#bihar
ฝัง
- เผยแพร่เมื่อ 10 ก.พ. 2025
- 3 फरवरी 2025
रिपोर्ट कुमार उत्तम
टाइटल मुजफ्फरपुर के तीन कुटिया में मुसलमान युवकों ने किया सरस्वती पूजा।
बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित तीन कोटिया मोहल्ले में मुस्लिम युवकों ने किया मां सरस्वती का पूजा। विगत 5 वर्षों से जावेद आलम, मोहम्मद सीबू, गुलाम रब, सरफराज खान, नवाब खान, मोहम्मद सोहेल, मोहम्मद शोएब ने मां सरस्वती का प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान से पूजा अर्चना कर रहे है। विगत 5 वर्ष पहले से तीन कुटिया मोहल्ला के उत्साही मुस्लिम युवकों ने हिंदू युवकों के साथ मिलकर कृष्ण पूजा समिति बनाकर पूजा कर रहे हैं। मोहम्मद जावेद आलम ने बताया कि हम लोग तीन कोटिया मोहल्ला में विगत 5 वर्षों से मुस्लिम युवक श्रद्धा
के साथ सरस्वती पूजा करते हैं हम लोग पूजा समिति बनाए हुए हैं जिसमें हिंदू युवा भी हैं हम लोग का कृष्ण पूजा समिति में हर वर्ष पदाधिकारी का चयन भी होता है इस बार हम लोगों के अध्यक्ष सागर जायसवाल, चिरंजीवी दुलाल कुमार बीनू सिंह सहित दर्जनों हिंदू युवा है और सब लोग मिलजुल करके श्रद्धा से पूजा करते हैं। लेकिन हम लोगों के समिति में मुसलमान युवाओं की संख्या ज्यादा है और काफी संख्या के मुस्लिम बच्चे भी इसमें जुड़े हुए हैं।
वाइट जावेद आलम
वाइट मोहम्मद सीबू
जय मां सरस्वती।