यूट्यूब के इतिहास में अद्भुत इंटरव्यू होगा, यह इंटरव्यू तबतक अमर रहेगा, जब तक यूट्यूब है, इंटरनेट है । मेरी व्यथाओं का उत्तर कुछ चुनिंदा व्यक्तित्व दे पाते हैं कुमार विश्वास उनमें से एक हैं, बहुत बहुत आभार ऋचा दीदी ।
२०१४ में विश्वविद्यालय में एक बार कुमार सर को लाइव सुनने का मौका मिला। तब मैं बिना किसी बाधा के आपको सुन सकूं इसलिए सबसे आगे बैठी हुई थी।। आपकी श्री कृष्ण और राधा जी की कविता पर जब मेरी आंखों से आंसू बहने लगे तो आपने देख लिया था एक लाइन कही थी कि "उस बहन की आंखों से आंसू बह रही है उस तक कविता पहुंच गई है" उस क्षण में ऐसा प्रतीत हुआ जैसे मैं सातवें आसमान पर हु। कुमार सर (जिनकी मैं इतनी बड़ी फैन हु) ने मुझे नोटिस कर लिया था।।🙏🙏🙏।।। महान व्यक्तित्व के धनी कुमार सर आपकी कविताएं जनमानस के लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत रहेंगी।। भगवान आपको आरोग्य और दीर्घायु प्रदान करे🙌
*पूरा इंटरव्यू देखने के बाद ऐसे लग रहा है जैसे एक पूरा जीवन गुजर गया आँखों से* ... *इसमें प्रेम,सांत्वना,द्वेष,संघर्ष,और जीवन के समस्त भाव विधमान हैं* ..
हर विद्यार्थी को आपका ये दोनों इंटरव्यू देखना चाहिए।पिता के संस्कारों और अनुशासन से खुद को सींच कर आपने अपने स्वाभिमान और प्रतिष्ठा का एक ऐसा वृक्ष खड़ा किया है जिसका ज्ञान और प्रेरणारुपी फल का स्वाद पीढ़ियों तक को प्राप्त होगा।
बहुत बहुत आभार ऋचा जी कुमार जी के हृदय की हम सब तक पहुंचाने के लिए कुमार सर को भी बहुत अच्छा लगा होगा उनके हृदय का थोड़ा दर्द कम हुआ होगा जरूर कुछ दुख भरी बाते शेयर करके।
मैं कुमार विश्वास की बहुत बड़ी प्रशंसक हूँ।पर मैं वर्तमान पत्नी मंजू जी को सैल्यूट करती हूँ जिन्होंने इनको इतनी हिम्मत दी है कि आज भी अन्तर्राष्ट्रीय मंचों से पहले प्यार की याद में अब भी कशीदे पढ़ रहे हैं।
अब तक आपकी कविताओं से प्रभावित थी,अब आपके सीधे सरल व्यक्तिव से भी प्रभावित हुए। खुशनसीब है वो जिनको सोच के आप कविता लिखते है। खुशनसीब है वो जिन्हें वो इंसान चाहता है,जिसे पूरी दुनिया चाहती है।
कुमार साहब की जितने भी प्रशंसक हैं मेरा उन से निवेदन है कि एक बार उनके 'अपने अपने अपने राम' के सारे एपिसोड जरूर देखें, मैं पूरे आत्मविश्वास के साथ कहता हूं कि इससे बेहतर भगवान राम को सर्वजन तक किसी ने नहीं पहुंचाया है जैसा कुमार साहब ने पहुंचाया है। "पाषाण ह्रदय भी पिघल कर मोम हो जाए जो सुन ले एक बार अपने राम"
ये आदमी दुनिया के दस बेहतरीन बोलने की कुशल क्षमता रखने वालों में से हैं... कमाल की सोच है कमाल की जिजीविषा है.... सितारों सलामत रहना चाँद अब सूरज हो रहा है ।
क्या बात है 2006 में पहली बार अपने दोस्त के मुख से कोई दीवाना कहता है सुना था तभी से कुमार विश्वास जी दिल दिमाग में उतर गए थे उनकी प्रेरणा लेकर पहली बार कॉलेज के दौरान 250+ लोगों के बीच मैंने उनकी कविता का पाठ किया वो भी बिना माइक के जिसके बाद सभी ने मेरा नाम कुमार विश्वास रख दिया था और पहली बार पेट में इतनी तेज जलन हुई कविता पाठ करने के बाद जिसने बेचैन भी किया और संतुष्ट भी।कुमार जी मेरे प्रेरणा स्रोत रहे हैं मैं आज भी उनका बहुत सम्मान करता हूँ।ये है उन्हीं की ताकत थी जिसने मुझें 250+ लोगों से 5000+ लोगों के बीच कविता पाठ करने के लिए 1 पल में तैयार कर दिया था एक बड़े से जनपदीय महोत्सव में उस दिन ऐसा लगा मानो विश्वास जी खुद मेरे अंदर आ गए हो। We love you विश्वास सर।हमें और हिन्दी को आप पर गर्व है।
इस स्वार्थी, मतलबी और दल-बदली दुनिया में कुछ लोग ऐसे हैं जिनकी बातों मे तथा उनकी सोच व सच्चाई पर विश्वास करने का आत्मिक रूप से मन होता है उनमें से हिंदी के वर्तमान समय के औजस्वी कवि कुमार विश्वास जी एक लगते हैं। बस यही 'विश्वास' सदा कायम रहे। 🇮🇳
सर आपका आज का जो ये साक्षात्कार देखा इसे देख कर ये मै ऋचा मैम को भी बहुत बहुत धन्यवाद बोल रहा हूं क्योंकि जहां तक आप ही वो माध्यम रही हैं, जिसकी वजह से मै या ये समाज ये नई पीढ़ी कुमार सर के बारे में जान पाई है, बहुत ही खुशी मिलती है अंदर से कि आज भी हमारे बीच कुमार सर जैसे लोग हैं जिन्हें सुनकर मै तो बहुत बहुत ही कुछ सीखा हूं सफलता के बाद भी संस्कार और संस्कृति में पूर्ण रूप से वही बने रहना, स्वयं से लड़ना गलत होने पर, किसी के उकसाने पर भी स्वयं पर संयम बनाए रखना, कुछ भी अपनी ईमानदारी अपना जमीर अपने आप में सच्चा होना बहुत कुछ सर बस आपसे ही सीखता रहूंगा 👆 👌💞🙏🙏🙏
आज के समय में जन-जन तक हिंदी का पैगाम पहुंचाने के लिए आपका जो मुहिम है वह सराहनीय है गुरुदेव और आज के दौर में हम जैसे युवा जो आपके हर कविता सुनकर अगला शायरी खुद से लिखने का हुनर तलाशता है उसके लिए आप भगवान है। और एक छोटी सी कोशिश हमने भी किया है आपके लिए और शायरी पेश करता हूं ।।।।।। विलुप्त हिंदी के इस दौर में आपकी मेहनत सरोकार हैं हिंदी की सुहाग बचाने वास्ते पड़ा आपका नाम कुमार है 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 I love you sir I am big fan of you🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻❤
ऋचा अनिरुद्ध के माध्यम से कुमार विश्वास की जीवन, संघर्ष और सफलता को पहली बार इतने करीब से जाना-सुना। हर काव्यप्रेमी उनके गीतों का प्रशंसक है। जनता का यह प्यार पद्मश्री, पद्मभूषण और साहित्य अकादमी के पुरस्कार से कहीं बढ़कर है!
आप दोनों के ट्वीट पड़ता हूँ आज सुना तो लगा आप हक़ीक़त मे एक नंबर है सर की कहानी से जिन्दगी से लड़ने का एक अलग जज्बा मिलता है thank you @zindagiwithricha
ऋचा मैम, सवाल आपने ऐसे-ऐसे किये की मुझे लग रहा था कि आप मुझसे पूछ रहे हो और मैं हु-ब-हु वही जवाब दे रहा हूँ। मैं अपना एक शेर यहाँ कहने की गुस्ताख़ी कर रहा हूँ🙏... "आप-बीती किससे कहूँ कौन है सुनने वाला, लोग अपने साथ कई किरदार लेकर मिलते हैं" पर ये दोनो part देखते हुए मुझे ऐसा लगा की आपके सामने मैं अपना दर्द और अपनी बात दिल खोल के कह दिया हूँ। शुक्रिया। बहुत बहुत शुक्रिया, दिल हल्का करने के लिए। ❤️🙏
कलयुग में राम को तो नही देखा पर मैंने राम जैसा ज़रूर देख लिया उम्र में आपसे लगभग 30 साल छोटा हूँ ये कह सकते हो बच्चा ही हूँ और बच्चे ईश्वर को अच्छे से पहचान लेते हैं मुझे तो आपके अंदर एक पैग़म्बर दिखा हैं आज आप अमर रहेंगे😊
आदरणीय कुमार विस्वास जी हम आपकी कविता को कविता में डूब के सुनते है पर आज आपका साक्षत्कार सुनकर मन को बहुत अजीब सी खुशी मिली है कवि तो बहुत हुए है और होंगे पर आपके जैसा व्यक्तित्व वाला कभी न सुना है और न देखा है। आप मे एक अद्भुत व्यक्तित्व की छवि है । पहले मैं आप का फैन था पर अब आप मेरे आदरणीय हो गए है।
भारत के अगले अटल बिहारी वाजपेयी है कुमार ...love you mere bhai.... Hamesha yu hi khush raho or abhi to ham aapaki zindagi ke 1993 wale dor me he lekin kisamat ne chaha to zarur mulakat hogi aapase
कुमार भैया का जीवन अनुकरणीय है। विरले ही लोग बचे हैं जो अपार सफलता के बाद भी अपनी ज़मीन और मानवीय मूल्यों से जुड़े हुए हैं। आप दोनों को प्रणाम सूचित हो। 🙏
आपकी संगत(किताबे) और संगति(शिक्षक,कवि,पढ़े - लिखे लोग) डिप्रेशन के दिनों में भी काबिले तारीफ़ रही भैया, यूहीं आप विश्वास कुमार से कुमार विश्वाश नहीं बने। वो जो तपने का समय था उसमे आप खरा सोना बनकर निकले। आपने गलत नहीं सोचा, गलत कदम नहीं उठाया उस समय जब अक्सर युवा यहीं करते है।युवाओं को आपसे प्रेरणा लेनी चाहिए। हृदय से प्रणाम🙏 🙏 पिलखुवा से (और आपके पुराने मोहल्ले से ) आपकी प्रशंसक😊😊😊❤️❤️
सबसे पहले मैं रिचा जी का धन्यवाद करती हूं जिनके प्रयास से हम अपने सबसे प्रिय कवि कुमार विश्वास के संघर्षों और सफलताओं को इतनी गहराई से जाना है। कुमार सर के प्रशंसा के लिए हमारे पास शब्द नहीं हैं परन्तु उनके दृढ़ निश्चय को नमन करती हूं। आप की सभी कविताएं मैंने पढ़ी है जो आपने अपनी दोनों पुस्तकों में संग्रहित की हैं। कुमार जी को कोटि कोटि प्रणाम!!
डॉक्टर कुमार विश्वास आने वाले भारत का नेतृत्व करेंगे बड़े रूप में । नियति और समय का चक्र । ढोंग , छल कपट और षड्यंत्र से कामयाबी हासिल करने वालों को एक जोर का फ़टका देने वाली है । उनकी आने वाली सात पुस्तें याद करेगी श्री राम अगर असल मे दिखते होंगे । हम कुमार विश्वास जी को देखकर उनके दर्शन कर सकते हैं धन्यवाद ऋचा जी Love you kumar vishwas 🙏❤️
इस साक्षात्कार के समाप्त होने के बाद ऐसा महसूस हुआ जैसे ज़िंदगी के ये हसीं पल कभी अंत ही ना होते। अंत होने के बाद ऐसा लगा की, जैसे ये कभी समाप्त ही ना होता, आप अपनी जीवनी के किस्से हमारे साथ बस बाटते रहते और बस हम मग्न हो के सुनते रहते। खैर, बहुत बहुत धन्यवाद ऋचा दीदी एवं डॉ. विश्वास को ये बहुत ही सुन्दर और भावपूर्ण बातें के लिए।
TH-cam ki sabse aachaa interview.....aaj v aakhe Nam ho jati haa kumar sir ko rajaya sabha jana chahiye the.... itna prakhand wakta bharat m koi nhi ha....love u sirrr.....aaj hindi ko Google headquarter tak suna ja raha ha to uski wajah aap hoo.... और भी आएंगे फूलों की कलियां चुनने वाले आपसे बेहतर कहने वाले और हम से बेहतर सुनने वाले.....मगर एक बात तो तय है कि आप इस दौर के सबसे अच्छे कहने वाले हैं......
भाई विश्वास कुमार आपने तो समान लेने वाला कोई काम ही नहीं किया क्योंकि सम्मान लेने के लिए झूठ बोलनी पड़ती है वह अपने बोली नहीं आप ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों के लिए सच्ची बातें बोलदी आपको अवार्ड मिले तो भी वे लोग नहीं लेने देंगे लेकिन आप का सबसे सच्चा अवार्ड है कि आप करोड़ों लोगों के दिल में बसते हो सदा खुश रहो सलामत रहो आपका सच्चा दोस्त
जीवन का नाम ही संघर्ष है । डॉक्टर कुमार आप ने भी बहुत संघर्ष किया हैं। आप को व रीचा JEE को देख कर सुन कर बहुत अच्छा लगा। रीचा बहुत ही sweet है, love her smile.
बहुत बेसब्री से इंतजार था इस एपिसोड का डॉ साहब।अद्भुत , अविस्मरणीय, ऐसा लगा जैसे हम अपने पारिवारिक एवं सामाजिक वैचारिकी को आप के साथ जी रहे हो,जबकि आपके और हमारी परवरिश में एक दशक से भी ज्यादा का अंतर है,फिर भी सामाजिक धांचाओं में कोई खास अंतर नहीं पाया मैंने।कितनी समानताएं हैं।आपकी सफलता,आपकी भावनाएं,आपकी अध्ययन शीलता बहुत प्रेरणा देती है।आपके बारे में जानने की उत्सुकता थी,बहुत सारे प्रश्न थे,जो आज अनजाने में हीं आपने बता दिए,धन्यवाद।🙏मां सरस्वती का वरद हस्त आप पर बना रहे सदाएव। शुभकामनाएं
डॉ कुमार विश्वास जी, ऋचा के साथ आपका इंटरव्यू बहुत अच्छा लगा. धन्यवाद ऋचा जी. मुझे ऐसा लगता है डॉ साहेब कि आपको शिक्षण कार्य कुछ और समय करना चाहिए था. ईश्वर सदैव आपको खुश रखे🌹🌷
विश्वास भाई आपका इंटरव्यू सुना देखा बहुत प्रेरणादायक है । मैं श्री भारत भूषण की बेटी हूं।मुझे यह देखकर बहुत अच्छा लगता है की आप सभी कवि लोगों को याद करते हैं।इन सभी कवियों को मैने भी सुना है ।इसके लिए मैं अपने को सोभागयवान समझती हूं। आप इस विधा को आगे लेकर जा रहे हैं ।आपका आभार।इसी प्रकार भाई आगे बढ़ते रहें।
वैसे तो मै कॉमेंट नही करता पर आज आप ने कुमार विश्वास का इंटरव्यू किया इसके लिए आप का शुक्रिया ।मुझे बहुत दिनों से उत्सुकता थी विश्वास भैया की जीवनी पढ़ने को पर कुछ ऐसा मिला नहीं आप के माध्यम से जानकारी मिली इसके लिए तहे दिल से शुक्रिया।
आप दोनों अद्भुत हैं।पूरे साक्षात्कार के दौरान अनेक मौकों पर बरबस भावुक भी हुआ, गर्वित भी,क्योंकि जिन्हे आप पसंद करते हैं उनसे जुड़ी बातों से सहसा स्वयं को भी जोड़ लेते हैं। ऋचा जी की सहज शैली अत्यंत प्रभावित करती है,बात बात में ही बात निकाल लेना बड़ी कला है। उन्मुक्त हँसी,विनम्रता और सरलता के साथ यह साक्षात्कार परम्परागत साक्षात्कार से बिल्कुल अलग है।
एक मित्र से धोखा पाने के बाद इंसान वाकई टूट जाता है।इसलिए सभी से निवेदन है अपने मित्रों से ईमानदार रहें क्योंकि आप सबसे करीब अपने मित्रों के ही होते हैं शायद उतना करीब हम अपने परिवार से भी नहीं होते है।इसलिए जिसके पास अच्छे मित्र होते हैं वो दुनिया के खुशनसीब लोग होते हैं..❤
आजकल के दौर में टी वी एंकरों के चीखते चिल्लाते माहौल में ऋचा बहन का दिल को सुकून देने वाला शानदार इंटरव्यू, बहुत बहुत धन्यवाद कुमार सर से इतना रूबरू करवाने के लिए।
माँ सरस्वती के वरद पुत्र को सादर नमन ...भावना ही मेरी कमजोरी है ..भावना ही मेरी ताकत है ..आज मेरा भी कॉन्सेप्ट क्लियर हो गया ...थेंक्स ऋचा जी ...कुमार विश्वास जी मुलाकात के लिए ...
Bahut dino baad koi mila hai , jaha interview dene wala aur lene wala, dono hi bahut vinamra hai. Part-1 & Part-2 , both were amazing and wonderful job. Thanks for sharing.
दोनों भाग बहुत ही सुंदर और मुग्ध करने वाले थे , एक निर्मल और सहज व्यक्ति ने एक अति प्रतिभाशाली व्यक्तित्व के कई आयाम को उज़ागर किया। हमेशा की तरह ही प्रेरणादायक अनुभूति।
आजतक कुमार साहेब आपको कभी सुना नही था l आज सुना और आपके संघर्ष और आपके साथ हुऐ देगा बाजी को जाना l ईश्वर हमेशा आपके साथ है और रहेगा, बिना डरे चलते रहो l हम सभी आपको बहुत प्यार करते है करते रहेंगे...
रिचा जी आपकी शालीनता मुझे बहुत ज्यादा पसंद है। बिश्वास जी मैं कविता लोकसंगीत और शालीनता से तर्कसंगत बहस या गंभीरता और जिम्मेदारी से दिये जाने वाले धामिर्क प्रवचन सुनना पसंद करता हूँ स्वभाव से अकेले रहना पसंद करता हूँ जीवन जरा अलग सा है इसलिए मैं अक्सर जिसे सुनता हूँ उसे उसीके फील्ड में तौलता भी रहता हूँ। अक्सर ऐसा कम ही होता है जब किसी को दुबारा तौलने का मन किया हो। आपको यूट्यूब पर बहुत बार सुना रिपीट भी सुना एक बार शायद 2010 में भोपाल में सुना रामलीला मैदान में भी काफी सुनादेखा पर हमेशा लगा कि फिर सुनना चाहिए हर बार एक खिचाव अनुभव होता था और मैं उसका कारण समझ नहीं पाता था इस कार्यक्रम में जब आपने बताया कि आपने अपने आप को कविता पढते देखा है। तब मुझे मेरे मन में मौजूद सवाल का जवाब मिल गया। आपको भगवान और सफलता दें और मनचाही सफलता दें। अन्य पाठकगण यदि इसको पढते हैं तो निवेदन है कि यह टिप्पणी बिलकुल व्यक्तिगत है इसे व्यक्तिगत ही रहनें दें।
कभी-कभी होता हैं जीवन में, लोग अजीब मिल जाते है... विश्वास के बदले हमको धोखा दे जाते है, लोग अजीब मिल जाते है..... अपना-अपना कहकर हमको, बीच धार में छोड़ जाते है... लोग अजीब मिल जाते हैं -२ जिसके लिए हम दूसरो से भी उलझ जाते है.... लोग अजीब मिल जाते हैं-२ 🌹 thank you so much 🌹🙏🏼
एक सम्मोहन करने वाला इंटरवियू है , अपने पसंदीदा कवि को बचपन से पल पल जानने का एक दिलचस्प एहसास है इसमें । ऋचा अपने कुमार जी को ओर उन्होंने आपको फेमस कर दिया इससे । बहुत बहुत सुंदर ।
Bhut hi behtarin insan h Aap kumar viswas ji.... Aur aap jaise sacche log jo kavita k through adhyatam aur bhartiya sanskriti ki pahchan ko banaye rakhte h... Iswar ka aashirvad hamesha unke sath rahta hai. Dhokha dene vale log kabhi logo k dilo me jagah nhi bna pate. Aap jaise log logo k dilo me rahte hai.
Bahut hi anandit karne wala interview vishwas ji k antarman ki kitab k kuchh panne janne ko mile, hindi apki hamesha shukrguzar rahegi ki use Jan jan tak pahuchaya.
Sir.... It's more than half past twelve right now. My mother and I, instead of sleeping were watching your interview for an hour......Two people of different generations are always checking their feeds for your new video. And we have watched your older ones innumerable times. Every time, I have to write a school essay on my favourite celebrity, it's always about you. We love you Sir.
यूट्यूब के इतिहास में अद्भुत इंटरव्यू होगा, यह इंटरव्यू तबतक अमर रहेगा, जब तक यूट्यूब है, इंटरनेट है ।
मेरी व्यथाओं का उत्तर कुछ चुनिंदा व्यक्तित्व दे पाते हैं कुमार विश्वास उनमें से एक हैं, बहुत बहुत आभार ऋचा दीदी ।
Yaar aisa lag rha h is interview ko dekhte sorry dekhte nhi mahsoos krte hue ki hum alag hi duniya me h
Shii h
Qq
२०१४ में विश्वविद्यालय में एक बार कुमार सर को लाइव सुनने का मौका मिला। तब मैं बिना किसी बाधा के आपको सुन सकूं इसलिए सबसे आगे बैठी हुई थी।। आपकी श्री कृष्ण और राधा जी की कविता पर जब मेरी आंखों से आंसू बहने लगे तो आपने देख लिया था एक लाइन कही थी कि "उस बहन की आंखों से आंसू बह रही है उस तक कविता पहुंच गई है" उस क्षण में ऐसा प्रतीत हुआ जैसे मैं सातवें आसमान पर हु। कुमार सर (जिनकी मैं इतनी बड़ी फैन हु) ने मुझे नोटिस कर लिया था।।🙏🙏🙏।।। महान व्यक्तित्व के धनी कुमार सर आपकी कविताएं जनमानस के लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत रहेंगी।। भगवान आपको आरोग्य और दीर्घायु प्रदान करे🙌
बस कर पगली अब रूलाऐगी क्या!😁😁
rekha uniyal ❤️😍🙏
यह हृदयस्पर्शी प्रेम एवं मर्मस्पर्शी व्यथा को सुनकर हृदय बहुत प्रफुल्लित हुआ और आंखों में आँसू पढ़ने से आगये....💖💖💖🙏
भगवान आपका भला करें
Tr45trtt ttttttyyyyyyyygggggy6y tu ttyyrrg Tweet hghhhh
X6
*पूरा इंटरव्यू देखने के बाद ऐसे लग रहा है जैसे एक पूरा जीवन गुजर गया आँखों से* ...
*इसमें प्रेम,सांत्वना,द्वेष,संघर्ष,और जीवन के समस्त भाव विधमान हैं* ..
वाह,कुमार। विलक्षण प्रतिभा।अद्वितीय,स्नेह,भाभी का।दोनों सौभाग्यशाली।
हर विद्यार्थी को आपका ये दोनों इंटरव्यू देखना चाहिए।पिता के संस्कारों और अनुशासन से खुद को सींच कर आपने अपने स्वाभिमान और प्रतिष्ठा का एक ऐसा वृक्ष खड़ा किया है जिसका ज्ञान और प्रेरणारुपी फल का स्वाद पीढ़ियों तक को प्राप्त होगा।
बहुत बहुत आभार ऋचा जी कुमार जी के हृदय की हम सब तक पहुंचाने के लिए कुमार सर को भी बहुत अच्छा लगा होगा उनके हृदय का थोड़ा दर्द कम हुआ होगा जरूर कुछ दुख भरी बाते शेयर करके।
काश ये एपीसोड कभी एंड ना होता , जितना सुन लो गुरुदेव को उतना कम ही है।
धन्यवाद आपका ऋचा जी ।
मैं कुमार विश्वास की बहुत बड़ी प्रशंसक हूँ।पर मैं वर्तमान
पत्नी मंजू जी को सैल्यूट करती हूँ जिन्होंने इनको इतनी हिम्मत दी है कि आज भी अन्तर्राष्ट्रीय मंचों से पहले प्यार की याद में अब भी कशीदे पढ़ रहे हैं।
अब तक आपकी कविताओं से प्रभावित थी,अब आपके सीधे सरल व्यक्तिव से भी प्रभावित हुए। खुशनसीब है वो जिनको सोच के आप कविता लिखते है। खुशनसीब है वो जिन्हें वो इंसान चाहता है,जिसे पूरी दुनिया चाहती है।
शायद ये ही प्रेम की पवित्रता है। मेम
Mohabbat to duniya karti hai lekin koi koi hi Mohabbat ko shabd aur awaj de pata hai
Aur sabhi ko apni apni yaad dilata hai
Beautiful ❤️❤️❤️❤️
कुमार साहब की जितने भी प्रशंसक हैं मेरा उन से निवेदन है कि एक बार उनके 'अपने अपने अपने राम' के सारे एपिसोड जरूर देखें, मैं पूरे आत्मविश्वास के साथ कहता हूं कि इससे बेहतर भगवान राम को सर्वजन तक किसी ने नहीं पहुंचाया है जैसा कुमार साहब ने पहुंचाया है।
"पाषाण ह्रदय भी पिघल कर मोम हो जाए
जो सुन ले एक बार अपने राम"
कोई व्यक्ति इतने ऊँचे स्तर पर जा कर भी इतना विनम्र कैसे हो सकता है ।बहुत ही अपार प्रतिभा के धनी विस्वास जी आप मानक है ।
Kumar Vishwas I think I am cheated I Was thinking that Shiiv. Chandra was S saint but that is not s Saint. thinking that
Very nice👏👏👏
@@meenagoyal2726 .
@@meenagoyal2726 î
Right🙏🙏🙏😍😍😍😍
कुमारजी, भले ही आपका सार्वजनिक रुप में कोई सम्मान ना हुआ हो, लेकीन हम जैसे करोडो युवको के लिए आप भारतरत्न है।
mujhe v aaisahii lagta haii bhaiiya.
आप सत्य कह. रहे है
@@pratibhamishra8147 ji...ty..
Itna must rulao
You make me emotional
ये आदमी दुनिया के दस बेहतरीन बोलने की कुशल क्षमता रखने वालों में से हैं... कमाल की सोच है कमाल की जिजीविषा है.... सितारों सलामत रहना चाँद अब सूरज हो रहा है ।
I agree.
Thanks kumar ji
खूब-खूब धन्यवाद रिचा जी और कुमार साहब परम पिता परमेश्वर से यही प्रार्थना है कि आप सूर्य की भांति चमकते रहें समूचे भारत को रोशन करते रहे धन्यवाद
क्या बात है 2006 में पहली बार अपने दोस्त के मुख से कोई दीवाना कहता है सुना था तभी से कुमार विश्वास जी दिल दिमाग में उतर गए थे उनकी प्रेरणा लेकर पहली बार कॉलेज के दौरान 250+ लोगों के बीच मैंने उनकी कविता का पाठ किया वो भी बिना माइक के जिसके बाद सभी ने मेरा नाम कुमार विश्वास रख दिया था और पहली बार पेट में इतनी तेज जलन हुई कविता पाठ करने के बाद जिसने बेचैन भी किया और संतुष्ट भी।कुमार जी मेरे प्रेरणा स्रोत रहे हैं मैं आज भी उनका बहुत सम्मान करता हूँ।ये है उन्हीं की ताकत थी जिसने मुझें 250+ लोगों से 5000+ लोगों के बीच कविता पाठ करने के लिए 1 पल में तैयार कर दिया था एक बड़े से जनपदीय महोत्सव में उस दिन ऐसा लगा मानो विश्वास जी खुद मेरे अंदर आ गए हो। We love you विश्वास सर।हमें और हिन्दी को आप पर गर्व है।
इस स्वार्थी, मतलबी और दल-बदली दुनिया में कुछ लोग ऐसे हैं जिनकी बातों मे तथा उनकी सोच व सच्चाई पर विश्वास करने का आत्मिक रूप से मन होता है उनमें से हिंदी के वर्तमान समय के औजस्वी कवि कुमार विश्वास जी एक लगते हैं। बस यही 'विश्वास' सदा कायम रहे। 🇮🇳
सर आपका आज का जो ये साक्षात्कार देखा इसे देख कर ये मै ऋचा मैम को भी बहुत बहुत धन्यवाद बोल रहा हूं क्योंकि जहां तक आप ही वो माध्यम रही हैं, जिसकी वजह से मै या ये समाज ये नई पीढ़ी कुमार सर के बारे में जान पाई है, बहुत ही खुशी मिलती है अंदर से कि आज भी हमारे बीच कुमार सर जैसे लोग हैं जिन्हें सुनकर मै तो बहुत बहुत ही कुछ सीखा हूं सफलता के बाद भी संस्कार और संस्कृति में पूर्ण रूप से वही बने रहना,
स्वयं से लड़ना गलत होने पर, किसी के उकसाने पर भी स्वयं पर संयम बनाए रखना, कुछ भी अपनी ईमानदारी अपना जमीर अपने आप में सच्चा होना बहुत कुछ सर बस आपसे ही सीखता रहूंगा 👆 👌💞🙏🙏🙏
आज के समय में जन-जन तक हिंदी का पैगाम पहुंचाने के लिए आपका जो मुहिम है वह सराहनीय है गुरुदेव और आज के दौर में हम जैसे युवा जो आपके हर कविता सुनकर अगला शायरी खुद से लिखने का हुनर तलाशता है उसके लिए आप भगवान है। और एक छोटी सी कोशिश हमने भी किया है आपके लिए और शायरी पेश करता हूं
।।।।।।
विलुप्त हिंदी के इस दौर में
आपकी मेहनत सरोकार हैं
हिंदी की सुहाग बचाने वास्ते
पड़ा आपका नाम कुमार है
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
I love you sir I am big fan of you🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻❤
Great memories and men are born it's nature which know s best rewards for you, that's why we have to just perform our duty with dignity.
ऋचा अनिरुद्ध के माध्यम से कुमार विश्वास की जीवन, संघर्ष और सफलता को पहली बार इतने करीब से जाना-सुना। हर काव्यप्रेमी उनके गीतों का प्रशंसक है। जनता का यह प्यार पद्मश्री, पद्मभूषण और साहित्य अकादमी के पुरस्कार से कहीं बढ़कर है!
विश्वास जी को भारत रत्न मिलना चाहिए।
Tmko bhii milna chahiye 😉😉
Yess
Ruko jara sabr kro 😂😂
आप दोनों के ट्वीट पड़ता हूँ आज सुना तो लगा आप हक़ीक़त मे एक नंबर है सर की कहानी से जिन्दगी से लड़ने का एक अलग जज्बा मिलता है thank you @zindagiwithricha
ऋचा मैम, सवाल आपने ऐसे-ऐसे किये की मुझे लग रहा था कि आप मुझसे पूछ रहे हो और मैं हु-ब-हु वही जवाब दे रहा हूँ। मैं अपना एक शेर यहाँ कहने की गुस्ताख़ी कर रहा हूँ🙏...
"आप-बीती किससे कहूँ कौन है सुनने वाला,
लोग अपने साथ कई किरदार लेकर मिलते हैं"
पर ये दोनो part देखते हुए मुझे ऐसा लगा की आपके सामने मैं अपना दर्द और अपनी बात दिल खोल के कह दिया हूँ। शुक्रिया। बहुत बहुत शुक्रिया, दिल हल्का करने के लिए। ❤️🙏
कलयुग में राम को तो नही देखा पर मैंने राम जैसा ज़रूर देख लिया
उम्र में आपसे लगभग 30 साल छोटा हूँ ये कह सकते हो बच्चा ही हूँ और बच्चे ईश्वर को अच्छे से पहचान लेते हैं
मुझे तो आपके अंदर एक पैग़म्बर दिखा हैं आज आप अमर रहेंगे😊
Are control ब्रो😂😂
आगामी जीवन के लिये शुभकामनाएं
कुमार विश्वास की ज्यादातर बातें हमारी ही ज़िंदगी से ली जाती है...👌👌
आदरणीय कुमार विस्वास जी हम आपकी कविता को कविता में डूब के सुनते है पर आज आपका साक्षत्कार सुनकर मन को बहुत अजीब सी खुशी मिली है कवि तो बहुत हुए है और होंगे पर आपके जैसा व्यक्तित्व वाला कभी न सुना है और न देखा है। आप मे एक अद्भुत व्यक्तित्व की छवि है । पहले मैं आप का फैन था पर अब आप मेरे आदरणीय हो गए है।
🥰🥰🥰
दिल से बधाई ऋचा जी.. आपके इस काम के लिए कुमार सर को और करीब से जान सका मजा आ गया..
Kumar Jeete raho khushraho beta.
भारत के अगले अटल बिहारी वाजपेयी है कुमार ...love you mere bhai.... Hamesha yu hi khush raho or abhi to ham aapaki zindagi ke 1993 wale dor me he lekin kisamat ne chaha to zarur mulakat hogi aapase
जीवन में संघर्ष आपका अपना होता है, और विजय सामूहिक होती है,
कुमार विश्वास जी का हर वाक्य प्रेणनादायी होता है,
रात के दो बजे तक में लगातार देख रहा हूं
अद्भुत
भविष्य में यह इंटरव्यू अमर रहेगा
Mai bhi.... bas 1min baaki hai 2 bjne me
हे ब्राह्मण श्रेष्ठ आपको और आपकी जननी को कोटिश नमन...
दीदी पेला वाला भाग तो देखा था बहुत बहुत बधाई बहुत अच्छा लगा आज part २ Dekh Raha hu
"ये वक्त...संघर्ष अकेला और विजय साझी, का है"
- कुमार विश्वास 👌👏🙏
कुमार भैया का जीवन अनुकरणीय है। विरले ही लोग बचे हैं जो अपार सफलता के बाद भी अपनी ज़मीन और मानवीय मूल्यों से जुड़े हुए हैं। आप दोनों को प्रणाम सूचित हो। 🙏
मेरे जीवन का सबसे प्रिय वार्तालाप जो आज आप दोनों से सुना ,
संभवतः यूट्यूब पर सर्वोत्कृष्ट साक्षात्कार।
बहुत सुंदर प्रस्तुति ऋचा जी।
आदरणीय ऋचा जी से लोगों को सीखना चाहिए, कि लोगों का साक्षात्कार कैसे करना चाहिए। अद्भुत अकल्पनीय साक्षात्कार 🙏🙏
आपकी संगत(किताबे) और संगति(शिक्षक,कवि,पढ़े - लिखे लोग) डिप्रेशन के दिनों में भी काबिले तारीफ़ रही भैया, यूहीं
आप विश्वास कुमार से कुमार विश्वाश नहीं बने। वो जो तपने का समय था उसमे आप खरा सोना बनकर निकले। आपने गलत नहीं सोचा, गलत कदम नहीं उठाया उस समय जब अक्सर युवा यहीं करते है।युवाओं को आपसे प्रेरणा लेनी चाहिए। हृदय से प्रणाम🙏 🙏
पिलखुवा से (और आपके पुराने मोहल्ले से ) आपकी प्रशंसक😊😊😊❤️❤️
सबसे पहले मैं रिचा जी का धन्यवाद करती हूं जिनके प्रयास से हम अपने सबसे प्रिय कवि कुमार विश्वास के संघर्षों और सफलताओं को इतनी गहराई से जाना है। कुमार सर के प्रशंसा के लिए हमारे पास शब्द नहीं हैं परन्तु उनके दृढ़ निश्चय को नमन करती हूं। आप की सभी कविताएं मैंने पढ़ी है जो आपने अपनी दोनों पुस्तकों में संग्रहित की हैं। कुमार जी को कोटि कोटि प्रणाम!!
आप सभी देशवासियों के लिए प्रेरणा देने वाले हैं ॎ आप सभी देशवासियों के दिल में रहते हैं॥ आप जीओ हजारों वर्ष ॎ
आपको सादर प्रणाम करते हैं ॎ
कुमार विश्वास जी को करीब से जानने के लिए आपने काफी सहायता की
आपका बहुत बहुत धन्यवाद
डॉक्टर कुमार विश्वास
आने वाले भारत का नेतृत्व करेंगे बड़े रूप में । नियति और समय का चक्र । ढोंग , छल कपट और षड्यंत्र से कामयाबी हासिल करने वालों को एक जोर का फ़टका देने वाली है । उनकी आने वाली सात पुस्तें याद करेगी
श्री राम अगर असल मे दिखते होंगे । हम कुमार विश्वास जी को देखकर उनके दर्शन कर सकते हैं
धन्यवाद ऋचा जी
Love you kumar vishwas 🙏❤️
इस साक्षात्कार के समाप्त होने के बाद ऐसा महसूस हुआ जैसे ज़िंदगी के ये हसीं पल कभी अंत ही ना होते। अंत होने के बाद ऐसा लगा की, जैसे ये कभी समाप्त ही ना होता, आप अपनी जीवनी के किस्से हमारे साथ बस बाटते रहते और बस हम मग्न हो के सुनते रहते। खैर, बहुत बहुत धन्यवाद ऋचा दीदी एवं डॉ. विश्वास को ये बहुत ही सुन्दर और भावपूर्ण बातें के लिए।
TH-cam ki sabse aachaa interview.....aaj v aakhe Nam ho jati haa kumar sir ko rajaya sabha jana chahiye the.... itna prakhand wakta bharat m koi nhi ha....love u sirrr.....aaj hindi ko Google headquarter tak suna ja raha ha to uski wajah aap hoo.... और भी आएंगे फूलों की कलियां चुनने वाले आपसे बेहतर कहने वाले और हम से बेहतर सुनने वाले.....मगर एक बात तो तय है कि आप इस दौर के सबसे अच्छे कहने वाले हैं......
भाई विश्वास कुमार आपने तो समान लेने वाला कोई काम ही नहीं किया
क्योंकि सम्मान लेने के लिए झूठ बोलनी पड़ती है
वह अपने बोली नहीं आप ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों के लिए सच्ची बातें बोलदी आपको अवार्ड मिले तो भी वे लोग नहीं लेने देंगे
लेकिन आप का सबसे सच्चा अवार्ड है कि आप करोड़ों लोगों के दिल में बसते हो सदा खुश रहो सलामत रहो आपका सच्चा दोस्त
जीवन का नाम ही संघर्ष है । डॉक्टर कुमार आप ने भी बहुत संघर्ष किया हैं। आप को व रीचा JEE को देख कर सुन कर बहुत अच्छा लगा। रीचा बहुत ही sweet है, love her smile.
Right🙏🙏🙏😍😍😍
कुमार विश्वास एक अकेला कवि जिन्हें सुनने के बाद मैं साहित्य में रुचि लेने लगा। salute you Kumar sir ❤️
सब से बड़ा सुख, "स्वयं के साथ सच्चा रहना"।
कितना सुन्दर जवाब है|
जोधपुर जब भी पधारे कवि कुमार विश्वास तब मिलूंगा... हिंदी को बुलंदी पर ले जाने के लिए धन्यवाद... आभार.. सादर प्रणाम
ऐसा प्रतीत होता है । कुमार विश्वास जी एक व्यक्ति नहीं अपितु स्वयं व्यक्तित्व मा सरस्वती के साथ हिन्दी के कवि के रूप में उपस्थित हैं ।
ऋचा जी आपने कमाल कर दिया इतना बढ़िया इंटरव्यू विश्वास जी का...... हार्दिक बधाई
" सूरज पर प्रतिबंध हजारों
और भरोसा रातों पर "
Very deep thought
बहुत बेसब्री से इंतजार था इस एपिसोड का डॉ साहब।अद्भुत , अविस्मरणीय, ऐसा लगा जैसे हम अपने पारिवारिक एवं सामाजिक वैचारिकी को आप के साथ जी रहे हो,जबकि आपके और हमारी परवरिश में एक दशक से भी ज्यादा का अंतर है,फिर भी सामाजिक धांचाओं में कोई खास अंतर नहीं पाया मैंने।कितनी समानताएं हैं।आपकी सफलता,आपकी भावनाएं,आपकी अध्ययन शीलता बहुत प्रेरणा देती है।आपके बारे में जानने की उत्सुकता थी,बहुत सारे प्रश्न थे,जो आज अनजाने में हीं आपने बता दिए,धन्यवाद।🙏मां सरस्वती का वरद हस्त आप पर बना रहे सदाएव। शुभकामनाएं
विश्वास जी...यकीनन आप, आप ही हो
हिंदी का दुलारा बेटा
समय-समय पर हम सबके पथ प्रदर्शक
खुश रहिए, स्वस्थ रहिए, यूहीं पढ़ते-गाते रहिए💐🙏♥️🇮🇳
Very good bhai,,,,😀
डॉ कुमार विश्वास जी, ऋचा के साथ आपका इंटरव्यू बहुत अच्छा लगा. धन्यवाद ऋचा जी. मुझे ऐसा लगता है डॉ साहेब कि आपको शिक्षण कार्य कुछ और समय करना चाहिए था. ईश्वर सदैव आपको खुश रखे🌹🌷
@Sanjay Pathak q
पार्ट 3 भी आना चाहिए।
कुछ पल तो बड़ा ही भावुक था।
@@ZindagiwithRicha please Richa di next interview hona chahiye
अपमानों की सरस कहानी
जगभर को है याद जबानी...
और विजय के उद्घोषों पर
दुनिया की यूं आनाकानी...
lines of Today's Reality....Sir👏👌🙏♥️♥️♥️♥️
रिचा जी ने अभूतपूर्व काम किया है।
धन्यवाद रिचा जी दिल को छू लेने वाला सब कुछ है आपको बारम्बार धन्यवाद।
Richa didi you r best
हमारे चहेते कवि कुमार भईया के जीवन के बारे में बताया सुनाया बहुत अच्छा लगा ....
कोटि कोटि धन्यवाद .....🙏🙏
विश्वास भाई आपका इंटरव्यू सुना देखा बहुत प्रेरणादायक है । मैं श्री भारत भूषण की बेटी हूं।मुझे यह देखकर बहुत अच्छा लगता है की आप सभी कवि लोगों को याद करते हैं।इन सभी कवियों को मैने भी सुना है ।इसके लिए मैं अपने को सोभागयवान समझती हूं। आप इस विधा को आगे लेकर जा रहे हैं ।आपका आभार।इसी प्रकार भाई आगे बढ़ते रहें।
हमको भी कुमार भाई से मिलने का बहुत मन है लेकिन मुलाक़ात कैसे हो ये हम नहीं जानते 😊
साक्षात्कार दिल को छू गया ।कुमार विश्वास जी को इतना नजदीक से जाना । रिचा जी का बहुत बहुत आभार
Ye Richard ek number ki drameybaj hey.
वैसे तो मै कॉमेंट नही करता पर आज आप ने कुमार विश्वास का इंटरव्यू किया इसके लिए आप का शुक्रिया ।मुझे बहुत दिनों से उत्सुकता थी विश्वास भैया की जीवनी पढ़ने को पर कुछ ऐसा मिला नहीं आप के माध्यम से जानकारी मिली इसके लिए तहे दिल से शुक्रिया।
Bhai ,nikal ke kya aaya ,ye to bata
बस एक ही बात मेरे मन से निकल रही है ~ अदभुद, अविस्मरणीय साक्षात्कार। धन्यवाद रिचा जी आपका और आपकी पूरी टीम का।
मेरी कुछ कहानी कुमार विश्वास जैसी है.....जैसे... calculus,college dropping,....or Kai Sare baatein...
Vishwas ji आप जैसा प्रतिभा शाली लड़का ,सदा यूँ ही मुस्कुरा कर जीवन मे आगे बढे,मै दिल की गहराई से आपको आशीर्वाद देती हूँ ।जियो जीवन भरपूर जियो।
नमस्कार सर
मुझे गर्व है कि में टोंक देवली से हु।क्योंकि की इस पाँवन धरा पर आप आ ये हो।
सोने से पहले रोज एक वीडियो देखता हूँ
धन्यवाद
आप दोनों अद्भुत हैं।पूरे साक्षात्कार के दौरान अनेक मौकों पर बरबस भावुक भी हुआ, गर्वित भी,क्योंकि जिन्हे आप पसंद करते हैं उनसे जुड़ी बातों से सहसा स्वयं को भी जोड़ लेते हैं।
ऋचा जी की सहज शैली अत्यंत प्रभावित करती है,बात बात में ही बात निकाल लेना बड़ी कला है। उन्मुक्त हँसी,विनम्रता और सरलता के साथ यह साक्षात्कार परम्परागत साक्षात्कार से बिल्कुल अलग है।
बहुत बहुत धन्यवाद मैडम इसी विडियो का इन्तजार था हर वक्त मैं आनलाइन इसी विडियो के लिए रहता था।।।।
एक मित्र से धोखा पाने के बाद इंसान वाकई टूट जाता है।इसलिए सभी से निवेदन है अपने मित्रों से ईमानदार रहें क्योंकि आप सबसे करीब अपने मित्रों के ही होते हैं शायद उतना करीब हम अपने परिवार से भी नहीं होते है।इसलिए जिसके पास अच्छे मित्र होते हैं वो दुनिया के खुशनसीब लोग होते हैं..❤
आप हिंदी की शान हैं। आप ही की बातों से हिंदी की पहचान है।
कुमार विश्वास जी आप माँ भारती के सपूत और हम भारतीयों के गौरव हो।
क्या कहूँ ऋचा जी...मेरे पास शब्द नहीं हैं...आत्मसंतुष्ट हूँ... धन्यभागी समझता हूँ खुद को कि इस प्रकार के व्यक्तित्व को सुनने को मिला ।।
आजकल के दौर में टी वी एंकरों के चीखते चिल्लाते माहौल में ऋचा बहन का दिल को सुकून देने वाला शानदार इंटरव्यू, बहुत बहुत धन्यवाद कुमार सर से इतना रूबरू करवाने के लिए।
@@ZindagiwithRicha You missed to ask the story behind Kumar's Geet "Maang ki Sindoor Rekha ............" Agli baar mat bhuliyega.
बहुत-बहुत धन्यवाद रिचा मैम।
सादर आभार आपका।
माँ सरस्वती के वरद पुत्र को सादर नमन ...भावना ही मेरी कमजोरी है ..भावना ही मेरी ताकत है ..आज मेरा भी कॉन्सेप्ट क्लियर हो गया ...थेंक्स ऋचा जी ...कुमार विश्वास जी मुलाकात के लिए ...
Bahut dino baad koi mila hai , jaha interview dene wala aur lene wala, dono hi bahut vinamra hai. Part-1 & Part-2 , both were amazing and wonderful job. Thanks for sharing.
थैंक्यू रिचा ..🌹
कुमार से इतनी बाते करने के लिए ..क्योंकी हम उनको सुन सकै ...आपके माध्यम से 🌻
दोनों भाग बहुत ही सुंदर और मुग्ध करने वाले थे , एक निर्मल और सहज व्यक्ति ने एक अति प्रतिभाशाली व्यक्तित्व के कई आयाम को उज़ागर किया। हमेशा की तरह ही प्रेरणादायक अनुभूति।
*मैनें पहला Episode भी देखा, इस Episode का भी बेसब्री से इन्तजार था।*
*मुझे लगता है कि मैं अब वो नही रहा जो पहले हुआ करता था।*
आजतक कुमार साहेब आपको कभी सुना नही था l आज सुना और आपके संघर्ष और आपके साथ हुऐ देगा बाजी को जाना l ईश्वर हमेशा आपके साथ है और रहेगा, बिना डरे चलते रहो l हम सभी आपको बहुत प्यार करते है करते रहेंगे...
मैने स्वामी विवेकानंद को नही सुना किन्तु मुजे गर्व है कि मैंने कुमार विश्वास को सुना ।धन्य है आप, गुरुदेव ।शाहपुरा से आपका शिष्य
इस इंटरव्यू से मुझे बहुत प्रेरणा मिली है इसके दोनों भागों में कुमार सर की आपबीती ने मेरे अंदर तक मुझे साहस का बीज बो दिया।
बहुत बहुत धन्यवाद ऋचा दीदी।
शानदार जबरदस्त जिन्दबाद
🙏📝😊🌸💚
वक्तव्य कब समाप्त हो गया पता हि न चला पर हिन्दी के इस वाणी पुत्र का जादू हमेशा चलता रहेगा
हमेशा
Forever
Lots of love
Superb
बहुत बहुत आभार ऋचा जी,
कुमार सर के वीडियो के लिए
झुठो की महफिल मे एक दीवाना सच्चा है । कुमार कुमार । #उम्मीद है अब भी तुमसे । 😍😙
मां सरस्वती की कृपा आप पर है। माननीय अवस्थी जी को सुनकर भाव विभोर हो गया। कुमार विश्वास ऐसे ही आप आगे बढ़ते रहिए ।
रिचा जी आपकी शालीनता मुझे बहुत ज्यादा पसंद है।
बिश्वास जी मैं कविता लोकसंगीत और शालीनता से तर्कसंगत बहस या गंभीरता और जिम्मेदारी से दिये जाने वाले धामिर्क प्रवचन सुनना पसंद करता हूँ स्वभाव से अकेले रहना पसंद करता हूँ जीवन जरा अलग सा है इसलिए मैं अक्सर जिसे सुनता हूँ उसे उसीके फील्ड में तौलता भी रहता हूँ। अक्सर ऐसा कम ही होता है जब किसी को दुबारा तौलने का मन किया हो। आपको यूट्यूब पर बहुत बार सुना रिपीट भी सुना एक बार शायद 2010 में भोपाल में सुना रामलीला मैदान में भी काफी सुनादेखा पर हमेशा लगा कि फिर सुनना चाहिए हर बार एक खिचाव अनुभव होता था और मैं उसका कारण समझ नहीं पाता था इस कार्यक्रम में जब आपने बताया कि आपने अपने आप को कविता पढते देखा है। तब मुझे मेरे मन में मौजूद सवाल का जवाब मिल गया। आपको भगवान और सफलता दें और मनचाही सफलता दें।
अन्य पाठकगण यदि इसको पढते हैं तो निवेदन है कि यह टिप्पणी बिलकुल व्यक्तिगत है इसे व्यक्तिगत ही रहनें दें।
कभी-कभी होता हैं जीवन में,
लोग अजीब मिल जाते है...
विश्वास के बदले हमको धोखा दे जाते है,
लोग अजीब मिल जाते है.....
अपना-अपना कहकर हमको,
बीच धार में छोड़ जाते है...
लोग अजीब मिल जाते हैं -२
जिसके लिए हम दूसरो से भी उलझ जाते है....
लोग अजीब मिल जाते हैं-२
🌹 thank you so much 🌹🙏🏼
कुमार जी मैं जब जब आपको सुनता हूँ। मुझेआपके शब्दों में एक आग नजर आती हैं। अब पता चला कि ये चिंगारी बहुत पुरानी है।
एक सम्मोहन करने वाला इंटरवियू है , अपने पसंदीदा कवि को बचपन से पल पल जानने का एक दिलचस्प एहसास है इसमें । ऋचा अपने कुमार जी को ओर उन्होंने आपको फेमस कर दिया इससे । बहुत बहुत सुंदर ।
बहुत बढिया साक्षात्कार किया। दिल खुश हो गया है। विश्वास बेटा आयुष्मान भव और भी उचाई पर जाओ।
कुमार साहब आपका साक्षात्कार देख कर बहूत सीखने भी मिला और मेरे बचपन की यादे भी भावुक कर गयी
विश्वास कुमार सर भगवान के रूप में इस धरती पर आए हैं अपनी कविता से कितनों का जिंदगी सवारे हैं
शालीनता जिसके आस पास
ऐसे कवि कुमार विश्वास।।
चरैवेति का मंत्र लिए
मन में इनके दृढ़ विश्वास।।
अतुलनीय हर कार्य आपका
नहीं है कोई नाप आपका।।
..🙏🙏🙏🙏
अद्भुत,अविस्मरणीय साक्षात्कार ,,,
ऋचा जी आपका ह्रदय से आभार,,
सादर नमन आप दोनों को ,,,
2:40 कुमार विश्वास अभी भी उस लड़की को बहुत प्यार करते हैं... उस रिश्ते के टूटने का गम साफ झलकता है
समय का पता ही नही चला कब भाग1 खत्म हो गया ... रात के 2 बज गए हैं, इस भाग को भी देख ही लू, फिर सोते हैं
अदभुत मेरे भईया
सूरज पर प्रतिबंध अनेकों और भरोसा रातों पर नयन हमारे सीख रहे हैं हँसना झूठी बातो पर ।
Bhut hi behtarin insan h Aap kumar viswas ji.... Aur aap jaise sacche log jo kavita k through adhyatam aur bhartiya sanskriti ki pahchan ko banaye rakhte h... Iswar ka aashirvad hamesha unke sath rahta hai. Dhokha dene vale log kabhi logo k dilo me jagah nhi bna pate. Aap jaise log logo k dilo me rahte hai.
Bahut hi anandit karne wala interview vishwas ji k antarman ki kitab k kuchh panne janne ko mile, hindi apki hamesha shukrguzar rahegi ki use Jan jan tak pahuchaya.
सम्मान वही हैं जो
आप के श्रोता आप से पहले ही आपकी
लाईन दोहराते हैं
धन्यवाद ऋचा जी
Sir.... It's more than half past twelve right now. My mother and I, instead of sleeping were watching your interview for an hour......Two people of different generations are always checking their feeds for your new video. And we have watched your older ones innumerable times. Every time, I have to write a school essay on my favourite celebrity, it's always about you. We love you Sir.