JPSC Mains : जेपीएससी मुख्य परीक्षा पर हाई कोर्ट का फैसला आज 2 बजे होगी सुनवाई
ฝัง
- เผยแพร่เมื่อ 5 ก.พ. 2025
- झारखंड लोक सेवा आयोग की छठी मुख्यन परीक्षा पर झारखंड हाई कोर्ट में शुक्रवार को फैसला आएगा। दोपहर बाद दो बजे हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस अनिरुद्ध बोस व जस्टिस रत्नाकर भेंगरा की अदालत में छठी जेपीएससी मामले में दाखिल याचिका पर सुनवाई होगी। सुनवाई के दौरान वादी पंकज पांडेय की ओर से अदालत से मुख्यछ परीक्षा को रोकने की अपील की जाएगी। पिछले सुनवाई में वादी के वकील ने समय दिए जाने का आग्रह किया गया, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया था।
#JPSC
#JPSC UPDATES
#JPSC MAINS EXAM
JR TECHNICAL SUPPORT HINDI
jrtechnicalsupporthindi