एक श्लोकी दुर्गा सप्तशती / Ek Shloki Durga saptashati By Sudhanshu Panday

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 30 ก.ย. 2024
  • स्वर:- सुधांशु पाण्डेय By Sudhanshu Panday
    #durgasaptsati #Ek_Shloki_Durga #durgapooja #Ek_Shloki_Durga_Saptsati #durgasaptashati
    एक श्लोकी दुर्गा सप्तशती
    जय माँ भगवती 🙏 🚩
    प्रस्तुत एक श्लोकी दुर्गा सप्तशती अम्बे माँ की आराधना पूजा का मंत्र है !
    माँ दुर्गा को शक्ति की देवी कहा जाता है शक्ति की प्राप्ति के लिए माँ दुर्गा देवी के आराधना की जाती है, माता की आराधना कर के भगवन श्री राम तथा श्री कृष्ण ने भी शक्तियां प्राप्त की थी, माता रानी अपनी शक्ति द्वारा ,अपने उनके रूपों से भक्तों की रक्षा करती है और उन पर कृपा बनाये रखती है, जब भी कभी किसी भक्त पर कष्ट आता है तो वो उस समय सबसे पहले माँ को याद करता है माता के अशीर्वाद उस के कष्ट , परेशानियाँ दूर हो जाती है और कामों में आ रही रुकावटे ख़तम हो जाती है,
    माँ दुर्गा की आराधना और उन को प्रशन्न कर के उन का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए श्रीदुर्गा सप्तशती का पाठ सर्वोत्तम है ,धर्म शास्त्रों के अनुसार दुर्गा सप्तशती का पाठ करने से पुण्य मिलता है और पाप का नाश होता है, लेकिन वर्तमान समय में संपूर्ण दुर्गासप्तशती पढ़ने का समय शायद ही किसी के पास हो, उन लोगों के लिए जो समय के अभाव या फिर किसी अन्य कारण से सम्पूर्ण दुर्गासप्तशती का पाठ नहीं कर पा रहें हैं, वे इस एक श्लोकी दुर्गासप्तशती का पाठ कर सकतें हैं.
    एक मंत्र का जाप करने से संपूर्ण दुर्गासप्तशती पढ़ने का फल मिलता है। अतः इस मंत्र को एक श्लोकी दुर्गासप्तशती भी कहते हैं।
    अतः अपने कल्याण के इक्षुक मानव को प्रतिदिन इस श्लोक का पाठ अवश्य करना चाहिए
    एक श्लोकी दुर्गा सप्तशती का पाठ इस प्रकार है
    एक श्लोकी दुर्गा सप्तशती
    ॐ दुर्गायै नमः ।
    या अंबा मधुकैटभ प्रमथिनी, या माहिषोन्मूलिनी,
    या धूम्रेक्षण चन्ड मुंड मथिनी, या रक्तबीजाशिनी ।
    शक्तिः शुंभ निशुंभ दैत्य दलिनी, या सिद्धलक्ष्मीः परा,
    सा दुर्गा नवकोटि विश्व सहिता, मां पातु विश्वेश्वरी ॥
    ||एक श्लोकी दुर्गा सप्तशती ||
    By Sudhanshu Panday स्वर:- सुधांशु पाण्डेय
    #pooja #Path #Mnatra #japa #Stuti
    Sudhanshu1panday Sudhanshu1Panday
    SUDHANSHU1PANDAY @sudhanshu1panday #sudhanshu1panday #Sudhanshu1Panday #sudhanshupanday Sudhanshu 1 panday

ความคิดเห็น • 15