जिंदगी में खुश रहना है तो ये बातें गाँठ बाँध लो || Best Life Lesson For Everyone

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 21 ต.ค. 2024
  • जिंदगी में खुश रहना है तो ये बातें गाँठ बाँध लो Best Life Lesson For Everyone
    अपने दिल का हाल हर किसी को न बताया करो क्योंकि यूँ हर किसी के सामने हाल-ए-दिल बयाँ करना अच्छा नहीं होता। अपने घर की बातों को गैरों को कभी नहीं बताना चाहिए क्योंकि वही तुम्हारे मजाक की वजह बनती है।
    दोस्त के साथ अपने दिल की बात करना अच्छी बात है, मगर अपने दोस्तों को भी उतने ही राज बताओ कि, कल अगर वो आपके दुश्मन बन जाए तो भी तुम्हें कोई नुकसान न पहुँचा सके।
    अच्छे दोस्त अपने साथ रखना चाहते हैं तो अपने दोस्त की गलती रेत पर लिखो ताकि पानी उसे मिटा सके और दोस्त के एहसास पत्थर पर लिखो ताकि कोई उसे मिटा न सके।
    बात -बात पर गुस्सा करना, चिढ़ना भी इंसान को दुखी बनाता है इसलिए गुस्सा मत करो, जोर से मत बोलो, शांत मन से सोचो और फिर निर्णय लो। आवाज से आवाज नहीं मिटती बल्कि चुप्पी से मिटती है।
    गुस्सा करने से सिर्फ आपको दुःख होगा, मन शांत रखोगे तो सुख भी आपको मिलेगा। साथ ही, आसपास के लोग भी आपसे डिस्टर्ब नहीं होंगे जिससे वे भी आपसे ऐसा कुछ नहीं कहेंगे जिससे आपको दुःख हो।
    जहाँ आपकी कद्र नहीं वहां कभी नहीं जाना और जो आपकी बात ही नहीं सुनना चाहता उसे कभी समझाना नहीं। इससे आपका ही वक्त खराब होगा किसी और का नहीं।
    ऐसे लोग जो सच पर भी रूठे उसे कभी मनाना नहीं चाहिए और जो एक बार नजरों से फिर जाए उसे जिन्दगी में कभी उठाना नहीं चाहिए। धोखेबाज पर कभी भरोसा न करे।
    अपनी लाइफ से दुःख को दूर करना चाहते हैं तो जीवन में कभी परेशानियों से डरे नहीं बल्कि उनका सामना करे। ऐसे लोग जो तकलीफ के टाइम में आपका साथ छोड़ दे, जो मौसम की तरह बदलते हो उन्हें कभी दोस्त नहीं बनाना।
    अगर आप सोचते हैं कि, एक दिन ऐसा भी आएगा जब आपकी लाइफ से सब दुःख दूर हो जाएँगे और आप हमेशा खुश रहेंगे तो आप गलत है क्योंकि हकीकत तो ये है कि आप अपने मन को खुश रखिये सब दुःख अपने आप दूर हो जाएंगे।
    जिन्दगी में खुश रहना चाहते हैं तो रिश्ता, दोस्तों और प्यार उसी के साथ रखना जो तुम्हारी हंसी के पीछे दर्द, गुस्से के पीछे का प्यार और मौन के पीछे की वजह को समझ सके।
    जिन्दगी तो सब जीते है पर आप ऐसे जिये कि, कोई हँसे तो आपकी वजह से तुम्हारे ऊपर नहीं और कोई रोये तो तुम्हारे लिए तुम्हारी वजह से नहीं।
    अगर आप लोगों की भावनाओं को समझते हैं तो समझिये आप इंसान है और आपमें इंसानियत बसती है। यदि आप लोगों की भावनाओं को नहीं समझ पाते हैं तो आप जिन्दगी बहुत से अच्छे लोगों को खो बैठते हैं।
    क्योंकि कई बार आंसुओं का मतलब ख़ुशी और मुस्कुराहट का मतलब दर्द होता है। जरूरी नहीं है कि, जो हंस रहा है वो खुश है, जो रो रहा है वो दुखी है।
    कभी भी अपना गुस्सा और जुबान उन पर मत चलाना जिन्होंने तुम्हें बोलना सिखाया वरना खुदा भी आपसे नाराज हो जाएगा और आप कभी खुश नहीं रहेंगे।
    इंसान की बर्बादी का वक्त तब शुरू हो जाता है जब उस शख्स के माँ बाप उसके गुस्से के डर से अपनी जरूरत बताना और नसीहत देना छोड देते हैं।
    अगर रास्ता खुबसूरत हो तो पता करना कि किस मंजिल को जाता है पर अगर मंजिल खुबसूरत हो तो रास्ते की परवाह मत करना।

ความคิดเห็น •