Desh ki Baat: चुनावी झटके के बाद अब इस तरह बदलेगी BJP खुद को |

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 26 ก.ย. 2024

ความคิดเห็น • 640

  • @jayprakashjha9707
    @jayprakashjha9707 3 หลายเดือนก่อน +40

    सबसे पहली बात देश के हर गांव में संघ की नियमित शाखा लगे इसकी व्यवस्था करे संघ और भाजपा, और सुनिश्चित करें कि समाज के प्रत्येक सनातानियो को शाखा से जोड़े।

    • @s.p.rajput3383
      @s.p.rajput3383 3 หลายเดือนก่อน +2

      Bilkul sahi

    • @ujjwalchincholkar1359
      @ujjwalchincholkar1359 3 หลายเดือนก่อน

      अरे साहब, आप ये क्या और कैसी बाते कर रहे?...😊😊. ९० सालो के अथक प्रयासो से सत्ता प्राप्ति के बाद आब इन्हें कहा इतना वक्त जो शाखाएं पर लक्ष्य केंद्रित करें. गर यही हाल रहा तो कुछही सालो में इनकी कांग्रेस समान दुर्गति तय है.

    • @mradulagupta8551
      @mradulagupta8551 3 หลายเดือนก่อน

      Sahi kaha aapane

  • @PawanSaini-qj5oo
    @PawanSaini-qj5oo 3 หลายเดือนก่อน +80

    मोदी जी और अमित शाह अगर खुल कर योगी आदित्यनाथ जी को स्पोर्ट करे तो उमीद है आगे कुछ अच्छा हो सकता है चमचा गिरी करने वाले नेताओ को बाहर करना चाहिए

    • @SubhashChanderMadan
      @SubhashChanderMadan 3 หลายเดือนก่อน +2

      BILKUL THEEK KAHA AAPNAI BJP bahut sai BEKAAR NETAON ka BOJH DHO rahi hai
      JAI SHRI RAM

  • @vipinsaini-xf3jr
    @vipinsaini-xf3jr 3 หลายเดือนก่อน +89

    बीजेपी सभी धर्म के लोगों को साथ लेकर चली. पर लोगों ने वोट नहीं किया. पर अब बीजेपी की भी आंख खुल जायगी.

    • @dayashankartripathi6546
      @dayashankartripathi6546 3 หลายเดือนก่อน +4

      Nahi khulegi, isiluye bar bar BJP wale gar jate hai.b

    • @coffeechoice
      @coffeechoice 3 หลายเดือนก่อน +1

      Never

    • @anandpondey5703
      @anandpondey5703 3 หลายเดือนก่อน +1

      कभी नहीं खुलेगी भाजपा के मंत्री और विधायक जो अपने बूथ तक नहीं जीता पाये और जाती के नाम पर लिपा पोती हो रही है मंत्री जी लोग दबा कर पुलिस विभाग में लुट मचा रहे हैं इस पर भी विचार होना चाहिए

    • @mukeshsharma5567
      @mukeshsharma5567 3 หลายเดือนก่อน

      बीजेपी सिर्फ केंद्र चेलों को देखते रहे लल्लन पल्लन 1994से माननीय अटल जी के मजदूर न्याय फत्र को केंद्र ने नकारात्मक कर दिया, ऐसे केंद्र का अचार कोन सी बोतल में डालें सोना की चांदी की

    • @dharamprakashpandey192
      @dharamprakashpandey192 3 หลายเดือนก่อน +1

      आपकी बात सही है लेकिन भाजपा कार्यकर्ता को pvt Ltd के एंप्लॉय की तरह ट्रीट किया जाता है, आरएसएस का कार्यकर्ता होना ज्यादा ठीक है

  • @RajendraWadi
    @RajendraWadi 3 หลายเดือนก่อน +2

    बहुत ही बढीया विश्लेषण आपने भारतीय जनता पार्टी आर आर एस एस के बारे में किया है बहुत ही सटीक है

  • @pramodkumar88096
    @pramodkumar88096 3 หลายเดือนก่อน +44

    इन्द्रेश जी के घर वापसी का क्या हश्र हुआ है ucc. Nrc. जनसंख्या नियंत्रण केवल नौटंकी के लिए है या लागू भी होना चाहिए
    कमाए धोती वाला खाये टोपी वाला
    कोई खा खा के मरे कोई खाने बिना मरे

    • @anandtiwari52
      @anandtiwari52 3 หลายเดือนก่อน +1

      आरएमएम बंद हो, इंद्रेश बाहर किया जाए

    • @devendramalik7812
      @devendramalik7812 3 หลายเดือนก่อน

      What BJP has done over population control?

  • @mohanmenaria8190
    @mohanmenaria8190 3 หลายเดือนก่อน +3

    सबका साथ सबका विकास तो विकास तो सबका हुआ और वोट हिंदुओं ने दिया

  • @RadhakrushnSharma
    @RadhakrushnSharma 3 หลายเดือนก่อน +7

    जनता जिसको पंसंद करेगी वही p m बनेगा भारत में अकेला संघ ही नहीं और बहुत शक्ति हैं उनको भी साथ लेकर चलना चाहिए और बहुत जरूरी भी हैं सबसे बड़ी जनता जनार्दन की ताकत

  • @shaileshdevi8552
    @shaileshdevi8552 3 หลายเดือนก่อน +2

    सटीक सही विष्लेषण
    जयश्रीकृष्ण

  • @pushpasehgal2548
    @pushpasehgal2548 3 หลายเดือนก่อน +4

    इतने वर्षों की मेहनत पर पानी फिर गया । केवल 32 सीटों की कमी के कारण सरकार की मजबूती नहीं रही । बाहर के लोग जिनपर भ्रष्टाचार के आरोप थे उन्हें टिकट दिये गए और बीजेपी को कमजोर किया ।

    • @anujkishor9033
      @anujkishor9033 3 หลายเดือนก่อน

      Yah UP Maharashtra ke alawa aur kahi nhi hua aur vaha Bheem Meem chala

  • @sppandeypandey1157
    @sppandeypandey1157 3 หลายเดือนก่อน +120

    अगर बीजेपी को इस देश के हिंदुओ कि चिंता है तो फिर सबका साथ सबका विकास के नारे मे बदलाव करना ही पड़ेगा

    • @paragpanchal6932
      @paragpanchal6932 3 หลายเดือนก่อน +5

      Jis ka sath uska vikas.

    • @fighterofleemartialarts8020
      @fighterofleemartialarts8020 3 หลายเดือนก่อน +3

      बिलकुल सही. साधुवाद आपको. धन्यवाद.

    • @sureshsharma982
      @sureshsharma982 3 หลายเดือนก่อน

      बिल्कुल सही कहा

    • @Ajit-vlog99
      @Ajit-vlog99 3 หลายเดือนก่อน

      नारे से घंटा नहीं कुछ होनेवाला है

    • @vipinsaini-xf3jr
      @vipinsaini-xf3jr 3 หลายเดือนก่อน

      बिल्कुल

  • @jineshjain1275
    @jineshjain1275 3 หลายเดือนก่อน +15

    गर्मी में चुनाव होगे तो विपक्ष की सीटें ज्यादा आयेगी ही आयेगी।अगर यही चुनाव बीस मार्च से बीस अप्रैल के बीच होते तो चार सौ पार ही होते ।

    • @sureshchandrarathore7347
      @sureshchandrarathore7347 3 หลายเดือนก่อน

      गर्मी केवल हिंदुओ को ही लगी शांति दूत ने 98% तक मतदान किया उनको गर्मी नही लगी थी क्या सही बात यह है कि हिन्दू बहुत ही अलसी व मतलबी स्वार्थी है उसे अपनी कौम अपने धर्म से कोई लेना देना नही है

    • @vishwabahu8030
      @vishwabahu8030 3 หลายเดือนก่อน

      तुमने तो मेरे मन की बात कह दी।यही मैं दर्जनों जगह कह चुका।खराब मौसम हमेशा बीजेपी के लिए ही नुकसान दायक है।क्योंकि थोड़े से भी खराब मौसम में बीजेपी का वोटर नहीं निकलता

  • @bhushanchourasia362
    @bhushanchourasia362 3 หลายเดือนก่อน +2

    सौ प्रतिशत सत्य और सटीक सुझाव।
    धन्यवाद।

  • @RenuYadav-cl5lm
    @RenuYadav-cl5lm 3 หลายเดือนก่อน +4

    सरकार को अब हिंदुओं को न्याय देना होगा क्योंकि 80 करोड हिंदू हैंइस देश में

    • @adirooh
      @adirooh 3 หลายเดือนก่อน +2

      Ram Mandir aur 370 ke alawa modi ji ne hindu ke liye kya alag se kiya ?

  • @balkrishangupta993
    @balkrishangupta993 3 หลายเดือนก่อน +2

    आपके सुझाव सराहनीय और अनुकरणीय है।

  • @kalyanmukherjee9135
    @kalyanmukherjee9135 3 หลายเดือนก่อน +6

    अहंकार और ईगो इन्सान अपने अकड़ सर्वनाश करने के लिए काफी है

    • @anilkumardixit5876
      @anilkumardixit5876 3 หลายเดือนก่อน

      *बंगाल, राजस्थान, झारखंड, उत्तरप्रदेश , महाराष्ट्र में भाजपा को वोट न देकर हमने मोदी का अहंकार तोड़ दिया।*
      ये हमने कोई पहली बार नहीं किया है, इसी तरह पहले भी हमने साथ न देकर बड़ों-बड़ों का अहंकार तोड़ा है...
      बहुत पहले सिंध के हिन्दू राजा दाहिर का अहंकार तत्कालीन अफगानिस्तान और राजस्थान के हिन्दू राजाओं ने खत्म किया था। दाहिर ने सहायता के लिये पत्र लिखा, पर कोई भी नहीं आया। बहुत अहंकार था दाहिर को अपने पराक्रम का, मारा गया। अब ये अलग बात है कि उसके बाद सिंध में हिन्दुओं का निरंतर पतन ही होता रहा और आज अफगानिस्तान पूर्णतः इस्ला'मिक राष्ट्र है।
      इसी तरह हमने मोहम्मद गोरी के आक्रमण के समय पृथ्वीराज चौहान का साथ न देकर उनके अहंकार को तोड़ा था।
      मेवाड़ वालों को भी अपनी बहादुरी का बड़ा अहंकार था। जब खिलजी ने मेवाड़ घेर लिया तब पूरे राजपूताने से किसी ने भी साथ नहीं दिया, रावल रतन धोखे से मारे गये और पद्मावती को 16000 औरतों के साथ जौहर करना पड़ा। पद्मावती को भी अपनी सुंदरता पर बड़ा अहंकार था, तोड़ दिया।
      राणा सांगा ने जब लोधी को कैद किया था, तब उनके अहंकार को तोड़ने के लिये डाकू बाबर को बुलाया गया। युद्ध में किसी ने राणा सांगा का साथ नहीं दिया,
      उनका सेनापति तीस हजार सैनिकों के साथ मारा गया,
      सांगा का अहंकार टूट गया। लेकिन लोधियों को भी मुगलों की गुलामी करनी पड़ी, मन्दिर तोड़े गए, स्त्रियां लूटी मुगलों ने..पर सांगा का अहंकार तो टूट ही गया न।
      मराठे बड़े प्रतापी थे, मुगलों की वाट लगा दी थी उन्होंने। उनको भी बहुत अहंकार था। मुगल हार गये तो काफिरों को रोकने के लिए अफगानिस्तान से अब्दाली बुलाया गया, पानीपत के मैदान में सेनाएं सज गयीं।
      अब्दाली की सेना को तो रसद मिलती रही पर मराठों को किसी ने भी रसद नहीं भेजी..अहंकार जो तोड़ना था मराठों का।
      भूखे पेट मराठे लड़ते रहे, मरते रहे..हार गये।
      महाराष्ट्र का कोई ऐसा घर नहीं जिसका कोई बेटा शहीद न हुआ हो, लेकिन अहंकार तो टूट गया न।
      न जाने कितनी बार हमने समय पर साथ न देकर अपनों के अहंकार को तोड़ा है, तो हम मोदी को भी सत्ता से हटा कर रहेंगे। भले ही हमें इसके लिये गोरियों, मुगलों, अब्दालियों या फिर इटली, पाकिस्तान की मदद लेनी पड़े और देश को उनके हाथों गिरवी रखना पड़े..
      हम मोदी का अहंकार तोड़ कर ही रहेंगे, और आने वाले समय में योगी जी का अहंकार भी तोड़ेंगे ।
      क्योंकि हम विदेशियों, विधर्मियों, वाममार्गियों आदि की ग़ुलामी में ही जीने के ही लायक़ हैं।
      याद है, हमने अटल जी का अहंकार भी तोड़ा था और फिर 10 साल जूते खाये थे , लेकिन हमें भूलने की आदत तो ठहरी...
      न जाने कितनी बार हमने समय पर साथ न देकर अपनों के अहंकार को तोड़ा है, तो हम मोदी को भी सत्ता से हटा कर रहेंगे। भले ही हमें इसके लिये गोरियों, मुगलों, अब्दालियों या फिर इटली, पाकिस्तान की मदद लेनी पड़े और देश को उनके हाथों गिरवी रखना पड़े..
      *हम मोदी का अहंकार तोड़कर ही रहेंगे।*

  • @rajeshkumarpandey3901
    @rajeshkumarpandey3901 3 หลายเดือนก่อน

    बहुत सही विश्लेषण और सुझाव
    जाग जाने के संकेत नहीं तो सेवा दल
    की ही कहानी चरितार्थ होगी पुनः

  • @bhagwatiprasadsharma4833
    @bhagwatiprasadsharma4833 3 หลายเดือนก่อน +110

    दिल तो दुःखी हुआ कि पूर्ण बहुमत नहीं मिला पर आंखे खुलने के लिए य़ह होना भी जरूरी था बीजेपी अपने सबका साथ सबका विकास की नीति के चलते हुए शांतिप्रिय समुदाय की तरफ से बेखबर थी जबकि इनका चरित्र पिछले लोकसभा व राज्यों के चुनाव में साफ हो गया है पर इस बार देशव्यापी मौलानाओ के आवाहन से बीजेपी की आंखे खुल गई, इस समुदाय का बीजेपी के पक्ष में खड़े होना सिर्फ छलावा ही था

    • @madhusadansanghvia4470
      @madhusadansanghvia4470 3 หลายเดือนก่อน +4

      yes agreed with now JO SE SATH UN KA HI VIKAS

    • @madhusadansanghvia4470
      @madhusadansanghvia4470 3 หลายเดือนก่อน +4

      SUPERB

    • @madhusadansanghvia4470
      @madhusadansanghvia4470 3 หลายเดือนก่อน +4

      SALARY CLASS N MIDDLE CLASS ARE CORE VOTERS OF BJP BUT BJP WORKS FOR...
      SUB..

    • @dharmendrakumar-rn5ip
      @dharmendrakumar-rn5ip 3 หลายเดือนก่อน

      महाराज गुरु गोविंद सिंह के बात के उल्टा चलने के कारण ही यह परिणाम आया।गुरु गोविंद सिंह महाराज ने कहा था कि सरसो के भरी तेल के टंकी में हाथ डुबोकर तेल लगे हाथ को सरसो के बोरी में डालने से कितनी सरसो हाथों में चिपक जाय उतनी जन्म लेने के बाद भी पूर्व अरबी सोच वाले लोग कभी भी इस राष्ट्र के लिए वफादार नही हो सकते।

    • @krishnan8244
      @krishnan8244 3 หลายเดือนก่อน

      सही कहा और इसी छल में फंसकर ये अपनों को छलने लगे थे। योगी जी को तो इन्होंने साईड लाइन कर दिया था यहां तक कि उनके द्वारा अनुमोदित एक भी उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया गया।

  • @satishkumarsingh3675
    @satishkumarsingh3675 3 หลายเดือนก่อน

    बिल्कुल सही ✅ विश्लेषण है। सबसे ज्यादा कुप्रभाव बाहरी नेताओं को बीजेपी में शामिल किया गया। वह बहुत ही ग़लत हुआ।

  • @virenderbhatt9031
    @virenderbhatt9031 3 หลายเดือนก่อน +26

    BJP मे आपसी गुटबाजी ही इसे ले डूबेगी! अमित शाह योगी जी के विरुद्ध अलग गुट बनाये बैठे हैं, जिसका नतीजा BJP का इस चुनाव मे ये हश्र हुआ! ऐसे स्वार्थी नेताओं की भी जिम्मेदारी तय होनी चाहिए ! दूसरी बात BJP के अधिकतर सांसद और विधायक निकम्मे है जो कभी अपने छेत्र मे नहीं गए, आखिर कब तक जनता इनको मोदी- योगी के नाम पर वोट देगी?

  • @JugalSukhani
    @JugalSukhani 3 หลายเดือนก่อน +2

    अमिताभ जी आपको मेरा हृदय से प्रणाम आपके चैनल के माध्यम से भाजपा के शीर्ष नेताओं को सुझाव देता हूं हालांकि छोटा सा कार्य करता हूं अति आत्मविश्वास एवं जब तक छोटे कार्यकर्ताओं को साथ नहीं हो गया तो यही परिणाम होंगे अमिताभ जी यह आप आगे चैनल पर भेज देना पहुंचा देना

  • @jethamalhharma1318
    @jethamalhharma1318 3 หลายเดือนก่อน +7

    जय हिंद जय भारत वंदेमातरम बीजेपी और मोदी सरकार से भरोसा दिलाया है

  • @subhashsharma4341
    @subhashsharma4341 3 หลายเดือนก่อน

    बहुत सही व सटीक विश्लेषण।आपने कई देश वासियों के मन की बात कही

  • @ManSingh-qj4py
    @ManSingh-qj4py 3 หลายเดือนก่อน +4

    पार्टी जब तक अपने तपे तपाये कार्यकर्ताओं पर भरोसा न करके दल बदलुओं पर भरोसा करती रहेगी तब तक यही हाल रहेगा और शायद इससे भी बुरा !

  • @manojbhalla950
    @manojbhalla950 3 หลายเดือนก่อน +2

    Agree 100%

  • @umeshyadav-px5qf
    @umeshyadav-px5qf 3 หลายเดือนก่อน

    अमिताभ जी आप को बहोत बहोत साधुवाद बहोत सटीक तरीके से आपने स्वयंसेवको और संगठन के कार्यकर्ताओं के दर्द को समझाया है कियू की ये तो सत्य ही है कि BJP के वरिष्ठ पदाधिकारी उनकी अनदेखी करते है । जबकी वो भूल जाते है संघ स्वयंसेवको के बल पर ही वो उस कुर्सी पे बैठे है । ❤ बहोत बहोत आभार

  • @jethamalhharma1318
    @jethamalhharma1318 3 หลายเดือนก่อน +6

    हर हर महादेव हर हर मोदी योगी आदित्यनाथ जी बीजेपी और आरएसएस और एनडीए गठबंधन सरकार बनने वाली हैं और हमारे देश भक्त मोदी जी प्रधानमंत्री को बहुत बहुत बधाई हो

  • @rakeshmishra6624
    @rakeshmishra6624 3 หลายเดือนก่อน +20

    टिकट पाने में इस समय धन पशुओं का बोलबाला है।

  • @umasharda1828
    @umasharda1828 3 หลายเดือนก่อน +3

    जिसका साथ उसका विकास नारा होना चाहिए

  • @RKChoudhary-z3t
    @RKChoudhary-z3t 3 หลายเดือนก่อน +3

    हरियाणा की जमीनी हकीकत यह है कि फॅमिली आईडी और प्रॉपर्टी आईडी ने लोगों को धक्के खाने के लिए छोड़ा है। फॅमिली आईडी से अलग फॅमिली आईडी करवाने के लिए CHC सेंटर पर जाते हैं तो जवाब मिलता है कि फॅमिली आईडी अलग नहीं हो सकती लेकिन चार-पांच हजार रुपये में दो नंबर यह सबकुछ हो रहा है। यह बताओ बीजेपी को वोट कौन देगा।

  • @hemantpatel5048
    @hemantpatel5048 3 หลายเดือนก่อน +65

    जीन क्षेत्रों में संगठन जमीन पर था, वहां कमजोर हुए यह सच है, बीजेपी के कार्यकर्ता हवा में थे,

    • @madhusadansanghvia4470
      @madhusadansanghvia4470 3 หลายเดือนก่อน +5

      yes agreed with

    • @sudhirsharda4578
      @sudhirsharda4578 3 หลายเดือนก่อน

      Rrrrrrŕrŕeeerŕrrrrrŕeeeeeeeé44⁴444⁴éŕrr4ùuù​@@madhusadansanghvia4470

    • @vikramsingh6565
      @vikramsingh6565 3 หลายเดือนก่อน +3

      कार्यकर्ता नाराज भी था क्योंकि उसकी कहीं सुनवाई नहीं होती है ।न सरकार में और नहीं प्रशासन में।

    • @rakeshmohansharma8970
      @rakeshmohansharma8970 3 หลายเดือนก่อน +1

      कार्यकर्ता इसी बात से संतुष्ट हो जाता है कि देश आगे बढ़ रहा है, पर घमंडी का सर नीचे होना अच्छा है।

    • @littleworld555
      @littleworld555 3 หลายเดือนก่อน +1

      जीन नही। जिन।
      जीन का मतलब कुछ और होता है।

  • @kehsavchandsharma9070
    @kehsavchandsharma9070 3 หลายเดือนก่อน

    साधुवाद। संगठन की जुम्मेदारी मुख्य रूप से समाज आधारित, उसकी धड़कन के किये प्रेरणा, नब्ज़ जानना।

  • @MsKavita88
    @MsKavita88 3 หลายเดือนก่อน +7

    नरेंद्र मोदी साहब को प्रधान मंत्री बनाने में |
    मध्यम वर्गीय हिंदुओं का सबसे बड़ा योगदान हैं|
    क्योंकि यह ऐसा वर्ग हैं |
    जिसे सस्ता प्याज | आरक्षण | राशन और फ्री की सुविधाएं नही |
    सिर्फ हिंदू राष्ट्र चाहिए था |

    • @anujkishor9033
      @anujkishor9033 3 หลายเดือนก่อน

      Piyag 2014 ke baad baley rate me hi varry kar raha hai 20-50 saal bhar, petrol bhi 80 se 100 hi hua hai jisko well in control hi kaha jayega. Middle class gareeb business man ko basuli se mukti mili hai aur security miley hai infrastructure mila hai aur opportunity mili hai jo unko chahiye

  • @vipankumar2057
    @vipankumar2057 3 หลายเดือนก่อน

    बिल्कुल अमिताब जी एक दम सही विश्लेषण किया आप ने पराशूट सिस्टम ने बीजेपी का बहुत नुक्सान किया एक दम सही कहा

  • @opshukla5284
    @opshukla5284 3 หลายเดือนก่อน

    पत्रकार महोदय ने एक दम सत्य वचन कहा बीजेपी में कार्यकर्ताओं की घोर उपेक्षा होती है जो इनको ले डूबेगा, अपने कार्यकर्ताओं को मजबूती से पकड़ो।।

  • @vijaylad9222
    @vijaylad9222 3 หลายเดือนก่อน

    एकदम सही और सटीक निर्णय होगा ये.
    तत्काल इसपर अंमल होना जरुरी है.इसिमे भाजपा का यानेकी देश का हित होगा.
    हमारे जैसे कई मोदी भक्तोंको भाजपा मे होनेवाला ये होलसेल इन्कमिंग और आतेही उनको महत्त्वपूर्ण सत्तपद मिलना अटपटा लगता है तो लोकल कार्यकर्ता लोगोंको कैसा लगता होगा.

  • @sunilfauji
    @sunilfauji 3 หลายเดือนก่อน +3

    ❤❤❤❤

  • @Earth-c3c
    @Earth-c3c 3 หลายเดือนก่อน +4

    यूपी में भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारियों ने जनता की समस्याओं को ना सुनकर के सरकार के खिलाफ जनता को उठाया जिससे साबित होता है की दृष्टि अधिकारियों कर्मचारियों सरकारी की नीतियों के खिलाफ काम कर रहे थे और जनता के खिलाफ काम करके सरकार को बदलना चाह रहे थे

  • @manojgiri200
    @manojgiri200 3 หลายเดือนก่อน +1

    bahut badhiya Sir

  • @Tuffaan
    @Tuffaan 3 หลายเดือนก่อน

    First and Foremost ---- No More सब का साथ, सब का विकास. बहुत हो चुका.

  • @dr.maheshjain2495
    @dr.maheshjain2495 3 หลายเดือนก่อน +2

    हिंदुत्व की राह पर चलना पड़ेगा

    • @anujkishor9033
      @anujkishor9033 3 หลายเดือนก่อน

      Ram Mandir Vishwas Nath Mahakaal kedarnath corridor yah sab kya hai? hindutva nhi?

  • @rajeshkumarsingh8184
    @rajeshkumarsingh8184 3 หลายเดือนก่อน +3

    संगठन को yes bossism नही करना चाहिए । सरकार की आलोचना का अधिकार होना चाहिए।

  • @psrana4214
    @psrana4214 3 หลายเดือนก่อน +1

    बहुत अच्छा एवं सामायिक सलाह है।

  • @Rajeshmishra-us8zi
    @Rajeshmishra-us8zi 3 หลายเดือนก่อน +2

    यह सोचने वाली बातहै की पूरे चुनाव के दौरान अखिलेश यादवजी ने पुलिस प्रशासन तारीफ क्योंकि तथा चंद्रशेखर आजाद भी बराबर तारीफ कर रहे हैंपुलिस की यह सत्य है की आज भी छोटे कार्यकर्ता की बात थाना में नहीं सुनी जा रहीहै

  • @shivansh.saanavipandey8638
    @shivansh.saanavipandey8638 3 หลายเดือนก่อน +7

    अभिताभ जी संगठन ने लोक सभा चुनाव में कितना सहयोग दिया है इस बात पर भी विचार कर लिया जाय। हम लोग ना तो भाजपा के कार्य कर्ता है ना ही संघ के हम लोग भाजपा के वोटर हैं केवल इनकी गति विधियों को देखते रहते हैं

    • @vishwabahu8030
      @vishwabahu8030 3 หลายเดือนก่อน

      सही बात!ये अब इतने निकृष्ट हो गए कि,इनके कृत्यों से रामद्रोही पार्टी अच्छी लगने लगी

  • @jayapathak7734
    @jayapathak7734 3 หลายเดือนก่อน +12

    जब मोदीजी का बोलबाला था तब आप भी लटकों के साथ उनकी तारीफ करते थे और अब उनकी कमियां दिखाई जा रही है।

    • @divakarsharma8283
      @divakarsharma8283 3 หลายเดือนก่อน +2

      J.P. nadda ne yaha kahakar BJP ke liye gaddha khod diya ki hame yaniki BJP ko RSS ki jaroorat nahi hai. Fir election me ticket yogiji aur RSS ki marzi se nahi diye gaye sahi aklan karke. To fir seats to kam honi hi thi. BJP ko ghamand ho gaya tha.

    • @sureshchandrarathore7347
      @sureshchandrarathore7347 3 หลายเดือนก่อน +3

      ​@@divakarsharma8283नड्डा ने यह कहा था कि बीजेपी सक्षम हो गई है परंतु यह कभी नही कहा कि Rss की आवश्यकता नही है झूठ व भृम फैलाया गया जिसमें Rss के सदस्य आ गए

    • @subhashchandrasingh3218
      @subhashchandrasingh3218 3 หลายเดือนก่อน

      ​@@sureshchandrarathore7347m

  • @VinaySingh-eq8hn
    @VinaySingh-eq8hn 3 หลายเดือนก่อน +3

    भाजपा सरकार बड़े अधिकारियों के सहारे चलती है और छोटे कर्मचारियों का बहुत ही शोषण होता है, विशेषकर यूपी में।जय श्रीराम

  • @shyamyadav4895
    @shyamyadav4895 3 หลายเดือนก่อน +1

    Agnihotri G aapko namaskar 👏 Sir Ur Great 👏 how U explain is awesome 👏

  • @donmichaelcarleone2173
    @donmichaelcarleone2173 3 หลายเดือนก่อน

    सटीक विश्लेषण

  • @Singhamsahu_cube
    @Singhamsahu_cube 3 หลายเดือนก่อน

    सर जी सत्य कहा आपने पर इसमें संग की उदासीनता भी मुख्य कारण है

  • @sarojpunia2346
    @sarojpunia2346 3 หลายเดือนก่อน

    ये एक बड़ा झटका है पार्टी के लिए l आशा है अब वो सचेत और जागरूक रहेंगे l देश को बीजेपी की अभी बहुत जरूरत है देश और देशवासियों को मजबूत करने के लिए l नहीं तो देश फिर से गर्त में चाला जायगा l

  • @dr.maheshjain2495
    @dr.maheshjain2495 3 หลายเดือนก่อน +2

    शिव सेना से झगड़ा करना भाजपा की सबसे बड़ी भूल थी। ये घमंड के कारण हुआ

  • @kuku38071
    @kuku38071 3 หลายเดือนก่อน +5

    Pehla election bjp v/s non bjp hua.
    Minimum 51% vote chahiye.

  • @crpgaming2346
    @crpgaming2346 3 หลายเดือนก่อน +2

    पार्टी को अपनी कमियां दूर करनी होगी

  • @vikasmishra-bk6np
    @vikasmishra-bk6np 3 หลายเดือนก่อน +1

    आदरणीय अमिताभ जी भाजपा में 32 वर्ष से काम कर रहा हूँ यहाँ पर ईमानदार कार्यकर्ताओं कोई इज्जत नही है अब तो यहाँ रह कर केवल रोना आता है😢

    • @NeelamSharma-kb7wo
      @NeelamSharma-kb7wo 3 หลายเดือนก่อน

      ऐसा अब हुआ है या पहले से हीऐसा था बीजेपी के कार्यकर्ता ईमानदार नहीं रहे अब ऐसा हुआ है क्या

  • @shyamgandhi4484
    @shyamgandhi4484 3 หลายเดือนก่อน +2

    जिनको गालियां देकर जिनको बुरा भला कहकर बीजेपी सत्ता प्राप्त की है लेकिन इसके बाद में वोही लोग आज पाला बदलकर इधर आ गए है और सत्ता सुख भोग रहे है ।

  • @crpgaming2346
    @crpgaming2346 3 หลายเดือนก่อน +3

    ये jaatake आगे पार्टी को मजबूत करेगे

  • @shailendrasaxena6516
    @shailendrasaxena6516 3 หลายเดือนก่อน

    👍बहुत बढ़िया विश्लेषण 🌷

  • @indrakumar4675
    @indrakumar4675 3 หลายเดือนก่อน +1

    Jabardast sir ji

  • @dr.maheshjain2495
    @dr.maheshjain2495 3 หลายเดือนก่อน +1

    हरीजन एवम आदिवासी समाज के बीच में विश्वास जमाना पड़ेगा

  • @kaizen976
    @kaizen976 3 หลายเดือนก่อน +4

    केवल हिन्दुओं का साथ तो केवल हिन्दुओं का विकास...

  • @dr.sunitaagarwal8706
    @dr.sunitaagarwal8706 3 หลายเดือนก่อน

    जी बिल्कुल, ये चमक, ये दमक, फुलवन मा महक, सब कुछ सरकार ( मोहन ) तुम्हीं से है!!

  • @sanjeevgurjar6299
    @sanjeevgurjar6299 3 หลายเดือนก่อน +1

    Jai hind sir❤❤❤❤❤❤❤

  • @shaileshsrivastava5120
    @shaileshsrivastava5120 3 หลายเดือนก่อน +1

    जब तक मोदी और उनकी मंडली भाजपा पर काबिज है, बीजेपी में कोई खास बदलाव नहीं होने वाला। वही विकास विकास विकास और हिंदुओं का सर्वनाश और सर्वनाश।

  • @SanjaySingh-xg6fi
    @SanjaySingh-xg6fi 3 หลายเดือนก่อน +2

    Good

  • @shyamgandhi4484
    @shyamgandhi4484 3 หลายเดือนก่อน +2

    ब्लॉक स्तर पर को काम बाकी है या जहा की दिक्कतों को शीर्ष नेतृत्व चाहे वो राज्य का हो या केंद्र का पहुंचना चाहिए था वह काम नही हो रहा । बीजेपी का एक आम वोटर बहुत निराश है और वह 10 साल बाद भी कोई फर्क नही महसूस करता ।

  • @kantaprasadbaluni1269
    @kantaprasadbaluni1269 3 หลายเดือนก่อน +2

    बीजेपी की ऐसी गति क्यों हुई इसके बारे में तो भाजपा नेताओं को जरूर चिंतन और मंथन दोनों करना चाहिए, साथ ही कुछ ऐसा जरूर करें जिससे मध्यम वर्ग को भी लगे कि सरकार हमारे लिए कुछ सोचती। सरकारी नौकरी तो उनके लिए हैं नही, आरक्षण खा गया।

    • @anujkishor9033
      @anujkishor9033 3 หลายเดือนก่อน

      Yah Bharat ke majority Hindu ko karaney chahiye. 500 saal ke sabsey important Ram Mandir ke baad bhi vahi

  • @manishyadav7012
    @manishyadav7012 3 หลายเดือนก่อน

    Jay ho❤

  • @omprakashchandrawanshi7488
    @omprakashchandrawanshi7488 3 หลายเดือนก่อน +1

    नेता लोग अपने चाटुकार को ही संगठन में दायित्व देते हैं सारे गुण भापण तक ही सीमित रह जाता है।

  • @anilkumardixit5876
    @anilkumardixit5876 3 หลายเดือนก่อน +2

    विकास की बात करना अब बेमानी है पार्टी को PDA जैसा एक संगठन तैयार करना होगा तभी कामयावी मिल सकती है।बरना फिर देखते रह जाओगे।

  • @payja7953
    @payja7953 3 หลายเดือนก่อน +2

    अगर लोकसंख्या नियंत्रण कणून ,वोटिंग कम्पल्सरी काणून,NRC कानुन भ्रष्टाचार पर कडे कानुन, वक्फ बोर्ड का पुरा खात्मा,गो हत्या बंदी काणुन जल्डी पास हो.Conversion कानुण मे शिक्षा का प्रावधान बढाया जाए.आगर ये अब नहीं हुवा तो देश में बहोत खून खराबा होगा.😢

  • @madhusadansanghvia4470
    @madhusadansanghvia4470 3 หลายเดือนก่อน +3

    BJP HAS TO CHANGE

  • @vinodberiwal4379
    @vinodberiwal4379 3 หลายเดือนก่อน

    अमिताभ भाई
    बहुत अच्छा विश्लेषण किया है

  • @indrajeettripathi5857
    @indrajeettripathi5857 3 หลายเดือนก่อน

    बेहतरीन समीक्षा

  • @sammukimasti
    @sammukimasti 3 หลายเดือนก่อน +2

    सर बीजेपी को अब जनता की आवाज सुनाई देना बंद हो चुका है , अब पता नही कुर्सी कुर्सी खेलने लग गए है, कभी हम जैसे सपोर्टर का सुन लिया करो

  • @ashokpandey8966
    @ashokpandey8966 3 หลายเดือนก่อน +1

    जय जय श्री सीताराम

  • @ShashikantTyagi-t1c
    @ShashikantTyagi-t1c 3 หลายเดือนก่อน

    सही बात

  • @kripashankarsingh5158
    @kripashankarsingh5158 3 หลายเดือนก่อน +1

    Amitabh ji apko pranam

  • @ranjanprasadsingh6547
    @ranjanprasadsingh6547 3 หลายเดือนก่อน

    Sir aap ekdum sahi bol rae ha

  • @amitkokje83
    @amitkokje83 3 หลายเดือนก่อน

    बिल्कुल सठिक विष्लेशण किया है आप ने अमिताभ जी !!

  • @JitendraSingh-eo3zq
    @JitendraSingh-eo3zq 3 หลายเดือนก่อน

    बहुत बढ़िया एनालिसिस था अग्निहोत्री जी धन्यवाद

  • @snraizada2781
    @snraizada2781 3 หลายเดือนก่อน

    इस चुनाव में संघटन कुछ दूर दूर दिखा और पूर्ण हृदय और आत्मा के साथ बीजेपी का साथ का अभाव दिखा !

  • @anmolratan1656
    @anmolratan1656 3 หลายเดือนก่อน +1

    सबसे पहले तृप्तिकरण बंद हो, फिर हिंदू हित में काम हो

  • @anitagusain2750
    @anitagusain2750 2 หลายเดือนก่อน

    सही विश्लेषण

  • @Ravindra181262
    @Ravindra181262 3 หลายเดือนก่อน

    सुंदर विश्लेषण ❤

  • @prakashsinghgehlot597
    @prakashsinghgehlot597 3 หลายเดือนก่อน

    Thanks for nice analysis and deliberation. Jai Shri Ram

  • @rajeshkumarsingh8184
    @rajeshkumarsingh8184 3 หลายเดือนก่อน +1

    जो अपना मूल चरित्र से समझौता करता है तो उसका यही हाल होता है।

  • @वांकलविरात्रा
    @वांकलविरात्रा 3 หลายเดือนก่อน

    जय श्री राम जय श्री राम जय श्री पीपाजी क्षेत्रीय समाज को हार्दिक शुभकामनाएं बधाई जी

  • @kewalkhattar4960
    @kewalkhattar4960 3 หลายเดือนก่อน

    अनेंको शुभकामनाएं ।।

  • @DiptiBhatnagar-ce9fn
    @DiptiBhatnagar-ce9fn 3 หลายเดือนก่อน

    बदलाव आना ही चाहिए

  • @AnilkumarKumar-sy9vi
    @AnilkumarKumar-sy9vi 3 หลายเดือนก่อน

    सुखद विश्लेषण।

  • @PratimaRajvaidya-uh6nx
    @PratimaRajvaidya-uh6nx 3 หลายเดือนก่อน

    अच्छा विश्लेषण 🎉

  • @jhamithileshbihari1165
    @jhamithileshbihari1165 3 หลายเดือนก่อน

    Sailut Sir for right Analysis

  • @yashwantrai1998
    @yashwantrai1998 3 หลายเดือนก่อน +1

    सासंद अपने अपने लोकसभा क्षेत्र मे प्रत्येक वार्ड मे जाकर जन सुनवाई एंव जनसभा करना अनिवार्य कर रिपोर्ट ले ।
    प्रत्येक गली तीन चार परिवार राष्ट्रवादी या भाजपाई या संघ के सदस्य मिल जायेगे ।इनका डाटाबेस तैयार करे । इनकी टीम बनाकर गली की वोटर लिस्ट दे और इस टीम को प्रशिक्षित करे ।इनका वट्स ग्रुप बनाए ताकि सभी आपस मे जुडे रहे ।इनकी व्यक्तिगत समस्या के हल मे सहयोग करे । इतना सब करने से भाजपा को चुनावो मे हार नही मिलेगी ।

  • @anilnandha6626
    @anilnandha6626 3 หลายเดือนก่อน

    Bohot hi khub achha vichar he❤🙏🌹

  • @jayprakashjha9707
    @jayprakashjha9707 3 หลายเดือนก่อน +8

    बिहार में हिंदू पर्वों की छुट्टी कम कर दी गई। रक्षा बंधन, सरस्वती पूजा, जन्माष्टमी, राम नवमी, शिवरात्रि, जितिया जैसे पवित्र पर्वों की छुट्टी समाप्त कर दी गई, छठ पूजा और दुर्गा पूजा की छुट्टी कम कर दी गई, लेकिन बिहार के किसी भी भाजपा या संघ के नेताओ ने मुंह नहीं खोला, सड़क पर नहीं उतरी, अब जब बिहार के सत्ता में है तो उस तुगलकी फरमान को समाप्त नहीं किया। बहुत ज्यादा गड़बड़ हो गई है भाजपा। स्थानीय विधायक और सांसद 90% निकम्मे हैं।

    • @s.p.rajput3383
      @s.p.rajput3383 3 หลายเดือนก่อน

      Yahi hal up ka hai sirji

  • @shyamgandhi4484
    @shyamgandhi4484 3 หลายเดือนก่อน +1

    संगठन सत्ता के नशे में डूब गया है । धरातल पर बहुत कम बाकी है पर आम जनता की कोई सुन नही रहा । मैं अपने सहर बीकानेर के बारे में ये बात साफ तौर पर देख पा रहा हु । कांग्रेस और बीजेपी के शासन में कोई मूलभूत फर्क नहीं दिख रहा ।

  • @rajbirsingh7084
    @rajbirsingh7084 3 หลายเดือนก่อน

    Right Sir

  • @dr.maheshjain2495
    @dr.maheshjain2495 3 หลายเดือนก่อน

    वोटिंग प्रतिशत बढ़ना चाहिए

  • @dr.maheshjain2495
    @dr.maheshjain2495 3 หลายเดือนก่อน

    महाराष्ट्र में शिव सेना के साथ मिलना पड़ेगा शिव सेना को सम्मान देना पड़ेगा

  • @bhaskarsuryawanshi4660
    @bhaskarsuryawanshi4660 3 หลายเดือนก่อน

    सुविधा संपन्नता रोजगार बेरोजगारी को उजागर करते अपने धर्म ज्ञान के साथ राष्ट्र निर्माण की आवाज बुलंद करते रहे है तो ये देश की बात है तो ये जनता की आवाज है !