तीस्ता नदी की हालत

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 14 ต.ค. 2024
  • प्राकृतिक प्रकोप या आपदा से अभी तक मानव जाति ने ना जीत पाया है ना जीतेगा.. हम मनुष्य प्राकृतिक के सामने लाचार है.. हम लोग तो बस ने बचना और बचाने का होशियारी साथ उपाय ही लगा सकते हैं ।
    प्रकृति कब कहां किया कैसा रूप लेगा किसी को पता नहीं रहता कुछ महीना पहले सिक्किम और बंगाल के कुछ विभाग में तीस्ता नदी की उफान से कहीं धन-जन का नुकसान हुआ था तीस्ता नदी का जल स्तर बढ़ने का कारण अभी तक का सबसे भयावहां और जलजला जैसा रूप देखने को मिला था।। परिवार का परिवार लापता होना घर विहीन होना करोड़ों रुपया का नुकसान होना एक इतिहास जैसा बन कर रहा गया है क्योंकि अभी तक स्थानीय प्रशासन राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा आम जानते का समस्या का समाधान किया नहीं जा रहा .. बारिश का समय शुरू हो चुका है नदी कौन सी समय क्या रूप लेगा किसी को पता नहीं नदी का पानी अपनी जगह छोड़कर सड़क और गांव में घुस चुकी है अगर फिर वैसा ही जलजला हुआ तो कौन जिम्मेदार रहेगा???

ความคิดเห็น •