कम खर्च में घर में बनाए इंस्टंट ब्रेड दाबेली|बच्चों को खुश करे 100 मे|Easy tiffin recipe 🍞

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 5 ต.ค. 2024
  • ब्रेड पकोड़ा वीथ दाबेली 2 in 1:
    3 व्यक्ति के लिए -6 Total
    *2 -चम्मच बेसन
    *1 कटोरी- शींग दाना
    (लाल मिर्च पाउडर, धनिया जीरा पाउडर,गर्म मसाला , हल्दी पाउडर, नमक)besic spice
    *5 -आलू उबले हुए
    *2 -प्याज चौकोर टुकड़ों में कटा हुआ
    *हरी -मिर्च कटी हुई
    *मैंगी मसाला ऐ मेजिक -ऐक पेकेट
    ब्रेड- 6
    *बटर -इच्छा अनुसार
    *तेल
    1कटोरी-बारीक सेव
    एक कढ़ाई लें उसमें थोड़ा सा तेल गरम करें उसमें 2 चम्मच बेसन डाले.उसमे लाल मिर्च पाउडर, धनिया जीरा पाउडर, गर्म मसाला पाउडर, हल्दी पाउडर, नमक डालकर अच्छी तरह से भुन लें उसमें मुंगफली डालकर अच्छी तरह से भुन लें और रख दें.
    आलू को उबाल एवं मेश करलें.उसमें प्याज,हरी मिर्च डाले मैंगी मसाला ऐ मेजिक(लाल मिर्च पाउडर, धनिया जीरा पाउडर,गर्म मसाला पाउडर, नमक) डाले अच्छी तरह से हाथो से मिलाकर मिश्रण तैयार करलें.
    ब्रेड लें उसमें सेंटर में मुंगफली का मिश्रण रखें और फिर साईड में आलू का मिश्रण लगाकर उसके उपर ब्रेड रखकर अच्छे से दबा ले.
    नौनस्टिक पेन में बटर लगाकर गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें.
    इमली की चटनी के साथ सर्व करें
    @Aapu848 subscribe my channel

ความคิดเห็น •