भाजपा ने देश के नौजवानो का विश्वास खोया है/आनंद भदौरिया की तीन दिवसीय पद यात्रा के दौरान कही ये बात

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 21 ก.พ. 2024
  • भाजपा सरकार ने देश के लाखों- करोड़ों नौजवानों का विश्वास खो दिया है : आनंद भदौरिया*
    धौरहरा लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पीडीए पद यात्रा के नायक आनंद भदौरिया ने आज आठवें दिन महोली विधानसभा के काजी कमालपुर से शुरू होकर टिकरा, कपूरपुर, रन्नुपुर, सरबतपुर, मस्जिद बाजार, लालपुर, मुड़ा हुसा होते हुए बड़ागांव तक पद यात्रा पूरी की व रात विश्राम होगा बड़ागांव में होगा! समाजवादी पीडीए पदयात्रा का टिकरा में हरिहर सिंह यादव, विजयपाल सिंह, मुकेश अवस्थी प्रधान व नरेश प्रधान ने, कपूरपुर में कमल सिंह प्रधान, कुलदीप, राघवेंद्र सिंह व लाली देवी ने, रन्नुपुर एवं सरबतपुर में स्वागत के बाद मस्जिद बाजार में मोहम्मद आसिफ ने अपने सैकड़ो साथियों के साथ, लालपुर में प्रेमपाल व संतराम भार्गव व कल्लू मिश्रा, शिवम, इदरीश, राम प्रकाश यादव, बड़ागांव में जबरदस्त तरीके से जगन्नाथ सिंह भदौरिया, वारसी बाबा, युसूफ, राम प्रताप सिंह, देवेंद्र सिंह, पप्पू गुप्ता, रामचंद्र सिंह भदोरिया ने स्वागत व अभिनंदन किया!
    समाजवादी पीडीए पदयात्रा में चल रहे आनंद भदौरिया के पैरों में छाले पड़ जाने के बाद भी वह लगातार 20-20 किलोमीटर लोगों के बीच जाकर मिलने का काम कर रहे हैं, पिछड़े दलित, अल्पसंख्यक व आधी आबादी महिलाओं व अगड़ों के बीच जाकर समाजवादी पार्टी के संकल्प 90% को पीडीए के साथ लेकर चलना है, उसे पूरी शिद्दत के साथ लेकर चल रहे आनंद भदौरिया पिछड़ों, दलितों, महिलाओं, अल्पसंख्यक व अगड़ों के बीच जाकर लोगों से मिल रहे है!
    आनंद भदौरिया ने युवा नौजवानों को संबोधित करते हुए कहाकि रोजगार देने के झूठे वादे करने में भाजपा ने हिटलर के बदनाम मंत्री गोएबल्स का भी रिकार्ड तोड़ दिया है। केन्द्र की सत्ता में आते ही 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा बड़े जोरशोर से किया गया था, आज तक यह वादा पूरा करना तो दूर, अब उसकी चर्चा भी भाजपा नेतृत्व नहीं करता है। रोजगार के नाम पर कभी पकौड़ा तलने का सुझाव आता है तो प्रदेश के मुख्यमंत्रीजी 45 में 56 का आंकड़ा पेश कर देते हैं!
    नौजवानों को परीक्षा में बिठाने के साथ पेपरलीक होने से परीक्षार्थियों को नौकरी मिलने की संभावना पर पानी फिर जाता है, नौजवान तमाम दिक्कतों का सामना करते हुए किसी तरह परीक्षा की तैयारी करते हैं लेकिन भाजपा सरकार में हमेशा उनके साथ क्रूर मजाक होता है, भाजपा सरकार ने देश के लाखों, करोड़ों नौजवानों का विश्वास खो दिया है, उनके सब्र का बांध टूट गया है, अब लोकसभा चुनाव 2024 में युवा भाजपा को केन्द्र की सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने को संकल्पित है। जब भाजपा सरकार बदलेगी तभी युवाओं को रोजगार मिलेगा!
    समाजवादी पीडीए पदयात्रा में आज मुख्य रूप से पूर्व विधायक अनूप गुप्ता, देवनाथ यादव, विधानसभा अध्यक्ष रमेश चंद शुक्ला, अशोक राजवंशी सदस्य जिला पंचायत सदस्य, कल्लू मिश्रा ब्लॉक अध्यक्ष, मुकेश अवस्थी, कमल सिंह पूर्व प्रधान, अरुण दीक्षित मोनू आदि लोगों ने पदयात्रा में हिस्सा लिया!

ความคิดเห็น • 1