बांधवगढ़ नेशनल पार्क के कोर जोन की सफारी मॉनसून में जुलाई से अक्टूबर तक बंद रहती है. 1 अक्टूबर से कोर जोन की सफारी वापसी शुरू होगी, जिसकी एडवांस बुकिंग की जा सकती है. अब बात करें अगस्त सितंबर में बांधवगढ़ जाने की तो इसका जवाब है, हां. आप इन महीनों में भी वहां जा सकते हैं और वहां के शानदार जंगल रिसॉर्ट्स में सुकून के पल बिता सकते हैं. आप बफर जोन की सफारी का लुत्फ भी उठा सकते हैं. पर कोर जोन की सफारी इस दौरान बंद रहेगी, ऐसे में टाइगर दिखने की संभावना नहीं रहती.
बांधवगढ़ में 1500 रु से भी होटल रूम्स की शुरुआत होती है। हालांकि, आपको वहां कुछ खास सुविधाएं नहीं मिलेंगी। इसलिए आपको अगर अच्छी सुविधाएं चाहिए तो आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। आप चाहें तो यहां स्टूडेंट्स के ग्रुप में आ सकते हैं और 4 लोग एक रूम शेयर कर सकते हैं।
यशवंत जी नमस्कार, फिलहाल बांधवगढ़ में 14 हाथी हैं लेकिन ये सभी फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के साथ जंगल की निगरानी के लिए रखे गए हैं। हाथी सफारी की व्यवस्था फिलहाल आम जनता के लिए उपलब्ध नहीं है।
Very nice 👌
Very nice 🌹
Ati sundar
Wow so beautiful place and danger forest 🐱 and nice video l👍 but careful
Voiceover bohot accha laga sir ❤️
Thnx bro, this was my first video.
Super
Really good
Thank you so much
Thank u all
Bandhavgarh kya August September mein ja sakte hain
बांधवगढ़ नेशनल पार्क के कोर जोन की सफारी मॉनसून में जुलाई से अक्टूबर तक बंद रहती है. 1 अक्टूबर से कोर जोन की सफारी वापसी शुरू होगी, जिसकी एडवांस बुकिंग की जा सकती है. अब बात करें अगस्त सितंबर में बांधवगढ़ जाने की तो इसका जवाब है, हां. आप इन महीनों में भी वहां जा सकते हैं और वहां के शानदार जंगल रिसॉर्ट्स में सुकून के पल बिता सकते हैं. आप बफर जोन की सफारी का लुत्फ भी उठा सकते हैं. पर कोर जोन की सफारी इस दौरान बंद रहेगी, ऐसे में टाइगर दिखने की संभावना नहीं रहती.
Nice sir 👌👍
Sundar nazara
bahoot achha
Itna costly room,
Hm students k liye rukna to ek sapna jaisa h😒
बांधवगढ़ में 1500 रु से भी होटल रूम्स की शुरुआत होती है। हालांकि, आपको वहां कुछ खास सुविधाएं नहीं मिलेंगी। इसलिए आपको अगर अच्छी सुविधाएं चाहिए तो आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। आप चाहें तो यहां स्टूडेंट्स के ग्रुप में आ सकते हैं और 4 लोग एक रूम शेयर कर सकते हैं।
@@NH247 Thanks Sir 😊
बांधवगड मे हाथी पर घुमने का पर्याय है क्या
हे तो कीतना शुल्क देना पडता है?
यशवंत जी नमस्कार, फिलहाल बांधवगढ़ में 14 हाथी हैं लेकिन ये सभी फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के साथ जंगल की निगरानी के लिए रखे गए हैं। हाथी सफारी की व्यवस्था फिलहाल आम जनता के लिए उपलब्ध नहीं है।
5000/- per head or for couple ?
If you are asking about the resort then it is for the whole room whether you stay alone or as a couple.
@@NH247 including food ?
Yes, all meals including breakfast, Lunch & Dinner.@@NumeroMitra
@@NH247 Thanks a ton for the info
Bandhavgarh me se samaj ka mandir