Neelam Gives Her Blessings to Ayush & Shalu | Bhagya Laxmi | Major Drama Ahead
ฝัง
- เผยแพร่เมื่อ 10 ก.พ. 2025
- श शालू के रिश्ते को मंजूरी देकर नीलम बनेगी सबके सामने अच्छी जाएगी लक्ष्मी हमेशा के लिए छोड़कर परिवार और अपनी दृष्टि को। भाग्य लक्ष्मी की आने वाली कहानी में आ गया है बहुत ही बड़ा ट्विस्ट दे दिया है नीलम ने आयुष शालू को यह बड़ा आशीर्वाद दे उनके रिश्ते को मंजूरी।
जी हां, अब भाई आपको बता दें कि फाइनली लक्ष्मी को पता चल चुका है कि शालू के दिल में क्या डर है लेकिन यह भी जानने के बाद कि शालू कितना प्यार करती है आयुष से, आखिरकार एक बहन कैसे अपनी बहन का दुख दर्द देख पाएगी। इसी लिए लक्ष्मी यह फैसला करती है कि वह अपनी बहन शालू के लिए कुछ भी कर गुजरेगी।
अब यहां पर नीलम तो कोस रही है शालू को और करिश्मा वह तो कभी एक्सेप्ट नहीं करेगी शालू को आयुष की पत्नी के रूप में। लेकिन अब लक्ष्मी जो है नीलम के पैरों पर गिड़गिड़ा रही है, माफी मांग रही है और बस यही मंजूरी मांग रही है कि आयुष शालू की शादी करा दी जाए। दोनों एक दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते हैं और एक मां के लिए, परिवार के लिए उनके बच्चों की खुशी आखिरकार क्या इंपॉर्टेंट है।
लेकिन नीलम और उनके परिवार का ईगो जो अपने बच्चों की खुशी से ज्यादा दूसरों की खुशी मैटर कर लेते हैं। तभी तो यहां पर नीलम साफ इंकार कर देती है। हालांकि लक्ष्मी नीलम की शर्त मानने वाली है और यह शर्त यही होने वाली है कि ऋषि को छोड़कर उसे डिवोर्स देकर ऋषि से हमेशा के लिए लक्ष्मी दूर हो जाए और लक्ष्मी यह मान भी जाएगी। डिवोर्स पेपर साइन करने को लक्ष्मी रेडी होने वाली है।
जैसे ही यहां आयुष को होश आएगा, यहां पर बोलने वाली नीलम कि हम चाहते हैं कि शालू और तुम रीति-रिवाज के साथ शादी कर लो और शालू को इस घर की बहू बनाने में हमें कोई परेशानी नहीं है। तो वहीं करिश्मा भी मुस्कुराने वाली है लेकिन यह झूठी हंसी और झूठा दिखावा होने वाला है।
आयुष और शालू को खुद नीलम आशीर्वाद देगी लेकिन यह सब कुछ देखकर उड़ने वाले हैं अब ऋषि के होश। उसे विश्वास नहीं होने वाला है कि कितनी जल्दी ये लोग मान गए। अब भाई यह सब कुछ लक्ष्मी ने किया है अपना बलिदान देकर, अपने प्यार को कुर्बान करके।
क्या यह सच्चाई ऋषि जान पाएगा या फिर यहां पर हमेशा के लिए लक्ष्मी हो जाएगी इन सबसे दूर? हमें कमेंट में शेयर करें दोस्तों, क्या आप चाहते हैं कि आयुष और शालू के सामने यह सच आए या फिर आप चाहते हैं कि लक्ष्मी हमेशा के लिए दूर हो जाए इन सबसे? तो हमें कमेंट करें। ऐसी टीवी के लेटेस्ट अपडेट के लिए चैनल को सब्सक्राइब कर लें।