एक अनूठी लड़की, एक गज़ब लड़का, और एक अजीब कहानी || आचार्य प्रशांत (2023)
ฝัง
- เผยแพร่เมื่อ 11 ก.พ. 2025
- 🧔🏻♂️ आचार्य प्रशांत गीता पढ़ा रहे हैं। घर बैठे लाइव सत्रों से जुड़ें, अभी फॉर्म भरें - acharyaprashan...
📚 आचार्य प्रशांत की पुस्तकें पढ़ना चाहते हैं?
फ्री डिलीवरी पाएँ: acharyaprashan...
📲 आचार्य प्रशांत की मोबाइल ऐप डाउनलोड करें:
Android: play.google.co...
iOS: apps.apple.com...
📝 चुनिंदा बोध लेख पढ़ें, खास आपके लिए: acharyaprashan...
➖➖➖➖➖➖
#acharyaprashant
वीडियो जानकारी: 29.11.23, बोध प्रत्यूषा, गोवा
विवरण:
इस वीडियो में एक प्रेरणादायक वार्ता है जिसमें एक युवा लड़की, आना, और एक युवक, अर्जुन, अपने जीवन की चुनौतियों और संघर्षों के बारे में बात कर रहे हैं। दोनों ही अपने-अपने करियर और व्यक्तिगत जीवन में असफलताओं का सामना कर रहे हैं। आचार्य जी, जो इस वार्ता के मुख्य वक्ता हैं, उन्हें समझाते हैं कि असफलता और कठिनाइयाँ जीवन का हिस्सा हैं और ये हमें मजबूत बनाती हैं।
आचार्य जी ने बताया कि जब हम अपने पुराने रिश्तों और पहचान को छोड़ते हैं, तो हमें नए रिश्ते बनाने की आवश्यकता होती है। उन्होंने यह भी कहा कि जब हम अपने जीवन में सुधार करने का प्रयास करते हैं, तो हमें बाहरी दुनिया से अस्वीकृति का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन यह हमारी प्रगति का संकेत है।
आचार्य जी ने आना और अर्जुन को प्रेरित किया कि वे अपने असली नाम और पहचान को अपनाएं और आगे बढ़ें। उन्होंने यह भी बताया कि सच्चाई की राह पर चलने से कठिनाइयाँ आती हैं, लेकिन यह हमें मजबूत बनाती हैं। अंत में, उन्होंने कहा कि हमें अपने अतीत को छोड़कर आगे बढ़ना चाहिए और अपने जीवन को एक नई दिशा देनी चाहिए।
प्रसंग:
~ आगे बढ़ने, उठने के क्या संकेत है ?
~ किन्हें बड़ी मुसीबतें आती है और किसे छोटी मुसीबतें ?
~ क्या होता है जब हम उठने लगते है बढ़ने लगते है ?
~ कब चुनौती, दुश्मन बढ़ा होने लगता है ?
~ किस तल पर रिश्ता बनाना उचित है ?
~ गीता किसे नहीं मिल सकती ?
~ पुराना छूट रहा है इसका क्या अर्थ है ?
संगीत: मिलिंद दाते
~~~~~
"आचार्य प्रशांत संग लाइव ऑनलाइन सत्रों से जुड़ें, फ्री ईबुक पढ़ें:
acharyaprashant.org/grace?cmId=m00022
'Acharya Prashant' app डाउनलोड करें:
acharyaprashant.org/app?cmId=m00022
उपनिषद, गीता व सभी प्रमुख ग्रंथों पर ऑनलाइन वीडियो श्रृंखलाएँ:
acharyaprashant.org/hi/courses?cmId=m00022
संस्था की वेबसाइट पर जाएँ: acharyaprashant.org/hi/home"
❤
प्रणाम आचार्य ji 🙏
🕊️❤️🙏🌈
❤❤ek din milunga ..🤗
" अहंकार मिटाना है तो उसे सत्य को समर्पित कर दो " ~ Acharya Prashant Ji 🙏
जो लोग सच्चाई के और मुक्ति के रास्ते पे चलने लगते है उनके जीवन में दुख आने लगता हैं , क्योंकि अब आप उठ रहे हो,तो जो पुराना है वो छूट रहा है
आचार्य जी को जितना सुनती हूँ उतना ही और ज्यादा सुनने की इच्छा बढ़ती जाती है,बाकि बातें,काम बीच-बीच में याद तो आते है लेकिन उनको थोड़ा भी समय और महत्व देने का मन नहीं करता। एक साल पहले जब से आचार्य जी को सुनना शुरू किया तब से सोचकर भी टी.वी का स्विच ऑन नहीं कर पाती हूँ। आचार्य जी आपको हर समय धन्यवाद देने का मन करता है।🙏❤🙏❤️
Right 👍💯
Excellent video
😊😊 एक और कहानी ❤❤ मजा आएगा , कुछ नया सीखने को मिलेगा आज
सुकरात, गेलिलियो, इसा मसीह, चैतन्य महा प्रभु, सभी ऊंचे विचारकों, वैज्ञानिकों भक्तों क़ो
उन्ही लोगोँ ने मारा, जिनके लिये उन्होंने सबकुछ सहन किया.. विवेकानंद क़ो भी कितना सहना पड़ा अपने ही देश मे. 🙏🏾🙏🏾 प्रणाम आचार्य
43:28 अगर पुराना टूट रहा है वो इसकी वजह ये है कि पुराना इस लायक नहीं था. कि आगे चल सके 🙏🏻🙏🏻❤️
1. To kill a mockingbird
2. Jonathan Livingston Seagull
3. The room of one's own
4. Little women
5. The bellcafe
6. The bloody chamber
7. Anna karenina
1. सिद्धार्थ
2. नदी के द्वीप
3. संख्या सूत्र
4. ब्रह्म सूत्र
5. आत्मबोध
6. तत्वबोध
7. कबीर बीजक
8. कठ उपनिषद
9. अष्टावक्र गीता
10. श्रीमद भगवद गीता और एक बस्ता
👍
To kill a mockingbird ❤❤
Thanks Bhai
Thanks😊
Thank you❤
सही राह पर और ऊंचाई पर आप अकेले होते है 😊 वहाँ सब छूट जाता है । वहाँ भीड़ नही पाई जाती 😊
जी बिल्कुल 🙏🙏😊
जब भी इस दुनिया में चेतना उठती है उसे मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
-आचार्य प्रशांत
मेरा मुझमें कुछ नहीं, जो कुछ हैं सो तेरा।
तेरा तुझको सौपते , कया लागत है मेरा।।
🌟
जब सच ज़िंदगी में आता है तो
झूठ का आपने जो संसार और कारोबार खड़ा कर रखा होता है वो बिखरता है।
वो इसलिए नहीं बिखरा क्योंकि आपसे कुछ गलत हो गया वो इसलिए बिखर रहा है क्योंकि आप कुछ सही कर रहे हैं।
-आचार्य प्रशांत
ये सन्देश सभी गीता योद्धाओं के लिए है l
Thanks
Thank you so much. You are helping in very noble cause. May God bless you.🙏😇
I hope more people will get inspired from you and will donate atleast 50-100 rupees. Our smallest contribution can make a big difference.🙌
जो लोग सच्चाई की और मुक्ति की राह चलते हैं, उनको बड़ी-बड़ी तकलीफें आनी शुरू हो जाती हैं
और उनकी पुरानी व्यवस्था, और संसार और ढर्रे सब चरमराने लग जाते हैं।
तो उन्हें लगता है उनसे कुछ गलती हो गयी है, उन्हें लगता है कि सच ही गुनहगार है, उन्हें लगता है उन्होंने गलती कर दी सच के साथ चल के।
नहीं, आपने ये गलत निष्कर्ष निकाल लिया।
यदि पुराना टूट रहा है तो इसकी वजह ये है कि पुराना इस लायक नहीं था कि आगे चल सकता।
-आचार्य प्रशांत
बाजीगर का बांदरा, ऐसा मन जीव के साथ।
नाना नाच दिखाय कर, राखे अपने हाथ।।
जिसने ज़िंदगी में उठने का फैसला कर लिया, जिसने ज़िंदगी में बढ़ने और बड़ा होने का फैसला कर लिया, उसको फिर बड़ी मुसीबतें आती हैं।
जिसने ज़िंदगी में छोटा रहना स्वीकार कर लिया उसको छोटी मुसीबतें आती हैं।
वो छोटा इसलिए उसकी मुसीबतें, उसकी आफतें, उसके युद्ध, उसके संघर्ष, उसकी चुनौतियाँ सब छोटे-छोटे।
और तुम उठने लगते हो तो तुम पाते हो तुम्हारी चुनौतियों का स्तर भी उठने लगा है।
तुम जितने बड़े हो जाते हो तुम्हारे सामने जो युद्ध, जो चुनौती होती है वो उतनी बड़ी हो जाती है।
-आचार्य प्रशांत
ईश्वर ने हमें इस धरा पर भेजा था अच्छे कार्य करने हेतु..... पर हम हर दिन क्या कर रहे हैं
जरा खुद से पुछ कर देखो...अचार्य श्री जी को
सादर प्रणाम 🙏🙏
Relatable -"bahar mere dost yaar colleagues mere sath nahin hey, aur bhitar mere ruchiyan wo ab mere sath nahin reh rahe hein" .... mera bhi haal kuchh esa hey
ये कहानी आपसे जुड़ने वाले हर इंसान की है...❤🙏
❤❤❤ Right
❤❤
🌟🌟🌟
ऐसे जीवंत कहानी मैंने आजतक नहीं सुनी ,
ये तो निर्मल सच्चाई बतला दिए आप कहानी के रूप में,
देश के सभी लोगो को अर्जुन और एयना बनने की क्षमता है और होनी चाहिए
I am India, whenever I have connected them with light, they have insulted me like this and broken me, but history is witness to the fact that there is a way ahead of my restlessness ✍🏻~ Dhumil
आखिर के बच्चे को देखके बडी हिन भावना से उठ गयी 😅
जो बच्चा इस उम्र मे कर रहा है ओर सिख रहा है ।
अद्भुत !
उनके माता पिता को भी सलाम जो अपने बच्चो को उच्चा सा उच्चा ज्ञान देणे में सहभागी है ।
आचार्य जी का ऋण हम जिंदगी भर नही चुका पायेंगे ।
❤🎉 *कौन कोन आचार्य जी को daily sunta h* ❤❤🎉
❤ *Respect botton for acharya प्रशांत* ❤
I😊
बहुत आभारी हैं गुरु जी आपके❤
👏
42:21 जब सच जिंदगी में आता है जो झूठ का आपने कारोबार खड़ा कर रखा है वो बिखरने लगता है ...इसलिये नहीं कि आपने कुछ गलत किया
वो इसलिए बिखर रहा क्योंकि आप कुछ सही करने लग गए 🙏🏻🙏🏻
महान लोगों को हमेशा ही, सामान्य मानसिकता वाले लोगो के विरोध का सामना करना ही पड़ता है l 🙏🙏🤗
घाव मिलना ही प्रमाण पत्र हैं की सही रास्ते आगे बढ़ रहे हैं 🙏
कबीरा यह जगत कुछ नहीं, खिन खारा खिन मीठ।
कल जो बैठा मण्डपे, आज मसाने दीठ।।
ये कहानी जब आचार्य जी 🙏🙏🙏🙏 सुना रहे थे ऐसा लग रहा था कि मेरी ही कहानी है 🙂
जब भी चेतना उठती है, उसे तकलीफों का सामना करना पड़ता है।
प्रणाम आचार्य जी 🙏🙏🌹🌹
प्रणाम आचार्य जी,
कहीं ना कहीं जो संदेह होता है अगले दिन वही वीडियो मिल जाती है ऐसा लगता है आप ही एक वो इंसान हो जिसकी बात एम सुनती ही और मानती हूं बाकी एम किसी की नहीं सुनती ना मानती किसी से कुछ बोलती भी नहीं हु पर ज्यादा इतना मतलब भी नही रखती ।
आपको मै ३ साल से सुन रही हूं, और बहुत परिवर्तन भी आए हैं और किए जा रही हूं और हर वीडियो को देखकर ऐसा लगता है की मेरे हर सवाल का आंसर मिलता जा रहा हैं जहा रुकती हूं वही एक नई वीडियो के साथ नई एनर्जी और आंसर मिल जाता है।
बहुत बहुत धन्यवाद 🙏 ।।
आचार्य जी से मैं 5 साल से जुडा हूँ, और मेरा जीवन 90% से अधिक सुन्दर हो गया हैं, एवं मैं 2019 के मुकाबले 2023 मैं जीने का तरीका बहुत बदल चूका हैं! बहुत- बहुत धन्यवाद आचार्य जी!
🌟
डोनेट कीजिये
ऐसा लगता है कि सब कुछ खराब है
पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए
सभी दर्शक को विनंती है आचार्य प्रशांत जी के विङीयो मे जो सिध्दांतीक वाक्य और सुञ गुढ बाते कमेंट मे लिखा करे धन्यवाद
इतिहास गवाह बनेगा कि आचार्य प्रशांत प्राचीन ऋषि है ✓🙏🚩💯
जब से आचार्य जी ने खोली है अमृत खिड़की,
ये मृत खिड़की अच्छी नहीं लगती,
जब ज़िंदगी जला रहे हैं धीमी आंच पर
अब ज़िंदगी कच्ची नही लगती,
जब से नकार किया हर एक झूठ का
तब से दुनियां सच्ची नही लगती,
घर वाले भी हैरान है कि किस दिशा में जा रही अब तो ये बच्ची भी नही लगती..
लिखने की कड़ी में मैने कुछ लिखा आचार्य जी के लिए ✍️
ट्विटर पे रीट्वीट करने के लिए धन्यवाद आचार्य जी...🙏💐
👏🏽🌟👍
जिसने भी हमें रौशनी दिखाई है। रास्ता दिखाया है हमने उसका बड़ा बुरा हाल किया है। नमन आचार्य जी।
मुझे तो सोच के ही बड़ा डर लगता है की अगर हमे आचार्य जी न मिले होते तो हमारा क्या होता पता नही कीस नाली मे पड़े होता l🙏🙏🙏🙏🙏
मुझे भी,,जीवन का असली अर्थ तो श्री आचार्य प्रशांत जी ने हमें बताया है🙏🙏
ताप रहित बस युद्ध हो , ताप रहित बस युद्ध हो , ताप रहित बस युद्ध हो ताप रहित बस युद्ध हो , ताप रहित बस युद्ध हो।।।।।💪👈👈👈👈
आचार्य जी आपके विचारो से प्रभावित होकर जीवन में अपने लिए सही गलत में फर्क करना सीख रहे हैं
आपको कोटि कोटि प्रणाम ❤❤❤
आचार्य जी ने बहुत बहुत परिश्रम और संघर्ष किया है और वो सारा परिश्रम संघर्ष उन्होंने अपने लिए नहीं, बल्कि हम अज्ञानी और अंधकार में डूबे लोगों के जीवन में एक नई ऊर्जा एक नया प्रकाश लाने के लिए था l कोटि कोटि नमन प्रिय गुरुवर को 🙏🙏❤️❤️
सत - सूक्ष्म (मौन)
रज - स्थूल (निर्देश )
तम - जड़ (नासमझ )
🙏🙏🙏🙏🙏
धन्यवाद! 🙏🏻🙏🏻
अब तो आचार्य जी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए हर शब्द छोटा लगता है ..... जैसे जैसे आचार्य जी को सुनती जा रही हूं,निशब्द होती जा रही हूं, गहरे मौन में जाती जा रही हूं l
आचार्य जी को शत शत नमन, प्रतिपल नमन 🙏🙏❤
Me acharya Ji daily sunta hu or Life daily change hoti ja Rahi hai
This story fits on all those people who are following Acharya ji . After giving 30 most important years of my life to my family and relatives, I recently was awarded with the label that " She has spoiled the entire house " . Though these words don't hurt me anymore, but I would like the young girls to believe in what Acharya ji says about women.❤
युद्धास्तव
Same condition..jitna karo utni burai
हमलोग और पूरे भारत बर्ष को फिर से आधुनिक कृष्ण मिल गए..
हम उन्हें लंबी उम्र की कामना करते हैं..
Thanks a lots achrya जी....
आपका ये मार्गदर्शन पूरे भारत बर्ष को.. बहुत ऊँचा ले जाएगा..
Shukriya...sir..
Acharya ji ki nayi ada badi sundar lag rahi hai
सच्चे साफ मन से लगातार एक टक देखे जाओ आचार्य जी को... ऐसा कोई नही जिनको ऐसे सुना हो... थोड़ी सी ईमानदारी हो इंसान में तो खुद को रोक नही पायेगा सुनने से,🙏❤️
🌟🌟
एक और कहानी कुछ नया सीखने को मिलेगा
आचार्य जी को मेरा प्रणाम 🙏🙏🙏
आचार्य जब से हम सुनने लगे हैं जीवन जीने राह मील रही है सत नमन आचार्य जी ❤
जीवन में चेतना को ऊंचाई मिलती ही जा रही है ऐसे में बहुत सारी कठिनाई का भी सामना करना पड़ता है लेकिन जब ऊंचाई से प्रेम हो जाता है सभी कठिनाई बिल्कुल नगण्य दिखाई देती है। जीवन जैसे पुरा ही बदल गया है आचार्य जी से जुड़ने के बाद।
कहानियों का माध्यम सत्य को समझने में कई अधिक सहज है।। प्रणाम आचार्य जी।।🙏🙏
Pranaam acharya ji !! Good morning.
धन्यवाद गुरूजी, आपको सुननेकी ऐसी आदत लगी, कही भी जाता हूं मन आपको सुनना चाहता है, कोई आपके जैसे गुरूजी जीवन में मिले नही, अब जीवन को दैखनेका नजारा बदल गया । कोटी कोटी वंदन गुरूजी
नए आधार से रिश्ता बनाओ।समाधान मिल गया।धन्यवाद आचार्य जी। अद्भुत,अद्भुत।🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
आचार्य जी जब सिद्धांत से समझाते थे तो उतना अच्छे से समझ नहीं आता था पर अब कहानी के रूप में काफी अच्छे से समझ में आ रहा है🙏
जब उॅचाई से प्रेम हो जाता है तो निची बाते क्षुद्र लगने लगता है। किसी भी समस्या पर लग्ने का साहस आता है। आचार्य जी, आप के मुख से निकला हुआ हर शब्द कुछ न कुछ बोध या सीख देता ही है।आप को सुने बिना एक दिन भी नहीं जाता। दिन रात बीच बीच में आप के ही व्हिडिओ देखा करती हू।स्वयं को बहुत नजदीक से जानने लगी हू। कबीर बदलाव आ रहा है।सादर प्रणाम आचार्य जी 🙏🙏🪔
मुझमे भी बहुत बदलाव होता जा रहा मेरे भी पिय लोग दूर होते जी रहे है मेरा भी अब रिस्ता उनसे उचे तल का ही रहेगा या दूर ही रहूंगी आचार्य जी 🙏🙏🙏✍️👌
एक और बोधपूर्ण कहानी ।।
प्रणाम गुरु देव 🙏🙏🙏
सच के रास्ते पर चलने में जो तकलीफ मिले उसको मान लेना कि सच ने प्रसाद दिया है, आशीर्वाद दिया है। जो घाव मिले जानना की प्रमाणपत्र है कि सही रास्ते आगे बढ़ रहे हो। 🙏🏾🙏🏾🙏🏾🙏🏾🙏🏾🙏🏾🙏🏾
प्रकृति तो जड़ता को ही आगे बढ़ाती है चेतना को आगे आने के लिए संघर्ष करना ही पड़ता है। धन्यवाद आचार्य जी।❤❤❤
ये हम सभी की (सत्य के श्रोताओं की) बात हो रही है। 🙏🏾🙏🏾
प्रणाम आचार्य जी 🙏🏾🙏🏾🙏🏾🙏🏾🙏🏾
❤❤❤❤❤❤
❤🎉 *सभी वीडियो को like करके जाया करो , और comment ko भी like kiya करो ताकि वीडियो ज्यादा लोगो तक पहुंचे* ❤❤🎉
❤❤❤🎉 *वीडियो पर view आते है 2 लाख और like 5 हजार, ऐसे नही चलेगा* ❤❤🎉🎉
🌟
Mai 21 saal ki hu aur khud ko kuch rishtebaji or jhamelo se mukat pati hu or ye aisa lg rha jaise ki koi aashirvad sa mil gya hai jab aacharya ji ko sun rahi thi us pal aehsaas nhi hua ki isse itna fark padega jivan per lekin dheere dheere wo fark mehsus ho raha ek majbuti aa rahi uske liy aapko kitna v dhnywaad diya jaye kam hi hai🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
🌟👍
तीन तरह के शिष्य होते हैं
१) सतो गुणी (सूक्ष्म) शिष्य का सम्बंध होता है गुरु के मौन से।
२) रजो गुणी (स्थूल) शिष्य का संबंध होता है गुरु के शब्द/ निर्देश से।
३) तमो गुणी (जड़)- गुरु से कोई मतलब ही नहीं है।
-आचार्य प्रशांत
शुभ आशीष है यह सभी शब्द, सभी भारतीय युवाओं के लिये 🌅
🌟🌟🌟
Pranam sir
सादर प्रणाम आचार्य जी। 🙏
Acharyaji ko sunte hue kai badlaav aaye he, aur kai log mujhse naraaz he kyuki ubb me unhe mera shoshan karne nahi de rahi. Magar aaj un logo ki narazgi buri nahi lag rahi. Me aage badhungi. 🙏🙏
👍🌟
Jay Shree Krishna ❤️🙏 Dear Sir ❤️🙏
आदमी की भीतरी दुनिया स्वस्थ रहे तो बाहर कितना भी उल्टा पुल्टा चलता रहे वो सब झेल जाता है। 🙏🙏💯💯
प्रणाम आचार्य जी🙏🙏
Love you aachariye ji ❤❤
युग प्रवर्तक आचार्य श्री प्रशांत जी के पावन चरणों में मेरा कोटि कोटि नमन व वंदन 🙏
Love you sir ❤
Pranam Acharya ji. This is my situation. ❤
Whenever I listen to acharya ji i felt a glamorous pleasure in my heart.
कबीर चंदन पर जला, तीतर बैठा मांहि।
हम तो दाजत पंख बिन, तुम दाजत हो काहि॥
🙏🙏💐💐
आचार्य जी को सुनते रहें। और अधिक से अधिक कमेंट्स करिए, जिससे विडियो की पहुँच (Reach) बढ़ती है। ताकि अधिक लोगों तक यह बात फैल सके।👍
Aacharya ji aapne meri hi kahani jese mere samane rakh di ho ❤❤❤❤ thank you so much 🥰😍 😍 love you sir
That kid was so amazing at the end. You are doing great kiddo.
Pranam guruji
गीता उन्हें नहीं मिल सकती
जिन्हें आदतें कृष्ण से ज़्यादा प्यारी हैं।
-आचार्य प्रशांत
कोटि कोटि नमन आचार्य जी कोटि कोटि धन्यवाद 🙏🏻🙏🏻😌
great acharya ji 👌👌
प्रणाम आचार्य जी 🙏🙏 सत सत नमन
प्रणाम आचार्य जी
❤❤❤ धन्यवाद सर।
कहानी हो तो ऐसी, पूरा जीवन ही समा गया।।
आना❤❤
I needed this most right now... very helpful video, felt connected with Anna , U r our Shree Krishna Acharya ji... guiding us on our every step towards light...lots of Blessings and thanks to u...
शत् शत् नमन आचार्य श्री🙏🙏🙏
acharya ji hum app ko jab say sunana start keya hai tab say bahut sukoon mela hai life mai aap Aise he sabhe kai jeevan mai ujala karte rahe yahe mere bhagwan say prathana hai ❤❤❤❤❤❤❤
आचार्य ज़ी आपको सुनते हुए नसमय का ध्यान न अपनी भूख प्यास याद रहती हैं बहुत ताकत
और आनंद मिलने लगा हैं. सच बात हैं ज़ब हम कुछ ऊँचा सोचना करना चाहते हैं, दर्द अपमान साथ आता हैं. इनसब बातों मे क्या रखा हैं, व्यर्थ ही क्यो उलझते हो अध्यात्म आदि से! ये अव्यवहारिक हैं. पर मैं अपने रास्ते सही आगे जा रही हूँ. बस आशीर्वाद चाहिए. नमन आपको
अण्णा केर्नेना एक अनूठी किताब हैं, पढ़ा था कही. पर मिली नही. गीता हे मेरे जीवन मे.
💞💞🙏🏾🙏🏾
Session me kahi bate ko life me amale karne ke kosis karte hu ❤❤❤
Koti koti pranam guru dev ji 49:38
आप की हर एक बात ज्ञान बरथाक होती है नमन आचार्य जी
नमन गुरुवर 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Apka ek ek video jivan jine ka salika de jati h
Kafi kuch badla h aapke aane se
Aur jo bach gya h us pr bhi Kam chal rha h apki shikshao ke sath
Dhanyvad acharya ji ❤❤❤
आचार्य जी को कोटि कोटि प्रणाम🙏🙏
आज और एक अच्छी बात ❤❤❤❤❤❤