NARSI KULRIYA DAUGHTER NIKITA KULRIYA WEDDING AT SILWA MULWAS NOKHA BIKANER, KULRIYA FAMILY WEDDING

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 30 ก.ย. 2024
  • मूलवास-सीलवा में शाही शादी का नज़ारा हेलीकॉप्टर से देखिए.. आदरणीय भँवरजी,नरसीजी, पूनमजी कुलरिया ने क्या कहाँ जरूर सुने
    #Narsi Kularia
    #kulriya
    #silwa
    #nokha
    #shadi
    #shahishadi
    #wedding
    बीकानेर। इंटिरियर जगत के प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं गौसेवी भामाशाह श्री नरसी कुलरिया की सुपुत्री निकिता संग चिरंजीवी महेश के शुभ विवाह की खुशियों से सरोबार मूलवास सिलवा के नरसी विला को दिव्य नगरी की तरह सजाया गया है। लाड़ली निकिता शादी में शामिल होने के लिये पहुंच रहे मेहमानों का भामाशाह कुलरिया परिवार की ओर से पारंपरिक अंदाज में स्वागत सत्कार किया जा रहा है। शादी को यादगार बनाने के लिये मूलवास सिलवा समेत आस पास के ग्रामीण भी तैयारियों में जुटे हुए है। नरसी विला में आज बारात का आगमन होगा इसलिये बारातियों का स्वागत सत्कार करने के लिये विशेष इंतजाम किए गए। वहीं देश विदेश पहुंचे मेहमानों और ग्रामीणों को सैर करवाने के लिए दो हेलीकॉप्टर की व्यवस्था भी की गई है। बुधवार को नरसी विला में मेंहदी की रस्म के साथ संगीत संध्या का आयोजन किया गया। आकर्षक अंदाज में आयोजित इस कार्यक्रम में मशहूर गायक कलाकार सोनू निगम समेत मुंबई एवं देश के कई नामी कलाकारों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतिया दी। श्री गणेश वंदना से शुरू हुए इस कार्यक्रम में कॉमेडियन भारती की टीम ने भी लोगों को खूब हंसाया। देशभर से कई राजनेता, उद्योगपति और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे है। मेहमानों की अगवानी भंवर-नरसी -पूनम कुलरिया सहित परिवार के लोगों ने की। नरसी विला में प्रवेश के दौरान ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान विंटेज गाड़िया भी मेहमानों को आकर्षित कर रही है। शादी समारोह के लिये नरसी विला समेत दो किमी परिसर को भव्य अंदाज में सजाया गया है।

ความคิดเห็น • 2