीत में जो भाव रस है वैसा कही और नही। प्रभु अपनी कृपा आप पे बनाए रखे
परम पूज्य राजेन्द्र दास जी महाराज सच कहते है कि ठाकुर जी(कृष्ण चंद्र शास्त्री) घर साक्षात गोविंद माधव की विशेष कृपा के रुप मे इंद्रेश जी प्राप्त हुए है कितना सुंदर गाया है, मंत्रमुग्ध कर दिया आपने जय श्रीकृष्ण
सही पुष्टिमार्ग में प्रभु साक्षात अनुभव कराते है वैसे व्रज तो व्रज है वहा तो पत्रे पत्रे वेणु धारि है तो वहां तो प्रभु अनुभव किसी को भी कराते है क्युको कृपालु प्रभु को स्वभाव है
Wah wah kya pad hai......😇 Dil ko choo lene wala. Or Indresh ji ki Sundar wani mein to or bhi Sundar lagta hai.....😆😆😆😆😆 Krishna Krishna Govind Govind........
एक राजस्थानी होने के नाते मैं स्वर वादकों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। यह मनोरमणि वादन हमारे राजस्थान की संगीत कला को पूर्ण भाव से प्रदर्शित कर रहा है। आप सबको को बारम्बार हृदय से आभार और महाराज जी आपने तो हम तुच्छ प्राणियों को अपनी इस मधुर वाणी से भाव विभोर कर दिया है। अब तो एक एक पल आपकी यह मधुर वाणी मेरे हृदय में मानो गूंजने लगी है। हरे कृष्ण 🙏 प्यारे जू श्री ठाकुर जी की जय प्यारी जू श्री राधे जी की जय। जय जय श्री राधे 🙏🙏❤❤❤😢😢❤❤❤❤🙏🙏🙏
अद्भुत। अद्वितीय। भक्तिमय शांत आत्मा से गाया गया ये गाना वास्तव में एक पुकार है। अद्भुत रचना। अद्भुत गायकी। मन शांत हो गया। भूल गया सबकुछ। गोवेर्धनवासी आप पे दया करे।
Kya anukriti hai..... Ahaaaaaaa ise su ne ke baad kuchh bhi sun na baki na raha ho aisa pratit hota hai.... Jaise lala swayam aapke pass ho...... Krishan❤❤❤❤❤❤ Goverdhan vasi❤❤❤❤❤
ऐसा भजन, ऐसा संगीत, ऐसा चलचित्र अद्भुत! एक प्रार्थना है भागवत कथा में जो भजन श्री इंद्रेश जी महाराज करते है अगर उसे अलग से अपलोड किया जाता तो हमेशा सुन सकते 🙏 💓 धन्यवाद इतना सुंदर भाव विभोर भजन प्रस्तुत करने के लिए 🙏💓
जय हो प्रभु जी राधे राधे प्रणाम महाराज जी ऐसा भाव प्रकट किया है आपने प्रभु जी की हिरदय को और भी अधिक गोपाल जी के श्री चरणों से प्रेम हो गया प्रभु जी आपके के श्री मुख से ऐसे भाव सुनकरके भक्ती भाव ठाकुर जी के चरणों में और भी बढ़ जाता है जय हो श्री गिरधर लाल प्यारे की कोटी कोटी नमन आपके श्री चरणों में महाराज श्री जय श्री कृष्ण प्रभु जी
Mere radharaman muje fir vrindavan bulana. Sab chizo se dur Sare moh sari maya chor ke bas radharaman ka dhyan karu esa ashirwaad dena mere prabhu. Radhe Radhe 😇
पूरे 17 mint 58 sec मेरे आँसू बहते रहे 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 प्रभु से बात करने का माध्यम , उसकी उपस्थिति का एहसास होने लगता है अपने इर्द गिर्द जब-जब इस भजन को सुनते हैं तो 😊🙏
जय श्री राधे कृष्ण 🙏🏻इस युग में आप कुम्भन्न दास जी के समान है , यह भजन सुन कर प्रभु प्रेम और विरह का एहसास होता है , इस भजन को अपनी आवाज़ देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद ,
इंद्रेश जी आपको तहे दिल से प्रणाम। आपकी मधुर वाणी से गाया हुआ इतना प्यारा मधुर रस प्रद भजन जिसकी तारीफ में क्या कहे शब्द ही नहीं मिल रहे। आपका बहुत बहुत धन्यवाद इस प्रस्तुति के लिए। जय श्री श्याम धनी की जय। जय हो श्री बांके बिहारी जी की जय।
1st time suna tear has come 😭😭😭😭love u indresh ji very very heart touching anshu nhi rok paye or sayad million trillions timeslike krne ka button hota to bhi dawata
बहुत ही प्रेमभरी वाणी में गाते है। ऐसा लगता है कि जैसे भक्त अपनी अनुराग भरी वाणी प्रवाह प्रभु स्वयं सुन रहें हो।। बहुत ही आनंदित मन से गाते हों...☺️ 🙏जय श्री कृष्णा🙏🙁👏👏
Raat ke 3 baj rahe hain nind bhi aarhi hain par itna manmohak shanti prdan karne wala bhjan gaya hain prabhu ji ne ki nind bhi udd gayi bas man kar raha hain sunte he jaye ati sundar❤
हृदय स्पर्शी.!!❤ भजन में आपने ऐसा भाव भर दिया की मानो चित्त प्रसन्न होने के साथ साथ आपके चरणों में लौटना चाहता हो और आपसे कहना चाहता हो की, ह्रदय से आभार इस भजन को अपनी मधुर वाणी से जीवित करने के लिए।। जय श्री राधेकृष्ण।। 🪷
Indresh ji main apka aur apke Girdhar lal ka bohot badha fan hu, aur Indresh ji main apko Dhanyavaad karna chahata hu kyo ki apne mughe to bachpan main he lalan ji ki 'AMULYATA' bata di hain ! A extreme soul ! Thank you nath 🙌Apko dandwat pranam hain mera🙏
Aapki awaaz me jaadu hain Indresh bhaiya💫 Maine apne kanha ko apne aas paas mehsoos kiya😭 Bahut bahut shukriya itne pyaare bhajan ke liye 🙏 sunte sunte man hi ni bharta kabhi🌸
ये कोई साधारण पुरुष के स्वर हो ही नहीं सकते हैं। जब सुनता हूँ तब भाव -विह्वल होके रोता हूँ। सादर प्रणाम पूज्य श्री इंद्रेश जी। आपके द्वारा गाया हर एक भजन मेरे लिए औषधि है।
"दर्शन को नैना तपे,
बचन सुनन को कान।
मिलिवबे को हियरा तपे,
हिय की जीवन प्राण।।"
इस भजन को सुनते वक्त शायद ही कोई ऐसी ऑंखों होंगी जो कृष्ण की विरह में छलकीं न हो।
सत्य वचन! अश्रुपूरित नयनों से ही लिखा है ये संदेश 🙏
I agree with you. 😂😂. Radhe Radhe, Radhe Krishna.👏🌹👏🌹🙏. Ketki.
क्या हियरा का अर्थ हृदय होता है??
सत्य वचन राधे राधे ❤️❤️
जी हा
श्री कृष्ण प्रेमियों के लिए बहुत ही काम की बात:-)
तुम्हारे इस पद का कम से कम एक वर्ष तक भाव से नित्य पाठ व गायन करने वाले को मेरे दर्शन अवश्य होंगे ही :- हमारे प्यारे श्री कृष्ण का अष्ट छाप के कवियों मे चर्तुभुज दास जी को ये वचन दिया है ऐसा नाभा जी ने इनकी जीवनी मे लिखा है क्यों न लाभ लिया जाय ! "जय श्री राधे"
गोवर्धनवासी सांवरे तुम बिन रह्यो न जाये ।
- हे गोवर्धनवासी श्री कृष्ण, अब मैं आपके बिना नही रह सकता
बंकचिते मुसकाय के सुंदर वदन दिखाय ।
लोचन तलफें मीन ज्यों पलछिन कल्प विहाय ॥१॥
- आपकी इस सुन्दर छवि ने मेरा मन मोह लिया है औ र आपकी मुस्कान में मेरा चित्त अटक गया है । जैसे मछली बिना पानी के तडपती है वैसे ही मेरी आँखौ को आपसे बिछडने की तडपन हो रही है र मेरा एक एक पल कल्प के समान बीत रहा है ।
सप्तक स्वर बंधान सों मोहन वेणु बजाय ।
सुरत सुहाई बांधि के मधुरे मधुर गाय ॥२॥
- हे मोहन आपकी वंशी की धुन सेकडौ संगीत स्वरौ से अोतप्रोत मधुर गीत गा रही है।
रसिक रसीली बोलनी गिरि चढ गाय बुलाय ।
गाय बुलाई धूमरी ऊंची टेर सुनाय ॥३॥
- आप जब पर्वत पर चढकर गायौं को बुलाते हो,औ र उस धूमल गाय को ऊचे स्वर से बुलाते हो, वह छवि मेरे हृदय में बस गयी है ।
दृष्टि परी जा दिवस तें तबतें रुचे नही आन ।
रजनी नींद न आवही विसर्यो भोजन पान ॥४।।
- औ र जिस दिन से मैंने आपकी इन छवियौं का दर्शन किया है, मुझे किसी भी अन्य वस्तु में रुचि नही रही औ र नाही मुझे रात को नीद आती है, यहाँ तक कि मैं खाना पीना भी भूल गया हूँ ।
दरसन को नयना तपे वचनन को सुन कान ।
मिलवे को हियरा तपे जिय के जीवन प्रान ॥५॥
- हे साँवरे, मेरे जीवनप्राण, तेरे नित्य दर्शन के लिये मेरे नयन, तेरी बोली के लिये मेरे कान एंव तुझसे मिलने के लिये मेरा हृदय तडपता रहता है ।
मन अभिलाखा यह रहे लगें ना नयन निमेष ।
इक टक देखौ आवतो नटवर नागर भेष ॥६॥
- अब मेरे मन की यही अभिलाषा है कि मेरे नयन एक क्षण के लिये भी बन्द न हौं औ र तुम्हारे नटवर नागर रूप का ही एकटक दर्शन करते रहैं ।
पूरण शशि मुख देिख के चित चोट्यो वाहि ओर ।
रूप सुधारस पान को जैसे चन्द चकोर ॥७॥
- जैसे चकोर पक्षी पूर्णमासी के चन्द्रमा को एकचित होकर देखता रहता है वैसे ही आपके दिव्य स्वरूप का अम्रतमयी पान करने को मेरा चित्त व्याकुल रहता है ।
लोक लाज कुळ वेद की छांड्यो सकल विवेक ।
कमल कली रवि ज्यों बढे छिन छिन प्रीति विशेष ॥८॥
- मैं समाज, परिवार अौर शास्त्र की लाज नही कर पा रहा हूँ अौर मेरा पूरा विवेक नष्ट ही हो गया है । हर क्षण मेरी व्याकुलता अापके प्रति विषेश प्रेम को एसे ही बढा रही है जैसे कि सूर्य के उगते ही कमल की कलियाँ बढने लगती हैं ।
मन्मथ कोटिक वारने निरखत डगमगी चाल ।
युवति जन मन फंदना अंबुज नयन विशाल ॥९॥
- जैसे युवतिया अपने विशाल नैनौ से साधारण जन के मन को फँसा देती हैं वैसे ही आपकी डगमगाती चाल को देखकर मेरा मन बंध गया है औ र इस चाल पर मैं करोडौं मन्मथ (कामदेव) न्यौछावर कर दू ।
कुंज भवन क्रीडा करो सुखनिधि मदन गोपाल ।
हम श्री वृंदावन मालती तुम भोगी भ्रमर भुवाल ॥११॥
- हे सुखौं के भण्डार, मदन गोपाल, आ प कुन्ज भवन में वैसी ही क्रीडा करो जैसे वृन्दावन की पुष्प लताऔ पर हर पुष्प का भोग करते हैं ।
यह रट लागी लाडिले जैसे चातक मोर ।
प्रेमनीर वरखा करो नव घन नंद किशोर ॥१०॥
- जैसे चातक अौर मोर वर्षा के लिये व्याकुल होकर रट लगाते रहते हैं वैसे ही लाडले मुझे ये रट लग गयी है तो हे नंद किशोर आप नये नये रूप में प्रेम रूपी जल की वर्षा करो ।
युग युग अविचल राखिये यह सुख शैल निवास ।
गोवर्धनधर रूप पर बलिहारी चतुर्भुज दास ॥१२॥
- हे गोवर्धन नाथ, अगर मुझे युगौं युगौं तक भी पृथ्वी पर जन्म मिले तो गोवर्धन पर्वत ही मेरा निवास हो क्यौंकि आपके गोवर्धनधारी रूप पर चतुर्भुजदास हमेशा बलिहारी है ।🙏🙏🌹🙏🙏👣🌿
Jai Shri Radhe Krishna🙏
🙏🏻🙏🏻
Radhe Radhe🙏🙌
🙏
Radhe Radhe🙏🙌
गुरुजी का सबसे बड़ा धरोहर ठाकुर जी नाम की आवाज दी है इतनी मीठी वाणी जिसे कभी नहीं कभी नहीं सुनी आत्मा तृप्त हो जाती है शरीर का रोम रोम तृप्त हो जाता है ऐसा लगता है बस सुनते ही जो सुनते ही जाओ बस ऐसा लगता साक्षात परम ब्रह् म की आवाज है
जो आँशु संसार से मिलते उनसे दुख ही मिलता है परंतु श्री कृष्ण को याद करके जो आँशु मिलते है उनसे सुख कि प्राप्ति होती है 🙏 सभी भक्तों को हरे कृष्ण ❤
❤❤
Hare Krishn ❤
Jay ho radhe radhe ji
Hare Krishna..❤️
Un ashru ki baat hi alg hai radhe radhe
राधे राधे , आज कथा में , श्री हित साहेब ( पूज्य अंबरीशजी ) ने इस पद के लिए कहा कि यह पद श्री कुंभनदासजी के सातवें पुत्र श्री चतुर्भुजदासजी ने श्रीनाथजी के विरह मेऐसा रचा कि ठाकुरजी ने प्रत्यक्ष दरशन सद्य ही देकर वरदान दिया कि कोई भी भक्त भाव से एक साल भी गा ले तो अनुभूति अवश्य प्राप्त करेगा
Ji ..mene v abhi suna ambrish ji ko ..radhe radhe
Indreshji namaskar ! Yah bhajan itna bhavpurn aur Komal madhurta se aapne gaya hai, adbhut mohakata hai .sunkar jee nahi bharta.
dhanyaad aap sab ka , mahima batane ke liye
Jai jai ki kon si katha mein kripya ap link bhej denge🙏🙏Radhey Radhey ji
Radhe Radhe
अहो भाग्य है हमारी श्री राधारानी और श्री कृष्ण जी और गोपिया विरह प्रेम श्री गुरुजी अप्पनि अमृत सुमधुर गीत गाकर परमात्मा के दर्शन जय हो गुरुदेव राधे राधे
प्रेमानंद जी महाराज को सुनने के बाद ये संसार असत्य प्रतीत होता है...! राधे राधे
Sach mai
Bramha satya jagat mithhya
मुझे भी
P
@@KishanKumar-ye2vu
Aaa@@Kalpeshbora1
@@shivamkushwah9388 what Aaa
गुरु जी आप एक अलग ही दिव्य रत्न हो प्रभु के आप सबसे अलग ही कुछ पद गाते हो और एक बार सुन लेता हूं तो कम से कम उस को 50 बार कंटीन्यू सुनने का मन करता हैं जय राधा माधव
Sem here ji jai shree Krishna 🙏🙏
Nice
राधा श्रीराधा श्रीराधा श्रीराधा श्रीराधा श्रीराधा श्रीराधा
Shri radhe
Jay Shri Krishna Jay Shri Govind
आपके गाजे बाजे वाले संगी साथियों को शत शत नमन वायलिन, तबला, सारंगी वाह क्या बजाया है बहुत सुंदर गायकी को बहुत ही सुंदर बनाए दिया।
आदर सहित आप सबको नमन❤😊🙏🙏
મારા મનની વાત કરી.જય શ્રી કૃષ્ણ
So sweet
Yah bhajan 100 bar suno to bhi kam lagta hai jese prano ko amrit boond milgai ho kahi man nahi lagta prabhu
❤sahi kaha aapne ❤
श्री प्रेमानंद जी महाराज के दिव्य वचन और श्री इंद्रेश जी महाराज की सुमधुर कथा एवं भजन से ही दोबारा भक्तिकाल आ गया है❤
एक gp श्री इंद्रेश जी महाराज के चाहने वालों का बन जाए।
जिसमे ठाकुरजी की ही चर्चा हो।
Yes
@@richasharma7526 रिचा जी राधे राधे
एक gp बनाओ आप
Sahi baat h bhiya.
Humare Vichare milte hai.
Mahraj ,aur indresh ji.
Bussss lagta h bhagwan aas paas h
❤❤❤
Sahi kaha jii aapne 🙏🙏 radhe radhe
इतनी मधुर आवाज है गुरु जी आपकी सुनते ही आखों में पानी आ जाता है गुरु जी 😢
इससे बढ़कर शांति और क्या होगी. प्रत्येक लय आत्मा को शुद्ध करती है और एक प्यारा संगीत देती है।
जो आंसु संसार से मिलते है उनसे दुख ही मिलते है परंतु जो आंसु श्री कृष्ण को याद करके मिलते है उनसे सुख की प्राप्ति होती है
.............जय श्री कृष्णा 👏🌹.............
भजन तो बहुत सुने है लेकिन जिस भाव से पूज्य गुरुदेव इंद्रेश जी महाराज ने इसे गाया है सुनते ही मन भर आता है ।। अद्वितीय , आँखों से नीर रुक ही नही रहे ।।
श्री इंद्रेश जी आपकी मधुर ध्वनि और मन को शांति प्रदान करने वाले शब्द की विशेषता ऐसी है की इसकी व्याख्या कर पाना हि असम्भव है।
अतुलनीय भक्ति रस भजन है आपके
राधे राधे ❤❤
Hey Strangers, if you are listening 🎧 this masterpiece, trust me, you are real bhakta 🤗
Radhe radhe
Hei! Can you please give the lyrics and the meaning of this divine blissful melody in English please?
@@branavasorubysivabalaratna7819I can give a complete explanation but typing so long is tedious 🥲
This song is basically talking about Prabhu Krishna..who lives near where govardhan mountain is...and talks about his gracefulness in short.
Vanakkam akka😊🤝
Really???
Radhe Radhe ❤
I discovered this one while driving car....n the next time again i listened.....im unable to leave without listening this❤❤
अद्भुत, आपकी आवाज में इतना समर्पण और प्रेम है। भजन बार बार सुनने का मन करता है।
।।जय हो वृंदावन धाम की।।
।।जय हो श्री सर्वेश्वर राधेकृष्ण भगवान की।।बहुत ही सुंदर अतिमनोरम आनंदित गीत गायन।।
ये व्यथित मन पहली बार इतना शांत हुआ 🙏🙏🙏जय गोवर्धन वासी सांवरे❤❤
Mn shant hua mata pita ji ki seva krke is bat ke liye narayan ko dhnyvad deti hu mujhe is layk smjha bahen
शब्द ही नही हैं।इतना सुंदर मेरे हृदय के इतना करीब है कि क्या कहूं।🙏🙏🙏
It's true
🙏🙏🙏🙏🙏
Very true 👌🙏
राधा श्रीराधा श्रीराधा श्रीराधा श्रीराधा श्रीराधा श्रीराधा
🙏🙏🌹
Indrishji maharaj aap is tarah gayenge to pura india Bollywood chodkar sirf vrindavan rasik jan ko hi sunega....you are changing the mindset of people and making them pure...I admire your work thoroughly.❤
True jitna anand inki vani mein hai kahi ni hai mera to mann hi ni karta kisi aur ko sunne ka itna prem aur ras hai itni pyari awaaz hai bus sunte hi jao .
@@KishorChopdeOfficial exactly 💯 %true
खूपच छान भाऊ..कृष्णा भक्ती वेगवेगळी वेगवेगळ्या भाशेंमध्ये पण फील pure सनातनी..जय श्री राम जय श्री कृष्णा ओम नमः शिवाय..जय ब्रह्मदेव..जय सनातन..🚩🙏
Jai jai 🤗🤗
जय जय ❤
महाराज जी अपने इतनी मधुरता से इस पद को गाया है, कि अगर मेरी आत्मा में ईश्वर का अंश है तो वो आपके गायन से भाव विभोर हो उठे हैं। मुझे जब भी समय मिलता है ,मैं जरूर सुनती हूं और जब से पता चला ही की बिहारी जी की अनुभूति होती है तब से बहुत उत्साह है मन में🙏🙏🙏मेरे प्यारे बिहारी जी❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
Eq
Man ka bhav achhe se likha apne
Very true
Aapne bahut ache se Mann ki baat kahi ...mere paas shabad hi nehi the thanku 🙏🏼
कितने प्यारे भाव हे,,आंसू रुकते ही नहीं है,,मन बेचैन हो जाता है,,,आत्मा में सीधा प्रवेश करती है यह वाणी भाव,,नमन है आप सभी को क्या म्यूजिक है,क्या ग्राफिक्स हे,क्या सूर हे,क्या आवाज हे,,नमन बार बार,, जय हो राधे माधव की🙏🙏🙏
जय जय श्री राधे
🙏🏻🙏🏻🙏🏻
Ap sahi kah rahe ho, aisa hamen bhi anubhav hua hai
Jm..
Bahut sundar
आप हृदयकी गहराईसे गाते हैं...👌👏👏👏
और आपकी आवाज़में भी अद्भूत मिठास है..🙏🏻🙏🏻🙏🏻
बहुत ही सुदंर भजन जय श्रीकृष्णा श्रीराधै जय श्रीसाँवलिया सैठजी
आपकी आवाज मे सरस्वती वास करती है क्या सुन्दर गीत गाया आपने
इस गीत के बारे मे कहने के लिए शब्द नहीं मेरे पास
अत्यंत ही सुंदर भजन है
Treat for ears and soul
यह भजन सुनते समय ऐसा लगता है कि आत्मा प्रेयसी परमात्मा को पुकार रही है। Aap dhany ho.।।
..
.
. Se
मन दुखी हो तो महाराज जी के भजन सुनो क्या सुकून मिलता है, आंखों से झरते आंसू मन की सारी तकलीफ बहा ले जाते हैं।
क्या सुख है❤
Sahi kaha apne ham to roj rat me sunte hai sam tension dur ho jati hai ❤😊
Sahi kaha aaj Man udas hai aur akho me aasu log taklif dete hai aur sukun kanha 😢
मेरे आंसू नहीं रुक रहे है इस भजन को सुनकर...क्या सुमधुर गया है प्रभूजी जी....
इतना सुंदर भजन सुनते सुनते मन नही भरता एकदम कृष्ण की अनुभूति होती हैं
क्या खूब गाया है आपने गुरुवर। आज तक ना जाने कितने ही भक्ति संगीत का आनन्द लिया है। किंतु आपके संगीत में जो भाव रस है वैसा कही और नही। प्रभु अपनी कृपा आप पे बनाए रखे
परम पूज्य राजेन्द्र दास जी महाराज सच कहते है कि ठाकुर जी(कृष्ण चंद्र शास्त्री) घर साक्षात गोविंद माधव की विशेष कृपा के रुप मे इंद्रेश जी प्राप्त हुए है
कितना सुंदर गाया है,
मंत्रमुग्ध कर दिया आपने
जय श्रीकृष्ण
ईतनी मधुरता है।कितनी बार सुनते पर दिल नही भरता
sch kha apne pure bhav se gate hai maharaj ji😍
Mera bhi 😢
Mujhe rona aata hai 🥺
Sahi mein,👍
Sahi mein
इतनी मधुरता इतना सुंदर गायन कि मन तृप्त हो जाए और मन वृंदावन जाने को व्याकुल हो उठे। 🫶🏻😭🧿
❤❤
पूज्य महाराज जी आप कोई दिव्य पुरुष ही है आप से बहुत कुछ नयी कथा ये सुनी नये नये पद गाते हैं जो मन में समा जाते हैं बहुत अच्छा लगता है
🍁Govardhan pujan ki bahut bahut shubhkamnaayein✨ maharaj Shri & all bhaktipaths🙏. 1:05 ...tum bin rayo na jaye ....govardhan wasi sanwarey🥹....Jay Shri krishn 🙌
अद्भुत, पुष्टी मार्ग मै अष्ट छाप कीर्तन प्रणाली जगद्गुरु श्रीमद् वल्लभाचार्य जी की देन है और श्रीगोवर्धननाथजी की अमी द्रष्टि है
Shri Vallabhadhish ki Jay
सही पुष्टिमार्ग में प्रभु साक्षात अनुभव कराते है वैसे व्रज तो व्रज है वहा तो पत्रे पत्रे वेणु धारि है तो वहां तो प्रभु अनुभव किसी को भी कराते है क्युको कृपालु प्रभु को स्वभाव है
Iss pad ko sunkar pura shareer romanchit hokar krishn Prem mein kho jata hai aisa lagta hai jaise pighal rahi hu. 😢😮❤kash kabhie mil jao kanha
इस पद के लिए क्या कहू शब्द नही है बस गिरधारीलाल की कृपा बनी रहे आप पर राधे राधे 🙏🙏🙏🙏
Wah wah kya pad hai......😇
Dil ko choo lene wala. Or Indresh ji ki Sundar wani mein to or bhi Sundar lagta hai.....😆😆😆😆😆
Krishna Krishna Govind Govind........
एक राजस्थानी होने के नाते मैं स्वर वादकों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। यह मनोरमणि वादन हमारे राजस्थान की संगीत कला को पूर्ण भाव से प्रदर्शित कर रहा है।
आप सबको को बारम्बार हृदय से आभार और महाराज जी आपने तो हम तुच्छ प्राणियों को अपनी इस मधुर वाणी से भाव विभोर कर दिया है। अब तो एक एक पल आपकी यह मधुर वाणी मेरे हृदय में मानो गूंजने लगी है। हरे कृष्ण 🙏 प्यारे जू श्री ठाकुर जी की जय प्यारी जू श्री राधे जी की जय। जय जय श्री राधे 🙏🙏❤❤❤😢😢❤❤❤❤🙏🙏🙏
अद्भुत भजन है स्वामीजी
एसा लग रहा है स्वयं माता सरस्वती आपके कंठ में विराजमान हैं ।
🍃 🌹जय श्री राधाकृष्ण🌹🍃
ATI Sundar Bhav Bani Saraswati Baithi aapki juban per Main Kya kahun Bhagwan aapko बहुत-बहुत tarkki De bahut Sundar bhav Hare Krishna Radhe Radhe ji
❤
अद्भुत। अद्वितीय। भक्तिमय शांत आत्मा से गाया गया ये गाना वास्तव में एक पुकार है। अद्भुत रचना। अद्भुत गायकी। मन शांत हो गया। भूल गया सबकुछ। गोवेर्धनवासी आप पे दया करे।
बहुत सुंदर चित्रण, बहुत सुंदर गायन गोवर्धन वासी की कृपा हमेशा हमसभी पर सदैव बनी रहे। बहुत सुंदर बहुत।
प्रणाम।
💕🙏🏼
M
th-cam.com/users/shorts5-Ke1nCX7s8?feature=share
Maharaj ji ki voice ko nazar na lage mere to seedha dil m utar jate h maharaj ji k geet
Kya anukriti hai..... Ahaaaaaaa ise su ne ke baad kuchh bhi sun na baki na raha ho aisa pratit hota hai.... Jaise lala swayam aapke pass ho...... Krishan❤❤❤❤❤❤
Goverdhan vasi❤❤❤❤❤
ऐसा भजन, ऐसा संगीत, ऐसा चलचित्र अद्भुत! एक प्रार्थना है भागवत कथा में जो भजन श्री इंद्रेश जी महाराज करते है अगर उसे अलग से अपलोड किया जाता तो हमेशा सुन सकते 🙏 💓 धन्यवाद इतना सुंदर भाव विभोर भजन प्रस्तुत करने के लिए 🙏💓
जय हो प्रभु जी राधे राधे प्रणाम महाराज जी ऐसा भाव प्रकट किया है आपने प्रभु जी की हिरदय को और भी अधिक गोपाल जी के श्री चरणों से प्रेम हो गया प्रभु जी आपके के श्री मुख से ऐसे भाव सुनकरके भक्ती भाव ठाकुर जी के चरणों में और भी बढ़ जाता है जय हो श्री गिरधर लाल प्यारे की कोटी कोटी नमन आपके श्री चरणों में महाराज श्री जय श्री कृष्ण प्रभु जी
गोवर्धन वासी सांवरे, गोवर्धन वासी सांवरे,
तुम बिन रह्यो न जाय, गोवर्धन वासी सांवरे….
बंक चिते मुसकाय के, सुंदर बदन दिखाय,
लोचन तड़पे मीन ज्यों, जुग भर धरी बिहाय,
गोवर्धन वासी सांवरे, गोवर्धन वासी सांवरे….
सप्तक स्वर बंधान सौं, मोहन वेणु बजाय,
सुरति सुहाई बांधिके, मधुर - मधुर गाय,
गोवर्धन वासी सांवरे, गोवर्धन वासी सांवरे….
रसिक रसीली बोली, गिरि चढ़ि गाय बुलाय,
गाय बुलाई दूधरी, ऊंची टेर सुनाय,
गोवर्धन वासी सांवरे, गोवर्धन वासी सांवरे….
दृष्टि पड़ी जा दोष ते, तब ते रुचे न आए,
रजनी नींद न आवरी, एहि बिसरे भोजन पान,
गोवर्धन वासी सांवरे, गोवर्धन वासी सांवरे….
दर्शन को नैना तपे, वचन सुनन को कान,
मिलिबे को हियरा तपे, हिय की जीवन प्राण,
गोवर्धन वासी सांवरे, गोवर्धन वासी सांवरे….
मन अभिलाषा यह रहे, लगे न नैन निमेष,
इक टक देखूं, नटवर नागर भेष,
गोवर्धन वासी सांवरे, गोवर्धन वासी सांवरे….
पूरन शशि मुख देख के, चित्त चोटयो वही ओर,
रूप सुधा रसपान को, जैसे चन्द्र चकोर,
गोवर्धन वासी सांवरे, गोवर्धन वासी सांवरे….
लोक लाज विधि वेद के, छाँड़े सबई विवेक,
कमल कली रवि ज्यों बढ़े, छिन - छिन प्रीति विशेष,
गोवर्धन वासी सांवरे, गोवर्धन वासी सांवरे….
मन मथ कोटिक वारिने, देखी डगमग चाल,
युवती जनमन फन्दना, अम्बुज नयन विशाल,
गोवर्धन वासी सांवरे, गोवर्धन वासी सांवरे….
कुंज भवन क्रीड़ा करो, सुख निधि मदन गोपाल,
हम वृंदावन मालती, तुम भोगी भ्रमर भूपाल,
गोवर्धन वासी सांवरे, गोवर्धन वासी सांवरे….
यह रट लागी लाडिले, जैसे चातक मोर,
प्रेम नीर वर्षा करो, नव घन नन्द किशोर,
गोवर्धन वासी सांवरे, गोवर्धन वासी सांवरे….
युग - युग अविचल राखिए, यह सुख शैल निवास,
श्री गोवर्धन रूप पे, बल जाय चतुर्भुज दास,
गोवर्धन वासी सांवरे, गोवर्धन वासी सांवरे….
तुम बिन रह्यो न जाय, तुम बिन रह्यो न जाय,
गोवर्धन वासी सांवरे, गोवर्धन वासी सांवरे….
Radhe Radhe!
M
My self
🙏🙏
साधु साधु
आंखों में आसूं आ गए महाराज जी। आपके सान्निध्य में हम भी ठाकुर जी के पास पहुंच गए ❤
Mere radharaman muje fir vrindavan bulana. Sab chizo se dur Sare moh sari maya chor ke bas radharaman ka dhyan karu esa ashirwaad dena mere prabhu. Radhe Radhe 😇
ये भजन सुनके हमारे दिल में कृष्ण ( गिरधर लालजी) की अनुभूति हुई, सच में बहुत सुंदर भजन हे, पूज्य इंद्रेशजी को मेरा दंडवत प्रणाम🙏🏻🙇🏻 राधे राधे🙏🏻🪷
Katha b bohot achi kehte hai
🙏🌺🙏🌺🙏🌺🙏🌺🙏🌺🙏
पूज्य इंद्रेशजी ने बहुत ही सुंदर भाव में ये पद गाए हैं, राधे राधे जयश्री कृष्ण ☺️🙏🙏🙏😌😌
जय श्री राधा माधव।🌹🙏
जय श्री चतुर्भुज दास जी की।🌹🙏
इंद्रेश जी के सुमधुर कंठ से, गोवर्धनवासी साँवारे, सुन्दर, मन्त्रमुग्ध 🙏🌹🌹
Das Ji
Jay Shri Chhatrapati Das Ji
@@triptaawasthi7627 Lओ
ल0उप
@@triptaawasthi7627 इलोपोपल्लपलपलL999ल9ऊऊऊओपोल्लूऊललपोलोलपूऑप्प्पो9ल999पप्पलपल9उपप्पलप्पल्लो9लो9लपल9लो099ल99प
th-cam.com/users/shorts5-Ke1nCX7s8?feature=share
my eyes are watering without control....... Radhe .....Radhe......
😢😢😢
पूरे 17 mint 58 sec मेरे आँसू बहते रहे 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 प्रभु से बात करने का माध्यम , उसकी उपस्थिति का एहसास होने लगता है अपने इर्द गिर्द जब-जब इस भजन को सुनते हैं तो 😊🙏
Akdam same
Very true
राधा श्रीराधा श्रीराधा श्रीराधा श्रीराधा श्रीराधा श्रीराधा
श्री राधे
धन्य है प्रभु जी🙏🙏
राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे श्री राधे
Radhe Radhe Radhe Radhe Radhe Radhe Radhe Radhe Radhe Radhe Radhe Radhe Radhe Radhe Radhe Radhe Radhe
कितनी प्यारी, समृद्ध, मधुर आवाज़ है
🤍🤍🌸🌸🙏🏻🙏🏻
यह भजन के शब्दों का श्रवणपान तो समस्त मनुष्यो के साथ साक्षात् ईश्वर और देवगण भी करते होंगे।
श्री राधे 🙏
Jo is govardhan wasi sanaware ka nitya paath karta h use awashyak hi krishn prapti hoti h...❤
दर्शन को नैना तपें बचन सुनन को कान मिलवे को हियरा तपे जिय के जीवन प्राण हरे कृष्णा
🙏
Radhe radhe
The lyrics, music and vocals are enchanting and wonderful. Hare Krishna 🙏
Jlf.y.
@@krishnlali9545 urt
अतिसुंदर ❤️ इतनी प्यारी ❤️ इतनी मधुर ❤️🙏🙏 दिल को छू गई ❤️❤️ जय जय श्री कृष्ण 🙏 जय श्री राधेश्याम ❤️
Iss Bhajan ke liye mere paas sabd nahi hai prabhuji
Radhe Krishna ji ki kripa AAP par sada bani rahe 😌.........❣️
इस भजन को सुनने के बाद वृंदावन की याद आने लगती है और लगता है जैसे पिछले जन्म से कोई गहरा रिश्ता है श्री कृष्ण से😌😌🙏🙏
जय श्री राधे कृष्ण 🙏🏻इस युग में आप कुम्भन्न दास जी के समान है , यह भजन सुन कर प्रभु प्रेम और विरह का एहसास होता है , इस भजन को अपनी आवाज़ देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद ,
❤❤❤❤❤
इंद्रेश जी आपको तहे दिल से प्रणाम। आपकी मधुर वाणी से गाया हुआ इतना प्यारा मधुर रस प्रद भजन जिसकी तारीफ में क्या कहे शब्द ही नहीं मिल रहे। आपका बहुत बहुत धन्यवाद इस प्रस्तुति के लिए।
जय श्री श्याम धनी की जय।
जय हो श्री बांके बिहारी जी की जय।
आनंद आगया क्या गाते हो महाराज आंख के आसू न रुके विहल हो गए कहा गए मेरे सावरे
हे कृष्णमनोहारिणी वृंदावनप्रिय श्री राधे
🙏🏻🙏🏻जय हो गोवर्धन वासी सावरे तुम बिन रहयो ना जाए
जय हो बहुत मधुर स्वर बहुत भाव मग्न होकर श्री ठाकुर जी सुनाया
राधा श्रीराधा श्रीराधा श्रीराधा श्रीराधा श्रीराधा श्रीराधा
धनि ब्रज कृष्न जहाँ बपुधारी। धनि जसुमति ब्रह्महिं अवतारी।
धन्य नंद, धनि-धनि गोपाला। धन्य-धन्य गोकुल को बाला।
धन्य गाइ, धनि द्रुम बन चारन। धनि जमुना हरि करत बिहारन।
धन्य उरहनौ प्रातहिं ल्याई। धनि माखन चोरत जदुराई।
धनि सो जन ऊखल गढि़ ल्यायौ। धन्य दाम भुज कृष्न बँधायौ।
गदगद कंठ वचन मुख भारी। सरन राखि लै गर्व-प्रहारी।
बार-बार चरननि परे धाई। कृपा करी भक्तनि सुखदाई
हे राधा रानी हमको भी वृन्दावन बुला लीजिए। । आपकी बहुत याद आती है..🚩🙏🙏💐💐🚩🚩
Hme bhi vindavan bula lo na radha rani
Radha Rani ki jab kripa hoti hi to Barsana bulati hain ....Laadli Ju 🙏
❤❤❤❤❤❤❤❤
❤❤❤❤❤❤
Radhey Radhey 🙏
श्री चतुर्भुज जी ने बहुत उपकार किए हैं जो ऐसा पद रचा है हम उनके ऋणी है जयश्री नाथ
दर्शन को नैना तपे,
बचन सुनन को कान।
मिलिवबे को हियरा तपे,
हिय की जीवन प्राण।।"
1st time suna tear has come 😭😭😭😭love u indresh ji very very heart touching anshu nhi rok paye or sayad million trillions timeslike krne ka button hota to bhi dawata
अति सुन्दर 😍 इस भजन को जीतना सुने उतना ही मन पवित्र और मन में प्रभु के लिए प्रेम बढ़ रहा है..😍❤️ जय श्री कृष्णा 🙏🏻❣️
ये कोई सामन्य गीत नहीं हैं रे,ऐसा तो कोई उस पर ब्रम्ह परमात्मा पीताम्बर धारी के दर्शन के बाद ही गा सकता है ❤❤❤❤
बहुत ही प्रेमभरी वाणी में गाते है।
ऐसा लगता है कि जैसे भक्त अपनी अनुराग भरी वाणी प्रवाह प्रभु स्वयं सुन रहें हो।। बहुत ही आनंदित मन से गाते हों...☺️
🙏जय श्री कृष्णा🙏🙁👏👏
Sach me ❤️❤️
बहुत ही अद्भुत आवाज मिली है प्रभु जी आपको...... यह पद सुनकर ह्रदय भाव विभोर हो गया.... अद्भुत❤
😢😢😢😢😢😢😢😢🙏🙏🙏🙏🙏🙏
आप की आवाज में वो जादू हैं गुरु जी ह्दय पुल्कित हो जाता मुग्ध हो जाता है हृदय बस सुनता रहो आप के दर्शन की अभिलाषा हैं
bilkul sahi kaha aapne👆👆
👆👆
@@kavitalamba4428 ji
@@kavitalamba4428 जी
@@kavitalamba4428 जी बिल्कुल
Raat ke 3 baj rahe hain nind bhi aarhi hain par itna manmohak shanti prdan karne wala bhjan gaya hain prabhu ji ne ki nind bhi udd gayi bas man kar raha hain sunte he jaye ati sundar❤
गुरू जी की आवाज कान्हा के और समीप ले जाती है। 🙏🤗
Yeh bhajan sunte sunte mujhe govardhan or krishna hi dikh rahe hai itna sundar bhajan ❤
हृदय स्पर्शी.!!❤
भजन में आपने ऐसा भाव भर दिया की मानो चित्त प्रसन्न होने के साथ साथ आपके चरणों में लौटना चाहता हो और आपसे कहना चाहता हो की, ह्रदय से आभार इस भजन को अपनी मधुर वाणी से जीवित करने के लिए।।
जय श्री राधेकृष्ण।। 🪷
I was feeling a little bit anxious last night, then I played this bhajan and this helped me to sleep peacefully....Shriji sab par kripa kare❤🌸
अद्भुत अहसास हुआ, शास्त्र की मर्यादा और हृदय की अतल गहराइयों से जो आवाज ठाकुर जी को पाने की चाहत अपूर्व है।
बहुत बहुत साधुवाद।।🙏🙏🚩🚩
Ll
L
Ll
P
L
L
Jab bhi mai udas hoti hu govardhan vasi sun leti hu aapki avaz me, fir ankho se ansu girne lagte hai ❤❤❤❤❤
There is nothing in this world as beautiful as my Lord Krishna and his bhajans ❤️❤️❤️
Fact!!❤
Can u tell the meaning of the song plz
@@sreekalag704 Savre(lovely krishna), a resident of Govardhan place, i can't live without you.
જે જે શ્રી દંડવત પ્રણામ
Absolutely
जिसकी आखों बस गये श्याम जिसकी बोली मे है है वो धाम जिकी आँखो मे है वो पावन नाम बस वाही है गोवर्धन धाम जय श्री हरी जय श्री कृष्णा 😘😘❤️❤️❤️
बहुत प्यारे ये आप के भजन बहुत सुंदर भजन श्री राधे 😊
Indresh ji main apka aur apke Girdhar lal ka bohot badha fan hu, aur Indresh ji main apko Dhanyavaad karna chahata hu kyo ki apne mughe to bachpan main he lalan ji ki 'AMULYATA' bata di hain ! A extreme soul ! Thank you nath 🙌Apko dandwat pranam hain mera🙏
Aapki awaaz me jaadu hain Indresh bhaiya💫 Maine apne kanha ko apne aas paas mehsoos kiya😭 Bahut bahut shukriya itne pyaare bhajan ke liye 🙏 sunte sunte man hi ni bharta kabhi🌸
दर्शन को नैना तपे,
वचन सुनन को कान,
मिलिबे को हियेरा तपे,
हीय के जीवन प्राण,
गोवर्धन वासी सांवरे।।
श्री राधे कृष्ण.
Bohat pyaara bhajan hai Prabhu ji ❤️🥹🙏🏻Dil ko sukoon milta hai ❤️❤️ Radhe Radhe 🙏🏻😍
अति सुंदर जै श्री कृष्णा।
Maine apne pure jivan me esse madhur awaj nhi suni ❤thakur ji ki kripa h aap pr 😊jai shri radha ballabh ji Maharaj ❤
🩵🩵🩵🩵🩵🩵🩵🩵💜💜💜💜🙏🙏🙏🙏 bohot tttt sukoon h is bhajan me prabhu ji🙌🙌🙌🙌🙌🙌🙌🙌
पूज्य गुरुदेव कितनी मधुर आवाज है आपकी❤️ मेरे पास शब्द कम पड़ जाएं आपके भजनों की तारीफ करने में। मन मुग्ध हो गया।❤❤
बहुत दिनों बाद, ऐसा अद्भभुद भजन सुनने को मिला। सच मे मजा आ गया। मन करता है बस सुनते ही जाऊ।