आज हम जो वेद वेदांग उपनिषद् आदि आध्यात्मिक ज्ञान पढ़ रहे हैं सुन रहे हैं ये महर्षि दयानंद सरस्वती जी की ही देन है अगर महर्षि दयानंद सरस्वती जी न होते तो ये ज्ञान नहीं मिल पाता। कोटि-कोटि नमन है एसी महान आत्मा को।
स्वामी दयानन्द सरस्वती जी के वंशज श्री पार्थ रावल जी तथा उनकी सहधर्मिणी श्रीमती भूमिका रावल जी के इस साक्षात्कार को देख - सुन कर अच्छा लगा , कई नवीन जानकारियाँ भी मिलीं ।
स्वामी दयानन्द जी सरस्वती अमर रहे। आर्य समाज मिशन जिन्दाबाद। सत्य सनातन वैदिक धर्म और संस्कृति की सदा जय हो विजय हो। ॐ ॐॐ ॐॐ ॐॐॐ ॐॐॐ ॐॐॐ ॐॐॐ ॐॐॐ................
Usha ji kitne logon ko aap rashtra ka pita banaoge ....rashtra ke sab putra hain baap nahin...agar yeh sahi hai to bhagwan ram aur bhagwan krishna koun hain...
भाई वे पाखंडी शंकराचार्य ग्रुप और पण्डित ब्राह्मण वाले हैं और आर्य शब्द वेदों से लेकर पुराणों तक आर्य शब्द है और पाखंडी शंकराचार्य ग्रुप और पण्डित ब्राह्मण के कारण सनातन संस्कृति और भारत गुलाम में चला गया. पाखंडी शंकराचार्य पंडित ब्राह्मण हटाओ सनातन हिन्दू धर्म बचाओ
सत्यार्थ प्रकाश ग्रंथ पढ़े महर्षि दयानंद सरस्वती जी ने लिखे हैं कि ईश्वर की उपासना सांसारिक को 2 घंटे और सन्यासी को 4 घंटे और उन पाखंडी से पूछिएगा कि आर्य समाज ईश्वर को कैसे नही मानते ??? जबकि सत्यार्थ प्रकाश ग्रंथ में लिख के गए हैं जो में पहले कमेंट में लिखा हूं और भगवान राम कृष्ण खुद आर्य थे और जो लोग आपसे बोलते है की आप भगवान को नहीं मानते हैं वे पाखंडी शंकराचार्य ग्रुप के है खुद तो ईश्वर का ज्ञान नहीं बल्कि सनातन हिन्दू समाज में भ्रमज्ञान फैलाने में तत्पर रहते हैं. पाखंडी शंकराचार्य ग्रुप को धीरे धीरे Boycott कर रहे हैं और हमारे मोदी जी खुद उनका पर्दाफाश करवाए है.
अब सिर्फ गुरुकुल ही एक मात्र विकल्प है जिससे नए भारत का निर्माण किया जा सकता है स्कूलों की आधुनिक शिक्षा से मनुष्य के बजाय सिर्फ मशीनों का ही निर्माण हो सकता है
यह बहुत ही अच्छा कार्य हुआ है। करोड़ों आर्य महर्षि दयानंद को मानने वालों की बड़ी इच्छा रही कि महृषि दयानंद सरस्वती के परिवार से कोई मिले। विनय आर्य का बहुत बहुत धन्यवाद।
परम् पूज्य महर्षि दयानंद सरस्वती जी किसी कुल या वंश को ऊंचा या नीचा नहीं मानते थे । उनके बचपन का नाम मूल शंकर तिवारी था। महर्षि दयानंद सरस्वती जी ने हम भारतीयों को हमारी जड़ों से जोड़ा । प्रत्येक कुल या वंश के लोगों को महर्षि दयानंद सरस्वती जी को अपना गुरू मानकर अपने कार्यों से देश, समाज और संस्कृति और सभ्यता को आगे ले जाने का कार्य करना चाहिए ।
बहुत सुन्दर साक्षात्कार । मैं भी सोचती थी कि गॉधी जी नेहरु जी सभी के वंशज हैं लेकिन स्वामी दयानन्द के नहीं आज सुन कर और देख कर बहुत अच्छा लगा। भाई विनय जी से प्रार्थना है कि वे स्वामी श्रद्धानन्द जी के वंशज का पता भी करें।
हमारी बड़े गौरव की बात है कि, हमलोगोंको जैसे लगता है कि, महर्षि देब दयानंद सरस्वतीजी को तो देखा नहीं, फिर भी उनकी परिवार सदस्य भी अबतक है।आपको और सारी भारत बर्ष का आर्यसमाज की मन्नती जी को ढेर सारी शुभकामनाएं अभिनन्दन सुबेछा नमस्ते 🙏🙏 ओडिशा श्रुतिन्याय बेद धाम उषुमा कटक, का बानप्रस्थी रबिनारायण श्रुति पथिक हूं।
विनय आर्य जी…आपका कोटि कोटि धन्यवाद जो आपने महर्षि दयानंद सरस्वती जी के वंशजों से परिचय करवाया । आपके माध्यम से मैं एवं मेरा पूरा परिवार आदरणीय श्री पार्थ जयंती लाल रावल जी एवं श्री मति भूमिका पार्थ रावल जी के चरणों में नतमस्तक हैं , हम सभी महर्षि के वंश जनों का परिचय पाकर अभिभूत हैं।परम् पिता परमात्मा से प्रार्थना है कि पूज्य रावल परिवार से शीघ्रातिशीघ्र मुलाक़ात हो,यह हमारा परम सौभाग्य होगा 🕉🌷🕉
मेरे आध्यात्मिक महान गुरु के पारिवारिक सदस्यों को देखकर हृदय को अपार प्रसन्नता हुई 🌹🌹🌹🌹🌹 प्रभु से प्रार्थना है कि ऋषि के हम सभी पारिवारिक सदस्य उनके पदचिन्हों पर चलकर आर्यसमाज को आगे बढ़ायें।🙏🙏
बहुत बहुत धन्यवाद भाई विनय आर्य जी, महर्षि दयानंद के परिवार के वंशज के दर्शन करवाने के लिए। डॉ तुंग वीर सिंह आर्य, आर्य समाज जागृति विहार मेरठ महानगर उत्तर प्रदेश। दिनांक 13 जनवरी 2025।
ओउम् कृण्वंतोऽविश्वार्यम् 🙏🚩🌹। भारत में हीं नहीं अपितु विश्व में फिर से वेदों की ज्योति प्रज्ज्वलित करने वाले महर्षि दयानंद सरस्वती जी थे। महर्षि दयानंद सरस्वती जी को ह्रदय से शत् शत् नमन् 🙏🌹🚩
3:29 बहुत प्रसन्नता हो रही है मेरे स्वामीजी के वंशजों को देखकर ।कितना पवित्र होगा वह वंश जिनके वंश में स्वामी दयानंद जी ने जन्म लिया था ।आप लोगों को छुपकर नहीं रहना चाहिए था ।
बहुत सुन्दर क्षण जब स्वामी दयानंद के वंशज जो गुजरात से आये हैं, आदरणीय विनय आर्य जी के साथ स्टुडियो में बात में अपने विचार रखने आये हैं । इससे सभी आर्य समाजी लोगों को स्वामी दयानंद जी का पुनः स्मरण हो आयेगा।
🙏सबको सादर नमस्ते जी! यदि मुझे भी अवसर मिला तो मैं भी महर्षि दयानंद जी के वंशज श्री पार्थ रावल जी को दयानंद धाम चैनल पर कभी ना कभी अवश्य बुलाऊंगा और उनके विचार दर्शकों के सामने सुनाने का प्रयास करूंगा, धन्यवाद!
मेरा मानना है कि आर्य समाज जितना ईश्वर को मानता है और लोग उतना नहीं मानते उनकी श्रद्धा केवल मूर्ति पूजा में रहती है और मूर्ति ईश्वर नहीं मनुष्य बनाता है। मनुष्य की बनाई हुई चीज ईश्वर नहीं हो सकती अतः निराकार ईश्वर को मानने वाले लोग ही सच्चे ईश्वर पूजक है
जितना भगवान् को आर्य समाज ने माना उतना किसी ने भी नहीं माना फ़िर भी लोग के मन मे गलत धारणा बनाई हुई ह पाखंडी बाबाओ ने की आर्य समाज तो भगवान् को नहीं मानता सत्य को कठिन बहुत दिकक्तो का सामना करना पड़ता ह ओम्🚩
नमस्ते जी मंत्री जी आप जो ऋषि दयानंद पर एक मूवीस ला रहे थे टंकारा मैं अपने उसका ट्रेलर दिया था उस मूवीस का आगे रिलीज कब होनी है कृपया यह सूचना कार्यक्रम के माध्यम से दें
Maharishi Dayanad Saraswati was a great social and religious reformer. His contribution to the revival of Sanatan Vedic Dharma is unparalleled and can not be described in words. His work on gharvapsi is presently being followed by every Hindu organization.
विनय आर्य जी को सादर नमस्ते जी, आप ने महर्षि दयानंद सरस्वती जी के परिवार से परिचित कराया है। विजयपाल आर्य सिकन्दर पुर कलां डाक बडसू (खतौली ) जिला मु.नगर, ( उ.प्र. )
ऋषि के परिवार के वंशजों का वर्णन विस्तृत रूप से टंकारा वासी दयाल मुनि जी ने "ऋषि दयानन्द की प्रारंभिक जीवनी"में किया है। जिज्ञासु लोग यह पुस्तक अवश्य पढ़ें।
स्वामी दयानन्द सरस्वती जी जैसा महापुरूष 10 हजार वर्ष बाद 1 जन्म लेता है।
आर्य बनो, वेदों की ओर लोटो,
एक बनो,नेक बनो 🙏🏾🙏🏾🙏🏾
आज हम जो वेद वेदांग उपनिषद् आदि आध्यात्मिक ज्ञान पढ़ रहे हैं सुन रहे हैं ये महर्षि दयानंद सरस्वती जी की ही देन है अगर महर्षि दयानंद सरस्वती जी न होते तो ये ज्ञान नहीं मिल पाता। कोटि-कोटि नमन है एसी महान आत्मा को।
Rishiwar Dev dayanand Saraswati ji ko shat shat naman 🙏
Dhanyawad sab eshwar ki kripa hai. 🙏🙏
स्वामी दयानन्द सरस्वती जी के वंशज श्री पार्थ रावल जी तथा उनकी सहधर्मिणी श्रीमती भूमिका रावल जी के इस साक्षात्कार को देख - सुन कर अच्छा लगा , कई नवीन जानकारियाँ भी मिलीं ।
विनय जी का बहुत बहुत धन्यवाद जो कि ऋषि के परिवार से परिचय कराया।
स्वामी दयानन्द जी सरस्वती अमर रहे। आर्य समाज मिशन जिन्दाबाद। सत्य सनातन वैदिक धर्म और संस्कृति की सदा जय हो विजय हो। ॐ ॐॐ ॐॐ ॐॐॐ ॐॐॐ ॐॐॐ ॐॐॐ ॐॐॐ................
धन्यवाद संदेश टीवी को भाई विनय आर्य जी को जो एक महान राष्ट्रपिता के वंशज को ढूंढ कर हमें दर्शन कराए आपका बहुत बहुत धन्यवाद
Usha ji kitne logon ko aap rashtra ka pita banaoge ....rashtra ke sab putra hain baap nahin...agar yeh sahi hai to bhagwan ram aur bhagwan krishna koun hain...
युग पुरूष महर्षि दयानन्द सरस्वती जी महाराज की जय हो। शत् शत् नमन्।।
स्थिति ऐसी है कि जब मैं किसी के सामने कहता हूं कि मैं एक आर्य समाजी हूं तो लोग सीधे कह देते हैं कि आप तो भगवान को मानते ही नहीं होंगे..।।
भाई वे पाखंडी शंकराचार्य ग्रुप और पण्डित ब्राह्मण वाले हैं और आर्य शब्द वेदों से लेकर पुराणों तक आर्य शब्द है और पाखंडी शंकराचार्य ग्रुप और पण्डित ब्राह्मण के कारण सनातन संस्कृति और भारत गुलाम में चला गया.
पाखंडी शंकराचार्य पंडित ब्राह्मण हटाओ सनातन हिन्दू धर्म बचाओ
सत्यार्थ प्रकाश ग्रंथ पढ़े महर्षि दयानंद सरस्वती जी ने लिखे हैं कि ईश्वर की उपासना सांसारिक को 2 घंटे और सन्यासी को 4 घंटे और उन पाखंडी से पूछिएगा कि आर्य समाज ईश्वर को कैसे
नही मानते ??? जबकि सत्यार्थ प्रकाश ग्रंथ में लिख के गए हैं जो में पहले कमेंट में लिखा हूं और भगवान राम कृष्ण खुद आर्य थे और जो लोग आपसे बोलते है की आप भगवान को नहीं मानते हैं वे पाखंडी शंकराचार्य ग्रुप के है खुद तो ईश्वर का ज्ञान नहीं बल्कि सनातन हिन्दू समाज में भ्रमज्ञान फैलाने में तत्पर रहते हैं.
पाखंडी शंकराचार्य ग्रुप को धीरे धीरे Boycott कर रहे हैं और हमारे मोदी जी खुद उनका पर्दाफाश करवाए है.
@omnamonarayan9176 जी सही कहा आपने
Ap unse kh Diya kro ki mere pas AO tb btate h bhagwan kon h
Kh Diya kro hm bhgwan ko mante lekin dhong nh krte
प्रशंसनीय कार्य।
महर्षि जी के परिवार से परिचय हर्षित करने वाला है।
ऋषि दयानंद सरस्वती एक अद्वितीय प्रतिभा के धनी थे।हम उनके ऋणी है।🙏🙏
अब सिर्फ गुरुकुल ही एक मात्र विकल्प है जिससे नए भारत का निर्माण किया जा सकता है स्कूलों की आधुनिक शिक्षा से मनुष्य के बजाय सिर्फ मशीनों का ही निर्माण हो सकता है
महर्षि दयानंद सरस्वती को कोटि कोटि नमन करता हूं ❤❤
आप बहुत सौभाग्य शाली है जो दयानंद जी के परिवार से हैं आपका अभिनंदन स्वागत बधाई
यह बहुत ही अच्छा कार्य हुआ है। करोड़ों आर्य महर्षि दयानंद को मानने वालों की बड़ी इच्छा रही कि महृषि दयानंद सरस्वती के परिवार से कोई मिले। विनय आर्य का बहुत बहुत धन्यवाद।
सनातन ज्योति को फैलाने वाले सभी ऋषियों , महर्षियों , देवर्षियों , मुनियों और साधु-संतों को श्रद्धापूर्वक नमन् है
जय श्री सीताराम 🌺🙏🚩
महर्षि दयानंद सरस्वती जी के वंशज को सादर नमन।🙏 आर्य समाज की जय। वैदिक संस्कृति की जय।🙏🙏
परम् पूज्य महर्षि दयानंद सरस्वती जी किसी कुल या वंश को ऊंचा या नीचा नहीं मानते थे ।
उनके बचपन का नाम मूल शंकर तिवारी था।
महर्षि दयानंद सरस्वती जी ने हम भारतीयों को हमारी जड़ों से जोड़ा ।
प्रत्येक कुल या वंश के लोगों को महर्षि दयानंद सरस्वती जी को अपना गुरू मानकर अपने कार्यों से देश, समाज और संस्कृति और सभ्यता को आगे ले जाने का कार्य करना चाहिए ।
बहुत सुन्दर साक्षात्कार । मैं भी सोचती थी कि गॉधी जी नेहरु जी सभी के वंशज हैं लेकिन स्वामी दयानन्द के नहीं आज सुन कर और देख कर बहुत अच्छा लगा। भाई विनय जी से प्रार्थना है कि वे स्वामी श्रद्धानन्द जी के वंशज का पता भी करें।
युग प्रवर्तक महर्षि दयानंद जी के कारण वैदिक विचारों को जान सका।यह जीवन धन्य हो गया।शत शत नमन पूज्य महान ऋषिवर को
महर्षि देव दयानंद जी के खानदान की सभी महान विभूतियों का हृदय की गहराइयों say हार्दिक अभिनंदन वंदन. जय हो आपकी सदैव ही.❤❤❤❤🎉🎉🎉🎉❤❤❤❤
हम सब है ऋषियों के ही बंशज है
हमारी बड़े गौरव की बात है कि, हमलोगोंको जैसे लगता है कि, महर्षि देब दयानंद सरस्वतीजी को तो देखा नहीं, फिर भी उनकी परिवार सदस्य भी अबतक है।आपको और सारी भारत बर्ष का आर्यसमाज की मन्नती जी को ढेर सारी शुभकामनाएं अभिनन्दन सुबेछा नमस्ते 🙏🙏 ओडिशा श्रुतिन्याय बेद धाम उषुमा कटक, का बानप्रस्थी रबिनारायण श्रुति पथिक हूं।
विनय आर्य जी…आपका कोटि कोटि धन्यवाद जो आपने महर्षि दयानंद सरस्वती जी के वंशजों से परिचय करवाया । आपके माध्यम से मैं एवं मेरा पूरा परिवार आदरणीय श्री पार्थ जयंती लाल रावल जी एवं श्री मति भूमिका पार्थ रावल जी के चरणों में नतमस्तक हैं , हम सभी महर्षि के वंश जनों का परिचय पाकर अभिभूत हैं।परम् पिता परमात्मा से प्रार्थना है कि पूज्य रावल परिवार से शीघ्रातिशीघ्र मुलाक़ात हो,यह हमारा परम सौभाग्य होगा 🕉🌷🕉
बहुत बहुत साधुवाद आर्य जी🙏🎉
हम धन्य हुए महर्षि दयानन्द जी के वंशज श्री पार्थ रावल जी और श्रीमति भूमिका जी को सुनकर ।
मेरे आध्यात्मिक महान गुरु के पारिवारिक सदस्यों को देखकर हृदय को अपार प्रसन्नता हुई 🌹🌹🌹🌹🌹
प्रभु से प्रार्थना है कि ऋषि के हम सभी पारिवारिक सदस्य उनके पदचिन्हों पर चलकर आर्यसमाज को आगे बढ़ायें।🙏🙏
Vedic Dharma Shiksha महान आत्मा को नमन करता है 🙏🙏🙏
कोटि कोटि 🙏 🙏 ओ3म
बहुत बहुत धन्यवाद भाई विनय आर्य जी, महर्षि दयानंद के परिवार के वंशज के दर्शन करवाने के लिए।
डॉ तुंग वीर सिंह आर्य,
आर्य समाज जागृति विहार
मेरठ महानगर उत्तर प्रदेश।
दिनांक 13 जनवरी 2025।
महर्षि दयानंद के वंशज कों शत शत नमन!
बहन के वंशज
विनय जी सादर प्रणाम 🙏बहुत बहुत धन्यवाद परिचय कराने के लिए। महर्षि देव दयानंद की जय। आर्य समाज अमर रहे, वैदिक धर्म की जय
ओउम् कृण्वंतोऽविश्वार्यम् 🙏🚩🌹। भारत में हीं नहीं अपितु विश्व में फिर से वेदों की ज्योति प्रज्ज्वलित करने वाले महर्षि दयानंद सरस्वती जी थे।
महर्षि दयानंद सरस्वती जी को ह्रदय से शत् शत् नमन् 🙏🌹🚩
महर्षि देव दयानन्द के बंसजो को हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ 🙏🙏🙏🙏🙏🙏
महर्षि स्वामी दयानन्द सरस्वती जी महाराज जी के जन्मोत्सव पर सत सत नमन वंदन
3:29 बहुत प्रसन्नता हो रही है मेरे स्वामीजी के वंशजों को देखकर ।कितना पवित्र होगा वह वंश जिनके वंश में स्वामी दयानंद जी ने जन्म लिया था ।आप लोगों को छुपकर नहीं रहना चाहिए था ।
सत्य के अनवेशक को ही सघर्ष नहीं करना पड़ा, बल्कि वंशज भी प्रभावित हुए
We love Dayanand Saraswati ji 🙏🙏🙏🙏🌹🌹🌷🌷we all are Aryan
Koti koti naman
बहुत सुन्दर क्षण जब स्वामी दयानंद के वंशज जो गुजरात से आये हैं, आदरणीय विनय आर्य जी के साथ स्टुडियो में बात में अपने विचार रखने आये हैं । इससे सभी आर्य समाजी लोगों को स्वामी दयानंद जी का पुनः स्मरण हो आयेगा।
महर्षि दयानंद सरस्वती के वंशज श्री पार्थ जी एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती भूमिका जी का हादिॅक अभिनंदन 🌺🙏पूर्व मंत्री आर्यसमाज दानापुर, पटना
महर्षि दयानन्द सरस्वती जी के वंशजों को कोटि कोटि प्रणाम
💐💐🙏🏻🙏🏻🔥🔥🎉🎉
महर्षि जी के कल में जन्म लेने वाले हर प्राणी को भगवान ने विशेष कृपा से नवाजा है
आर्य समाज की आज देश को जरूरत है हम टंकारा के पास ही रहते है और हमें गर्व है इसपर
वैदिक सनातन धर्म आज महर्षि दयानंद जी के कारण ही अस्तित्व में है।
आर्य समाज ही भगवान का सच्चा उपासक है।
🙏सबको सादर नमस्ते जी! यदि मुझे भी अवसर मिला तो मैं भी महर्षि दयानंद जी के वंशज श्री पार्थ रावल जी को दयानंद धाम चैनल पर कभी ना कभी अवश्य बुलाऊंगा और उनके विचार दर्शकों के सामने सुनाने का प्रयास करूंगा, धन्यवाद!
आप सभी महानुभाव जीजो नमन
स्वामी जी को सादर नमन। जय आर्य समाज जिंदाबाद ❤
अत्यंत गर्व औ सौभाग्यपूर्ण जानकारी।।
वेदोद्धारक अद्वितीय महापुरुष महर्षि दयानंद सरस्वती जी महाराज के वंशजों को देखकर अत्यंत हर्ष का अनुभव हो रहा है। आपको बहुत शुभकामनाएं।
महर्षि दयानंद सरस्वती जी के वंशज को कोटि कोटि प्रणाम 🙏❤❤❤
आर्य समाज, ईश्वर तथा सत्य सनातन वैदिक धर्म को संसार में सबसे अधिक मानता है। संसार के लोगों को चिंतन करके देखना चाहिए।
अदभुत साक्षात्कार केलिए हार्दिक आभार।
महर्षि दयानंद की जय
❤❤❤🎉🎉🎉❤❤❤ महर्षि देव दयानंद जी की जय हो.
Dev Dayanand ji ko koti koti naman🙏🙏
सभी देशवासियों, और आर्यों का हार्दिक abhinandan, आर्य समाज अमर रहे।
ओ३म् नमस्ते जी 🙏🏻🍹🙏🏻🎉🎉🎉🎉
विनय जी इस भेंट वार्तालाप के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।
स्वामी जी के परिवार को उनके श्री चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम ।
बहु शोभनम्
मेरा मानना है कि आर्य समाज जितना ईश्वर को मानता है और लोग उतना नहीं मानते उनकी श्रद्धा केवल मूर्ति पूजा में रहती है और मूर्ति ईश्वर नहीं मनुष्य बनाता है। मनुष्य की बनाई हुई चीज ईश्वर नहीं हो सकती अतः निराकार ईश्वर को मानने वाले लोग ही सच्चे ईश्वर पूजक है
सत्यार्थ प्रकाश अमर रहे , वेद की ज्योति जलती रहे।
महर्षि दयानन्द सरस्वती के वंश , परिवार जनों को सादर नमस्ते।
जितना भगवान् को आर्य समाज ने माना उतना किसी ने भी नहीं माना फ़िर भी लोग के मन मे गलत धारणा बनाई हुई ह पाखंडी बाबाओ ने की आर्य समाज तो भगवान् को नहीं मानता सत्य को कठिन बहुत दिकक्तो का सामना करना पड़ता ह ओम्🚩
वहुत ही श्रेष्ठ कार्य 🙏
बहुत सुंदर और भावुक भी .....
Parth and Bhumika ji ko naman.
Maharishi We owe to you.your are on 🎉top of world and totally transformed India Aryavart 🎉❤
आर्य समाज मंदिर। मानसरोवर कालौनी। रोहतक। संरक्षक सुरेश मित्तल। आप ने जीवत कर दिया स्वामी जी को बधाई शुभकामनाएं धन्यवाद कम पड़ता है
आर्य समाज अमर रहे 🙏🌹
ओम ऋषि दयानंद ने देश को जलाया था प्रत्येक क्षेत्र में उन्होंने कार्य किया था पूरा देश ऋषि देव दयानंद जी का आभारी है सत सत नमन
नमस्ते जी
महोदय जी जगाया लिखे जी
मुझे ऋषि जन्मस्थान टंकारा का दर्शन करने का मौका मिला दस वर्ष पूर्व। पहले मै टंकारा के नजदीक शहर मोरबी में काफी समय रहा।
नमस्ते जी , बहुत बड़ा पूर्व जन्म के सौभाग्य से ही कोई इस तरह के परिवार में जन्म लेता है, बहुत सुंदर जानकारी मिली, नमन
Ek adbhut aur mahan Sant
Dev dayanand ji ko koti Koti naman 🌹 🙏 🎉❤❤
नमस्ते जी मंत्री जी आप जो ऋषि दयानंद पर एक मूवीस ला रहे थे टंकारा मैं अपने उसका ट्रेलर दिया था उस मूवीस का आगे रिलीज कब होनी है कृपया यह सूचना कार्यक्रम के माध्यम से दें
Maharishi Dayanad Saraswati was a great social and religious reformer. His contribution to the revival of Sanatan Vedic Dharma is unparalleled and can not be described in words. His work on gharvapsi is presently being followed by every Hindu organization.
विनय आर्य जी को सादर नमस्ते जी, आप ने महर्षि दयानंद सरस्वती जी के परिवार से परिचित कराया है। विजयपाल आर्य सिकन्दर पुर कलां डाक बडसू (खतौली ) जिला मु.नगर, ( उ.प्र. )
महर्षि दयानन्द सरस्वती जी के वंशजों को सादर नमस्ते 🙏
देव ऋषि दयानंद जी युगो युगो तक अमर रहेगा! गर्व तो गुजरात ले रहा है देव ऋषि दयानंद जी का अ व त र् न हुआ!
SWAMEE DAYANANS SARSVTEEJEE KEE PIDHHIYON BAAD KEE SANTAANON KO DHANYA BAAV SE NAMAN AUR SADHUVAAD !
महर्षि दयानन्द सरस्वती जी शत् शत् नमन करते हैं ।
सत्य वक्ता देव दयानन्द जी की जय हो
आर्य समाज अमर रहें ❤🙏
आपका प्रयास प्रशंसनीय है बहुत प्रसन्नता हुइ
दयानंद के परिवार को नमन
आर्य समाज अमर रहे
Maharshi Dayananda saraswatiji ko sath sath pranaam. Om.
बहुत।प्रसन्नता।हुई
Swagat hai bahut achcha laga
ऋषि के परिवार के वंशजों का वर्णन विस्तृत रूप से टंकारा वासी दयाल मुनि जी ने "ऋषि दयानन्द की प्रारंभिक जीवनी"में किया है। जिज्ञासु लोग यह पुस्तक अवश्य पढ़ें।
आर्य समाज अमर रहे🎉👌🙏🚩👍
Namasteji... very very beautiful message
Shat shat naman 🙏🙏🙏🚩🔥👍
बहुत बहुत धन्यवाद।
आप को सादर नमस्ते जी।
Sadar Namaste Ji 🕉️🙏
Thanks 🙏 a lot to Vinay Arya for this interview with Ancestors of Rishi Dayanand 🎉
Bahut bahut dhanyawad ji
आप के प्रयास को साधुवाद परिवार का स्वागत ❤
Jai shree Ram
विनय जी को धन्यवाद देता हूं।