ऍग्रो बूस्टर फवारणी, कपाशी शेतकरी समाधानी.Agro booster results on cotton crop

แชร์
ฝัง
  • เผยแพร่เมื่อ 16 ส.ค. 2021
  • #IMC #Agro #booster, #अग्रो #बूस्टर #ॲक्टिवेटर #activetar आय एम सी चे आयुर्वेदिक अग्रो ग्रोथ बूस्टर वापर केल्यामुळे नितीन देविदास भगत यांचे शेतामध्ये कपाशी या पिकावर ती फवारणी केली असता फुलं आणि पाती त्यांची संख्या वाढली पीक कोवळ पडलं आणि जवळपास काथ टाकली. म्हणून अग्रो ग्रोथ बूस्टर बीज प्रक्रिया पासून सर्व पिंकावर सर्व प्रकारच्या फवारणी करिता आणि ड्रिंचिंग करिता एक वरदान सिद्ध झाले .अग्रो ग्रोथ बूस्टर आणि ऍग्रो ॲक्टिवेटरसाठी संपर्क साधा 9420094928
    आज हम जानेंगे आईएमसी के हर्बल एग्रो ग्रोथ बूस्टर के 5 सबसे महत्वपूर्ण फायदे
    1.जमीन का डिटॉक्सिफिकेशन
    2. केंचुए की वापसी में मदद
    3. जल धारण क्षमता में वृद्धि
    4. पौधे की ग्रोथ में सहायक
    5. बीज या फल को वजनदार बनाने में सहायक
    1.जमीन का डिटॉक्सिफिकेशन:-
    आईएमसी के हर्बल एग्रो ग्रोथ बूस्टर में एलोवेरा का उपयोग किया गया है जो जमीन में बड़े पेस्टीसाइड लेवल को कम करता है जमीन के एसिडिक लेवल को कम करते हुए जमीन की ऊपरी सतह पर इकट्ठे हुए केमिकल को तोड़ते हुए अंदर की मिट्टी तक जाकर भुरभुरा पर उत्पन्न करता है जिससे जमीन उपजाऊ होती है।
    2.केंचुए की वापसी में मदद:-
    यूरिया और डीएपी नामक पेस्टिसाइड्स का इस्तेमाल हमारे किसानों द्वारा लगभग 55 से 60 सालों से किया जा रहा है जिस कारण जमीन के भीतर उपज को बढ़ाने वाले केंचुए की समाप्ति हो चुकी है और कुछ जगहों पर अगर केंचुआ उपस्थित है तो वह गहराई में चला गया है अगर हमें उसे पुनः उस जमीन पर वापस लाना है तो उसे उसका भोजन चाहिए और आईएमसी के हर्बल एग्रो ग्रोथ बूस्टर में उसके भोजन के लिए आंवला हिमालयन बेरी और नीम डाला गया है।
    3. जल धारण क्षमता में वृद्धि:-
    जब हम आईएमसी के ग्रोथ बूस्टर को डालते हैं तो इसमें उपस्थित एलोवेरा में पाए जाने वाले लीग्निन वह सिफोनिन जमीन में खड़ी हुई केमिकल परत को हटाते हुए मिट्टी को भुरभुरा बनाता है जिसके कारण पानी गहराई तक जाकर पौधे की जरूरत को पूरा करता है और जब मिट्टी बुरी होती है तो जमीन की जल ग्रहण करने की क्षमता में भी वृद्धि होती है और सिंचाई के दौरान डाला गया पानी व्यर्थ ही नहीं बहता है।
    4. पौधे की ग्रोथ में सहायक:-
    आईएमसी के हर्बल एग्रो ग्रोथ बूस्टर में प्राकृतिक नाइट्रोजन के रूप में गोमूत्र सम्मिलित है इसके अतिरिक्त इसमें नीम आंवला हिमालयन बेरी और एलोवेरा जैसे अत्यधिक पोषक तत्व युक्त आयुर्वेदिक ऑर्गेनिक पदार्थ उपलब्ध हैं जो पौधे के उचित विकास के लिए बहुत ही ज्यादा सहायक होते हैं इन में उपस्थित विटामिन प्रोटीन और अमीनो एसिड्स पौधे के लिए चमनप्राश का काम करते हैं और पौधे की तने पत्तियों और फूलों के साथ साथ फल की ग्रोथ बढ़ाने में भी मदद करते हैं। और पौधे से प्राप्त अनाज का वजन बहुत ज्यादा हो जाता है।
    5. बीज या फल को वजनदार बनाने में सहायक:-
    आईएमसी के हर्बल एग्रो ग्रोथ बूस्टर को जिस किसान द्वारा 2 साल नियमित रूप से उपयोग किया गया हो उस किसान के खेत में ऑर्गेनिक फसल उगने लग जाती है और ऑर्गेनिक फसल जब उठती है तो पहले के मुकाबले बीज या फल ज्यादा वजनदार होते हैं जिस कारण किसान को पिछले वर्ष के मुकाबले वर्तमान समय में फसल का उत्पादन वजन के मामले में 25 से 30% अधिक होता है और अगर वह 3 सालों तक लगातार उत्पादन हर्बल एग्रो ग्रोथ बूस्टर से करता है तो उसे 50% तक की वृद्धि मिलती है।
    RELATED POSTS
    thumbnail
    IMC HERBAL AGRO GROWTH BOOSTER USES BENIFITS || 2021 में ऑर्गेनिक खेती करने का सबसे बेस्ट तरीका

ความคิดเห็น •