साहित्य और राजनीति से परे कैसी है Kumar Vishwas की ज़िंदगी (Part-2) - S4 Ep 14

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 23 ม.ค. 2020
  • पिछले एपिसोड में हिंदी कवि डॉ. कुमार विश्वास ने अपने बचपन, परिवार, पहले प्यार की यादों को हमारे साथ बांटा... इंटरव्यू के दूसरे हिस्से में जानिए बतौर कवि उनके सफर के बारे में, उनकी जीवन संगिनी के बारे में और राजनीति के बुरे तजुर्बों के बारे में..
    #ZindagiWithRicha #KumarVishwas #RichaAnirudh
  • บันเทิง

ความคิดเห็น • 2.4K

  • @namdeoborkar4232
    @namdeoborkar4232 4 ปีที่แล้ว +39

    कुमारजी, भले ही आपका सार्वजनिक रुप में कोई सम्मान ना हुआ हो, लेकीन हम जैसे करोडो युवको के लिए आप भारतरत्न है।

  • @abhishekmanitripathi6817
    @abhishekmanitripathi6817 4 ปีที่แล้ว +21

    यूट्यूब के इतिहास में अद्भुत इंटरव्यू होगा, यह इंटरव्यू तबतक अमर रहेगा, जब तक यूट्यूब है, इंटरनेट है ।
    मेरी व्यथाओं का उत्तर कुछ चुनिंदा व्यक्तित्व दे पाते हैं कुमार विश्वास उनमें से एक हैं, बहुत बहुत आभार ऋचा दीदी ।

  • @factsandreality3370
    @factsandreality3370 4 ปีที่แล้ว +13

    कुमार साहब की जितने भी प्रशंसक हैं मेरा उन से निवेदन है कि एक बार उनके 'अपने अपने अपने राम' के सारे एपिसोड जरूर देखें, मैं पूरे आत्मविश्वास के साथ कहता हूं कि इससे बेहतर भगवान राम को सर्वजन तक किसी ने नहीं पहुंचाया है जैसा कुमार साहब ने पहुंचाया है।
    "पाषाण ह्रदय भी पिघल कर मोम हो जाए
    जो सुन ले एक बार अपने राम"

  • @rajansingh-qc7cf
    @rajansingh-qc7cf 4 ปีที่แล้ว +29

    विश्वास जी को भारत रत्न मिलना चाहिए।

  • @rekhauniyal7925
    @rekhauniyal7925 4 ปีที่แล้ว +81

    २०१४ में विश्वविद्यालय में एक बार कुमार सर को लाइव सुनने का मौका मिला। तब मैं बिना किसी बाधा के आपको सुन सकूं इसलिए सबसे आगे बैठी हुई थी।। आपकी श्री कृष्ण और राधा जी की कविता पर जब मेरी आंखों से आंसू बहने लगे तो आपने देख लिया था एक लाइन कही थी कि "उस बहन की आंखों से आंसू बह रही है उस तक कविता पहुंच गई है" उस क्षण में ऐसा प्रतीत हुआ जैसे मैं सातवें आसमान पर हु। कुमार सर (जिनकी मैं इतनी बड़ी फैन हु) ने मुझे नोटिस कर लिया था।।🙏🙏🙏।।। महान व्यक्तित्व के धनी कुमार सर आपकी कविताएं जनमानस के लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत रहेंगी।। भगवान आपको आरोग्य और दीर्घायु प्रदान करे🙌

    • @rahulyaduvanshi2798
      @rahulyaduvanshi2798 4 ปีที่แล้ว +1

      बस कर पगली अब रूलाऐगी क्या!😁😁

    • @KumarVishwas
      @KumarVishwas 4 ปีที่แล้ว +13

      rekha uniyal ❤️😍🙏

    • @satyaprayagraj1091
      @satyaprayagraj1091 4 ปีที่แล้ว

      यह हृदयस्पर्शी प्रेम एवं मर्मस्पर्शी व्यथा को सुनकर हृदय बहुत प्रफुल्लित हुआ और आंखों में आँसू पढ़ने से आगये....💖💖💖🙏
      भगवान आपका भला करें

    • @upendradubey6808
      @upendradubey6808 ปีที่แล้ว

      Tr45trtt ttttttyyyyyyyygggggy6y tu ttyyrrg Tweet hghhhh

    • @PravinchandraKhambhati
      @PravinchandraKhambhati 10 หลายเดือนก่อน

      X6

  • @AmritulClasses
    @AmritulClasses 4 ปีที่แล้ว +63

    कोई व्यक्ति इतने ऊँचे स्तर पर जा कर भी इतना विनम्र कैसे हो सकता है ।बहुत ही अपार प्रतिभा के धनी विस्वास जी आप मानक है ।

    • @meenagoyal2726
      @meenagoyal2726 2 ปีที่แล้ว +2

      Kumar Vishwas I think I am cheated I Was thinking that Shiiv. Chandra was S saint but that is not s Saint. thinking that

    • @AnitaSharma-iw1to
      @AnitaSharma-iw1to 2 ปีที่แล้ว +1

      Very nice👏👏👏

    • @rajrani3097
      @rajrani3097 2 ปีที่แล้ว

      @@meenagoyal2726 .

    • @roopojha6872
      @roopojha6872 2 ปีที่แล้ว

      @@meenagoyal2726 î

    • @AnitaSharma-iw1to
      @AnitaSharma-iw1to ปีที่แล้ว

      Right🙏🙏🙏😍😍😍😍

  • @livewitharjun2100
    @livewitharjun2100 2 ปีที่แล้ว +10

    हर विद्यार्थी को आपका ये दोनों इंटरव्यू देखना चाहिए।पिता के संस्कारों और अनुशासन से खुद को सींच कर आपने अपने स्वाभिमान और प्रतिष्ठा का एक ऐसा वृक्ष खड़ा किया है जिसका ज्ञान और प्रेरणारुपी फल का स्वाद पीढ़ियों तक को प्राप्त होगा।

  • @preetijain2567
    @preetijain2567 4 ปีที่แล้ว +30

    अब तक आपकी कविताओं से प्रभावित थी,अब आपके सीधे सरल व्यक्तिव से भी प्रभावित हुए। खुशनसीब है वो जिनको सोच के आप कविता लिखते है। खुशनसीब है वो जिन्हें वो इंसान चाहता है,जिसे पूरी दुनिया चाहती है।

    • @manishdariya158
      @manishdariya158 3 ปีที่แล้ว +2

      शायद ये ही प्रेम की पवित्रता है। मेम

    • @vinaysingh9207
      @vinaysingh9207 2 ปีที่แล้ว +1

      Mohabbat to duniya karti hai lekin koi koi hi Mohabbat ko shabd aur awaj de pata hai
      Aur sabhi ko apni apni yaad dilata hai

    • @sarojvats4518
      @sarojvats4518 2 ปีที่แล้ว

      Beautiful ❤️❤️❤️❤️

  • @aniruddhasoni9003
    @aniruddhasoni9003 4 ปีที่แล้ว +11

    कलयुग में राम को तो नही देखा पर मैंने राम जैसा ज़रूर देख लिया
    उम्र में आपसे लगभग 30 साल छोटा हूँ ये कह सकते हो बच्चा ही हूँ और बच्चे ईश्वर को अच्छे से पहचान लेते हैं
    मुझे तो आपके अंदर एक पैग़म्बर दिखा हैं आज आप अमर रहेंगे😊

    • @praveenpadamkantgour669
      @praveenpadamkantgour669 4 ปีที่แล้ว +2

      Are control ब्रो😂😂
      आगामी जीवन के लिये शुभकामनाएं

  • @UjjwalPandey
    @UjjwalPandey 4 ปีที่แล้ว +24

    ये आदमी दुनिया के दस बेहतरीन बोलने की कुशल क्षमता रखने वालों में से हैं... कमाल की सोच है कमाल की जिजीविषा है.... सितारों सलामत रहना चाँद अब सूरज हो रहा है ।

  • @vikassharma9313
    @vikassharma9313 4 ปีที่แล้ว +23

    रात के दो बजे तक में लगातार देख रहा हूं
    अद्भुत
    भविष्य में यह इंटरव्यू अमर रहेगा

  • @praveencl10
    @praveencl10 ปีที่แล้ว +6

    क्या बात है 2006 में पहली बार अपने दोस्त के मुख से कोई दीवाना कहता है सुना था तभी से कुमार विश्वास जी दिल दिमाग में उतर गए थे उनकी प्रेरणा लेकर पहली बार कॉलेज के दौरान 250+ लोगों के बीच मैंने उनकी कविता का पाठ किया वो भी बिना माइक के जिसके बाद सभी ने मेरा नाम कुमार विश्वास रख दिया था और पहली बार पेट में इतनी तेज जलन हुई कविता पाठ करने के बाद जिसने बेचैन भी किया और संतुष्ट भी।कुमार जी मेरे प्रेरणा स्रोत रहे हैं मैं आज भी उनका बहुत सम्मान करता हूँ।ये है उन्हीं की ताकत थी जिसने मुझें 250+ लोगों से 5000+ लोगों के बीच कविता पाठ करने के लिए 1 पल में तैयार कर दिया था एक बड़े से जनपदीय महोत्सव में उस दिन ऐसा लगा मानो विश्वास जी खुद मेरे अंदर आ गए हो। We love you विश्वास सर।हमें और हिन्दी को आप पर गर्व है।

  • @mr.gsbrainmaker7946
    @mr.gsbrainmaker7946 4 ปีที่แล้ว +29

    *पूरा इंटरव्यू देखने के बाद ऐसे लग रहा है जैसे एक पूरा जीवन गुजर गया आँखों से* ...
    *इसमें प्रेम,सांत्वना,द्वेष,संघर्ष,और जीवन के समस्त भाव विधमान हैं* ..

  • @neetusharma2718
    @neetusharma2718 4 ปีที่แล้ว +7

    आपकी संगत(किताबे) और संगति(शिक्षक,कवि,पढ़े - लिखे लोग) डिप्रेशन के दिनों में भी काबिले तारीफ़ रही भैया, यूहीं
    आप विश्वास कुमार से कुमार विश्वाश नहीं बने। वो जो तपने का समय था उसमे आप खरा सोना बनकर निकले। आपने गलत नहीं सोचा, गलत कदम नहीं उठाया उस समय जब अक्सर युवा यहीं करते है।युवाओं को आपसे प्रेरणा लेनी चाहिए। हृदय से प्रणाम🙏 🙏
    पिलखुवा से (और आपके पुराने मोहल्ले से ) आपकी प्रशंसक😊😊😊❤️❤️

  • @subhashdalal1994
    @subhashdalal1994 3 ปีที่แล้ว +7

    भाई विश्वास कुमार आपने तो समान लेने वाला कोई काम ही नहीं किया
    क्योंकि सम्मान लेने के लिए झूठ बोलनी पड़ती है
    वह अपने बोली नहीं आप ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों के लिए सच्ची बातें बोलदी आपको अवार्ड मिले तो भी वे लोग नहीं लेने देंगे
    लेकिन आप का सबसे सच्चा अवार्ड है कि आप करोड़ों लोगों के दिल में बसते हो सदा खुश रहो सलामत रहो आपका सच्चा दोस्त

  • @brahmachariajayyogi6835
    @brahmachariajayyogi6835 2 ปีที่แล้ว +9

    ऐसा प्रतीत होता है । कुमार विश्वास जी एक व्यक्ति नहीं अपितु स्वयं व्यक्तित्व मा सरस्वती के साथ हिन्दी के कवि के रूप में उपस्थित हैं ।

  • @babluprajapati2669
    @babluprajapati2669 4 ปีที่แล้ว +6

    सर आपका आज का जो ये साक्षात्कार देखा इसे देख कर ये मै ऋचा मैम को भी बहुत बहुत धन्यवाद बोल रहा हूं क्योंकि जहां तक आप ही वो माध्यम रही हैं, जिसकी वजह से मै या ये समाज ये नई पीढ़ी कुमार सर के बारे में जान पाई है, बहुत ही खुशी मिलती है अंदर से कि आज भी हमारे बीच कुमार सर जैसे लोग हैं जिन्हें सुनकर मै तो बहुत बहुत ही कुछ सीखा हूं सफलता के बाद भी संस्कार और संस्कृति में पूर्ण रूप से वही बने रहना,
    स्वयं से लड़ना गलत होने पर, किसी के उकसाने पर भी स्वयं पर संयम बनाए रखना, कुछ भी अपनी ईमानदारी अपना जमीर अपने आप में सच्चा होना बहुत कुछ सर बस आपसे ही सीखता रहूंगा 👆 👌💞🙏🙏🙏

  • @prashantaryawanshi9612
    @prashantaryawanshi9612 4 ปีที่แล้ว +9

    ऋचा मैम, सवाल आपने ऐसे-ऐसे किये की मुझे लग रहा था कि आप मुझसे पूछ रहे हो और मैं हु-ब-हु वही जवाब दे रहा हूँ। मैं अपना एक शेर यहाँ कहने की गुस्ताख़ी कर रहा हूँ🙏...
    "आप-बीती किससे कहूँ कौन है सुनने वाला,
    लोग अपने साथ कई किरदार लेकर मिलते हैं"
    पर ये दोनो part देखते हुए मुझे ऐसा लगा की आपके सामने मैं अपना दर्द और अपनी बात दिल खोल के कह दिया हूँ। शुक्रिया। बहुत बहुत शुक्रिया, दिल हल्का करने के लिए। ❤️🙏

  • @user-pe4xz9dk6w
    @user-pe4xz9dk6w 3 ปีที่แล้ว +4

    मैं कुमार साहब को गुरु मानता हूँ, जब मेरे मन में ऐसे भाव आये तो मैं सोचने लगा कि ब्राह्मण होकर ब्राह्मणेतर को गुरु कैसे स्वीकार लिया, किंतु फिर मन में ऐसे विचार आने लगे कि स्कूलिंग टाईम में मेरे मुस्लिम गुरु(शिक्षक)थे और आगे पता चला कि कुमार साहब ब्राह्मण मूल से हैं, लेकिन यह जानने से पूर्व हि मैं कुमार साहब को सहर्ष गुरु स्वीकार चुका हूँ। आपश्री को सुनकर गीता सा ज्ञान मिलता है।
    अंतर्मन के अंधियारे से निकलने को नया विहान मिलता है।
    🙏🙏🙏🙏🙏🙏

  • @nikhilmishra908
    @nikhilmishra908 4 ปีที่แล้ว +10

    कुमार विश्वास की ज्यादातर बातें हमारी ही ज़िंदगी से ली जाती है...👌👌

  • @chitranshupal3574
    @chitranshupal3574 4 ปีที่แล้ว +13

    काश ये एपीसोड कभी एंड ना होता , जितना सुन लो गुरुदेव को उतना कम ही है।
    धन्यवाद आपका ऋचा जी ।

  • @vikashbeniwal7134
    @vikashbeniwal7134 4 ปีที่แล้ว +17

    "ये वक्त...संघर्ष अकेला और विजय साझी, का है"
    - कुमार विश्वास 👌👏🙏

  • @smudgal83
    @smudgal83 2 ปีที่แล้ว +9

    हे ब्राह्मण श्रेष्ठ आपको और आपकी जननी को कोटिश नमन...

  • @100rabmishraguru
    @100rabmishraguru 3 ปีที่แล้ว +6

    पार्ट 3 भी आना चाहिए।
    कुछ पल तो बड़ा ही भावुक था।

    • @prachitiwari547
      @prachitiwari547 3 ปีที่แล้ว +1

      @@ZindagiwithRicha please Richa di next interview hona chahiye

  • @rahulkumarpandey497
    @rahulkumarpandey497 4 ปีที่แล้ว +8

    आज के समय में जन-जन तक हिंदी का पैगाम पहुंचाने के लिए आपका जो मुहिम है वह सराहनीय है गुरुदेव और आज के दौर में हम जैसे युवा जो आपके हर कविता सुनकर अगला शायरी खुद से लिखने का हुनर तलाशता है उसके लिए आप भगवान है। और एक छोटी सी कोशिश हमने भी किया है आपके लिए और शायरी पेश करता हूं
    ।।।।।।
    विलुप्त हिंदी के इस दौर में
    आपकी मेहनत सरोकार हैं
    हिंदी की सुहाग बचाने वास्ते
    पड़ा आपका नाम कुमार है
    🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
    I love you sir I am big fan of you🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻❤

    • @amarnathshukla8892
      @amarnathshukla8892 4 ปีที่แล้ว +1

      Great memories and men are born it's nature which know s best rewards for you, that's why we have to just perform our duty with dignity.

  • @vivekraturivira6751
    @vivekraturivira6751 4 ปีที่แล้ว +4

    डॉक्टर कुमार विश्वास
    आने वाले भारत का नेतृत्व करेंगे बड़े रूप में । नियति और समय का चक्र । ढोंग , छल कपट और षड्यंत्र से कामयाबी हासिल करने वालों को एक जोर का फ़टका देने वाली है । उनकी आने वाली सात पुस्तें याद करेगी
    श्री राम अगर असल मे दिखते होंगे । हम कुमार विश्वास जी को देखकर उनके दर्शन कर सकते हैं
    धन्यवाद ऋचा जी
    Love you kumar vishwas 🙏❤️

  • @factsandreality3370
    @factsandreality3370 4 ปีที่แล้ว +17

    खूब-खूब धन्यवाद रिचा जी और कुमार साहब परम पिता परमेश्वर से यही प्रार्थना है कि आप सूर्य की भांति चमकते रहें समूचे भारत को रोशन करते रहे धन्यवाद

  • @juhisaxena2372
    @juhisaxena2372 3 หลายเดือนก่อน +2

    विश्वास भाई आपका इंटरव्यू सुना देखा बहुत प्रेरणादायक है । मैं श्री भारत भूषण की बेटी हूं।मुझे यह देखकर बहुत अच्छा लगता है की आप सभी कवि लोगों को याद करते हैं।इन सभी कवियों को मैने भी सुना है ।इसके लिए मैं अपने को सोभागयवान समझती हूं। आप इस विधा को आगे लेकर जा रहे हैं ।आपका आभार।इसी प्रकार भाई आगे बढ़ते रहें।

  • @anshulasati1365
    @anshulasati1365 4 ปีที่แล้ว +20

    "LIKE" if you also think that this man deserve PADAM SHREE .

    • @_pankajj_1
      @_pankajj_1 4 ปีที่แล้ว +4

      Why not Bharat Ratna ?

    • @pawangraajpoot8979
      @pawangraajpoot8979 4 ปีที่แล้ว

      Nahi Anshul G,
      He deserves BHARAT RATN.

    • @anshulasati1365
      @anshulasati1365 4 ปีที่แล้ว +1

      @@pawangraajpoot8979 @pankaj singh bro kumar says that he is not written own best poem till now so that why we are waiting for kumar best poem then after that he deserve for bharat ratna.

  • @digvijaysinghbisen1477
    @digvijaysinghbisen1477 4 ปีที่แล้ว +15

    कुमार विश्वास एक अकेला कवि जिन्हें सुनने के बाद मैं साहित्य में रुचि लेने लगा। salute you Kumar sir ❤️

  • @mithileshsinha335
    @mithileshsinha335 4 ปีที่แล้ว +5

    ऋचा अनिरुद्ध के माध्यम से कुमार विश्वास की जीवन, संघर्ष और सफलता को पहली बार इतने करीब से जाना-सुना। हर काव्यप्रेमी उनके गीतों का प्रशंसक है। जनता का यह प्यार पद्मश्री, पद्मभूषण और साहित्य अकादमी के पुरस्कार से कहीं बढ़कर है!

  • @artiverma3808
    @artiverma3808 2 ปีที่แล้ว +6

    कभी-कभी होता हैं जीवन में,
    लोग अजीब मिल जाते है...
    विश्वास के बदले हमको धोखा दे जाते है,
    लोग अजीब मिल जाते है.....
    अपना-अपना कहकर हमको,
    बीच धार में छोड़ जाते है...
    लोग अजीब मिल जाते हैं -२
    जिसके लिए हम दूसरो से भी उलझ जाते है....
    लोग अजीब मिल जाते हैं-२
    🌹 thank you so much 🌹🙏🏼

  • @manishkaushik9121
    @manishkaushik9121 4 ปีที่แล้ว +5

    इस स्वार्थी, मतलबी और दल-बदली दुनिया में कुछ लोग ऐसे हैं जिनकी बातों मे तथा उनकी सोच व सच्चाई पर विश्वास करने का आत्मिक रूप से मन होता है उनमें से हिंदी के वर्तमान समय के औजस्वी कवि कुमार विश्वास जी एक लगते हैं। बस यही 'विश्वास' सदा कायम रहे। 🇮🇳

  • @vipulpandey98
    @vipulpandey98 4 ปีที่แล้ว +19

    एक मित्र से धोखा पाने के बाद इंसान वाकई टूट जाता है।इसलिए सभी से निवेदन है अपने मित्रों से ईमानदार रहें क्योंकि आप सबसे करीब अपने मित्रों के ही होते हैं शायद उतना करीब हम अपने परिवार से भी नहीं होते है।इसलिए जिसके पास अच्छे मित्र होते हैं वो दुनिया के खुशनसीब लोग होते हैं..❤

  • @DINESHChaudhary-id6so
    @DINESHChaudhary-id6so 4 ปีที่แล้ว +12

    2:40 कुमार विश्वास अभी भी उस लड़की को बहुत प्यार करते हैं... उस रिश्ते के टूटने का गम साफ झलकता है

  • @Prince_Saxena
    @Prince_Saxena 2 ปีที่แล้ว +8

    #RichaAnirudh Didi Thankyou so much ..... मुझे 4 लोग बेहद पसंद हैं और आपके जरिये मै उनमें से 3 को बहुत पास से जान सका हूँ, जिसमें पहला नाम है भैया #KumarVishwas जी दूसरा नाम श्री #Manojmuntshir जी और तीसरा #Maithilythakur. इन तीनों को #Zindgiwithricha में लाकर आपने मेरी इच्छा पूरी कर दी है और मेरी पसंद में जो चौथा नाम है वह स्वयं आपका है।।
    बेहद शुक्रिया 🙏

  • @priyadwivedi1247
    @priyadwivedi1247 4 ปีที่แล้ว +12

    सबसे पहले मैं रिचा जी का धन्यवाद करती हूं जिनके प्रयास से हम अपने सबसे प्रिय कवि कुमार विश्वास के संघर्षों और सफलताओं को इतनी गहराई से जाना है। कुमार सर के प्रशंसा के लिए हमारे पास शब्द नहीं हैं परन्तु उनके दृढ़ निश्चय को नमन करती हूं। आप की सभी कविताएं मैंने पढ़ी है जो आपने अपनी दोनों पुस्तकों में संग्रहित की हैं। कुमार जी को कोटि कोटि प्रणाम!!

  • @bhanusingh9897
    @bhanusingh9897 4 ปีที่แล้ว +8

    आदरणीय ऋचा जी से लोगों को सीखना चाहिए, कि लोगों का साक्षात्कार कैसे करना चाहिए। अद्भुत अकल्पनीय साक्षात्कार 🙏🙏

  • @rbyadav6976
    @rbyadav6976 3 ปีที่แล้ว +5

    डॉ कुमार विश्वास जी, ऋचा के साथ आपका इंटरव्यू बहुत अच्छा लगा. धन्यवाद ऋचा जी. मुझे ऐसा लगता है डॉ साहेब कि आपको शिक्षण कार्य कुछ और समय करना चाहिए था. ईश्वर सदैव आपको खुश रखे🌹🌷

  • @karki2012
    @karki2012 3 ปีที่แล้ว +5

    आजतक कुमार साहेब आपको कभी सुना नही था l आज सुना और आपके संघर्ष और आपके साथ हुऐ देगा बाजी को जाना l ईश्वर हमेशा आपके साथ है और रहेगा, बिना डरे चलते रहो l हम सभी आपको बहुत प्यार करते है करते रहेंगे...

  • @vikashbeniwal7134
    @vikashbeniwal7134 4 ปีที่แล้ว +5

    विश्वास जी...यकीनन आप, आप ही हो
    हिंदी का दुलारा बेटा
    समय-समय पर हम सबके पथ प्रदर्शक
    खुश रहिए, स्वस्थ रहिए, यूहीं पढ़ते-गाते रहिए💐🙏♥️🇮🇳

  • @pradumnmaharaj3505
    @pradumnmaharaj3505 4 ปีที่แล้ว +14

    बहुत बहुत आभार ऋचा जी कुमार जी के हृदय की हम सब तक पहुंचाने के लिए कुमार सर को भी बहुत अच्छा लगा होगा उनके हृदय का थोड़ा दर्द कम हुआ होगा जरूर कुछ दुख भरी बाते शेयर करके।

  • @play-chess
    @play-chess 4 ปีที่แล้ว +12

    समय का पता ही नही चला कब भाग1 खत्म हो गया ... रात के 2 बज गए हैं, इस भाग को भी देख ही लू, फिर सोते हैं

  • @0000000000175
    @0000000000175 ปีที่แล้ว +8

    आदरणीय कुमार विस्वास जी हम आपकी कविता को कविता में डूब के सुनते है पर आज आपका साक्षत्कार सुनकर मन को बहुत अजीब सी खुशी मिली है कवि तो बहुत हुए है और होंगे पर आपके जैसा व्यक्तित्व वाला कभी न सुना है और न देखा है। आप मे एक अद्भुत व्यक्तित्व की छवि है । पहले मैं आप का फैन था पर अब आप मेरे आदरणीय हो गए है।

  • @shashanknamdev4138
    @shashanknamdev4138 4 ปีที่แล้ว +8

    जीवन में संघर्ष आपका अपना होता है, और विजय सामूहिक होती है,
    कुमार विश्वास जी का हर वाक्य प्रेणनादायी होता है,

  • @sudhirvyas8183
    @sudhirvyas8183 4 ปีที่แล้ว +4

    जोधपुर जब भी पधारे कवि कुमार विश्वास तब मिलूंगा... हिंदी को बुलंदी पर ले जाने के लिए धन्यवाद... आभार.. सादर प्रणाम

  • @tarvinderarora1153
    @tarvinderarora1153 2 ปีที่แล้ว +8

    Vishwas ji आप जैसा प्रतिभा शाली लड़का ,सदा यूँ ही मुस्कुरा कर जीवन मे आगे बढे,मै दिल की गहराई से आपको आशीर्वाद देती हूँ ।जियो जीवन भरपूर जियो।

  • @pramendrameena1080
    @pramendrameena1080 4 ปีที่แล้ว +5

    नमस्कार सर
    मुझे गर्व है कि में टोंक देवली से हु।क्योंकि की इस पाँवन धरा पर आप आ ये हो।
    सोने से पहले रोज एक वीडियो देखता हूँ
    धन्यवाद

  • @saurabhjha9684
    @saurabhjha9684 4 ปีที่แล้ว +13

    दिल से बधाई ऋचा जी.. आपके इस काम के लिए कुमार सर को और करीब से जान सका मजा आ गया..

  • @jitendrakumarmishra1707
    @jitendrakumarmishra1707 4 ปีที่แล้ว +66

    मेरी खुद की एक कविता है जिसे मैं आपको समर्पित करता हूं, " हम अपने पथ के राही हैं, चाल हमारी अपनी है, दो डग भी हमारे अपने हैं, परवाह किसी की क्या करना, हम अपने पथ के राही हैं " ।

  • @shriramsomani8377
    @shriramsomani8377 3 ปีที่แล้ว +9

    मेरे जीवन का सबसे प्रिय वार्तालाप जो आज आप दोनों से सुना ,

  • @user-pe4xz9dk6w
    @user-pe4xz9dk6w 3 ปีที่แล้ว +4

    शालीनता जिसके आस पास
    ऐसे कवि कुमार विश्वास।।
    चरैवेति का मंत्र लिए
    मन में इनके दृढ़ विश्वास।।
    अतुलनीय हर कार्य आपका
    नहीं है कोई नाप आपका।।
    ..🙏🙏🙏🙏

  • @urmaliyavipintripathi6708
    @urmaliyavipintripathi6708 4 ปีที่แล้ว +5

    वैसे तो मै कॉमेंट नही करता पर आज आप ने कुमार विश्वास का इंटरव्यू किया इसके लिए आप का शुक्रिया ।मुझे बहुत दिनों से उत्सुकता थी विश्वास भैया की जीवनी पढ़ने को पर कुछ ऐसा मिला नहीं आप के माध्यम से जानकारी मिली इसके लिए तहे दिल से शुक्रिया।

    • @tinkusir4850
      @tinkusir4850 ปีที่แล้ว

      Bhai ,nikal ke kya aaya ,ye to bata

  • @sunilkumarshahi9275
    @sunilkumarshahi9275 4 ปีที่แล้ว +5

    कुमार भैया का जीवन अनुकरणीय है। विरले ही लोग बचे हैं जो अपार सफलता के बाद भी अपनी ज़मीन और मानवीय मूल्यों से जुड़े हुए हैं। आप दोनों को प्रणाम सूचित हो। 🙏

  • @veenapaliwal1665
    @veenapaliwal1665 3 ปีที่แล้ว +12

    ऋचा जी आपने कमाल कर दिया इतना बढ़िया इंटरव्यू विश्वास जी का...... हार्दिक बधाई

  • @m81ak4
    @m81ak4 3 ปีที่แล้ว +6

    कुमार बिश्वास जी बिचारका एक यूनिभर्सिटी हे।
    नमन कुमार जी।
    नेपाल से आपका एक बहुत फ्यान।

  • @aamirsohel9680
    @aamirsohel9680 4 ปีที่แล้ว +5

    आप दोनों के ट्वीट पड़ता हूँ आज सुना तो लगा आप हक़ीक़त मे एक नंबर है सर की कहानी से जिन्दगी से लड़ने का एक अलग जज्बा मिलता है thank you @zindagiwithricha

  • @supermanu3646
    @supermanu3646 4 ปีที่แล้ว +6

    भारत के अगले अटल बिहारी वाजपेयी है कुमार ...love you mere bhai.... Hamesha yu hi khush raho or abhi to ham aapaki zindagi ke 1993 wale dor me he lekin kisamat ne chaha to zarur mulakat hogi aapase

  • @sonaranugazalkaar7075
    @sonaranugazalkaar7075 3 ปีที่แล้ว +8

    आप करिश्माई व्यक्तित्व के धनी है कुमार साहब

    • @sonaranugazalkaar7075
      @sonaranugazalkaar7075 3 ปีที่แล้ว +1

      आप मे कुछ तो अभूतपूर्व है आदरणीय शब्दों के सम्राट हैं आप

  • @om8032
    @om8032 3 ปีที่แล้ว +6

    आप सभी देशवासियों के लिए प्रेरणा देने वाले हैं ॎ आप सभी देशवासियों के दिल में रहते हैं॥ आप जीओ हजारों वर्ष ॎ
    आपको सादर प्रणाम करते हैं ॎ

  • @mangalpurohit6052
    @mangalpurohit6052 4 ปีที่แล้ว +7

    दीदी पेला वाला भाग तो देखा था बहुत बहुत बधाई बहुत अच्छा लगा आज part २ Dekh Raha hu

  • @ritingupta160
    @ritingupta160 4 ปีที่แล้ว +4

    मेरी कुछ कहानी कुमार विश्वास जैसी है.....जैसे... calculus,college dropping,....or Kai Sare baatein...

  • @Nasimkhan-tz6kp
    @Nasimkhan-tz6kp 3 ปีที่แล้ว +7

    कुमार विश्वास जी आप माँ भारती के सपूत और हम भारतीयों के गौरव हो।

  • @techzooommm1382
    @techzooommm1382 3 ปีที่แล้ว +7

    झुठो की महफिल मे एक दीवाना सच्चा है । कुमार कुमार । #उम्मीद है अब भी तुमसे । 😍😙

  • @anupmapandey8110
    @anupmapandey8110 4 ปีที่แล้ว +5

    बहुत बेसब्री से इंतजार था इस एपिसोड का डॉ साहब।अद्भुत , अविस्मरणीय, ऐसा लगा जैसे हम अपने पारिवारिक एवं सामाजिक वैचारिकी को आप के साथ जी रहे हो,जबकि आपके और हमारी परवरिश में एक दशक से भी ज्यादा का अंतर है,फिर भी सामाजिक धांचाओं में कोई खास अंतर नहीं पाया मैंने।कितनी समानताएं हैं।आपकी सफलता,आपकी भावनाएं,आपकी अध्ययन शीलता बहुत प्रेरणा देती है।आपके बारे में जानने की उत्सुकता थी,बहुत सारे प्रश्न थे,जो आज अनजाने में हीं आपने बता दिए,धन्यवाद।🙏मां सरस्वती का वरद हस्त आप पर बना रहे सदाएव। शुभकामनाएं

  • @Rajeevreader
    @Rajeevreader 4 ปีที่แล้ว +4

    सब से बड़ा सुख, "स्वयं के साथ सच्चा रहना"।
    कितना सुन्दर जवाब है|

  • @shashikhurana2321
    @shashikhurana2321 ปีที่แล้ว +7

    जीवन का नाम ही संघर्ष है । डॉक्टर कुमार आप ने भी बहुत संघर्ष किया हैं। आप को व रीचा JEE को देख कर सुन कर बहुत अच्छा लगा। रीचा बहुत ही sweet है, love her smile.

  • @krishanpalsinghranawat3706
    @krishanpalsinghranawat3706 4 ปีที่แล้ว +8

    मैने स्वामी विवेकानंद को नही सुना किन्तु मुजे गर्व है कि मैंने कुमार विश्वास को सुना ।धन्य है आप, गुरुदेव ।शाहपुरा से आपका शिष्य

  • @tiwarishivang430
    @tiwarishivang430 4 ปีที่แล้ว +6

    " सूरज पर प्रतिबंध हजारों
    और भरोसा रातों पर "
    Very deep thought

  • @bharatammahabharatam1832
    @bharatammahabharatam1832 4 ปีที่แล้ว +4

    इस साक्षात्कार के समाप्त होने के बाद ऐसा महसूस हुआ जैसे ज़िंदगी के ये हसीं पल कभी अंत ही ना होते। अंत होने के बाद ऐसा लगा की, जैसे ये कभी समाप्त ही ना होता, आप अपनी जीवनी के किस्से हमारे साथ बस बाटते रहते और बस हम मग्न हो के सुनते रहते। खैर, बहुत बहुत धन्यवाद ऋचा दीदी एवं डॉ. विश्वास को ये बहुत ही सुन्दर और भावपूर्ण बातें के लिए।

  • @kapiljain887
    @kapiljain887 4 ปีที่แล้ว +21

    यार एक घंटे से टॉयलेट जाने की सोच रहा हूँ मगर उठ नहीं पा रहा हूँ रात के ३.०० बजे हैं

  • @sanjaykushwaha3121
    @sanjaykushwaha3121 2 ปีที่แล้ว +5

    कुमार जी मैं जब जब आपको सुनता हूँ। मुझेआपके शब्दों में एक आग नजर आती हैं। अब पता चला कि ये चिंगारी बहुत पुरानी है।

  • @bhargavcomm
    @bhargavcomm 4 ปีที่แล้ว +12

    आजकल के दौर में टी वी एंकरों के चीखते चिल्लाते माहौल में ऋचा बहन का दिल को सुकून देने वाला शानदार इंटरव्यू, बहुत बहुत धन्यवाद कुमार सर से इतना रूबरू करवाने के लिए।

    • @AdityaPrakash1000
      @AdityaPrakash1000 4 ปีที่แล้ว

      @@ZindagiwithRicha You missed to ask the story behind Kumar's Geet "Maang ki Sindoor Rekha ............" Agli baar mat bhuliyega.

  • @educationplanet304
    @educationplanet304 4 ปีที่แล้ว +19

    क्या कहूँ ऋचा जी...मेरे पास शब्द नहीं हैं...आत्मसंतुष्ट हूँ... धन्यभागी समझता हूँ खुद को कि इस प्रकार के व्यक्तित्व को सुनने को मिला ।।

  • @kantakhemani3971
    @kantakhemani3971 3 ปีที่แล้ว +7

    आप हिंदी की शान हैं। आप ही की बातों से हिंदी की पहचान है।

  • @informationplateformsvc4139
    @informationplateformsvc4139 3 ปีที่แล้ว +13

    धन्यवाद मैम,,, आपने साक्षात एक देवतुल्य मनुष्य को इतने गहराई से जाना है। और हमें भी जानने का अवसर प्रदान किया। मैं आपको कोटि कोटि प्रणाम करता हूँ। और उम्मीद करता हूँ कि इन महान ज्ञानी व्यक्तित्व को समय समय पर हमसे रूबरू करवाते रहेंगे।,,,🙏🙏🙏 love you sir,,❤️❤️

  • @manoharlaltiwari1740
    @manoharlaltiwari1740 4 ปีที่แล้ว +5

    रिचा जी आपकी शालीनता मुझे बहुत ज्यादा पसंद है।
    बिश्वास जी मैं कविता लोकसंगीत और शालीनता से तर्कसंगत बहस या गंभीरता और जिम्मेदारी से दिये जाने वाले धामिर्क प्रवचन सुनना पसंद करता हूँ स्वभाव से अकेले रहना पसंद करता हूँ जीवन जरा अलग सा है इसलिए मैं अक्सर जिसे सुनता हूँ उसे उसीके फील्ड में तौलता भी रहता हूँ। अक्सर ऐसा कम ही होता है जब किसी को दुबारा तौलने का मन किया हो। आपको यूट्यूब पर बहुत बार सुना रिपीट भी सुना एक बार शायद 2010 में भोपाल में सुना रामलीला मैदान में भी काफी सुनादेखा पर हमेशा लगा कि फिर सुनना चाहिए हर बार एक खिचाव अनुभव होता था और मैं उसका कारण समझ नहीं पाता था इस कार्यक्रम में जब आपने बताया कि आपने अपने आप को कविता पढते देखा है। तब मुझे मेरे मन में मौजूद सवाल का जवाब मिल गया। आपको भगवान और सफलता दें और मनचाही सफलता दें।
    अन्य पाठकगण यदि इसको पढते हैं तो निवेदन है कि यह टिप्पणी बिलकुल व्यक्तिगत है इसे व्यक्तिगत ही रहनें दें।

  • @abhishekaryan5233
    @abhishekaryan5233 4 ปีที่แล้ว +4

    *मैनें पहला Episode भी देखा, इस Episode का भी बेसब्री से इन्तजार था।*
    *मुझे लगता है कि मैं अब वो नही रहा जो पहले हुआ करता था।*

  • @YuvrajSingh-rg9bz
    @YuvrajSingh-rg9bz 4 ปีที่แล้ว +12

    संभवतः यूट्यूब पर सर्वोत्कृष्ट साक्षात्कार।
    बहुत सुंदर प्रस्तुति ऋचा जी।

  • @SachinSingh-xn7gv
    @SachinSingh-xn7gv 3 ปีที่แล้ว +8

    कुमार विश्वास जी को करीब से जानने के लिए आपने काफी सहायता की
    आपका बहुत बहुत धन्यवाद

  • @PrashantChoudhary7001
    @PrashantChoudhary7001 4 ปีที่แล้ว +5

    TH-cam ki sabse aachaa interview.....aaj v aakhe Nam ho jati haa kumar sir ko rajaya sabha jana chahiye the.... itna prakhand wakta bharat m koi nhi ha....love u sirrr.....aaj hindi ko Google headquarter tak suna ja raha ha to uski wajah aap hoo.... और भी आएंगे फूलों की कलियां चुनने वाले आपसे बेहतर कहने वाले और हम से बेहतर सुनने वाले.....मगर एक बात तो तय है कि आप इस दौर के सबसे अच्छे कहने वाले हैं......

  • @pravinpandey554
    @pravinpandey554 3 ปีที่แล้ว +6

    आदरणीय विश्वास जी को भारत रत्न मिलना ही चाहिए 🙏

  • @user-jm6lv5lu6i
    @user-jm6lv5lu6i 3 ปีที่แล้ว +3

    कुमार विश्वास साहिब ये विडम्बना आज भी मेरे साथ है,आपकी तरह हम भी ठोके जाते हैं । मैं भी अपनी कविताओं को लेकर जीवन निर्वाह करना चाहता हूं पर पिताजी माताजी रोजाना ठोक देते हैं ।

  • @weloveumaria707
    @weloveumaria707 3 ปีที่แล้ว +5

    माँ सरस्वती के वरद पुत्र को सादर नमन ...भावना ही मेरी कमजोरी है ..भावना ही मेरी ताकत है ..आज मेरा भी कॉन्सेप्ट क्लियर हो गया ...थेंक्स ऋचा जी ...कुमार विश्वास जी मुलाकात के लिए ...

  • @arnavengineers8052
    @arnavengineers8052 4 ปีที่แล้ว +10

    Kumar ji आपका वीडियो लाइक पहले करता हूं देखता उसके बाद हूं.

  • @surenderbisnoi29
    @surenderbisnoi29 4 ปีที่แล้ว +7

    Richa didi you r best
    हमारे चहेते कवि कुमार भईया के जीवन के बारे में बताया सुनाया बहुत अच्छा लगा ....
    कोटि कोटि धन्यवाद .....🙏🙏

  • @kumarisushma9166
    @kumarisushma9166 3 ปีที่แล้ว +4

    विश्वास कुमार सर भगवान के रूप में इस धरती पर आए हैं अपनी कविता से कितनों का जिंदगी सवारे हैं

  • @sumedha2922
    @sumedha2922 2 ปีที่แล้ว +5

    एक सच्चा इंसान जो भी हैं सबके साथ यही हाल है फिर भी कोई जमाना क्यों न साथ खड़ा होता है !
    👌👌👌

  • @rajanmaurya1713
    @rajanmaurya1713 4 ปีที่แล้ว +4

    मीडिया की अपवाहों और अनुचित ख़बरों के बीच हम वास्तव में किसी व्यक्ति के वास्तविक व्यक्तित्व के विपरीत उस व्यक्ति के बारे में कल्पना कर लेतें हैं या यूं कहें कि वैसी कल्पना करने को मजबूर हो जातें है।
    कुमार विश्वास जी को मैं एक सम्मानित कवि और अच्छे आलोचक के रूप में पसंद जरूर करता है लेकिन कुछ अपवाहों या गलत खबरों के कारण उनको लेकर थोड़ा नकारात्मक भी हो गया था परंतु इस Show को देखने के बाद अब अपने आपसे शिकायत है कि मैं कुछ गलत खबरों या अपवाहों की वजह से किसी के बारे में इतना judgemental कैसे हो सकता हूँ।
    ऋचा जी मैं आपका बहुत बड़ा प्रशंसक हूँ, शायद यह आपके जीवन के कुछ बेहतरीन interviews में से ये एक होगा। एक अच्छे और सरल व्यक्तित्व से सार्थक परिचय कराने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

  • @ravipandey5439
    @ravipandey5439 4 ปีที่แล้ว +5

    रिचा जी ने अभूतपूर्व काम किया है।
    धन्यवाद रिचा जी दिल को छू लेने वाला सब कुछ है आपको बारम्बार धन्यवाद।

  • @sagargalphat13
    @sagargalphat13 3 ปีที่แล้ว +3

    पिछले 6 महीने से ये विडियो रोज देखता हुं फिर भी मन नही भरता,,
    ये इंटरव्यू मेरे लिये नानी की लोरी जैसी हैं
    जिसे सुन कर सुकुन ही मिलता हैं!!
    जब जब परेशान होता हुं कुमार विश्वास को सुनना अलग सी ताकत देता हैं

  • @user-su2cu5fp1y
    @user-su2cu5fp1y ปีที่แล้ว +6

    मैं आपकी कविता सुनती हूं बहुत अच्छी पढ़ते हो आप और आप मेरे छोटे भाई जैसे लगते हो मैं भी एक कवित्री हूं लेकिन आपकी कविता सुनकर बहुत अच्छा लगता है बहुत अच्छा लगता है

  • @krishnakantsingh5104
    @krishnakantsingh5104 4 ปีที่แล้ว +5

    बहुत बहुत धन्यवाद मैडम इसी विडियो का इन्तजार था हर वक्त मैं आनलाइन इसी विडियो के लिए रहता था।।।।

  • @sonnulamba2465
    @sonnulamba2465 4 ปีที่แล้ว +5

    थैंक्यू रिचा ..🌹
    कुमार से इतनी बाते करने के लिए ..क्योंकी हम उनको सुन सकै ...आपके माध्यम से 🌻

  • @akkiak7
    @akkiak7 ปีที่แล้ว +5

    बिना रुके लगातार पार्ट 1 और पार्ट 2 एक साथ बिना स्किप किए हुए देखा अद्भुत #kumarVishwas

  • @VIMALKUMAR-ex6xx
    @VIMALKUMAR-ex6xx 4 ปีที่แล้ว +7

    अदभुत मेरे भईया
    सूरज पर प्रतिबंध अनेकों और भरोसा रातों पर नयन हमारे सीख रहे हैं हँसना झूठी बातो पर ।

  • @SaurabhYadav-jp3ik
    @SaurabhYadav-jp3ik 4 ปีที่แล้ว +5

    Rich mam so much thanks for bringing this heart touching person on zindagi with Richa show .Me and my younger sister is great fan of Great Vishwas sir.I was watching this show at 1:30am and I was looking on time that how much time left to end the show and feeling very sad that it will get end soon,I was thinking that _kash aisa ho jae ke ye video kbhi khatam hi na ho....but so sad when it ends.Richa mam you have done a great work .In my life I wanted to meet two persons one is APJ Abdul Kalam and second one is Atal Bihari Vajpayee but I can't meet.....but I don't know why? Now in my list third person is Kumar Vishwas I want to meet you I will meet this time ....🙏🙏🙏🙏.Richa mam ho sake to ye Kumar Vishwas ki series monthly episodes me shoot kijiye but I know it can't happen most probably.Kumar Vishwas jaise kavi Yugo Yugo me is dharti par aate hai,so we should respect him..............Richa mam on your show the last episode which I have seen was of ILMA AFROJ it was also a memorable episode on zindagi with richa

  • @theexplorer7052
    @theexplorer7052 4 ปีที่แล้ว +6

    कोई अच्छी कविता या किसी राजनीतिक बातों पर चर्चा होगी इसलिए मैंने इस वीडियो के पहले भाग को चलाया उसके बाद लगातार दो घंटे मैं आपके 40 साल के अनुभव ,पुरानी यादों को सुनता रहा, कहीं खुशी हुई लेकिन दुःख सबसे अधिक मुझे "उम्मीदों के मर जाने " वाले बात पर हुआ, आंदोलन का परिणाम इतना बूरा, कोई अब क्यों आंदोलन करेगा!

  • @Ramgopal-sx2eh
    @Ramgopal-sx2eh 3 ปีที่แล้ว +5

    साक्षात्कार दिल को छू गया ।कुमार विश्वास जी को इतना नजदीक से जाना । रिचा जी का बहुत बहुत आभार

    • @MA123mo
      @MA123mo 2 ปีที่แล้ว

      Ye Richard ek number ki drameybaj hey.

  • @aashishpaldabangg746
    @aashishpaldabangg746 4 ปีที่แล้ว +4

    कुमार कवि नहीं हैं ,हमारे कुमार तो महोत्सव है । कुमार जीवन जीने की कला है । कुमार स्वतंत्रता की अद्भुत परिभाषा हैं ।।