श्रीकृष्ण जन्माष्टमी भगवान श्री कृष्ण के मंत्र Shri Krishna Janmashtami Mantras

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 12 ก.ย. 2024
  • श्रीकृष्ण जन्माष्टमी भगवान श्री कृष्ण के मंत्र Shri Krishna Janmashtami Mantras
    द्वापर युग में भाद्रपद
    कृष्ण अष्टमी तिथि की आधी रात को मथुरा के कारागार में वासुदेव की पत्नी देवकी के
    गर्भ से भगवान श्रीकृष्ण ने जन्म लिया था द्वापर युग में भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि की आधी रात को मथुरा
    के कारागार में वासुदेव की पत्नी देवकी के गर्भ से भगवान श्रीकृष्ण ने जन्म लिया
    था. श्रीकृष्ण ने बुधवार को रोहिणी नक्षत्र में जन्म लिया था I अष्टमी तिथि को रात्रिकाल अवतार लेने का प्रमुख कारण उनका
    चंद्रवंशी होना बताया जाता है I श्रीकृष्ण ने बुधवार को रोहिणी नक्षत्र में जन्म लिया था I अष्टमी तिथि को रात्रिकाल अवतार लेने का
    प्रमुख कारण उनका चंद्रवंशी होना बताया जाता है ।।
    श्रीकृष्ण चंद्रवंशी, चंद्रदेव उनके पूर्वज और बुध चंद्रमा के
    पुत्र हैं ।।
    इसी कारण चंद्रवंश में पुत्रवत जन्म लेने के लिए कृष्ण ने
    बुधवार का दिन चुना ।।
    भगवान कृष्ण ने माता देवकी के आठवें संतान के रूप में जन्म लिया
    था ।।
    पाठक गण को चाहिये की प्रत्येक पूजा अराधाना ऐवम प्रयोग के पशच्यात इन अराधनओ मै हुइ त्रुटियों के लिये इष्ट देव, देवियो से छमा याचना अनिवार्य तोर पर दुहराये, अन्यथा हो सकता है कि "लेने के देने" कि नौबत आ जाये ।
    पाठक गण को चाहिये की प्रत्येक पूजा अराधाना ऐवम प्रयोग के पशच्यात, उप्युक्त शांति पाठ अवश्यमेव करे जिससे कि जो वातावरण मै आई अनावश्यक बद्लाव, जो आपकि अराधना से उत्पन्न हुये है, वो शांत हो जाये ।
    यहां मुहैया सूचना सिर्फ सर्वजनिक माध्यमों ऐवम आधारो पर निर्भर है , मान्यताओं और आधारो पर संकलित इन जानकारियों की सत्यता, सटीकता ओर प्रमानिकता पर पाठक गण अपने खुद के विवेक, ग्यान ऐवम विशेषज्ञ से सलाह पर ही प्रयोग मै लाये । यहां यह बताना जरूरी है कि 'इस " DarshnikAnugrah channel"किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.
    किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ धार्मिक मामलों के जानकारों एवं ज्योतिष सलाहकारों से सलाह उपरांत ही इस प्रक्रिया का प्रयोग करे इस विडियो मे दी गयी जानकारी सिर्फ सूचनार्थ दी जा रही है,
    पुनश्च इस विडियो में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।प्रयोग ओर सावधानिया आप स्वयम पर निर्भर है
    यह भी जानिए :-
    (कृपया अधिक जानकारी एकत्र करे, अगर कोई त्रुटी या विवादित आलेखन है तो कृपया सूचित करे, धन्यवाद)
    #DarshnikAnugrah #दार्श्निकअनुग्रह

ความคิดเห็น •