रवीश कुमार सर का यूट्यूब परिवार 12 मिलियन तक पहुंच गया है और ये दर्शाता है कि लोग आज भी सच जानना चाहते है ना कि गोदी मीडिया की फालतू की डिबेट देखना चाहते हैं
रवीश जी आप के माता पिता धन्य है इतना लायक बेटे को जन्म दे कुछ कर दिखा समाज के प्रति अपने फ़र्ज़ निभाने की ताकत से करोड़ों लोगों के सम्मान व आवाज बने हैं, वाकई कितनी सारी मेहनत लगा रवीश जी इस स्टोरी पर काम किया तह दिल से हम शुक्रगुजार हैं !!
मैं भी एक गैलीलियो की तरह टेलीस्कोप ढूंढ रहा हूं।उस टेलिस्कोप से मैं अपने प्रधानमंत्री जी को देख सकूं।जो धर्म की राजनीति से दूर होकर एक अच्छे इंसान की तरह सभी नागरिकों के लिए समान कार्य करें।
Ek anpadh se aap bahut badi ummeed kar rahe hain. Agar dimag mein padhai hai to achha kam hoga, lekin anpadh dimag mein ghamand, jiska karan bhadi juban, bure kam, ye sab baten hoti hain. Ek anpadh ki wajah se hi aj desh illiteracy ki taraf puri tareh se badh chuka hai.
ये मैं रवीश जी के विडिओ के कमेन्ट सेक्शन में पहलीबार, इतने सारे सोच-विचार वाले कमेन्ट देख रहा हुं। सभी दर्शकों को मेरे ओर से मुबारकबाद। ऐसे ही अपना बौद्धिक मत रखते रहिए।
@@kirandhongadi2482arnav goswami ji he sache imandar patrakar hai jab bhi vakt milta h arnav ko sunta hu "mujhe drugs do "modi ji thakte kyu nhi "kuch bhi etc etc forth pillar of country saved by arnav goswami G great salute
रवीश जी आपको सुनना खुद को वैचारिक स्तर पर ऊंचा करते जाना है। बाहर के कचरे में दम घुटता है। सोशल मीडिया तो पूरा जहर से भर दिया है। उससे मुक्ति मिल जाती है। धन्यवाद। 😊
भारत में कुछ मुठी भर लोगों ही जिन्दा व वैज्ञानिक तर्कसंगत है जो मानवता व समाजिकता और नैतिकता, समानता पर बात करते हैं। वरना 140 जनसंख्या करोड़ वाले देश में 1.3 करोड़ लोग ही चेनल पर उपस्थित हैं। ❤रविश कुमार जी अपना काम भले रुप से कर रहे हैं, अब बात ये है कि हम कितना काम इस देश दुनिया के भले के लिए कर रहे हैं। दोस्तों उठो जागो ओर जगाओ। वो दिन भी आएगा जब अपना राज् देखेंगे जब अपनी ही जमी होगी जब अपना असमा होगा.... इनकलब जिन्दाबाद
शासकीय स्कूलो,हाई स्कूलों कालेजों के टिचरों का वेतन सभी विभाग की तुलना में सबसे ज्यादा है,62 के बदले 65 वर्ष की है,ट्यूशन पढाते हैं ,उसकी फीस अलग से लेले हैं।हां,निजी स्कूलों केटीचरों की स्थिति ,इसी तरह जितने भी निजी कम्पनियोंउद्योगों की स्थिति वास्तव में सोचनीय है। वैसे आपका विश्लेषण बहुत अच्छा है।🎉🎉🎉
रवीश जी, इतिहास सदैव आपको स्मरण रखेगा। एक अति विद्वान, निष्ठावान, सत्यवान, महान देशभक्त के रूप में। जो आर. एस. एस. जैसे कायर कपटनिपुण असत्यमार्गी संगठन और उसके सांगठनिक लोगों के सामने नहीं झुका। और अपने महान कर्तव्य पथ से नहीं हटा नहीं डिगा।।
बहुत खूब रविश जी मै 20 मिनट से अधिक कमेंट बॉक्स मे रहा बहुत कुछ लिखना चाहता हु.... पर इतना ही लिख पा रहा हु। आप स्वास्थ्य रहे और अपने विचारों की ज्योत जलाते रहे। गणेश प्रसाद ( कुशीनगर) उत्तर प्रदेश।
Sir I'm 35 yrs old You are my inspiration to support truth and spread truth everywhere and sir well said smart phone sabhi chalate hai hindu, muslim, sikh, isai 👍 Aapko sunana dil ko sukoon milta hai ki koi to hai jo desh ke liye hai 🙏 Jai Hind 🇮🇳❤️
Sir I'm 35 yrs old You are my inspiration to support truth and spread truth everywhere and sir well said smart phone sabhi chalate hai hindu, muslim, sikh, isai 👍 Aapko sunana dil ko sukoon milta hai ki koi to hai jo desh ke liye hai 🙏 Jai Hind 🇮🇳❤️
@@ravishkumar.officialरवीश जी भारत में चारों तरफ अंधविश्वास फैला है मेरे बहुत सारे दोस्त गांव समाज के लोग अंधविश्वास में डूबे हुए है।साइंस की बात बोलने से वो लोग गुस्सा हो जाते है अगर अंधविश्वास पर बात होती है तो वो लोग अंधविश्वास का साथ इसीलिए देते है कि उनको हजारों साल से इसमें फसाया गया है।कुछ लोग जो हिंदू संगठन से जुड़े है वो सभी विद्यार्थी है हमने sunny yadav सर का धर्म vs पाखंड वाला वीडियो भेजता हु तो विश्वास नहीं होता है उनको उनको सिर्फ बाबाओं का जान अच्छा लगता है।
आने वाले वक्त में यह बात बहुत गर्व से कही जाएगी कि हम उस वक्त में शामिल थे जब रवीश जी की अपार वैचारिक पत्रकारिता के पास मेंस्ट्रीम मीडिया कोसों कोसों दूर भी नहीं पहुंच सकती थी जो धर्म के नाम पर देश का बंटाधार करने में दिन रात प्रयासरत रहते हैं
इस अघोषित आपातकाल में इतिहास याद रखेगा की हजारों गीदड़ पत्रकारों के बीच एक मात्र शेर पत्रकार था जिसने अपना काम पूरी ईमानदारी से किया,,,,, सैल्यूट है सर आपको को ❤️👍👍🇮🇳"
आपका मतलब देश के ईमानदार चौथे स्तंभ को बचाने वाले अरनव गोस्वामी जी की बात हो रही हे यह तो कांग्रेसी हे जी टीवी रिपब्लिक टीवी चैनल ही सच्चाई दिखाते हे यह सब फर्जी बीके हूए बैन होना चाहिए
whatsapp university wale student republic tv zee tv dekha kro hardya privartan hoga "mujhe drugs do "aap thakte kyu nhi aam kese khate ho voh asli news h yeh gddar mehngai education tax currupt criminal politics in bjp jaisi ghtiya bate krta h #MeBhiAndhbakt
Truth is hard to swallow, absolute truth is improbably accepted without aggressive resistance. Those who make their living by honest means and hard work, while some crooks in India shown in the video link below, chose to earn their living by corrupt means using cheat, fraud, lies and hypocrisy. th-cam.com/video/58JqGuclqng/w-d-xo.htmlfeature=shared
आप जैसे गैलिलीओ हमारे लिये दुर्बिन लेकर खडे हुए है ताकि हम दुर तक देख सके और इन लोगोंके चंगुल से अपने आप को बचा सके. हम धन्य हो गये. आपकी राह हमारी आनेवाली सभी पीढीयां याद रखेगी और हम सभी नयी विकसीत दुनिया मे कदम रखेगे. धार्मिक ठेकेदार तो आते जाते रहेंगे लेकिन विज्ञान हमेशा चिरकाल रहेगा. 🎉🎉🎉🎉🎉
राधे-कृष्णा सर 🙏 पहले तो आपका बहुत बहुत शुक्रिया जो आपने यह वीडियो बनाया। मैंने गैलीलीयो के बारे में स्कूल में और कॉलेज में पढ़ा था, वे एक बहुत अच्छे वैज्ञानिक और रिसर्चर थे, लेकिन यह बात आज पता चली जब आपने अपने वीडियो में बताया कि गैलीलियो को नजरबंद केवल सच बोलने और सही बताने के लिए धर्म की आर पर दिया गया, स्कूल और कॉलेज में किताबों में या कभी किसी शिक्षक ने ने मुझे यह बात नहीं बताई। मुझे नहीं पता था कि रियल लाइफ में भी ऐसा हो हुआ है, मैं सोचता था यह सब केवल फ़िल्मों में दिखाया जाता है। उन दोनों वैज्ञानिकों और गैलीलीयो के बारे में सुनकर मुझे बहुत बुरा लगा कि केवल सच बोलने और सही बताने पर मौत की सज़ा और इससे बदत्तर सज़ा! आप सही बोलते हैं सर धर्म की राजनीति का फायदा केवल नेता लोग, बड़े बड़े उद्योगपतियों को, पैसे वालों को और समाज के कुछ लोगों को होता है। आम जनता तो इससे अनजान हैं कि जिसको वह मसीहा समझ रहे हैं, वह रियल में कुछ और ही है और उनके लिए काम नहीं करता। कोई अच्छे दिन नहीं आने वाले, देश धर्म के नाम पर विभाजित होने वाला है, लेकिन इस बार यह कारनामा हमारे देश के ही कुछ लोग करेंगे, लेकिन दुर्भाग्य से दोषी सभी होंगे क्योंकि ज्यादतर लोग गलत का ही समर्थन कर रहे हैं। बेचारे गांधी जी ने तो विभाजन भी नहीं करवाया था, यह अंग्रेजो की सोची समझी साजिश थी लेकिन जब उस बेवक़ूफ़ और ग़द्दार नाथूराम गोडसे ने उन्हें गोली मार दी तो सबने एक महान इंसान को ही विभाजन का विलेन मान लिया। हमारे देश में लोकतंत्र का हमेशा से गलत फायदा ही उठाया गया है। दुर्भाग्य से हमारे देश में लोग नेता और सरकारी काम में बस पैसा कमाने और पॉवर दिखाने ही आते हैं, कोई वास्तव में कुछ अच्छा काम नहीं करता जिससे सभी को फायदा हो और कोई किसी के लिए नहीं सोचता, शायद इसी कारण हमारा देश कभी तरक्की नहीं कर सका। जब मोदी जी, बीजेपी और आरएसएस ने देश में ईडब्ल्यूएस लाया तो इस समाज के 90% से जायदा लोग बीजेपी समर्थक हो गए, अब तो ये उनके ऐसे समर्थक हो गए हैं कि मोदी जी, बीजेपी और आरएसएस गलत भी करे तो उस पर ये पट्टी बाँधने की कोशिश करने लगते हैं और उनके किए गलत काम को भी नजरअंदाज कर देते हैं, और ओबीसी समाज के भी ज्यादातर लोग पता नहीं क्यों बिना सोचे समझे अंधे बने हुए हैं, और एससी - एसटी समाज के लोगों के बारे में मैं उतना नहीं जानता क्योंकि कभी मैं उनके साथ उतना नहीं रहा और न कभी उनसे इस विषय में चर्चा की। मैं किसी से दोस्ती या बात उसकी जाति या धर्म देखकर या पूछ कर नहीं करता लेकिन यहां पर चीज़े को सामने रखना जरूरी था। इशायों में भी यह समस्या थी लेकिन उन्होंने 'एकता में शक्ति होती है और शिक्षा में अपार शक्ति होती है' इसका रहस्य जान लिया, इसलिए आज वे हमारी तरह आपस में नहीं लड़ते और इतिहास में उन्होंने आधे से ज्यादा देशों पर भी राज भी किया। अगर मोदी जी, बीजेपी और आरएसएस इतनी ही सही होती तब आज वे देश से जातिवाद ही खत्म कर देते और धर्म में कुछ रिफॉर्म करते, जैसे धर्म में जहां भी भेदभाव की बात लिखी है और जिससे भी देश के लोगों के अंदर भेदभाव का विचार आ सकता है उसे हटा देतें, लेकिन इनमें इतनी हिम्मत नहीं है और न ये ऐसा कर पाएंगे। बहुत महत्वपूर्ण बात :- धर्म एकाधिकार को दर्शाता है, चाहे आप किसी भी धर्म के हो, अगर आप बुद्धिजीवी है तो आप गौर करके इस बात को समझ सकते हैं। धर्म के कारण ही अन्य भेदभाव भी अभी तक देश में और अन्य जगहों पर देखने और सुनने को मिलते हैं। राधे-कृष्णा 🙏
नमस्ते sir, आप देश के युवाओं की दिमाग़ की बत्ती जलाने की बात प्रत्येक एपिसोड मे करते हैँ. सर, कुछ भी बदलता हुआ नहीं दिख रहा. आपके efforts को सलाम. वो दिन ज़रूर आएगा, जैसा आप देखना चाहते हैँ ❤
निकोलस कॉपरनिकस 'इतालवी (Italian)' नही बल्कि 'पोलिश (Polish)' वैज्ञानिक थे। लेकिन ये video बहुत ही प्रेरणादायी है और रवीशजी का प्रयास काबिल-ए-तारीफ है।
आर्यभट्ट ने पहले बता दिया था यह तो,,, पर आप बीजेपी का विरोध करते करते इतने अंधे हो गये की जिस हिन्दू धर्म ने पहले ही वैज्ञानिकता को स्थापित किया उसको भी पश्चिमी विचारों से देखने लग गये,,,, क्या हिन्दू धार्मिक यात्रा निकालते है और वो सारे अन्य धर्मो के बच्चो की तरह बेरोजगार और धार्मिक कट्टरपंथी शिक्षा वाले युवा लोग है,, क्या आपको अगर एक सच्चा विश्लेषण करना था तो आप उन धर्म को भी कोट करते जिसमे बच्चो को अवैज्ञानिक शिक्षा से दिमाग़ परवर्तित किया जाता है,, आप मात्र एक धर्म एक पार्टी के विरोधी बन कर रह गये है, जिसने जीरो के अविष्कार से खगोलीय गणना तक को अपनी वैज्ञानिकता से सिद्ध किया है,,, आपकी यह पत्रकारिकता का एकमात्र लक्ष्य एक धर्म विशेष का विरोध और उसके मानने वालो को विभाजित करना मात्र है,, आप इस विश्लेषण से मात्र हंसी का पात्र बन रह गये है,, आप पार्टी विरोध से धर्म विरोध पर उतर आये है..
बेहतरीन वीडियो। आज कल के काल में बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दा। गैलेलीयो के बारे में ऐसे तथ्य जान कर आश्चर्य होता है। लोगों को ये समझना बहुत जरूरी है कि किस प्रकार धर्म के नाम पर लोगों पर असत्य और अज्ञान ही हावी होता रहा है। और ये कोई नई बात नहीं है। पहले भी लोग करते आए है और आज भी कर रहे हैं।
बहुत अच्छी पहल रवीश जी। वैज्ञानिक सोच ही भारत को इन अर्धबुद्धि संघियों से बचा सकती है। आज १५ वर्ष हो गए भारत के किसी चैनल पर विज्ञान की बात हुए। पहले डीडी न्यूज़ पर वैज्ञानिक बातें सुन ने को मिलती थीं, लेकिन आज वहाँ भी आरएसएस की शाखा चलती है और विज्ञान कहीं ग़ायब कर दीआ गया है। कृपया ऐसी और पेशकश ले के आयें। धन्यवाद।
आर्यभट्ट ने पहले बता दिया था यह तो,,, पर आप बीजेपी का विरोध करते करते इतने अंधे हो गये की जिस हिन्दू धर्म ने पहले ही वैज्ञानिकता को स्थापित किया उसको भी पश्चिमी विचारों से देखने लग गये,,,, क्या हिन्दू धार्मिक यात्रा निकालते है और वो सारे अन्य धर्मो के बच्चो की तरह बेरोजगार और धार्मिक कट्टरपंथी शिक्षा वाले युवा लोग है,, क्या आपको अगर एक सच्चा विश्लेषण करना था तो आप उन धर्म को भी कोट करते जिसमे बच्चो को अवैज्ञानिक शिक्षा से दिमाग़ परवर्तित किया जाता है,, आप मात्र एक धर्म एक पार्टी के विरोधी बन कर रह गये है, जिसने जीरो के अविष्कार से खगोलीय गणना तक को अपनी वैज्ञानिकता से सिद्ध किया है,,, आपकी यह पत्रकारिकता का एकमात्र लक्ष्य एक धर्म विशेष का विरोध और उसके मानने वालो को विभाजित करना मात्र है,, आप इस विश्लेषण से मात्र हंसी का पात्र बन रह गये है,, आप पार्टी विरोध से धर्म विरोध पर उतर आये है..
गंभीर बातों को कितनी सरलता से कहा है अपने उम्मीद है एक दिन लोगो को आपकी बाते समझ आए । धर्म और जातियों के बहस में डूबे हुईं पत्रकारिता के बीच आपके स्वतंत्र, निष्पक्ष पत्रकारिता सलाम। धन्यवाद सर
बहुत अच्छी बातें बतायी गयी हैं। इसके लिए मेरा साधुवाद स्वीकार कीजिए।हमारी सोंच वैज्ञानिक और तार्किक होनी चाहिए। तभी हम धर्म के आडंबरों से मुक्त होकर एक अच्छा और विकासशील समाज,देश और विश्व का निर्माण कर सकते हैं।
Ravish kumar Sahab आप ने महान वैज्ञानिक गैलिलियो के बारे में मुझे अदभुत जानकरी देबे के लिए धन्यवाद . मैं कुछ बातो से अनभिग था। धर्म आज भी सच्चे लोगो को यातना देने से बाज नहीं आ रहे हैं सादर
गोदीबाजों, पाखण्ड, दिखावा फैलाने वालों का पर्दाफाश हुआ । रविश सर आपकी पत्रकारिता साहसिक बेमिशाल है। सैलूट सर आप जैसे पत्रकारों की इस समय सही लोकतंत्र के लिए देश को जरूरत है।
आप को सलाम है रवीश सर क्या और क्यों के साथ इतना समय बीत जाने के बाद भी लोग ना पढ़ेंगे न पढ़ना चाहेंगे क्योंकि जो पढ़ेंगे वो पीटे जरूर जायेंगे। यही तो हमारे प्यारे भारत का विनाश हो रहा है।
धन्यवाद सर इतनी अच्छी चर्चा के लिए । मेरी आपसे विनती है कि कभी कभार ऐसे ही वीडियो लाया करें ताकि हमारे युवाओं को ऐसी अद्भुत किताबों के बारे में जानकारी मिले। गैलीलियो एक महान वैज्ञानिक थे। जिन्होंने कितना संघर्ष किया है ब्रह्माण्ड के सत्य को जन समाज तक पहुंचाने के लिए । ऐसे ही कितने महान वैज्ञानिक, लेखक, विचारक और दार्शनिक हुए हैं पूरी दुनियां में जिन्होंने समाज में फैले अंधविश्वासों और कुरीतियों को दूर करने में अपना पूरा जीवन लगा दिया। ऐसे ही महान लोगों पर आधारित किताबों के बारे में सुझाव दिया कीजिए सर।
सर सादर प्रणाम, बेहद हम जानकारी जरूरी है आम आदमी को समझना चाहिए धर्म और अन्धविश्वास किस हद तक देश को बर्बाद कर रहा है, सच्चाई और विग्यान को समझना चाहिए।
सर बहुत बहुत साधुवाद । ज्ञान गंगा में गोते लगाने को विवश करने के लिये । ऐसी ही डायरी सुकरात आदि वैज्ञानिक सोच वाले आदर्श विद्वानों का प्रस्तुत करने की कृपा करें ।
एक मसीही होने के नाते मैं शर्मिंदा हूं कि बाइबिल की ठीक तरह से न समझ पाने की वजह से चर्च ने गैलीलियो के साथ नाइंसाफी की। आपके कटाक्ष का कायल हूं, आपको सुनना अपने आप में एक अनुभूति है। आपके साहस को सलाम।
Ravish ji aap chalte raho...jese ki Galileo chalte rahe the...jo bhi jo bole....aaj jo andhe hai unke next generation aapko hi thanks denge ki aapne andhere mein diya jalane ki koshish ki hai....jai hind.
आर्यभट्ट ने पहले बता दिया था यह तो,,, पर आप बीजेपी का विरोध करते करते इतने अंधे हो गये की जिस हिन्दू धर्म ने पहले ही वैज्ञानिकता को स्थापित किया उसको भी पश्चिमी विचारों से देखने लग गये,,,, क्या हिन्दू धार्मिक यात्रा निकालते है और वो सारे अन्य धर्मो के बच्चो की तरह बेरोजगार और धार्मिक कट्टरपंथी शिक्षा वाले युवा लोग है,, क्या आपको अगर एक सच्चा विश्लेषण करना था तो आप उन धर्म को भी कोट करते जिसमे बच्चो को अवैज्ञानिक शिक्षा से दिमाग़ परवर्तित किया जाता है,, आप मात्र एक धर्म एक पार्टी के विरोधी बन कर रह गये है, जिसने जीरो के अविष्कार से खगोलीय गणना तक को अपनी वैज्ञानिकता से सिद्ध किया है,,, आपकी यह पत्रकारिकता का एकमात्र लक्ष्य एक धर्म विशेष का विरोध और उसके मानने वालो को विभाजित करना मात्र है,, आप इस विश्लेषण से मात्र हंसी का पात्र बन रह गये है,, आप पार्टी विरोध से धर्म विरोध पर उतर आये है..
Sir,please make more of these types of videos .political related videos se bahut jada irritation plus hopeless ho rhe hai 😢kuch bhi kr lo but aisa lg rha hai ab hum us time me Pahunch gye hai jaha buraai apne peak pr hai and hum sab helpless 😢ab aawaj utha utha k b thak gye hai 🙁 desh ko kya samjhayenge hum to apne padhe likhe dosto ko,ghar walo ko,risshtedaro ko nahi samjha paye..sab hindu sukh me Zombie ban gye hai 😔😔
Sahi baat hai modi ne apni man ki baat main hame bata diya hai 2014 main jab Modiji ne apne man ki baat ki suruvat Kiya tha tab hi unhore sher or gidhad ki kahani se bata diya tha. Isi liye aap TH-cam par modi ki 1st man ki baat suno jis main unhone Sher or Gidhad ki kahani se achchhe se samjaya tha.
Truth is hard to swallow, absolute truth is improbably accepted without aggressive resistance. Those who make their living by honest means and hard work, while some crooks in India shown in the video link below, chose to earn their living by corrupt means using cheat, fraud, lies and hypocrisy. th-cam.com/video/58JqGuclqng/w-d-xo.htmlfeature=shared
आज भी ये ही तो होता है बदला कुछ नहीं जो कोई भला काम करना शुरू करता है उसमें अड़चन पैदा करने वाले बहुत अधिक आते हैं सबसे पहले वो होगे जिन्हे हम अपना कहते हैं या फिर वे जिन्हे समाज अच्छा कहता है जो हमें दूध के धुले नजर आते है बुरा कम करो आपको अड़चने कम ही मिलेंगी क्योंकि उधर ध्यान कम जाता है लोगो का, आप जैसे आपका साथ देने भी देने आ सकते हैं
रवीश ! कोई यूं ही महान नहीं बन जाता,जैसे आप और आपका अंदाज़े बयां है,कोपर्निकस,गैलीलियो और सत्य के लिए जान गंवाने वाले डाभोलकर ने वही किया ,जो लोकहित में था,जैसे बालकांड में शिव जी को ध्यान भंग करने वाले कामदेव से कहलवाया गया: परहित लागि तजै जो देही संतत संत प्रसंसहि तेहि ।। रवीश जी को हजार सलाम सच को सच कहने के लिए!
हम लोग अजेय हैं अजर हैं अमर हैं।बस वही गाना याद आ जाता है कि माही नाव डुबाए तो फिर कौन बचाए।यदि गुरुदेव ही हाथ पीछे खींच ले तो फिर हमे कौन बचाएगा।आज आपसे मिलकर इतनी खुशी हो रही है कि क्या batau आप जरूर देवलोक से आए हुए कोई पत्रकार हैं जिनसे मिलकर हृदय प्रसन्नता से भर गया है।आज तक आप जितना विद्वान व्यक्ति मैने पत्रकारिता के क्षेत्र में नहीं देखा थोड़ी बहुत कमियां तो सबमें होती हैं कोई 100% मैच्योर या परफेक्ट नहीं होता हमारी आपकी कम से कम 60% बनने की उम्मीद है अगर आप हमारे साथ चले तो 70,80,90 या 99 भी हो सकती है।लेकिन आप मीडिया की आजादी की बात करते हैं इसलिए आपको 50 या 60 प्रतिशत दिया आप हमारे कार्यों से कुछ तो सहमत जरूर होंगे।और हमे आप जैसे पत्रकारों की जरूरत है जो हमारी कमियों को उजागर करता रहे।साफ शब्दों में रहेगा तो समझने में आसानी होगी अभी आप लोग जबतक छिपाना चाहे छिपा लें।
आपका यह वीडियो बहुत ही अच्छा ज्ञानवर्धन करने वाला है। आप इस तरह की एक सीरीज लेकर आए और लोगों को जागरूक करें। लोग धर्म की राजनीति में घुस कर देश का सत्यानाश कर रहे है। धीरे धीरे कर अशिक्षा का प्रभाव हावी हो रहा है व चाह कर पुरातन रूढ़ीयों में पुनः धकेला जा रहा है।
Sir हम भी आप के कॉलेज देशबंधु दिल्ली विश्वविद्यालय से पढे हुए है।हम को गर्व है आप पर।हम को बहुत अच्छा लगा कि आप ने गैलिलियो पर बात की । हम कोई मस्जिद के सामने dance करने वाले नही है।❤❤❤
@@sanjaygangwar1768 आर्यभट्ट ने पहले बता दिया था यह तो,,, पर आप बीजेपी का विरोध करते करते इतने अंधे हो गये की जिस हिन्दू धर्म ने पहले ही वैज्ञानिकता को स्थापित किया उसको भी पश्चिमी विचारों से देखने लग गये,,,, क्या हिन्दू धार्मिक यात्रा निकालते है और वो सारे अन्य धर्मो के बच्चो की तरह बेरोजगार और धार्मिक कट्टरपंथी शिक्षा वाले युवा लोग है,, क्या आपको अगर एक सच्चा विश्लेषण करना था तो आप उन धर्म को भी कोट करते जिसमे बच्चो को अवैज्ञानिक शिक्षा से दिमाग़ परवर्तित किया जाता है,, आप मात्र एक धर्म एक पार्टी के विरोधी बन कर रह गये है, जिसने जीरो के अविष्कार से खगोलीय गणना तक को अपनी वैज्ञानिकता से सिद्ध किया है,,, आपकी यह पत्रकारिकता का एकमात्र लक्ष्य एक धर्म विशेष का विरोध और उसके मानने वालो को विभाजित करना मात्र है,, आप इस विश्लेषण से मात्र हंसी का पात्र बन रह गये है,, आप पार्टी विरोध से धर्म विरोध पर उतर आये है..
आप सच्चे हिंदुस्तानी पत्रकार हैं रवीश कुमार जी आप सच्ची खबर दिखाते हैं इसलिए आपको सलूट करता हूं रवीश कुमार जी जय हिन्द जय भारत वंदेमातरम सत्यमेव जयते जय श्री राधे कृष्ण 🙏 जय सियाराम
Ravish ji aapko jitni dhanyabad du wo kam hay. Fir bhi insan her samay kuchh naya sikh sakta hay. Aaj mayne aap se bahot si jaankari prapt ki jo mujhe itni pata nahi thi. Mayne hamesha science ko hi mana hay . Aysa lag raha hay aap teacher hain may student hun. My respect and love to you.
Respected Dr Narendra dabholkar is great...I've read all his books all is very good specially Ladhe andhshradheche महाराष्ट्र में उनका काम बहुत बड़ा है..
Khabish g jab galeliyo ko latkaya ja raha tha usse kahi pahle hamare desh main charwakaaram se apni baate rakh rakhe the, Yadi sharm na aaye aapko to Mahatma budha ko hi yad karke sharm kariye ki Bharat ne sabhi ko apni baat kahne k liye mauka diya, Aap jaise bhi lore jivi ko bharat ne hi itna aage badhne diya😂😂😂
Sir ji aap itni gyan ki bate bata kar hume bharat ka accha nagrik banana chahte hai,Lekin afsos apne apne poorvagrah ke daire se nikalna nahi chaahte hai.Thankyou so much sir ji.🙏🏻
रवीश कुमार सर का यूट्यूब परिवार 12 मिलियन तक पहुंच गया है
और ये दर्शाता है
कि लोग आज भी सच जानना चाहते है
ना कि गोदी मीडिया की फालतू की डिबेट देखना चाहते हैं
Durust kahan aapne.
iske ndtv ke view to kabhi itne gaye nahi. vaha kya ye godi me tha?
सर आप गैलिलियो, कोपर्निकस से ज्यादा साहसी हो, जो धर्म के नशे में धूत समाज को जगाने में लगे हो। लव यू रविश सर
^^ i have song on Galileo and Copernicus
चमचागीरी इतनी करो की पेट पकड के हंसना ना पढें😂😂PAPPU GODI MEDIA
❤❤❤❤❤
@@anilengineer8488 true
@@maheshjoshi9669Andhbhakti itni he karo ki pet pakdkar hastey hastey rona na pade , Gappu Feku ke gulam anpadh Andhbhakt 😅
*शिक्षा से बड़ा कोई ज्ञान नहीं और गुरू से आशीर्वाद मिले इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं!!! Love you Sir* 🔥🔥💯💯😢❤😢
Haan.. Sahi kaha... Ur numbr
@@sandeepk5154 sidha number bhai ???? adress na bhej de ?
@@sandeepk5154 1234567890, just arrange it in the right order .
Aapke itne saare subscriber hai toh phir aap content q nhi banate hai?
@@Sujitraj950 YE CHANNEL SALE KARATE HAI 10K OR 15K HONE PER YE GIRLS NHI BOYS HAI
सभी ईमानदार पत्रकार को सो सलाम जो बिना डरे जनता के सामने सत्य रखा ❤
रवीश जी आप के माता पिता धन्य है इतना लायक बेटे को जन्म दे कुछ कर दिखा समाज के प्रति अपने फ़र्ज़ निभाने की ताकत से करोड़ों लोगों के सम्मान व आवाज बने हैं, वाकई कितनी सारी मेहनत लगा रवीश जी इस स्टोरी पर काम किया तह दिल से हम शुक्रगुजार हैं !!
मैं भी एक गैलीलियो की तरह टेलीस्कोप ढूंढ रहा हूं।उस टेलिस्कोप से मैं अपने प्रधानमंत्री जी को देख सकूं।जो धर्म की राजनीति से दूर होकर एक अच्छे इंसान की तरह सभी नागरिकों के लिए समान कार्य करें।
Ek anpadh se aap bahut badi ummeed kar rahe hain. Agar dimag mein padhai hai to achha kam hoga, lekin anpadh dimag mein ghamand, jiska karan bhadi juban, bure kam, ye sab baten hoti hain. Ek anpadh ki wajah se hi aj desh illiteracy ki taraf puri tareh se badh chuka hai.
ये मैं रवीश जी के विडिओ के कमेन्ट सेक्शन में पहलीबार, इतने सारे सोच-विचार वाले कमेन्ट देख रहा हुं। सभी दर्शकों को मेरे ओर से मुबारकबाद। ऐसे ही अपना बौद्धिक मत रखते रहिए।
❤🙏🏼👍
एकतर्फा पत्रकारीता मैं आपका स्वागत हैं यॅहा आपको एकतर्फा पत्रकारीता के अलावा कुछ भी नहीं मिलेगा
@kirandh😂😂😂ongadi2482
@@kirandhongadi2482 हिन्दू विरोधी पप्पू चैनल
@@kirandhongadi2482arnav goswami ji he sache imandar patrakar hai jab bhi vakt milta h arnav ko sunta hu "mujhe drugs do
"modi ji thakte kyu nhi "kuch bhi etc etc forth pillar of country saved by arnav goswami G great salute
रवीश जी आपको सुनना खुद को वैचारिक स्तर पर ऊंचा करते जाना है। बाहर के कचरे में दम घुटता है। सोशल मीडिया तो पूरा जहर से भर दिया है। उससे मुक्ति मिल जाती है। धन्यवाद। 😊
Sharm nahi aaya ? Charwak ko humne nahi latkaya tha😂😂, sayad padhne likhne main bhul kar diya😂😂,
भारत में कुछ मुठी भर लोगों ही जिन्दा व वैज्ञानिक तर्कसंगत है जो मानवता व समाजिकता और नैतिकता, समानता पर बात करते हैं। वरना 140 जनसंख्या करोड़ वाले देश में 1.3 करोड़ लोग ही चेनल पर उपस्थित हैं। ❤रविश कुमार जी अपना काम भले रुप से कर रहे हैं, अब बात ये है कि हम कितना काम इस देश दुनिया के भले के लिए कर रहे हैं। दोस्तों उठो जागो ओर जगाओ। वो दिन भी आएगा जब अपना राज् देखेंगे जब अपनी ही जमी होगी जब अपना असमा होगा.... इनकलब जिन्दाबाद
शासकीय स्कूलो,हाई स्कूलों कालेजों के टिचरों का वेतन सभी विभाग की तुलना में सबसे ज्यादा है,62 के बदले 65 वर्ष की है,ट्यूशन पढाते हैं ,उसकी फीस अलग से लेले हैं।हां,निजी स्कूलों केटीचरों की स्थिति ,इसी तरह जितने भी निजी कम्पनियोंउद्योगों की स्थिति वास्तव में सोचनीय है। वैसे आपका विश्लेषण बहुत अच्छा है।🎉🎉🎉
गेलिलियो वैज्ञानिक के बारे में अद्भुत जानकारी जानकर आश्चर्य होता है , इच्छा शक्ति रविश कुमार जी को सेल्युट है।
Re ahir iska chutiyapa tu nhi samajh payega 😂
रवीश जी, इतिहास सदैव आपको स्मरण रखेगा। एक अति विद्वान, निष्ठावान, सत्यवान, महान देशभक्त के रूप में। जो आर. एस. एस. जैसे कायर कपटनिपुण असत्यमार्गी संगठन और उसके सांगठनिक लोगों के सामने नहीं झुका। और अपने महान कर्तव्य पथ से नहीं हटा नहीं डिगा।।
👍👍👍👌👌💖🙏
बहुत खूब रविश जी
मै 20 मिनट से अधिक कमेंट बॉक्स मे रहा बहुत कुछ लिखना चाहता हु....
पर इतना ही लिख पा रहा हु।
आप स्वास्थ्य रहे और अपने विचारों की ज्योत जलाते रहे।
गणेश प्रसाद ( कुशीनगर) उत्तर प्रदेश।
शुक्रिया गणेश जी
Sir I'm 35 yrs old
You are my inspiration to support truth and spread truth everywhere and sir well said smart phone sabhi chalate hai hindu, muslim, sikh, isai 👍
Aapko sunana dil ko sukoon milta hai ki koi to hai jo desh ke liye hai 🙏
Jai Hind 🇮🇳❤️
Sir I'm 35 yrs old
You are my inspiration to support truth and spread truth everywhere and sir well said smart phone sabhi chalate hai hindu, muslim, sikh, isai 👍
Aapko sunana dil ko sukoon milta hai ki koi to hai jo desh ke liye hai 🙏
Jai Hind 🇮🇳❤️
@@ravishkumar.officialरवीश जी भारत में चारों तरफ अंधविश्वास फैला है मेरे बहुत सारे दोस्त गांव समाज के लोग अंधविश्वास में डूबे हुए है।साइंस की बात बोलने से वो लोग गुस्सा हो जाते है अगर अंधविश्वास पर बात होती है तो वो लोग अंधविश्वास का साथ इसीलिए देते है कि उनको हजारों साल से इसमें फसाया गया है।कुछ लोग जो हिंदू संगठन से जुड़े है वो सभी विद्यार्थी है हमने sunny yadav सर का धर्म vs पाखंड वाला वीडियो भेजता हु तो विश्वास नहीं होता है उनको उनको सिर्फ बाबाओं का जान अच्छा लगता है।
आने वाले वक्त में यह बात बहुत गर्व से कही जाएगी कि हम उस वक्त में शामिल थे जब रवीश जी की अपार वैचारिक पत्रकारिता के पास मेंस्ट्रीम मीडिया कोसों कोसों दूर भी नहीं पहुंच सकती थी जो धर्म के नाम पर देश का बंटाधार करने में दिन रात प्रयासरत रहते हैं
आज की पीढ़ी की आंखों के ऊपर ऐसी पट्टी लगाई गई है कि उनके पास की दूरबीन उनको दिख ही नहीं रही है।
आज का एपिसोड बहुत ही एजुकेशनल था । धन्यवाद!🙏👍
इस अघोषित आपातकाल में इतिहास याद रखेगा की हजारों गीदड़ पत्रकारों के बीच एक मात्र शेर पत्रकार था जिसने अपना काम पूरी ईमानदारी से किया,,,,, सैल्यूट है सर आपको को ❤️👍👍🇮🇳"
😂😂😂😂😂😂
कॉपी पेस्ट 😂😂😂
आपका मतलब देश के ईमानदार चौथे स्तंभ को बचाने वाले अरनव गोस्वामी जी की बात हो रही हे यह तो कांग्रेसी हे जी टीवी रिपब्लिक टीवी चैनल ही सच्चाई दिखाते हे यह सब फर्जी बीके हूए बैन होना चाहिए
😂😂😂 Congress ka pakka Chamcha
whatsapp university wale student republic tv zee tv dekha kro hardya privartan hoga "mujhe drugs do "aap thakte kyu nhi aam kese khate ho voh asli news h yeh gddar mehngai education tax currupt criminal politics in bjp jaisi ghtiya bate krta h #MeBhiAndhbakt
आप का मैं fan तो हूँ ही यह video यादगार रहेगा और आज से पूरे भारत की नजरिया बदल जाएगी।
जय विज्ञान❤❤❤❤❤
कमाल की पत्रकारीता हैं एकतर्फा पत्रकारीता हैं
kitnai log dekhtai yaisai video ?
ExMuslim Zafar Heretic, ExMuslim Sahil aur AdamSeekerUrdu ko suno, phir batana ki nazariya wahi hai ki badal gaya.
यहां तो सिर्फ नेता के बचे जाएंगे।
बाकी सब भंडारा शोभायात्रा करेंगे
Truth is hard to swallow, absolute truth is improbably accepted without aggressive resistance.
Those who make their living by honest means and hard work, while some crooks in India shown in the video link below, chose to earn their living by corrupt means using cheat, fraud, lies and hypocrisy.
th-cam.com/video/58JqGuclqng/w-d-xo.htmlfeature=shared
नमाज पढ़ेंगे और फट जायेंगे 😂😂😂
Bhai ye Koee ordinary university nhi h jo paise k bal par admission mil jaye kisi ko bhi, admission pane k liye extra ordinary student hona pdega.
Tumlog v din me 5 bar nabaz krte rho wahi purane likhe gaya gaaayaan padhte rho😅
Gala katne vale Gyan pel rahe he
आप जैसे गैलिलीओ हमारे लिये दुर्बिन लेकर खडे हुए है ताकि हम दुर तक देख सके और इन लोगोंके चंगुल से अपने आप को बचा सके. हम धन्य हो गये. आपकी राह हमारी आनेवाली सभी पीढीयां याद रखेगी और हम सभी नयी विकसीत दुनिया मे कदम रखेगे. धार्मिक ठेकेदार तो आते जाते रहेंगे लेकिन विज्ञान हमेशा चिरकाल रहेगा.
🎉🎉🎉🎉🎉
Kya aap Mohammad saheb ko bhi din ka thekedar samaghte hai😂😂😂😂😂😂😂
राधे-कृष्णा सर 🙏
पहले तो आपका बहुत बहुत शुक्रिया जो आपने यह वीडियो बनाया।
मैंने गैलीलीयो के बारे में स्कूल में और कॉलेज में पढ़ा था, वे एक बहुत अच्छे वैज्ञानिक और रिसर्चर थे, लेकिन यह बात आज पता चली जब आपने अपने वीडियो में बताया कि गैलीलियो को नजरबंद केवल सच बोलने और सही बताने के लिए धर्म की आर पर दिया गया, स्कूल और कॉलेज में किताबों में या कभी किसी शिक्षक ने ने मुझे यह बात नहीं बताई।
मुझे नहीं पता था कि रियल लाइफ में भी ऐसा हो हुआ है, मैं सोचता था यह सब केवल फ़िल्मों में दिखाया जाता है।
उन दोनों वैज्ञानिकों और गैलीलीयो के बारे में सुनकर मुझे बहुत बुरा लगा कि केवल सच बोलने और सही बताने पर मौत की सज़ा और इससे बदत्तर सज़ा!
आप सही बोलते हैं सर धर्म की राजनीति का फायदा केवल नेता लोग, बड़े बड़े उद्योगपतियों को, पैसे वालों को और समाज के कुछ लोगों को होता है। आम जनता तो इससे अनजान हैं कि जिसको वह मसीहा समझ रहे हैं, वह रियल में कुछ और ही है और उनके लिए काम नहीं करता।
कोई अच्छे दिन नहीं आने वाले, देश धर्म के नाम पर विभाजित होने वाला है, लेकिन इस बार यह कारनामा हमारे देश के ही कुछ लोग करेंगे, लेकिन दुर्भाग्य से दोषी सभी होंगे क्योंकि ज्यादतर लोग गलत का ही समर्थन कर रहे हैं। बेचारे गांधी जी ने तो विभाजन भी नहीं करवाया था, यह अंग्रेजो की सोची समझी साजिश थी लेकिन जब उस बेवक़ूफ़ और ग़द्दार नाथूराम गोडसे ने उन्हें गोली मार दी तो सबने एक महान इंसान को ही विभाजन का विलेन मान लिया।
हमारे देश में लोकतंत्र का हमेशा से गलत फायदा ही उठाया गया है। दुर्भाग्य से हमारे देश में लोग नेता और सरकारी काम में बस पैसा कमाने और पॉवर दिखाने ही आते हैं, कोई वास्तव में कुछ अच्छा काम नहीं करता जिससे सभी को फायदा हो और कोई किसी के लिए नहीं सोचता, शायद इसी कारण हमारा देश कभी तरक्की नहीं कर सका।
जब मोदी जी, बीजेपी और आरएसएस ने देश में ईडब्ल्यूएस लाया तो इस समाज के 90% से जायदा लोग बीजेपी समर्थक हो गए, अब तो ये उनके ऐसे समर्थक हो गए हैं कि मोदी जी, बीजेपी और आरएसएस गलत भी करे तो उस पर ये पट्टी बाँधने की कोशिश करने लगते हैं और उनके किए गलत काम को भी नजरअंदाज कर देते हैं, और ओबीसी समाज के भी ज्यादातर लोग पता नहीं क्यों बिना सोचे समझे अंधे बने हुए हैं, और एससी - एसटी समाज के लोगों के बारे में मैं उतना नहीं जानता क्योंकि कभी मैं उनके साथ उतना नहीं रहा और न कभी उनसे इस विषय में चर्चा की। मैं किसी से दोस्ती या बात उसकी जाति या धर्म देखकर या पूछ कर नहीं करता लेकिन यहां पर चीज़े को सामने रखना जरूरी था।
इशायों में भी यह समस्या थी लेकिन उन्होंने 'एकता में शक्ति होती है और शिक्षा में अपार शक्ति होती है' इसका रहस्य जान लिया, इसलिए आज वे हमारी तरह आपस में नहीं लड़ते और इतिहास में उन्होंने आधे से ज्यादा देशों पर भी राज भी किया।
अगर मोदी जी, बीजेपी और आरएसएस इतनी ही सही होती तब आज वे देश से जातिवाद ही खत्म कर देते और धर्म में कुछ रिफॉर्म करते, जैसे धर्म में जहां भी भेदभाव की बात लिखी है और जिससे भी देश के लोगों के अंदर भेदभाव का विचार आ सकता है उसे हटा देतें, लेकिन इनमें इतनी हिम्मत नहीं है और न ये ऐसा कर पाएंगे।
बहुत महत्वपूर्ण बात :- धर्म एकाधिकार को दर्शाता है, चाहे आप किसी भी धर्म के हो, अगर आप बुद्धिजीवी है तो आप गौर करके इस बात को समझ सकते हैं। धर्म के कारण ही अन्य भेदभाव भी अभी तक देश में और अन्य जगहों पर देखने और सुनने को मिलते हैं।
राधे-कृष्णा 🙏
मैं आपसे जानना चाहता हूँ कि धर्म क्या है?
Thanks to you for making this vedeo. Realy to say truth is very difficult beyond the andh bhaktas.
Bhai aap ko sunyawaad advait vedant darshan shashtra ka adhyan karo@@SundarSingh-gm5xt
बस यह रा़धेकृष्ण बोलना छोड दिजीए. धार्मिक अंधविश्वास बंद करो. विज्ञान की बात करो. 😁
आपने बहुत अच्छा लिखा है और बहुत कुछ सही भी लिखा है लेकिन ये राधे कृष्णा लिखने पर थोड़ा प्रकाश ज़रूर डालिएगा ।
हमारे लिए आप गेलिलियो से भी महान है जो आज विपरीत परिस्थितियों में भी अपनी सच्ची पत्रकारिता को बचायें हुए हैं।
नमस्ते sir, आप देश के युवाओं की दिमाग़ की बत्ती जलाने की बात प्रत्येक एपिसोड मे करते हैँ.
सर, कुछ भी बदलता हुआ नहीं दिख रहा.
आपके efforts को सलाम.
वो दिन ज़रूर आएगा, जैसा आप देखना चाहते हैँ ❤
आज का आपका एपिसोड भारत के हर नौजवान को सुनना चाहिए, ७५ साल का होगया हूं गेलिलियो के संसोधन तो थोड़े पढ़ें है लेकिन दाभोलकर को पूरा समझता हूं
रवीश कुमार जी आप जैसा कोई और नहीं हो सकता। आपकी मेहनत, आप का हौंसला और भीतर की सोच जो भारत में इनसानियत का बोलबाला चाहती है, को लाख बार सलाम।
निकोलस कॉपरनिकस 'इतालवी (Italian)' नही बल्कि 'पोलिश (Polish)' वैज्ञानिक थे।
लेकिन ये video बहुत ही प्रेरणादायी है और रवीशजी का प्रयास काबिल-ए-तारीफ है।
विज्ञान इतने संघर्षों से आया,बेहतरीन रिपोर्ट
आर्यभट्ट ने पहले बता दिया था यह तो,,, पर आप बीजेपी का विरोध करते करते इतने अंधे हो गये की जिस हिन्दू धर्म ने पहले ही वैज्ञानिकता को स्थापित किया उसको भी पश्चिमी विचारों से देखने लग गये,,,, क्या हिन्दू धार्मिक यात्रा निकालते है और वो सारे अन्य धर्मो के बच्चो की तरह बेरोजगार और धार्मिक कट्टरपंथी शिक्षा वाले युवा लोग है,, क्या आपको अगर एक सच्चा विश्लेषण करना था तो आप उन धर्म को भी कोट करते जिसमे बच्चो को अवैज्ञानिक शिक्षा से दिमाग़ परवर्तित किया जाता है,, आप मात्र एक धर्म एक पार्टी के विरोधी बन कर रह गये है, जिसने जीरो के अविष्कार से खगोलीय गणना तक को अपनी वैज्ञानिकता से सिद्ध किया है,,, आपकी यह पत्रकारिकता का एकमात्र लक्ष्य एक धर्म विशेष का विरोध और उसके मानने वालो को विभाजित करना मात्र है,, आप इस विश्लेषण से मात्र हंसी का पात्र बन रह गये है,, आप पार्टी विरोध से धर्म विरोध पर उतर आये है..
बेहतरीन वीडियो। आज कल के काल में बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दा। गैलेलीयो के बारे में ऐसे तथ्य जान कर आश्चर्य होता है। लोगों को ये समझना बहुत जरूरी है कि किस प्रकार धर्म के नाम पर लोगों पर असत्य और अज्ञान ही हावी होता रहा है। और ये कोई नई बात नहीं है। पहले भी लोग करते आए है और आज भी कर रहे हैं।
बहुत अच्छी पहल रवीश जी। वैज्ञानिक सोच ही भारत को इन अर्धबुद्धि संघियों से बचा सकती है। आज १५ वर्ष हो गए भारत के किसी चैनल पर विज्ञान की बात हुए। पहले डीडी न्यूज़ पर वैज्ञानिक बातें सुन ने को मिलती थीं, लेकिन आज वहाँ भी आरएसएस की शाखा चलती है और विज्ञान कहीं ग़ायब कर दीआ गया है। कृपया ऐसी और पेशकश ले के आयें। धन्यवाद।
आर्यभट्ट ने पहले बता दिया था यह तो,,, पर आप बीजेपी का विरोध करते करते इतने अंधे हो गये की जिस हिन्दू धर्म ने पहले ही वैज्ञानिकता को स्थापित किया उसको भी पश्चिमी विचारों से देखने लग गये,,,, क्या हिन्दू धार्मिक यात्रा निकालते है और वो सारे अन्य धर्मो के बच्चो की तरह बेरोजगार और धार्मिक कट्टरपंथी शिक्षा वाले युवा लोग है,, क्या आपको अगर एक सच्चा विश्लेषण करना था तो आप उन धर्म को भी कोट करते जिसमे बच्चो को अवैज्ञानिक शिक्षा से दिमाग़ परवर्तित किया जाता है,, आप मात्र एक धर्म एक पार्टी के विरोधी बन कर रह गये है, जिसने जीरो के अविष्कार से खगोलीय गणना तक को अपनी वैज्ञानिकता से सिद्ध किया है,,, आपकी यह पत्रकारिकता का एकमात्र लक्ष्य एक धर्म विशेष का विरोध और उसके मानने वालो को विभाजित करना मात्र है,, आप इस विश्लेषण से मात्र हंसी का पात्र बन रह गये है,, आप पार्टी विरोध से धर्म विरोध पर उतर आये है..
One of the best episodes by Ravish Kumar Gallili! 👍👍
एक पत्रकार उभरते हुए एक अच्छे शिक्षक से होकर समाजसुधारक की मंजिल की ओर अग्रसर है। साधुवाद
गंभीर बातों को कितनी सरलता से कहा है अपने उम्मीद है एक दिन लोगो को आपकी बाते समझ आए । धर्म और जातियों के बहस में डूबे हुईं पत्रकारिता के बीच आपके स्वतंत्र, निष्पक्ष पत्रकारिता सलाम। धन्यवाद सर
रवीश कुमार सर मैं आपका यूट्यूब चैनल देखता हूं गैलीलियो के बारे में आप ने बताइए मुझे तो समझ में आ गया है धर्म के भरोसे चलता है जय भीम जय विज्ञान
महान बात है सर.... काबिले तारीफ है आपका यह वीडियो.... क्रूरता के नशे में धुत समाज को जगाने के लिए धन्यवाद
बहुत अच्छी बातें बतायी गयी हैं। इसके लिए मेरा साधुवाद स्वीकार कीजिए।हमारी सोंच वैज्ञानिक और तार्किक होनी चाहिए। तभी हम धर्म के आडंबरों से मुक्त होकर एक अच्छा और विकासशील समाज,देश और विश्व का निर्माण कर सकते हैं।
परम आदरणीय सर। आप की अंधविश्वास पर कुठाराघात अति सराहनीय व ज्ञानवर्धक है।
A True and Legend Journalist of India ❤
Mr Ravish Kumar Ji ❤😊😮🎉
एकतर्फा पत्रकारीता काबिले तारिफ हैं मुझे पसंद है
I agree 👍
Ravish kumar Sahab
आप ने महान वैज्ञानिक गैलिलियो के बारे में मुझे अदभुत जानकरी देबे के लिए धन्यवाद . मैं कुछ बातो से अनभिग था। धर्म आज भी सच्चे लोगो को यातना देने से बाज नहीं आ रहे हैं सादर
@@BalwanSingh-yp6bb हाँ अफगानिस्तान सीरिया लिबिया, पाकिस्तान, इजराइल, फूलिस्तीन, अरब ईरान इराक बांग्लादेश......
जिन्होंने सच में दुनिया बदली उनमे से एक पर वीडियो बनाकर आपने बहुत अच्छा कार्य किया है 🙏🏻🙏🏻🙏🏻
गोदीबाजों, पाखण्ड, दिखावा फैलाने वालों का पर्दाफाश हुआ । रविश सर आपकी पत्रकारिता साहसिक बेमिशाल है। सैलूट सर आप जैसे पत्रकारों की इस समय सही लोकतंत्र के लिए देश को जरूरत है।
आप को सलाम है रवीश सर क्या और क्यों के साथ इतना समय बीत जाने के बाद भी लोग ना पढ़ेंगे न पढ़ना चाहेंगे क्योंकि जो पढ़ेंगे वो पीटे जरूर जायेंगे। यही तो हमारे प्यारे भारत का विनाश हो रहा है।
धन्यवाद सर इतनी अच्छी चर्चा के लिए ।
मेरी आपसे विनती है कि कभी कभार ऐसे ही वीडियो लाया करें ताकि हमारे युवाओं को ऐसी अद्भुत किताबों के बारे में जानकारी मिले।
गैलीलियो एक महान वैज्ञानिक थे। जिन्होंने कितना संघर्ष किया है ब्रह्माण्ड के सत्य को जन समाज तक पहुंचाने के लिए । ऐसे ही कितने महान वैज्ञानिक, लेखक, विचारक और दार्शनिक हुए हैं पूरी दुनियां में जिन्होंने समाज में फैले अंधविश्वासों और कुरीतियों को दूर करने में अपना पूरा जीवन लगा दिया।
ऐसे ही महान लोगों पर आधारित किताबों के बारे में सुझाव दिया कीजिए सर।
सर सादर प्रणाम, बेहद हम जानकारी जरूरी है आम आदमी को समझना चाहिए धर्म और अन्धविश्वास किस हद तक देश को बर्बाद कर रहा है, सच्चाई और विग्यान को समझना चाहिए।
सर बहुत बहुत साधुवाद । ज्ञान गंगा में गोते लगाने को विवश करने के लिये । ऐसी ही डायरी सुकरात आदि वैज्ञानिक सोच वाले आदर्श विद्वानों का प्रस्तुत करने की कृपा करें ।
Ravishkumar is wonderful. His sarcasm should awaken the youth of the country 👌👌👌God bless Ravishkumar🤲🤲
Sir I am a low income subscriber from Pakistan. Love your bravery I wish we had more people like you here!
Tum apne yeha bhi samjho ki desh hindu muslim se nhi chalta manvta se chalta hai ravish kumar ji ko dekte ho to kch to sikho
@ What makes you think that I care about someone’s religion? There are good and bad people everywhere buddy. That’s life.
Ravish ji is a journalist without borders. You may be from anywhere but you are a human being. Stay blessed 🙏
@@sudarshansingh843 spoken like a true believer of Sanatan Dharma. Stay blessed brother!
@@Avni.aditi0bhasha!!!???
सर, आप मजबूत व्यक्तित्व और स्पष्ट दृष्टिकोण वाले एक व्यक्ति हैं !!
Thanks, respected ravish sir 🙏 & respected journalism of india 🙏
एक मसीही होने के नाते मैं शर्मिंदा हूं कि बाइबिल की ठीक तरह से न समझ पाने की वजह से चर्च ने गैलीलियो के साथ नाइंसाफी की। आपके कटाक्ष का कायल हूं, आपको सुनना अपने आप में एक अनुभूति है। आपके साहस को सलाम।
Ravish ji aap chalte raho...jese ki Galileo chalte rahe the...jo bhi jo bole....aaj jo andhe hai unke next generation aapko hi thanks denge ki aapne andhere mein diya jalane ki koshish ki hai....jai hind.
Namaskar Ravish ji jitni scientific knowledge Aaj Tak Nahin Mili aapki lagatar video Dekhte Hue Mujhe Mil Gai thank u dhanyvad Shabba Khair
आर्यभट्ट ने पहले बता दिया था यह तो,,, पर आप बीजेपी का विरोध करते करते इतने अंधे हो गये की जिस हिन्दू धर्म ने पहले ही वैज्ञानिकता को स्थापित किया उसको भी पश्चिमी विचारों से देखने लग गये,,,, क्या हिन्दू धार्मिक यात्रा निकालते है और वो सारे अन्य धर्मो के बच्चो की तरह बेरोजगार और धार्मिक कट्टरपंथी शिक्षा वाले युवा लोग है,, क्या आपको अगर एक सच्चा विश्लेषण करना था तो आप उन धर्म को भी कोट करते जिसमे बच्चो को अवैज्ञानिक शिक्षा से दिमाग़ परवर्तित किया जाता है,, आप मात्र एक धर्म एक पार्टी के विरोधी बन कर रह गये है, जिसने जीरो के अविष्कार से खगोलीय गणना तक को अपनी वैज्ञानिकता से सिद्ध किया है,,, आपकी यह पत्रकारिकता का एकमात्र लक्ष्य एक धर्म विशेष का विरोध और उसके मानने वालो को विभाजित करना मात्र है,, आप इस विश्लेषण से मात्र हंसी का पात्र बन रह गये है,, आप पार्टी विरोध से धर्म विरोध पर उतर आये है..
बहुत सुंदर। ऐसे पत्रकार को मेरा सैल्यूट। ऐसे लोग सदियों तक याद रखे जाएंगे
रवीश जी, गैलीलियो पर इतनी महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया। धन्यवाद
Sir,please make more of these types of videos .political related videos se bahut jada irritation plus hopeless ho rhe hai 😢kuch bhi kr lo but aisa lg rha hai ab hum us time me Pahunch gye hai jaha buraai apne peak pr hai and hum sab helpless 😢ab aawaj utha utha k b thak gye hai 🙁 desh ko kya samjhayenge hum to apne padhe likhe dosto ko,ghar walo ko,risshtedaro ko nahi samjha paye..sab hindu sukh me Zombie ban gye hai 😔😔
सर कृपया इस प्रकार के वीडियो बनाना बंद न करें, हम छात्र सच्चा ज्ञान चाहते हैं जो बहुत दुर्लभ है, हम इस वीडियो के लिए आपके बहुत आभारी हैं।
आपकी भाषा शैली एवं शब्दों की सरलता से गहन मुद्दे भी सहज ही समझ आ जाते हैं
आभार
आदरणीय रवीश कुमार जी, बहुत विनम्रता के साथ 1632 ई0 17वो शताब्दी तथा अब 21वी शताब्दी 🙏
सच में आपके शब्दों के चयन का जवाब नहीं है ❤ और व्यंग्यात्मक तरीकों से बातों को रखना वाह
आप स्वस्थ रहे और पत्रकारिता का मान बढ़ाते रहे 🙏
एकतर्फा पत्रकारीता मान बढाया हैं
रवीश कुमार जी को महान पत्रकारों में गिने जायेंगे जब बेबाक और निष्पक्ष पत्रकारिता की बात होगी
कोंग्रेस के समय इसका बेबकपन कहा था
Ravish kumar reading from Narendra Dabholkar's book a part about Galileo!!! Can't find words to describe my feelings..
Bhot-bhot hi Shaandar Vishleshan... Janab Ravish Kumar Sahab❤❤❤
रवीश कुमार जी आप आज के महान क्रांतिकारी न्यूज़ anchor aur साहसी इंसान हैं
समाज को जागृत करने का यह आपका अंदाज अदभुत अविस्मरणीय है । शुक्र है कि आपकी आवाज़ का गला घोंटने का प्रयास विफल साबित हुआ ।
LOVE FROM ODISHA SIR 🙏🙏🙏,,,,,
JAY JAGANNATH🙏🙏🙏🙏🙏🙏
बहुत बढिया सर.....Thank you....🙏🙏🙏
इसीलिए रवीश कुमार जी कहते है: हमेशा वो मत देखो जो दिखाया जा रहा है, वो देखो जो छुपाया जा रहा है।
👌
Ravish kbhi mullo ke andhvishwaash pr nhi boltey h😂😂😂
Sahi baat hai modi ne apni man ki baat main hame bata diya hai 2014 main jab Modiji ne apne man ki baat ki suruvat Kiya tha tab hi unhore sher or gidhad ki kahani se bata diya tha. Isi liye aap TH-cam par modi ki 1st man ki baat suno jis main unhone Sher or Gidhad ki kahani se achchhe se samjaya tha.
एकतर्फा पत्रकारीता देखो
Truth is hard to swallow, absolute truth is improbably accepted without aggressive resistance.
Those who make their living by honest means and hard work, while some crooks in India shown in the video link below, chose to earn their living by corrupt means using cheat, fraud, lies and hypocrisy.
th-cam.com/video/58JqGuclqng/w-d-xo.htmlfeature=shared
रवीश सर, इस ज्ञानवर्धक वीडियो बनाने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद नमस्कार।
Nice reporting ravish Kumar ji ❤❤❤❤
Mahan logo ki mahan bate hoti hai sir....................salute Ravish jee.......zyaan wardhak jaankaari dene ke liye🙏
आज भी ये ही तो होता है बदला कुछ नहीं
जो कोई भला काम करना शुरू करता है उसमें अड़चन पैदा करने वाले बहुत अधिक आते हैं
सबसे पहले वो होगे जिन्हे हम अपना कहते हैं या फिर वे जिन्हे समाज अच्छा कहता है जो हमें दूध के धुले नजर आते है
बुरा कम करो आपको अड़चने कम ही मिलेंगी क्योंकि उधर ध्यान कम जाता है लोगो का, आप जैसे आपका साथ देने भी देने आ सकते हैं
👌Naman hai aapki nirbhik patrakarita ki. जब इतिहास के पन्ने पलटे जाएंगे तो आप को याद किया जाएगा।
Aapka tarkik sarcasm Aaj bhi manne pe majbur kar deta hai ki ab bhi bharat mein aise log bache hue hain... Varna vahi nachna-gaana😅
रवीश !
कोई यूं ही महान नहीं बन जाता,जैसे आप और आपका अंदाज़े बयां है,कोपर्निकस,गैलीलियो और सत्य के लिए जान गंवाने वाले डाभोलकर ने वही किया ,जो लोकहित में था,जैसे बालकांड में शिव जी को ध्यान भंग करने वाले कामदेव से कहलवाया गया:
परहित लागि तजै जो देही
संतत संत प्रसंसहि तेहि ।।
रवीश जी को हजार सलाम सच को सच कहने के लिए!
रवीश सर जी आप भी हमारे वैचारिक बदलाव के वैज्ञानिक हैं ,आपकी प्रेरणा से जीवन में वास्तविक राहें प्राप्त होती हैं । आपका बहुत बहुत शुक्रिया ।
Ravish Kumar. Ji. Great. Reporter
हम तो सबसे पहले रवीश कुमार जी का धन्यवाद करेंगे जो हमें सच्ची पत्रकारिता निष्पक्ष पत्रकारिता की बात बताते हैं❤❤❤
Thank you Mr Ravish Kumar
You are versatile journalist Thank you Sir.❤
हम लोग अजेय हैं अजर हैं अमर हैं।बस वही गाना याद आ जाता है कि माही नाव डुबाए तो फिर कौन बचाए।यदि गुरुदेव ही हाथ पीछे खींच ले तो फिर हमे कौन बचाएगा।आज आपसे मिलकर इतनी खुशी हो रही है कि क्या batau आप जरूर देवलोक से आए हुए कोई पत्रकार हैं जिनसे मिलकर हृदय प्रसन्नता से भर गया है।आज तक आप जितना विद्वान व्यक्ति मैने पत्रकारिता के क्षेत्र में नहीं देखा थोड़ी बहुत कमियां तो सबमें होती हैं कोई 100% मैच्योर या परफेक्ट नहीं होता हमारी आपकी कम से कम 60% बनने की उम्मीद है अगर आप हमारे साथ चले तो 70,80,90 या 99 भी हो सकती है।लेकिन आप मीडिया की आजादी की बात करते हैं इसलिए आपको 50 या 60 प्रतिशत दिया आप हमारे कार्यों से कुछ तो सहमत जरूर होंगे।और हमे आप जैसे पत्रकारों की जरूरत है जो हमारी कमियों को उजागर करता रहे।साफ शब्दों में रहेगा तो समझने में आसानी होगी अभी आप लोग जबतक छिपाना चाहे छिपा लें।
Science is greadful....you are grade sir... Excellent ❤❤
सर आपके सुनाने का अंदाज बहुत पसंद आया।
अंदाज ठीक है बात कुछ समझ आई रियलिटी 😂😂
आपका वैज्ञानिक चितंन और देशप्रेम - समाजप्रेम मागदर्शन करता है आपके कार्य को सलाम ! जय भारत
धन्यवाद आपको
सचित्र वर्णन किया है। ऐसे ही मार्गदर्शन देते रहिए।
आपका यह वीडियो बहुत ही अच्छा ज्ञानवर्धन करने वाला है। आप इस तरह की एक सीरीज लेकर आए और लोगों को जागरूक करें। लोग धर्म की राजनीति में घुस कर देश का सत्यानाश कर रहे है। धीरे धीरे कर अशिक्षा का प्रभाव हावी हो रहा है व चाह कर पुरातन रूढ़ीयों में पुनः धकेला जा रहा है।
आपका कल्याण आप सुखी रहे और इस संसार में भारत को ज्ञान देते आपका शुक्रिया।
Sir हम भी आप के कॉलेज देशबंधु दिल्ली विश्वविद्यालय से पढे हुए है।हम को गर्व है आप पर।हम को बहुत अच्छा लगा कि आप ने गैलिलियो पर बात की । हम कोई मस्जिद के सामने dance करने वाले नही है।❤❤❤
@@sanjaygangwar1768 आर्यभट्ट ने पहले बता दिया था यह तो,,, पर आप बीजेपी का विरोध करते करते इतने अंधे हो गये की जिस हिन्दू धर्म ने पहले ही वैज्ञानिकता को स्थापित किया उसको भी पश्चिमी विचारों से देखने लग गये,,,, क्या हिन्दू धार्मिक यात्रा निकालते है और वो सारे अन्य धर्मो के बच्चो की तरह बेरोजगार और धार्मिक कट्टरपंथी शिक्षा वाले युवा लोग है,, क्या आपको अगर एक सच्चा विश्लेषण करना था तो आप उन धर्म को भी कोट करते जिसमे बच्चो को अवैज्ञानिक शिक्षा से दिमाग़ परवर्तित किया जाता है,, आप मात्र एक धर्म एक पार्टी के विरोधी बन कर रह गये है, जिसने जीरो के अविष्कार से खगोलीय गणना तक को अपनी वैज्ञानिकता से सिद्ध किया है,,, आपकी यह पत्रकारिकता का एकमात्र लक्ष्य एक धर्म विशेष का विरोध और उसके मानने वालो को विभाजित करना मात्र है,, आप इस विश्लेषण से मात्र हंसी का पात्र बन रह गये है,, आप पार्टी विरोध से धर्म विरोध पर उतर आये है..
सत्य के पहरुए को सलाम. वाह! आज मैं पहला श्रोता बना हूँ. अभिनंदन और सुज्ञान मोदी कीअसीम शुभकामनाएँ.
आप सच्चे हिंदुस्तानी पत्रकार हैं रवीश कुमार जी आप सच्ची खबर दिखाते हैं इसलिए आपको सलूट करता हूं रवीश कुमार जी जय हिन्द जय भारत वंदेमातरम सत्यमेव जयते जय श्री राधे कृष्ण 🙏 जय सियाराम
Are caupat video dekh ke bhi dimag nahi khula, jai vigyaan bhi to likh deta😂
Sir
Many people from journalism came in practical politics
If this time when there is darkness everywhere prevailing in the country
Ravish ji aapko jitni dhanyabad du wo kam hay. Fir bhi insan her samay kuchh naya sikh sakta hay. Aaj mayne aap se bahot si jaankari prapt ki jo mujhe itni pata nahi thi. Mayne hamesha science ko hi mana hay . Aysa lag raha hay aap teacher hain may student hun. My respect and love to you.
True word ____अकेले होना और अकेले रोना कई बार इंसान को मजबूत बना देता है ❤❤❤❤❤😢😢😢😢😢😢 thank U sir ❤😊😢
Hi
@@riyaverma6994 true
The real great Ravish Kumar ji🙏
🙏धर्म अपनी जगह है शिक्षा अपनी जगह सच्चाई से कभी पीछे हटना नहीं चाहिए ज्ञान जहां से भी मिले बस प्राप्त करलो✊💯 ♥️👍
sir आप जो किताबों से उदाहरण प्रस्तुत करते हैं ये अलग अंदाज ही रवीश को रवीश बनाता है। सच में बेहतरीन अंदाज सोच तरीका प्रयोग thanku sir
Respected Dr Narendra dabholkar is great...I've read all his books all is very good specially Ladhe andhshradheche महाराष्ट्र में उनका काम बहुत बड़ा है..
आज के वातावरण को देखते हुए आप जो चोट महान वैज्ञानिक गैलेलीयो को संदर्भ बनाकर अंधविश्वासों पर कर रहे हैं वो बहुत साहसी कदम है सराहनीय भी है,
नमस्कार ❤
Excellent quality of analysis by Ravish Kumar jee 👏 👌
आज के आधुनिक दौर के गैलीलियो आप है सर।
करोड़ों लोगों की प्रेरणा हैं आप!
मैं दिल से आपको सलाम करता हूं।
Exmuslim ban gaya kya bhai
Khabish g jab galeliyo ko latkaya ja raha tha usse kahi pahle hamare desh main charwakaaram se apni baate rakh rakhe the,
Yadi sharm na aaye aapko to Mahatma budha ko hi yad karke sharm kariye ki Bharat ne sabhi ko apni baat kahne k liye mauka diya,
Aap jaise bhi lore jivi ko bharat ne hi itna aage badhne diya😂😂😂
Bhai tere prophet muhammad ko bhool gya kya dharti gol hai ki chapti
लेकिन धरती तो चपटी और साकीन हैl
इस्लाम के हिसाब से..
आप इस्लाम की को मानते है या रविश कुमार को..
Phir bhi tumhare mazhab ke mutabik wo jahannum mein jayega
Mahan scientist Galileo our Mahan patrakar ravish ji scientific temperament develop karne k liye ihihas me amar rahenge love from CG mahasamund
बहुत अच्छा वीडियो। अब तक मैं समझता था कि गैलीलियो को जिंदा जलाया गया था, जो गलत है। यह आप से मालूम हुआ। धन्यवाद।
सर uppcs और ro aro exam normalisation पर एक वीडियो बनाई
बेहद खूबसूरत वैज्ञानिक प्रस्तुति, आपकी हर प्रस्तुति जितनी बार भी देखतें है, हर बार एक सुखद अनुभूति देती है।
Sir ji aap itni gyan ki bate bata kar hume bharat ka accha nagrik banana chahte hai,Lekin afsos apne apne poorvagrah ke daire se nikalna nahi chaahte hai.Thankyou so much sir ji.🙏🏻