JABALPUR: ब्रह्मलीन स्वामी लीला शाह जी का मनाया गया अनोखा जन्मोत्सव |

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 2 เม.ย. 2024
  • सिंधी समाज जबलपुर द्वारा बुधवार को सिंधु भवन सिंधी धर्मशाला घंटाघर जबलपुर में ब्रम्हलीन स्वामी लीला शाहजी महाराज के 144 वें जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें सामाजिकबंधुओं ने बढ़चढक़र हिस्सा लिया। आयोजकों ने बताया कि एकत्रित शिविर थैलेसीमिया, सिकिलसेल व अन्य बीमारियों से पीडि़तों के काम आएगा। समाज के धार्मिक कार्यक्रम के दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन करने का प्रमुख उद्देश्य ब्लड बैंकों में ब्लड की कमी को दूर करना व पीडि़तों को समय पर ब्लड मिल सके, इसके लिए सभी को रक्तदान के लिए प्रेरित करना था।
    आयोजन के दौरान श्री सांई कृष्णा म्युजिकल ग्रुप गोधरा गुजरात के कलाकारों द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुति दी गई। साथ ही आयोजन में आने वाले तमामजनों को महाप्रसादी के रूप में भोजन भी करवाया गया। आयोजन के दौरान विशेष रूप से संतों का सानिध्य प्राप्त हुआ।
    #sindhi #jabalpur #blooddonation

ความคิดเห็น •